यदि आप भी Call Recording Kaise Kare? के बारे में जानना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर आये हो. यहाँ पर Mobile से Call record कैसे चालू करते हैं? क्या करना होगा.
Mobile से किसी का Call आने पर Call Recording चालू करना. या किसी को Call करने पर Recording करना. यह सभी जानना जरुरी होता हैं. क्योकि यह सभी के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं.
Incoming और Outgoing Call recording करने के लिए मोबाइल में पहले से यह features मौजूद होते हैं.
Samsung, Oppo, Vivo, Lenovo, Motorola, OLG, Mi (Xiaomi), OnePlus, Apple, Realme and other Mobile फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शन जरुर होता हैं.
यदि आपके फ़ोन में यह फंक्शन नहीं हैं. तो भी आप Apps की मदद से कॉल को रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. लेकिन कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं? इसके बारे में हर किसी को जानकारी नही रहती हैं. इसलिए Howhindi.com पर Call Record कैसे किया जाता हैं? के बारे में जानकारी मिलेगी.
Call Recording कैसे करें? (Call Record)
यदि आपका फ़ोन Android Phone हैं. तो आपके लिए और भी अच्छी बात हैं. क्योकि जब किसी को कॉल करते हैं.
तब वहां एक function जरुर होता हैं. वो फंक्शन हैं कॉल रिकॉर्डिंग का. हाँ ! किसी किसी को पता नहीं होता हैं. कि वो फंक्शन किस काम आता हैं. आइये हम आपको बताते हैं, कौनसा फंक्शन कॉल रिकॉर्डिंग के लिए उपयोग में लिया जाता हैं.
- जब किसी का कॉल आता है। या किसी को कॉल करते हो तब वहां एक रिकॉर्ड नाम का विकल्प(option) दिखाई देता है।
- उस पर क्लिक करना हैं। आपका कॉल रिकॉर्डिग होना शुरू हो जाएगा।
आप जिसको भी कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं. तो आप खुद रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग चालू कर सकते हैं। इस प्रकार आप किसी भी व्यक्ति का कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
यह फंक्शन सभी फोन में नहीं होता है। हो सकता है आपके फोन में भी यह फंक्शन हो तो जरूर चेक कर लीजिए। और यदि आपके मोबाइल में यह फंक्शन नहीं मिल रहा है। तो नीचे कुछ एप्स की जानकारी दी गई है। जिनसे आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला एप्स डाउनलोड करें
यदि आपके मोबाइल फोन एंड्राइड है। तो यह एप्स आपके लिए काम की हैं। इसको बस डाउनलोड करना है। और अपने फोन में इंस्टॉल करना है।
यह पढ़े:-
अपने फोन में Call रिकॉर्डिंग कैसे करें
यदि आपका मोबाइल एंड्राइड फोन है । और इसमें कॉल रिकॉर्डिंग का फंक्शन नहीं मिल रहा है। तो कॉल करने के लिए एक ऐप इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद उसमें कुछ सेटिंग करनी होगी। आइए नीचे देखते हैं-
- सबसे पहले ऊपर दिए गए एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करें.
- फिर “Agree“>> Permission>> Turn On>> करें।
3. फिर Accessibility में call recorder पर क्लिक करें और Enable(Allow) करें। लास्ट में one पर क्लिक कर दीजिए।
सभी परमिशन अलाउ करने के बाद आपका ऐप खुल जाएगा। यह हो गया आपका कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग करना। अब आपको किसी भी व्यक्ति को कॉल करोगे तो कॉल रिकॉर्डिंग होना शुरू हो। अब आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है।
Call Recording कैसे देखें और सुने?
कॉल रिकॉर्डिंग की लिस्ट देखे के लिए Automatic Call Recorder एप्प को खोले। वाह सामने कॉल रिकॉर्ड की गई लिस्ट दिखाई देगी। उस पर क्लिक करके आप सुन सकते हैं।
Last Word
यह हो गया आपका कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला एप्स डाउनलोड करें और अपने फोन में इंस्टॉल करें। यह एप ऑटोमेटिक सभी कॉल का रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है। है ना बहुत आसान।
अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें? की जानकारी अच्छी लगी। तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। और फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करना ना भूले।