मछली वाला Wallpaper Download करें |Fish Live Wallpaper

Machli Wala Wallpaper Download kare Fish Live Set
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Machli Wala Wallpaper Download कैसे करें? और अपने Android Mobile Phone में कैसे लगाये? मछली वाला Live वॉलपेपर को फ़ोन में लगाना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आये हो. Google Internet या Google Play Store पर बहुत सारे मछली वाला वॉलपेपर मिल जाते हैं. लेकिन हमे सही और अच्छी वाली Live Wallpaper नहीं मिलती हैं. Download नहीं कर पाते हैं. Wallpaper और live Wallpaper में बहुत अंतर हैं। wallpaper केवल Photo या Image होती है. जो sticky रहती हैं. कुछ भी Movement(हिलना) नहीं होता हैं. निश्चित रहती हैं।

जबकि Live Wallpaper में चलते हुए, हिलते हुए नजर आता हैं. जैसे मछली वाला वॉलपेपर. जिसको Pani(water) के हाथ लगाने पर Movement होता हैं। मछली के हाथ लगाने पर भागने लगती हैं। अपने फोन बढ़िया दिखाने के लिए अच्छा सा Live Wallpaper होना बहुत जरूरी है। भागने वाली मछली वॉल्पेपर, हिलने वाली live wallpaper.

जैसे कि Machli Wala Wallpaper, हिलती हुई मछली वाला वॉलपेपर, Fish live Wallpaper, टच(Touch) वाली मछली वाला वॉलपेपर, Jharne(झरना) वाला वॉलपेपर, Allah Wala Wallpaper, Titli, name, Rone, Mehndi, Aag, Pani, Actor, Army, Bollywood Wala Live Wallpaper, Photo Wala, Love, Dil, Gulab, आदि कई प्रकार के Live वॉलपेपर App Play Store में मौजूद हैं. जहां पर हजारों प्रकार की मछलियों वाले वॉलपेपर Available हैं. जहां से Download करके आप कोई सा भी मछली वाला वॉलपेपर लगा सकते हैं. वह भी बिल्कुल फ्री में।

Machli Wala Wallpaper Download कैसे करें [Fish live Wallpaper]

निचे best Fish Live wallpaper के बारे में हिंदी में जानकारी दी हैं. यहाँ पर अच्छे और best Machli Wala Wallpaper सेलेक्ट करके बताया हैं. जो अन्य वॉलपेपर से अच्छा हैं. आपको जो भी पसंद आये. उसको Download बटन पर क्लिक करोगे. तो Play Store खुल जायेगा. वहां Install बटन मिलेगा. उस पर क्लिक दीजिये.

Download install Machli Wala Wallpaper Fish Live

App Install करने के बाद उसको Open करें. फिर उसमे निचे Set Wallpaper लिखा हुआ मिलेगा. उस पर क्लिक(Touch) कर दीजिये. आपका Live wallpaper Set हो जायेगा.

Set Wallpaper Android Mobile Phone Hindi

अब आप Home Screen पर Check कर सकते हैं. मछली वाला वॉलपेपर मोबाइल में लग गया हैं.

1. मछली वाला Wallpaper डाउनलोड करें (Fish Live Wallpaper)

मछली वाला वॉलपेपर. यह वॉलपेपर बहुत अच्छा वॉलपेपर है. इसमें आपको तैरती हुई मछलियां और पानी दिखाई देगा. अगर आप मछली को टच करते हैं. तो वह भाग जाएगी और अगर आप पानी को टच करते हैं. तो पानी हिलता हुआ दिखाई देगा.

जैसे हम जिंदा मछली को टच करते है. तो वह भाग जाती है. वैसे ही इसमें हमको ऐसा ही लगता है, जैसे रियल मछलियां तैर रही हो. और पानी भी वास्तव में ऐसा ही लगता है. अगर आपको इसी प्रकार का Live Wallpaper चाहिए, तो यह बहुत ही अच्छा Machhali wala Wallpaper है. Fish 3D वॉलपेपर.

Machli Wala Wallpaper Download Kaise Kare Lagaye Hindi

2. Koi Free Live Wallpaper (Best)

इस App में आपको तैरती हुई मछलियां ज्यादा अच्छी दिखेगी. और मोटी दिखाई देगी. जैसे कि वास्तव में हम मछलियों को देख रहे हैं. इसमें आपको बैकग्राउंड में पत्ते, पत्थर और हरियाली दिखाई देगी. जो आपको बहुत पसंद आएंगी. Koi Free Live Wallpaper अब तक का सबसे Best Application हैं.

मछली वाला वॉलपेपर विडियो- KOI App

इसको निचे दिए गये Download बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में Install कर सकते हैं. अपने फ़ोन में Free live Wallpaper सेट करने के लिए google Play Store से App को Open करना होगा. और Set Wallpaper पर क्लिक(टच) करके लगा सकते हैं.

मछली वाला वॉलपेपर

3. Water Garden Live Wallpaper (Best मछली वाला वॉलपेपर)

यह भी सबसे अच्छा Machhali Wala Wallpaper हैं। Android Mobile की Screen पर लगाने के बाद दिखने में खुबसुरत हैं. यह हमारे द्वारा test करके बताया हैं। इसमें अलग-अलग डिजाईन में बदल सकते हैं। background भी बदल सकते हैं। साथ ही मछली को खाना भी खिला सकते हो। इसके लिए App की Settings में जाकर चालू कर सकते हैं। इस App को Phone में download निचे से कर सकते हैं।

Pani wala Wallpaper Water garden App Download

4. Fish Live Wallpaper Aquarium 2018

यह live fish Aquarium wallpaper है. इसमें रंग बिरंगी कई प्रकार की मछलियां आपको तैरती हुई दिखाई देगी. और पानी भी हिलता हुआ दिखाई देगा. यह भी बहुत अच्छा Apps है। इसमें हाथ लगाने पर पानी हिलता हैं। मछली के हाथ लगाने पर भागती भी हैं।

इस Live wallpaper को अपने मोबाइल Screen पर set कर सकते हैं। इसमें Clock(घडी भी लगा सकते हैं) यह बहुत ही अच्छा Features वाला App हैं। Download करने के लिए निचे Download बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में लगा सकते हैं।

Fish Live Wallpaper Koi background Download Hindi

5. Fish Live Wallpaper (Aquarium Koi Background)

यह भी Machli Wala Wallpaper मोबाइल के लिए Apps हैं। इसमें और भी अतिरिक्त features दिया हैं। जैसे- Clock, Time, Date, Feed Fish, Drop Water, Fishes On Screen, Floating Leaves, Reflection और Power Management जैसे दिए गये हैं।

मछली के साथ-साथ इस features को भी चालू करके लगा सकते हैं। मोबाइल को और भी आकर्षक बना सकते हैं। अपने मोबाइल के स्क्रीन पर Machli wala Wallpaper को Setup करने के लिए निचे से download कर लीजिये।

https://youtu.be/AfzpMJuWsuQ
Machli Wala Wallpaper Download kare Lagaye

5 Best Machli wala Wallpaper के बारे में विस्तार से बताया हैं। जो सीधा Download बटन पर क्लिक करके अपने Android Phone में लगा सकते हैं। जो बिलकुल Free google Play Store पर अवेलेबल हैं। Mobile Phone के लिए 5 मछली वाला वॉलपेपर जरुर पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से अच्छे-अच्छे वॉलपेपर मिला हैं। तो शेयर करना ना भूले। शेयर करने के लिए निचे Facebook, Whatsapp, Twitter पर क्लिक करके साझा करें। धन्यवाद

2 thoughts on “मछली वाला Wallpaper Download करें |Fish Live Wallpaper”

Leave a Comment