Car वाला Game Download करें [Android Phone]

Car Wala Games Racing Apps Download kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Online इन्टरनेट पर Game खेलने वाला मिल जायेगे. लेकिन कुछ अच्छे Game भी हैं. जिनके बारे में हर किसी को नहीं पता होता हैं. कुछ लोगो को Car वाला game डाउनलोड करना पसंद करते हैं. लेकिन कुछ अच्छा खास गेम नहीं मिलता हैं. जिसके चलते हैं, हम यहाँ best Car Racing Gaming App Download कैसे करें? और फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए डाउनलोड बटन भी दिया हैं.

आजकल Car Wala(गाड़ी वाला) game खेलना मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन माना जाता हैं। Car race खेलने में बहुत ही आसान होते हैं। बहुत ही कम लोग होंगे. जो Car Games खेलना पसंद नही करते होंगे। यह Car Game Android Mobile और Tablet में खेलने और आसान हो गये हैं.

Car Wala Games Racing Apps Download kare

बस आपको जरूरत हैं तो इन Car वाला Game Download करने की. Google Play Store पर आपको अनेक Car Racing Game मिल जाएंगे. लेकिन आप हमेशा सबसे अच्छे कार गेम्स ही डाउनलोड करना चाहेंगे। इस लेख में हमने आपके लिए 10 Best कार गेम्स एप्स खोज कर लिखे हैं। नीचे दिए गये यह 10 कार गेम्स आपका ज़रुर मनोरंजन करेंगे.

Car वाला Game की जानकारी हिंदी में निचे दी गयी हैं. जो सबसे best Game हैं. साथ में download बटन भी दिया हैं. जिस पर क्लिक करके अपने Android Phone में install करना हैं. फिर जितना चाहे आप खेल सकते हैं. देखिये Car वाला Game कौन-कौनसे हैं? और उन्हें कैसे डाउनलोड करें?

Car वाला Game Download करो और खेलो

हम यहाँ निचे Car वाला Game Download के बारे में बताया है. जो एक से बढकर एक गेम हैं. कुछ गेम Online internet से चलता हैं. कुछ Offline(बिना इन्टरनेट) के चलता हैं. चलिए देखते हैं. कौन-कौनसे गेम हैं. जो हम खेल सकें. और घर बैठकर Time पास कर सकें-

City Racing 3D : (Car वाला Game)

City Racing 3D Android Mobile के लिए एक बहुत ही बढ़िया गाड़ी वाला Game हैं। इस Game के Graphics दूसरे Game की तुलना में ज्यादा अच्छे हैं। यह गेम आपको WiFi Multi player की सुविधा देता हैं जिससे आप अपने साथी के साथ यह गेम खेल सकते हैं। आप इसमें अनेक तरह की कार भी चुन सकते हैं। आप इन करो को अपनी आवश्यकतानुसार अपग्रेड कर सकते हैं। इस गेम में आप अपनी पसंदीदा जगह जैसे- पेरिस, शिकागो, लंदन, पर भी रेस कर सकते हैं।

Asphalt 8: Airborne Racing App

यह भी Asphalt 8 Car वाला गेम हैं. इस Airborne गेम में आपको अनेक तरह की Luxery Car देखने को मिलेगी। यह गेम वास्तव में एक बहुत ही लक्जरी गेम हैं। इस गेम में 220 तरह के अलग अलग कार हैं। कार और इंजन की असली आवाज आपको असली Race का अनुभव करायगी। इस गेम के कैरियर मोड में 9 सीजन और 400 से ज्यादा इवेंट हैं। यह कार गेम सबसे अधिक लोकप्रिय हैं।

Asphalt 9: Legends (Best Car वाला Game)

यह आर्केड गेम की श्रेणी का सबसे अच्छा Car खेलने वाला Game है। इस गेम में आपके पास दुनिया की 50 से अधिक स्पीड कार का कलेक्शन होता है। इस गेम के रेसिंग विजुअल इफेक्ट्स रेसिंग फिल्मों की तरह हैं। यह गेम AI-Player के साथ भी खेला जा सकता है। इस गेम में कुल 800 इवेंट और 60 सीज़न हैं। इस गेम में आप अपना ऑनलाइन ग्रुप भी बना सकते हैं।

Asphalt Nitro : Racing App

यह गेम भी लक्जरी करो से भरा हुआ हैं। यह गेम आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में कार गेम्स खेलने का आदि बना सकता हैं। इस गेम में आप नाइट्रो का इस्तेमाल करके कार की स्पीड बड़ा सकते हैं। आप रैंप को गर्म करके एयरबोर्न भी कर सकते हैं। छिपे हुए शॉर्टकट इस गेम में आपको और रूचि बड़ा देंगे। यह भी एक तरह से अच्छा Car वाला gaming Apps हैं. जिसको निचे से डाउनलोड कर सकते हैं.

Real Racing 3

इस गेम में 140 से भी ज्यादा कारों का कलेक्शन हैं। आप इस गेम में दुनिया भर के 17 ट्रैक्स पर रेस करके आनंद उठा सकते हैं। इस गेम के कंट्रोल बहुत ही आसन हैं जो आपको खेलने में सुविधा देता हैं। यह गेम भी एक Multi Player Game हैं। इस Car वाला game को निचे से डाउनलोड कर सकते हैं.

GT Racing 2: The Real Car Exp

इस गेम में आपको 13 ट्रैक के साथ 71 लाइसेंस कार्ड का कलेक्शन मिलता हैं। ड्राइविंग स्किल्स दिखाने के लिए इस गेम 1400 इवेंट्स दिए गए हैं। इस गेम में आपको हर हफ्ते 28 नई चुनौतियां मिलती हैं। गेम खेलते समय आप 4 अलग अलग कैमरा व्यू से खेल सकते हैं। गेम को असली बनाने के लिए अलग-अलग मौसम प्रभाव भी देखने को मिल जायेगा। GT Racing 2 car गेम को निचे से डाउनलोड करें.

Crazy for Speed

यह स्पोर्ट्स करो का एक अद्भुत गेम हैं। इस गेम में आपको 3D ग्राफिक्स देखने को मिल जाएंगे जो आपको गेम खेलने का एक अलग ही अनुभव देंगे। फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन पर्सपैक्टिव से आप खेल को बहुत आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। इस गेम में आप कार को रोल(Roll), ड्रिफ्ट(Drift), और फ्लाई(Fly) करके और रोमांचक बना सकते हैं। इस गेम काफी अधिक संख्या में सुपर कार और ट्रैक्स का कलेक्शन दिया गया हैं।

https://youtu.be/QSERrkPgF80

Drift Max Pro

यह सबसे बड़ा ड्रिफ्टिंग कार वाला गेम हैं। अन्य गेम्स की तुलना में इसमें अद्भुत ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इस गेम में कुल 10 सीजन के साथ साथ कैरियर मोड भी दिया गया हैं। आप गेम खेलते समय विभिन्न कैमरा दृश्य भी चुन सकते हैं। इस गेम की सबसे खास बात यह हैं कि इसको इनस्टॉल करने के बाद आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती हैं।

Assoluto Racing: Real Grip Racing & Drifting

इस कार गेम में आप हर संभव तरीके से कार को ड्राइव कर सकते हैं, साथ ही साथ इसकी ग्राफिक्स आपको असली और रीयलिस्टिक का अनुभव कराती हैं। इस गेम में आप अपनी कार को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। कस्टमाइजेसन के अंदर आप गियर, टार्क, और हौर्स पावर तक को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस गेम में भी अन्य गेम की तरह बहुत से रेसिंग ट्रैक्स दिए गए हैं.

Pocket Rally LITE (Car वाला Game)

यह गेम बहुत ही आसान होने की वजह से फेमस हैं। इस गेम में आपको कुल 65 लैवल दिए गए हैं। रेसिंग ट्रैक्स में पहाड़, समुद्र तट और प्राचीन शहर देखने को मिल जाते हैं। इस गेम को खेलने के लिए 6 अलग अलग नियंत्रण मोड दिए गए हैं। इस गेम में भी आप AI प्लेयर के साथ खेल सकते हैं और 4 अलग अलग विरोधियों का भी चयन कर सकते हैं। गेम खेलने के लिए 2 मोड दिए गये हैं-

  • चैलेंज मोड
  • सिंगल रेस मोड

Extreme Car Driving Simulator

जो लोग स्ट्रीट कार रेस गेम्स पसंद करते हैं उन्हें यह ड्राइविंग सिम्युलेटर गेम ज़रुर पसंद आयेगा। इस गेम में आपको रेस करते समय अनेक कैमरा व्यू और इवेंट्स इस्तेमाल करने को मिलते हैं। इस गेम में नाइट मोड भी दिया गया हैं जिससे आप रत में भी इस गेम को बिना किसी परेशानी के आराम से खेल सकते हैं। इस गेम में आपको अनेक मिनी गेम्स खेलने को भी मिल जाते हैं।

Turbo Driving Racing 3D (बेस्ट Car वाला Game)

अगर आप 3D गेम्स के शौकीन हैं तो यह गेम आपके लिए सबसे अच्छा हैं क्युकी इस गेम में आपको 3D ग्राफिक्स के साथ साथ 3D कार भी दी गयी हैं। आप अपनी कार को 9 अलग अलग तरह के पहियों के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस गेम में आप अपनी कार को 9 अलग अलग रंगों में पेंट भी कर सकते हैं। नयी कार को अनलॉक और अपग्रेड करने के लिए सिक्के कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े-

इस प्रकार ऊपर बताये गये Car वाला Game Download की लिस्ट दी हैं. इन Game के अलावा और भी बढ़िया- बढ़िया वाला गेम हैं. अपडेट आने पर लेख अपडेट कर देंगे.

हम सभी कम समय में सबसे अच्छा कार गेम खेलना चाहते हैं. जिसके लिए हमने आपको इस लेख में कुछ अच्छे कार गेम्स एप्स बताने का प्रयास किया हैं। आप इनसे बहुत ही कम समय में अपना पसंदीदा कार गेम चुन कर डाउनलोड कर सकते हैं। आशा हैं की आपको हमारे द्वारा बताये गये यह कार गेम्स ज़रुर पसंद आयेंगे।

Leave a Comment