Present Continuous Tense Hindi to English Translation

Present Continuous Tense Hindi To English Translation
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Present Continuous Tense Hindi to English Translation with Examples. आज हम सीखेंगे, Present Continuous Tense हिंदी में. हिंदी से English बनाना और बोलना आना जरुरी हैं.

हमने सिखाया था, Tense 3 Type(प्रकार) के होते हैं. Present Tense, Past Tense, Future Tense. Present Tense के भी 4 प्रकार(Type) के होते हैं. जिसमे दूसरा प्रकार- Present Continuous Tense हैं.

अगर आप कुछ Tense भूल गये हो. तो घबराने की जरूरत नही हैं. इन सभी में फर्क Tense Table में देख सकते हो. आपको अच्छे से याद ही हो जायेगा.

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस कैसे उपयोग करें?(How To Use Present Continuous Tense in Hindi to English Translation with Examples) तो अब हम बात करते हैं. Tense के सभी rules एक बार Chart या Table में देख लेते हैं. हमने Easy तरीके से समझाया हैं. अब Present tense का दूसरा प्रकार- Present Continuous Tense बारे में टेबल में देखते हैं-

Simple Present indefinte Tense hindi to english translation

Present Continuous Tense के Rules

पहचान:-

1. प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस(Present Continuous tense) की पहचान काम का जारी रहना प्रकट होता हैं. लेकिन यह मालूम नहीं होता हैं, कार्य कब प्रारम्भ हुआ और कब समाप्त होगा. इसमें समय नहीं दिया हुआ होता हैं. वाक्य के अन्त में रहा हैं, रही हैं, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो आदि शब्द आते हैं. जैसे- राम जयपुर जा रहा हैं.

2. या वाक्य के अंत में हुआ हैं, हुई हैं, हुए हैं, हुआ हूँ आदि शब्द आते हैं. जैसे- वह कमरे में बैठा हुआ हैं.

अगर आप टेंस भूल गये हैं. एक बार फिर से ऊपर टेबल में देख लीजिये.

Rules:-

1 Rule: He, she, it और एकवचन noun subject के साथ is लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य  5)

2. Rule: You, we, they और बहुवचन noun subject के साथ are लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य  2, 3, 4 )

3. Rule: I के साथ am लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं । (देखिये वाक्य 1)

Present Continuous Tense Hindi To English Translation With Example

इस प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण निचे दिए गये हैं. जो Affirmative Sentence के कुछ Example हैं.

Affirmative Sentence

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के सिंपल शब्द ही Affirmative सेंटेंस कहते हैं.

1. मैं एक पत्र लिख रहा हूँ |I am writing a letter.
2. तुम दौड़ रहे हो |You are running.
3. हम किताबें बेच रहे हैं |We are selling books.
4. वे टी.वी. देख रहे हैं |They are watching T.V.
5. वह फूटबाल खेल रहा हैं |He is playing football.
6. सीता भोजन पका रही हैं |Sita is cooking food.

Negative Sentence

यदि वाक्य में “नहीं” शब्द का प्रयोग हो रहा हैं. तो is, am, are (Hepling verb) के बाद “not” लगाते हैं.

1. मैं पत्र नहीं लिख रहा हूँ |I am not writing a letter.
2. हम किताबें नहीं बेच रहे हैं |We are not selling books.
3. वे टी.वी. नहीं देख रहे हैं |They are not watching T.V.
4. तुम नहीं खा रहे हो |You are not eating.
5. अध्यापक बातें नहीं कर रहे हैं |Teachers are not talking.
6. सीता गाना नहीं गा रही हैं |Sita is not singing a song.

Present Continuous Interrogative Tense in Hindi

क्या” से शुरू होने वाले interrogative(प्रश्नवाचक) वाक्यों में helping verb (is, am, are) से वाक्य लिखो. इसके बाद Subject तथा verb की Ist Form में ing लगायें.

Formula(सूत्र):- Is/am/are + Subject+ Verb की I Form में ing…?

Example of Interrogative Tense Hindi To English

क्या मैं खेल रहा हूँ?Am I playing?
क्या हम लिख रहे हैं?Are we writing?
क्या तुम खा रहे हो?Are You eating?
क्या वे सो रहे हैं?Are they sleeping?
क्या अध्यापक बातें कर रहे हैं?Are the teachers talking?

यदि वाक्यों के बीच में कब, क्यों, कैसे, किसने, कौनसा, कहाँ जैसे- Wh. word (प्रश्नवाचक) वाक्य आता हैं. उसके लिए Wh वर्ड का अंग्रेजी, फिर helping Verb (is/am/are) लगाओ. उसके बाद Subject(कर्ता) लगाओ और फिर Verb Ist Form + ing लगाओ.

सूत्र : (Formula)- Wh- + H.V. + Subject + V1 + ing…..?

Example:-

When are you inviting me to tea?What am I playing?
मैं कैसे खेल रहा हूँ?How am I playing?
तुम क्यों सो रहे हो?Why are you sleeping?
सीता कौनसा गाना गा रही हैं?Which song is Sita singing?
वह कहाँ जा रही हैं?Where is she going?
तुम मुझे चाय पर कब बुला रहे हो?When are you inviting me to tea?

Interrogative Negative Sentence (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

नकारात्मक प्रश्नवाचक(Interrogative Negative) वाक्य में main Verb से पहले “not” लगाओ. बाकि नियम उपर्युक्त प्रकार ही लिखे.

मैं क्या नहीं लिख रहा हूँ?What am I not playing?
क्या हम नहीं लिख रहे हैं?Are we not writing?
क्या तुम नहीं खा रहे हो?Are you not eating?
क्या वह गाली नहीं दे रहा हैं?Is he not abusing?
यह लड़का क्यों नहीं लिख रहा हैं?Why is this boy not writing?

Present Continuous Tense Examples in Hindi

  1. राम जयपुर जा रहा हैं |
  2. अजय फुटबॉल नहीं खेल रहा हैं |
  3. क्या वह स्कूल जा रही हैं?
  4. वे टीवी क्यों देख रहे हैं?
  5. राकेश खाना बना रहा हैं |

अब इसका प्रैक्टिस किया कीजिये. और हमें कमेंट करके बताएं. कि आपने सही से इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेट किया हैं या नहीं.

यह भी पढ़े:-

अगर आपको Present Continuous Tense Hindi से English करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती हैं. तो निचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको Present Continuous Tense Hindi To English Translation with examples करना समझ में आ गया होगा. शेयर जरुर करें, धन्यवाद

2 thoughts on “Present Continuous Tense Hindi to English Translation”

Leave a Comment