आज हमे जानेगे, What is Twitter in Hindi? twitter क्या होता हैं? आजकल सभी लोग Facebook, WhatsApp, Instagram, Telegram चलाते हैं. लेकिन twitter के बारे में कुछ लोग जानते ही नहीं हैं. कि आखिर Twitter क्या हैं? और उसका उपयोग कैसे करें? or Twitter ID अकाउंट कैसे बनायें?
यदि आपको ट्विटर के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. और आप जानने के इच्छुक हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. हर बेसिक जानकारी यहाँ देखने को मिलेगी.
What is Twitter in Hindi (ट्विटर क्या हैं?)
Twitter एक सोशल मीडिया वेबसाइट हैं. यहाँ पर आप रजिस्टर करके किसी भी अपने मनपसंद व्यक्ति को फॉलो करके उससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं. ट्विटर पर अधिकतर बड़ी-बड़ी हस्ती के अकाउंट बने हुए होते हैं. इसी के साथ-साथ आप twitter पर हर विषय से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. आपको किसी भी विषय पर जानकारी लेने के लिए उसको फॉलो (follow) करना होगा.
फिर जब उस अकाउंट पर कोई भी नयी पोस्ट अपलोड होगी तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा. उदाहारण के तौर पर जैसे आप सलमान खान, कपिल शर्मा, जैसी बड़ी हस्ती को फॉलो करते हैं. तो उसके द्वारा हर कोई न्यू पोस्ट अपलोड की हुई आपको पता चलती हैं. इसी तरह आप किसी भी फील्ड के व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं. फिर चाहे वह सरकारी ऑफिसर हो, बैंक ऑफिसर, राजनेता , सलेबिर्टी , बिसनेस , एक्टर और भी फेमस हस्ती.
आज के दौर में twitter इतना फेमस हो चूका हैं कि इस पर हर व्यक्ति ने अपना ट्विटरअकाउंट (twitter account) बनाया हुआ हैं. यदि आप किसी को फॉलो करना चाहते हैं तो twitter को ज्वाइन करके आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं.
Twitter में Use की जाने वाली Basic शब्दावली इन हिंदी:
मेसेज (message): आप मेसेज के द्वारा अपने फॉलो (follow) किये हुए व्यक्ति से बात कर सकते हैं. मेसेज 140 words में send कर सकते हैं.
ट्वीट्स ( Tweets ): tweet करने के लिए आपको tweet आप्शन में जाकर अपना मेसेज टाइप करना होगा. आप केवल 140 characters का tweet कर सकते हैं.
फॉलो ( Follow ): किसी को फॉलो करने के लिए पहले आपको उस व्यक्ति को ढूंढना होगा. फिर उसके नाम के आगे फॉलो आप्शन पर क्लिक करके उसको फॉलो करे.
फोल्लोविंग ( Following ): जब भी आपको कोई व्यक्ति फॉलो करेगा तो वह आपके follower में जुड़ जाएगा. आपकी कितनी फोल्लोविंग हैं. यह आप अपना followers में जाकर check कर सकते हैं.
रेटवीट्स ( Retweets ): यदि आपको किसी और के द्वारा किया हुआ tweet करना हैं तो इसी को retweet करना कहते हैं. यदि आप किसी के मेसेज को फॉरवर्ड करते हैं या कॉपी करते हैं तो यह भी retweet कहलाता हैं.
हैश टैग( #Hash Tag ): यदि आप किसी विषय के बारे में चर्चा विशेषतौर पर चर्चा करना चाहते हैं तो उस विषय पर हैश टैग करके पोस्ट कर सकते हैं. यह एक तरह का ट्रेंड (trend) करना होता हैं.
ट्रेंड्स (Trends): जब आप हैश टैग करके किसी विषय को पोस्ट करते हैं तो दुनियाभर से लोग उस पर अपनी राय रखते हैं. उसके बाद वह ट्रेंड में आ जाता हैं.
Twitter किसने बनाया हैं?
सन 2006, मार्च महीने में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams ने twitter को create किया था. Jack Dorsey ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक ऐसी ऐप बनाने का सोच रहे थे जिससे वे अपने दोस्तों से जुड़ी हर अपडेट ले सके. कि वह कहाँ जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहाँ घूम रहे हैं, आदि.
पहले उन्होंने यूजर स्टेटस सर्विस की जैसी ऐप सोची थी. twitter टीम की अगर बात की जाए तो पहले उन्होंने इसका नाम twitch रखा था. फिर बाद में twitter नाम हो गया.
निष्कर्ष:
दोस्तों, ये जानकारी थी twitter के बारे में कि ट्विटर क्या हैं? (What is twitter in Hindi)? हम उम्मीद करते हैं कि आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रहेगी. यदि आप इससे जुड़ी और जानकारी लेना चाहते हैं. तो आप हमारे और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं. ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.
Hame bhi app jaisi hi genesis child theme buy karni he kaha par milegi plz bataye
4000/- rs. में पूरा सेटअप मिल जायेगा
Contact me on whatsapp – 8949714118
For This Theme
Best deal
Contact us at [email protected]