Windows 11 Download कैसे करें Install in Hindi

Windows 11 Download Kaise Kare Install Hindi.jpg
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Windows 11 डाउनलोड करने के लिए सॉफ्टवेयर कौन सा है। विंडो डाउनलोड कैसे करते हैं? क्या मेरे कंप्यूटर में विंडो 11 चल सकता है? विंडो 11 इंस्टॉल करने के लिए क्या-क्या चाहिए? रिक्वायरमेंट कितनी होनी चाहिए? जैसे तरह-तरह के सवाल उठाते हैं।

Windows 11 Download kaise kare? Windows 11 ISO File Download कैसे करते हैं? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल आ रहा है।अगर आप भी इसी की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आये हो। ताकि आपको सबकुछ एक ही जगह मिल जाएँ।

Simple तरीके से विंडोज 11 डाउनलोड करने के तरीके के बारे में पूरा विस्तार रूप से बताऊंगा अगर आप सच में विंडोज 11 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख के अंत तक बने रहे।

विंडोज हर बार कुछ नई चीजें लेकर आता है। और इस बार भी विंडोज 11 को लाकर Microsoft ने यह साबित कर दिया है। कि Windows आने वाले समय में बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। Windows 11 Download kaise Kare यह सवाल कई बार मुझसे पूछा गया है।

विंडोज 11 Install करने के लिए आपके पास कुछ Requirements की जरूरत पड़ सकती है। क्योंकि कुछ लोगों को यह नहीं पता है कि विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए जो रिक्वायरमेंट की जरूरत है वह क्या है। क्योंकि कई बार ऐसे हो जाता है कि विंडो 11 डाउनलोड करने के बाद और उसे इंस्टॉल करने के बाद कंप्यूटर पूरी तरह से हैंग होने लग जाता है। यानी कि विंडो की स्पीड स्लो हो जाती है।

आइए शुरू करते है Windows 11 Download and Install कैसे करें-

Windows क्या है? What is Windows in Hindi

Windows Microsoft कंपनी के द्वारा बनाया गया एक Operating System है। जो कि काफी सालों से चलती आ रही है। और लोग इस ऑपरेटिंग सिस्टम का बहुत ही आनंद उठा रहे हैं। लोगो को Windows के सारे Version बहुत ही पसंद आए हैं। लेकिन इस बार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कुछ अलग ही लॉन्च किया है।

जी हां दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इस बार विंडोज 11 को लांच किया गया है। जो कि बहुत ही बेहतरीन है और इसे काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं। जो पहले से बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस लेकर आया है। जो पहले से काफी फास्ट और फीचर्स इसमें मौजूद है। पिछली बार Windows 10 में Taskbar लेफ्ट साइड में हैं। लेकिन इस बार विंडोज 11 में Taskbar बिलकुल center में किया गया हैं।जो पहले से काफी अच्छा लुक देता है।

इसके Features की तो इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेगे।

क्या आपको मालूम है? विंडोस अपने सारे Version हर साल लांच करता है। लेकिन विंडोज 10 के बाद Windows 11 को 6 सालों के बाद लांच किया गया है। बेशक इसमें बहुत समय लग गया है। लेकिन आपके सामने विंडोज 11 कॉफी बेहतर साबित होने वाला है। तो चलिए इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानते हैं-

Windows 11 Features in Hindi (विंडोज 11 के फीचर्स इन हिंदी)

Windows 11 Download Kaise Kare Features in Hindi

बात करें अगर Windows 11 की फीचर्स की तो इसमें कोई शक नहीं है कि इसके फीचर्स बहुत ही लाजवाब है वैसे तो इसमें बहुत सारे फीचर्स आपको दिए जाएंगे लेकिन मैं आपको सिर्फ उन फीचर्स के बारे में बताऊंगा जो वाकई में बहुत ही अच्छे हैं और जो आपके काम के हैं। आज मैं आपको इसके हे 6 बेहतरीन Features के बारे में बताऊंगा जो कि कुछ इस प्रकार है।

1. Android App Support

Windows 11 में Android के ऐप्स सपोर्ट देखने को मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि आप अपने मोबाइल के एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के विंडोज 11 में चला सकते हैं। इससे मजे की बात और क्या हो सकती है।

Microsoft कंपनी ने विंडोज 11 को इस तरह से बनाया है। जिसमें आप बहुत ही आसानी से अपने Android Apps को Install कर सकते हैं। और उसका इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते हैं। Android के एप्स इंस्टॉल करने के लिए App Store मिलेगा। विंडोज 11 में भी गूगल प्ले स्टोर की तरह एक माइक्रोसॉफ्ट स्टोर होता है। कहां से आप हर तरह के ऐप जैसे Social Media Facebook, Whatsapp, Instagram, Netflix, Hotstar, Canva, games, Calculator, Calender जहां तक अवेलेबल है। वह सभी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से Bluestacks, Nox Player जैसे Emulator की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. Unique Interface

Microsoft कंपनी हमेशा कुछ नया करती है कुछ नया लेकर आती है और इस बार भी Windows 11 में इन्होंने काफी अलग अलग चीज लाया है जैसे कि Unique Interface जो कि बहुत ही लाजवाब है।

आप जैसे ही विंडोज 11 के होम पेज को खोलते हैं तो आपको बहुत ही मजेदार इंटरफ्रेंस देखने को मिलता है। और इसमें आपको Menu Bar एकदम सेंटर में देखने को मिलता हैl जो कि बहुत ही स्टाइलिश लगता हैl और बाकी के Icon Soft Edges के साथ देखने को मिलता हैl जो कि एक बहुत ही अच्छा Interface देता है।

3. Best Gaming Experience

हम जब भी कोई कंप्यूटर खरीदते हैंl या फिर कोई लैपटॉप खरियत हैं तो कहीं ना कहीं हम उसमें यह देखते हैं कि उसमें Game कैसा चलेगा। लैपटॉप चाहे कोई भी हो Operation System अच्छा होना चाहिए और उसमें गेम बहुत ही अच्छे से चलना चाहिए।

आप भी गेम खेलने के बहुत शौकीन हैंl तो विंडोज़ 11 आपके लिए बहुत ही जबरदस्त साबित होने वाला हैl क्योंकि इसमें आपको Gaming Support बहुत ही अच्छा देखने को मिलने वाला हैl इसमें आप High Definition वाले गेम भी बहुत ही आसानी से खेल पाएंगेl और सारे गेम बहुत ही Smooth तरीके से चलेंगे।

Windows 11 मैं आपको Auto HDR का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैl जो हाई डेफिनेशन गेम खेलने के वक्त बहुत ही काम आता है इसमें आपका कंप्यूटर Slow नहीं होगा और आपका गेम बहुत ही अच्छे से चलेगा इसमें आपको XBOX App वाला फीचर्स भी देखने को मिलता है जो कि बहुत ही बेहतरीन है।

4. Virtual Desktop Support

Windows 11 मैं आपको एक बहुत ही अच्छा Virtual Desktop Support देखने को मिलता हैl जो कि पुराने वाले Version में आपको नहीं मिलता है यह Features बहुत ही काम का होता हैl इसमें आप बहुत सारे काम एक साथ कर सकते हैं।

इस Features की मदद से कई ऐसे काम है जो कि आप पुराने वाले Version में नहीं संभाल पाते थे लेकिन इस वाले Version में आप बहुत सारे कामों को एक साथ Handle कर सकते हैं जैसे कि कुछ पर्सनल काम अपने ऑफिस के काम अपने स्कूल के प्रोजेक्ट ऐसे और भी काम को एक साथ कर सकते हैं।

5. Best Widgets Look

Windows 11 मैं खासकर इस फीचर्स को ऐड किया गया है ताकि User experience काफी अच्छा हो इसमें जितने भी Widgeta होंगे जैसे कि Features, File or Software वह सारे Round Widget में होंगे जो कि देखने में काफी Attractive लगता है और विंडोज 11 में इस फीचर्स को इसीलिए लाया गया है ताकि यूजर को एक नया एक्सपीरियंस मिले।

6. Dark Mode

Windows 11 ke Dark Mode Features Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं Dark Mode अभी के समय में सारे Android के Phones में देखने को आपको मिल जाते हैं और कहीं ना कहीं Dark Mode एक बहुत ही अच्छा Look हमें देता है जितने भी एंड्राइड के ऐप से जैसे कि WhatsApp, Instagram, Facebook.

इन सब पर डाक मोड का ऑप्शन आपको देखने को मिलता है उसी तरह विंडोज 11 के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको डाक मोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा जो कि एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस आपको देगा और विंडोज 11 नई-नई फीचर्स लाने में कभी भी पीछे नहीं हटता।

Windows 11 Download Requirements

Windows 11 Requirement For Download install Free Hindi

Windows 11 डाउनलोड करने के लिए जिन Requirements की जरूरत है क्या वह आपके कंप्यूटर में है? क्या वह आपके लैपटॉप में है यहीं पर न जाने कितने लोग गलती कर देते हैं क्योंकि इन लोगों को यह पता ही नहीं है कि विंडोज 11 डाउनलोड कर रहे हैं तो क्या वह उनके लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में चलेगा।

दोस्तों विंडोज 11 को इंस्टॉल करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना है वह जाना बहुत जरूरी है आपको पता होना चाहिए तभी जाकर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर पाएंगे। अपने कंप्यूटर में Windows 11 इंस्टॉल की क्या-क्या Requirements है आइये निचे देखें-

Processor1 GHz or Faster with 2 cores on a Compatible 64-bit Processor or SoC
Ram4 GB
Hard Disk64 GB or Larger Storage Capacity
Display720 Pixel with HD (High Definition)
Graphics CardDirectX 12 Compatible Graphic Card

Processor

अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में विंडो 11 को डाउनलोड करना चाहते हैं। प्रोसेसर कम से कम 1 Ghz का होना चाहिए। और Faster With 2 Core Processor तो होना ही चाहिए। और इसी के साथ-साथ आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में 64 bit Compatible Processor भी होना चाहिए। अन्यथा कम्प्यूटर लैग कर सकता हैं।

Ram

Windows 11 को कॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम 4GB का Ram होना चाहिए अगर इससे कम हैं। तो आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 11 इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे। इस बात का ध्यान जरूर रखें।

Hard Disk

एक ऑपरेटिंग सिस्टम को बहुत ही Fast चलाने के लिए एक बेहतरीन Hard Disk होना बहुत जरूरी है वैसे ही विंडोज 11 को इंस्टॉल करने के लिए और बहुत ही फास्ट चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में कम से कम 64GB से ज्यादा हार्ड डिक्स होना चाहिए तभी जाकर आपके कंप्यूटर में विंडोज 11 इंस्टॉल होगा वरना यह स्टार्ट नहीं होगा।

Display Support

Windows 11 को चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में High Definition Display होना बहुत जरूरी है और वह आपकी कंप्यूटर में 720 Pixel या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए तब जाकर आपके कंप्यूटर में विंडोज 11 Install होगा और चलेगा।

Best Graphic Card

आपके कंप्यूटर में एक बहुत ही अच्छा ग्राफिक कार्ड होना जरूरी है ताकि यह Windows 11 को बहुत ही अच्छे से सपोर्ट कर पाए और उसे इंस्टॉल कर पाए आपके कंप्यूटर में DirectX 12 Support होने वाला एक अच्छा ग्राफिक कार्ड होना चाहिए।

Windows 11 डाउनलोड कैसे करें?

विंडोज 11 को डाउनलोड कैसे करें अब हम यह जानते हैं। क्योंकि विंडोज 11 इंस्टॉल करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना है। इसके Features जो बहुत ही बेहतरीन है। वह भी हमने समझ लिया लेकिन अब बारी आती हैं, कि Windows 11 को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कैसे करते हैं।

बहुत सारे लोग Google पर जाकर ऐसी वैसी Website से कोई भी लिंक डाउनलोड कर लेते हैं। और इसके बाद उनके कंप्यूटर में न जाने किस किस तरह का वायरस आ जाता है।

जिसकी वजह से उनका लैपटॉप खराब हो जाता है। कृपया मेरी आपसे विनती है आप जब भी विंडोज 11 को डाउनलोड करें। किसी Trustworthy Site से ही डाउनलोड करें। ताकि आपका कंप्यूटर सेफ रहे और आप विंडोज 11 का मजा उठा सकें।

सबसे पहले आपको यह समझना होगा। क्या आपका कंप्यूटर या फिर आपका लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल करने के कंडीशन में है। या नहीं जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है। कि विंडो 11 को Install करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Windows 11 Download करने का तरीका

Windows 11 को डाउनलोड करने के लिए हमारे पास दो तरीके हैं। पहला तरीका कि आप डायरेक्ट विंडोज 11 का Setup डाउनलोड करके उसे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल कर सकते हैं। और दूसरा तरीका है कि आप अपने windows10 से अपडेट करके विंडोज 11 को डाउनलोड कर सकते हैं। मैं आपको पहले तरीके के बारे में बताता हूं चलिए जानते हैं।

Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको विंडोज 11 का Setup का फाइल डाउनलोड करना पड़ेगा। डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें और फाइल को सबसे पहले डाउनलोड करें।

Download Windows 11 File-

Zip Password:- Howhindi.com

हम आपको सलाह देंगे कि आप Windows 11 को official Microsoft website से ही डाउनलोड करें। क्योंकि original विंडोज़ updated मिल जाएगी। hack, virus से ख़तरा कम होगा।

Step 2 – जैसे ही आपके कंप्यूटर में विंडोज 11 का सेटअप का फाइल डाउनलोड हो जाएगा। तो वह Zip File में होगा उसको सबसे पहले आपको Unzip करना है। ध्यान रखें विंडोज 11 का सेटअप काफी बड़ा है। तो इसके लिए आपको Wifi की जरूरत पड़ सकती है।

unzip File For Install windows 11

Step 3 – Unzip करने के बाद आपको Windows 11 के Setup को खोलना है। और सबसे नीचे Setup का ऑप्शन दिया होगा। उस Icon पर आपको क्लिक करना है।

Windows 11 setup Install Download Kaise Kare

Step 4 – इसके बाद आगे का प्रोसेस वहां खुद लिखा आएगा। बस आप आगे फॉलो करते जाइये। और अंत तक windows 11 install हो जायेगा।

आपके कंप्यूटर विंडोज इनस्टॉल करते समय 3-4 बार restart हो सकता हैं। वो सब अपने आप होता जायेगा। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं। आप Pendrive में Bootable File बनाकर भी विंडोज 11 इनस्टॉल कर सकते हैं। जो कंप्यूटर रीस्टार्ट करके इनस्टॉल किता जाता हैं।

Windows 10 के मदद से Windows 11 को डाउनलोड कैसे करें?

अब मैं आपको बताता हूं कि अगर आपके पास विंडोज 10 का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो सिर्फ उसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में Free में विंडोज 11 को कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं। यह बहुत ही सिंपल है बहुत ही आसान है आप इसे बहुत ही कम समय में इंस्टॉल कर लेंगे और अपने कंप्यूटर को विंडोज 11 से बदल देंगे।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को खोलना है और सबसे नीचे एक Start का Option दिखाई देगा उस पर Click करके Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 2 – जैसे ही आप सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें सबसे लास्ट में आपको Update and Security का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आपको खोलना है।

Windows 11 Update By Windows 10 Se Kaise Kare

Step 3 – इसके बाद आपके सामने एक नई पेज खुल जाएगी जिसमें Left Side में सबसे नीचे Windows Insider Program का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके खोलना है।

Windows 11 Download Kaise Kare By Windows insider Program

Step 4 – फिर Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Windows 10 Se Windows 11 Update kaise kare

Step 5 – जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपसे विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम को Join करने के लिए कहा जाएगा अगर आपका अकाउंट पहले से है तो ठीक है अगर नहीं है तो आप अपना अकाउंट इस पर बना लेंगे।

Step 6 – अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन दिखाया जाएगा जिसमें Pick Your Insider Settings लिखा हुआ उस पर क्लिक करके आपको Confirm करना है।

Step 7 – आपका सारा काम खत्म हो गया है अब आपसे सिर्फ Restart करने के लिए बोला जाएगा आप उस पर क्लिक कर देंगे जैसे ही आपका कंप्यूटर Restart होगा वहां से वह अपना काम शुरू कर देगा और जैसे विंडोज 11 अपडेट हो जाएगा तब आपके सामने एक New Dashboard खुल जाएगा एक बात का ध्यान रखें आपका इंटरनेट फास्ट होना चाहिए नहीं तो आपका काफी समय लग जाएगा।

USB Bootable से Windows 11 Download & Install करें

आप USB Pendrive की मदद से windows 11 Install कर सकते हैं। यदि आपको ऊपर बताए गये तरीक़े से विंडोज़ इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं। तो अवश्य Pendrive से भी Bootable File बनाकर विंडोज़ इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास pendrive या memory card का होना ज़रूरी हैं।

Boot File बनाकर windows 11 install किया जा सकता हैं। इसके लिए विडीओ में विस्तार से बताया गया हैं। चलिए देखते हैं, विंडोज़ 11 डाउनलोड कैसे करते हैं, और इंस्टॉल कैसे करते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=bo-YkFvsPt8&t=83s
Windows 11 installation Video in Hindi

FAQs on Windows 11 डाउनलोड कैसे करें

Windows 11 की Release कब हुई थी?

विंडोज 11 को भारत में और पूरे विश्व में 24 जून 2021 को Microsoft कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया था।

विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

विंडोज 11 को डाउनलोड करने के लिए Requirements कुछ इस प्रकार है:-
Processor, Ram, Hard Disk, High Display, Best Graphics Card

क्या windows 11 Game के लिए अच्छा हैं?

जी हाँ! Windows 11 में गेम के लिए ऑप्टिमाइज़ किया हैं।

Download WINDOWS 11 and install Video Hindi

Windows installation media tools- Download

Conclusion

विंडोज 11 डाउनलोड कैसे करें? अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कैसे करते हैं? विंडोज 11 क्या क्या रिक्वायरमेंट चाहिए। के बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। ऊपर windows 11 ISO file डाउनलोड करने का बटन दिया हुआ है। वहां से आप अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद pen drive या DVD में Bootable file बनाकर Setup बना सकता है।

अगर आपको अपने computer या लैपटॉप में विंडोज 11 इंस्टॉल करने में कोई परेशानी आ रही है तो ऊपर दिए गए वीडियो देखकर फॉलो कर सकते हैं। याद रहे जितनी रिक्वायरमेंट दी गई है उससे कम नहीं होना चाहिए अन्यथा आपका लैपटॉप हैंगिंग कर सकता है या विंडोज क्रैश हो सकता है।

यदि आपका laptop का Ram और graphics अच्छा है तो आप अपने लैपटॉप में Windows 11 install कर सकते हैं आपको और भी अच्छा performance देखने को मिलेगा आपको शॉर्टकट और फंक्शन फीचर्स देखने को मिलेंगे। एक नया पहले से अच्छा इंटरफ्रेंस देखने को मिलेगा।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook या WhatsApp, Twitter पर जरूर शेयर करें। और अपने दोस्तों को जरुर बताएं। शेयर करके हमारी मदद जरुर करें। Thank You.

Leave a Comment