Game Download Karne Wala Apps & Website कौन-कौनसे हैं? और कहाँ से डाउनलोड करते हैं? इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हो। हम आपको Game Apps List की जानकारी पेश करेंगे। जहाँ से आप Free और Paid दोनों तरीके के Apps डाउनलोड कर सकते हैं। और उनको Install करके Game खेल सकते हैं। App चला सकते हैं।
आज के इस युग में घण्टों पसीने से तरबतर कर देने वाले काम, Smartphone पर चुटकियों में हो जाता है। स्मार्टफोन अपने साथ आने वाली Applications के साथ हमें बहुत से काम करने की आजादी देता है।
यह हमें गेम या वीडियो देखने की छूट देता है। सुंदर तस्वीरें लेने का मौका देता है। और अलार्म भी सेट करता है। इन सब में यह अकेला ही सबसे बेहतर है।
Game Download करने वाला Apps और Website कौन-कौनसी हैं?
लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते हैं जो इनबिल्ट फंक्शन (पहले से) इसके अंदर मौजूद नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए – कई मोबाइल फोन में Calculator, म्यूजिक प्लेयर(Music Player) या गेम(Game) नहीं आती है।
तो उन्हें हमें किसी भरोसेमंद गेम डाउनलोड करने वाले एप या साइट से डाऊनलोड करना पड़ता है। या फिर खरीदना पड़ता है।
कुछ वेबसाइट और गेम डाउनलोडर एप्स इन Android गेम्स और एप्लीकेशन को फ्री डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं. आप यहाँ दी गयी लिस्ट में उन Apps Store या वेबसाइट को देख सकते हैं।
1. Google Play Store (गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्प)
गूगल प्ले का नाम तो आपने सुना होगा. यह सबसे फेमस एंड्राइड एप्लिकेशन स्टोर है। यह अपने यूजर्स को फ्री और पेड(पैसे लगने वाली) दोनों तरह की गेम और एप्लीकेशन देती हैं। जो अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की छूट देता है। यह आज लगभग हर दूसरे मोबाइल में उपलब्ध है। और करोड़ों गेम्स और एप्पलीकेशन अपने स्टोर में रखता है।
इन सबके अलावा पहले जो यूजर इन Apps को डाउनलोड कर चुके हैं. उनके रिव्यु पढ़कर आप उस App के बारे में राय भी बना सकते हो. कि क्या यह आपको डाउनलोड करनी है या नहीं!
हालांकि, आजकल हर नए मोबाइल के साथ Google Play(गूगल प्ले) पहले से ही इंस्टॉल आता है। जिसके लिए आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा यह आपको Top Best Game और Apps के बारे में अलग से लिस्ट बताता है. यहाँ आप डिजिटल किताब भी खरीद सकते हैं. और अपनी पसन्द के गेम्स भी डाल सकते हैं।
2. Apps APK (सबसे अच्छा Game Download करने का App)
यह Game Download करने वाला Apps में से एक हैं। Apps Apk लाखों यूजर या गेस्ट यूजर को अपने Store से हर तरह के गेम और एप्लिकेशन डाउनलोड करने की छूट देता है। हालांकि, गूगल प्ले की तरह यह आपके मोबाइल में डायरेक्ट उस एप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं करता है। उसकी बजाय, यह आपके मोबाइल में APK file डाउनलोड कर देता है।
जो आपके Phone Memory में डाउनलोड हो जाता हैं. जब चाहे तब बिना Internet के App install कर सकते हैं. जिसे आप इंस्टॉल करने के बाद Run कर सकते हैं। इसके अलावा यह ढेर सारे गेम्स, थीम्स, वॉलपेपर्स, थीम लॉन्चर्स भी मुफ्त प्रोवाइड करवाता है।
3. GetJar
यह Getjar Apps भी एक App हैं. जिसमे सभी प्रकार के Games और Apps मिल जायेगे. यह भी game Download करने वाला में से एक हैं. सबसे बड़ी ओपन App Store में GetJar वेबसाइट भी एक महत्वपूर्ण वेबसाइट है।
यह आपको ऐसी एप्पलीकेशन इंस्टॉल करने की छूट देता है जो कि आपको प्ले स्टोर पर भी नहीं मिली होंगी। यह आपको लाखों उपलब्ध एप्लिकेशनस में से अपनी पसन्द की एप्लीकेशन को चुनने में सहायता देता है। अगर आप एप डेवलपर हैं तो यह आपको अपनी एप्लीकेशन इस पर अपलोड करने की छूट भी देता है।
4. Aptoide (सबसे बढ़िया गेम डाउनलोडर ऐप्प)
Google Play Store की बजाय अगर आपको दूसरी गेम डाउनलोडर एप्स या वेबसाइट खोलनी हो. तो Aptoide एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह अपने यूजर्स को गेम और एप्लीकेशन उनके मोबाइल में डायरेक्ट इनस्टॉल करने की पूरी आजादी देता है।
हालांकि इस वेबसाइट में डेवलपर अपने खुद के स्टोर मैनेज करते हैं. और वेबसाइट उनको अपनी चॉइस के अनुसार टॉप निर्धारित करती है। यह गूगल प्ले स्टोर के बाद एक भरोसेमंद वेबसाइट है. और पूरी तरह एंड्राइड मोबाइल ऍप्लिकेशन्स को सपोर्ट करता है।
5. Softpedia
सॉफ्टपीडिया गूगल प्ले स्टोर की ही तरह सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित एप स्टोर और वेबसाइटों में से एक है। इस प्लेटफार्म से डाउनलोड की जा सकते वाली एप्लीकेशन एकदम ओरिजिनल होती हैं. और बकायदा डेवलपर के साइन भी की जाती है।
यह वेबसाइट आपके मोबाइल को वायरस से फ्री ऍप्लिकेशन्स देती है। इस वेबसाइट पर आपको windows की Exe फाइल्स, कंप्यूटर ड्राइवर्स, गेम्स, Mac कम्प्यूटर एप्लीकेशन, LINUX एप्लीकेशन और WEB APPS भी मिल जाएंगी. जिनका फायदा आप Free में उठा सकते हैं।
6. Softonic
इतना ही नहीं आपको Windows, MAC, iPhone iOS, Android के लिए Software और Apps मिल जाते हैं. आप चाहे तो अपना Apps या सॉफ्टवेयर भी upload कर सकते हैं. softonic
यह Softonic अब तक की सबसे अच्छी फ्री एप्लीकेशन प्रोवाइड करने वाली वेबसाइटों में से एक है। इस वेबसाइट से एप्लीकेशन और गेम्स भी डाउनलोड और Run कर पाएंगे.
7. Cnet
Cnet वेबसाइट सबसे अच्छी गेम डाउनलोड करने वाली वेबसाइट्स में से एक है। यह आपके लिए विभिन्न तरह की एप्लीकेशन को अलग अलग केटेगरी में डाल देता है। जिसके बाद आप अपनी सहूलियत के अनुसार उन एप्लीकेशन को डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस Cnet पर लगभग हर तरह की एप्लीकेशन मिल जाएगी. ज्यादातर एप्लीकेशन पर Google Play पाबन्दी रखता है. लेकिन Cnet पर सब ऍप्लिकेशन्स पूरी सुरक्षा के साथ मौजूद रहती हैं।
8. AC Market
यह गेम डाउनलोडर एप्स वेबसाइट आपको ढेर सारी मोबाइल एप्लीकेशन और गेम डाउनलोड करने की छूट देती है। आप इस वेबसाइट पर डेवलपर, यूजर या पार्टनर के रूप में रजिस्टर भी कर सकते हैं।
इसके अलावा एंड्राइड मार्केटप्लेस से जुड़ी Community टैब भी इस वेबसाइट में मौजूद है। और इस App में सभी प्रकार के App मिल जायेगे. साथ ही Cracked & Moded App भी मिल जायेगे. यह ऐप्प बहुत शानदार ऐप्प हैं. इस ऐप्प में सभी प्रकार के game भी डाउनलोड कर सकते हैं. गेम का cracked version भी डाउनलोड कर सकते हैं. जिसको Full Mode कहते हैं.
9. ApkPure
यह सबसे पुरानी और नई हर तरह की apps और game डाउनलोड का सबसे बड़ा स्टोर है. इस वेबसाइट पर आप उन apps के पुराने वर्जन भी प्राप्त कर सकते हैं. जो अब ऑफिसियल app पर रिलीज नहीं हैं।
यानी नई अपडेट आने के बाद भी अगर आप किसी App or Game को पुराने वर्जन को डाउनलोड करना चाहते है. तो इस वेबसाइट पर आ सकते हैं।
10. Tap.io
अगर आप अभी तक समझ नही सके है. कि कौनसी वेबसाइट पर जाकर आप एंड्राइड गेम एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. तो अब आप Tap.io पर जा सकते हैं। यहाँ आपको सबसे प्रसिद्ध एप्लीकेशन का रिव्यु भी मिलेगा. और सैंकड़ो कैटेगरीज भी मिलेगी।
आप अपनी पसन्द के कोई भी ऍप्लिकेशन या गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप इस स्टोर पर Ringtones, Games, Themes और भी सैंकड़ो तरह के Software अपने मोबाइल के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Game Download करने वाला Apps
इस प्रकार Game Download Wala Apps Or Website दोनों की जानकारी पेश की हैं। इनमे से जो भी App आपको अच्छा लगे। उसको अपने Android Phone में इनस्टॉल सकते हैं. फिर उस App में अच्छे अच्छे Game Download कर सकते हैं. जो सीधे आपके फ़ोन मेमोरी में डाउनलोड हो जायेगे। फिर जितना चाहे उतना Game डाउनलोड कर सकते हैं। और game खेलकर आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
- Game खेलने वाला Apps डाउनलोड करें
- Train वाला Game Download करें
- Ludo वाला Game डाउनलोड करें
- ट्रेक्टर ट्राली वाला Game Download करें
- Bus वाला Game Download करें
- Truck वाला Game Download करें (For Android Mobile)
- Bike Wala Game Download Kare
- Car वाला Game Download करें [Android Phone]
- Paise कमाने वाला Game [पैसा जीतने वाला गेम Download करें]
- Pc Game कैसे Download करें
हमारे द्वारा बताई गयी Game Download करने की Apps जो हैं. उनकी वेबसाइट भी हैं. जो आप चाहे तो वेबसाइट भी डायरेक्ट खोल सकते हैं. और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इनके अलावा और भी कई वेबसाइट हैं. लेकिन यहाँ जितने बताया हैं. वह भी काफी अच्छी Apps और वेबसाइट हैं.
मुझे उम्मीद हैं, आप game आसानी से डाउनलोड कर पायेगे. और खेलकर आनंद ले सकते हैं. Thank You.