पढ़ने वाला Apps डाउनलोड करें (Study App For Students)

Padhne Wala Apps Download Study App For Student Class
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Padhne Wala Apps Download Study App for the student. आजकल Online internet पर बहुत कुछ मिल जाता हैं. English सिखने वाला apps, English Grammar in Hindi.

Math पढने वाला Apps, बच्चो का पढने वाला Apps, ABCD पढने वाला ऐप्प, Students के लिए Apps. ऐसे बहुत से Apps मिल जाते हैं. Online internet पर बहुत पढने के लिए ऐप्प उपलब्द हैं.

लेकिन कौनसा सबसे अच्छा ऐप्प हैं? इसकी जानकारी पता नहीं होती हैं. Study के मामले में काम आसान बनाने वाला ऐप्प ही हैं. जिन्हें घर बैठे ऑनलाइन Teaching कर सकते है. और हमारा समय भी बचाता हैं. इसमें एक्स्ट्रा फीस नही लगती हैं. कुछ फ्री स्टडी ऐप्प देते हैं. कुछ फीस लेते हैं.

इसके अलावा PDF File, Software, Online Websites भी होती हैं. लेकिन आज यहाँ Online पढने वाला ऐप्प की जानकारी लेकर आये हैं.

पढ़ने वाला Apps Download करें

यदि आप भी पढने वाला ऐप्प की तलाश में हैं. तो आप सही जगह पर आये हो. यहाँ पर सभी Subjects के लिए कोर्स मिल जायेगे. जो ऐप्प के माध्यम से सिख सकते हैं. साथ ही Live Video Course देख के भी सिख सकते हैं. जिनको अपने मोबाइल फ़ोन में install किया जाता हैं. Online Video से सिखने के लिए इन्टरनेट का होना जरुरी हैं.

दुनिया तेजी से बदल रही है. और शिक्षा का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। अब शिक्षा क्लास रूम तक सीमित नही रह गयी है। और हर इन्सान का शिक्षा पर बराबर अधिकार है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए पढने वाली एप्स विकसित की गयी है। ताकि आप दुनिया के कोई भी कोने में रहकर पढाई कर सके. इन ऐप ने पढाई करना बहुत आसान कर दिया है।

आप इन ऐप की सहायता से पढाई के साथ पढना लिखना सिख सकते है। वो भी शुरुआती रूप से. यदि आपकी पढाई किसी कारण से नही हो पाई. तो पढने वाले एप्स आपके लिए ही है.

Best Online Study App For Student’s Class in Hindi

यहाँ निचे Best पढ़ने वाला Apps के बारे में बताया गया है. जो हिंदी और English Medium दोनों तरीके से सिख सकते हैं.

जो आपके पढाई के लिए काम आ सकती हैं. छोटे बच्चे से लेकर बड़े स्टूडेंट या माता-पिता पढाई कर सकते हैं. और पढना-लिखना सिख सकते हैं. चलिए देखते हैं- Best Study Apps For Students All Class Subjects-

BYJU’S (बच्चो का पढ़ने वाला App और Video)

BYJU”S ऐप शिक्षा के माध्यम से हर बच्चे को प्रथम स्थान पर लाना चाहता है। ताकि हर बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके.

इस ऐप की सहयता से आप हर कक्षा और सभी सब्जेक्ट की पढाई कर सकते है। इस ऐप पर सभी Subject के Lession की Video उपलब्ध है। ये ऐप आपको IIT, NEET और सभी परीक्षा की तैयारी में मदद करता है। इस ऐप को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Maths (Math वाला ऐप्प)

यदि आप गणित में कमजोर हैं. या आपके पास Maths Subject हैं. तो आपके लिए सबसे Best Maths Solve App हैं. इस App से कोई गणित विषय को solve कर देता हैं. इसमें Direct Photo Scan करके प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हैं. यह All Class Students के लिए बनाया गया हैं.

गणित सिखने के लिए भी सबसे अच्छा App हैं. इसको घर बैठे-बैठे Mathematics सिख सकते हैं. छोटे से छोटे सवाल से लेकर बड़े सवाल की प्रॉब्लम सलूशन यहाँ मिल जाती हैं.

यहाँ Maths Explain और Step By Step भी सिखाता हैं. यह Maths के लिए सबसे बढ़िया ऐप्प हैं.

myCBSE guide –CBSE पप्पेर्स और NCERT Learning App

My CBSE गाइड ऐप पर आप हर कक्षा के सैंपल पेपर ढूंढ सकते है। यह ऐप NCERT समाधान और महतवपूर्ण प्रशन आप तक बिलकुल मुफ्त पहुँचाता है। इस ऐप में बहुत से फीचर है। इस ऐप पर आप ऑनलाइन अनगिनत प्रशन का अभ्यास कर सकते है। यदि आप कक्षा 3 से 12 तक के पाठ्यकर्म ऑनलाइन ढूंढ रहें है। तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और लाभ उठाये.

सीबीएसई कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकें और समाधान

सीबीएसई कक्षा 1 से 8 तक की पुस्तकें और समाधान एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप शिक्षा से सम्बन्धी कक्षा 1 से लेकर 8 तक की कोई भी पुस्तक या समाधान ले सकते है.

ये आपको शिक्षा से सम्बन्धी सारी जानकारी की अपडेट देता है। इसमें बहुत से फीचर उपलब्ध है।।  ये आपको 100 से अधिक भाषाओ मे जानकारी उपलब्ध कराता है। इस ऐप में आप अपनी Video भी शेयर कर सकते है। इस ऐप का प्रयोग करने के लिए आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Khan एकेडमी

khan एकेडमी आपको एक निजी शिक्षण deshboard देता है। जो आपको आपकी शिक्षा की गति से अवगत कराता है। इस ऐप मे आपको गणित ,विज्ञानं ,कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ,इतिहास इन सब विषय को सिखने का मौका मिलता है। इस ऐप मे बहुत से फीचर भी है। इस ऐप मे गणित ,विज्ञानं ,इतिहास इन सब की 1000 से ज्यादा विडियो उपलब्ध है। आप जो भी खोजना चाहते है। उसे खोजने के लिए ये ऐप और तेज़ी से काम करता है।

Vedantu: Live Learning App

कभी छात्र अपनी क्लास में कोई भी प्रश्न पूछने में झिझकते हैं. लेकिन Vedantu : Live Learning App छात्रों को पूरा मौका देता हैं अपना कोई भी प्रश्न पूछने का. इसी के साथ-साथ छात्र अपनी पसंद का कोई भी अध्यापक चुन सकते हैं और उनसे पढ़ सकते हैं.

यह ऑनलाइन ऐप सुविधाजनक होने के साथ-साथ बच्चो को बात करने की भी तकनीक सिखाती हैं. इस ऐप की मदद से विद्यार्थी कक्षा 1 से लेकर 12 तक कोई भी विषय पढ़ सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बेहद आसानी से डाउनलोड की जा सकती हैं.

ePathshala (पढने वाला ऐप्प)

EPathshala ऐप मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD), सरकार की तरफ से एक संयुक्त पहल है।

इस ऐप को भारत और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा पाठ्यपुस्तक, ऑडियो, वीडियो, आवधिक और अन्य विभिन्न डिजिटल संसाधनों को उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किया गया हैं.

इस ऐप से छात्र, अध्यापक और उनके माता-पिता जुड़ सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी बेहद आसान हैं. इस ऐप की मदद से ई-बुक भी डाउनलोड की जा सकती हैं.

Toppr- 5 – 12 Class के लिए पढने वाला ऐप्प

Toppr Learning Padhne wala App Study

Toppr – कक्षा 5 – 12 के लिए एक लर्निंग ऐप हैं. यह विशेषतौर से सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बनाई गयी हैं. जो IIT JEE, NEET की तैयारी कर रहे हैं. वे सभी इस ऐप को डाउनलोड कर अपनी परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सकते हैं.

इस ऐप पर सभी जरुरी नोट्स, पढने की सभी जरुरी सामग्री उपलब्ध हैं. इसी के साथ-साथ छात्र इस पर मोक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं.

Duolingo

ये ऐप मे आपको शब्दावली मिलती है। Duolingo ऐप की मदद से आप हर प्रशन का उत्तर दे सकते है। ये ऐप आपके व्याकरण कौशल मे सुधार करता है। आप इस ऐप मे आप शब्दावली का भी प्रयोग कर सकते है। इस ऐप के 34 घंटे विश्वविद्यालय की शिक्षा से स्तर के बराबर है। ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

Grammarly (इंग्लिश ग्रामर चेक)

Grammarly एक शिक्ष्ण ऐप है। मोबाइल पर इस्तेमाल किये जाने वाला ये सबसे अच्छा ऐप है। आप इस ऐप की मदद से कोई भी लेख लिख सकते है। और कोई भी ओपचारिक पत्र लिख सकते है। आवेदन लिखते समय इस ऐप का व्याकरण आपकी हर जगह मदद करता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से कुछ ही सेकंड में डाउनलोड की जा सकती है।

grammarly Spelling Suggestion Study App

यह भी पढ़े:-

निष्कर्ष

ऊपर पढने वाला ऐप्प की जानकारी कैसी लगी? मुझे उम्मीद हैं, Best Study App For Students All Subject in Hindi आपको पसंद आई होगी.

इन ऐप की सहायता से आप अपनी पढाई कर पाएंगे. यदि आप इन ऐप के बारे में और जानकारी चाहते है. तो हमारे पेज से जुड़े रहें. इन ऐप का मुख्य लक्ष्य हर किसी तक फ्री शिक्षा पहुँचाना है. बहुत से लोग आज इन ऐप की मदद से अपनी पढाई पूरी करके सफल जिंदगी जी रहें है. तो यदि आप भी किसी ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में है. तो इन ऐप से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता है.

Leave a Comment