Video Call कैसे करें? Android Mobile Phone के लिए Apps Download करें

Video Call Kaise kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Video Call Kaise Kare? How To Dial Video Call With Android Mobile Phone Apps Download in Hindi. आज हम अपने मोबाइल फ़ोन से Video Calling कैसे करते है? आज कल सभी के पास 4G Mobile Phone है. साथ में 4G internet Data pack भी होगा।

Jio, Airtel, Vodafone, Idea, Reliance, Sim Operator होगे। जिसमे 1GB या इससे ज्यादा का Recharge भी करवाया होगा। अपने मोबाइल फ़ोन से Audio Call तो सभी कर लेते है।

लेकिन Mobile Phone से Video Call कैसे करें? इसके बारे में जानकारी नहीं रहती है। कुछ लोगों को Video Call करना नहीं आता है। ऐसे में howhindi.com पर इसके बारे में हिंदी में बताने जा रहे हैं।

अपने Mobile Phone से internet Data से Video Call कैसे किया जाता हैं। इसके बारे में थोडा जान लेते है। ताकि आप Video Call आसानी से कर सकें।

किसी को Video Call करने के लिए हमारे पास 4G या VoLTE Mobile Phone होना जरुरी हैं। और 4G Internet Data रिचार्ज भी होना चाहियें. नहीं तो हम Video Call नहीं कर पायेंगे।

हमारे पास Video Call करने के लिए 3G/4G Data pack होंना चाहिए। Video Call करने के लिए इन्टरनेट Google Play Store पर Apps Available हैं। यहाँ पर हम Best Video Calling करने वालें Apps के बारें में भी Share करने जा रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं।

Video Call कैसे करें Mobile Or Computer से

अपने Mobile या Computer दोनों से विडियो कॉल बिलकुल free हैं। इसके लिए कोई Charge नहीं लगता हैं। क्योकि Video Call अब Internet के जरिये होने लगा हैं। पहले के समय में Video Call करने के लिए बहुत खर्चा लगता था। लेकिन अब सब सस्ता हो गया हैं। इसके लिए internet और Device की जरूरत हैं। दोनों डिवाइस से विडियो कॉल करना बहुत आसान हैं।

निचे Mobile से Video Call कैसे करते हैं? Computer / Laptop से Video Call करना। दोनों की जानकारी बताई गयी हैं। आपको जो पसंद आये। उससे FREE Video call करें-

Mobile से Video Call कैसे करें? [Video Calling With Android Mobile Phone]

Video Call Kaise Kare Mobile Tablet Computer

अपने मोबाइल फ़ोन से विडियो कालिंग करने के लिए Apps List निचे दी गयी हैं। जिस Apps से Video Call करना चाहते हैं। उसे Download कर लिजियें। उसके बाद Step By Step को ध्यान से Follow कीजिये।

Google Duo: गूगल डूओ से विडीओ कॉल

यहाँ आज भी वीडियो कॉल करने के लिए अच्छा ऐप्लिकेशन हैं। यह गूगल द्वारा बनाया गया हैं। इसे आप गूगल डूओ से गूगल डूओ विडीओ कॉल कर सकते हैं।

WhatsApp:-

FB Messanger:-

Jio Voice:

Top Best Video Call करने वाले Apps में से कोई भी 1 App Download कर लीजिये। और अपने फ्रेंड या family को Free Videos Callings का मजा लीजिये।

याद रहे, जिस App से विडियो calling करने जा रहे हो, वो Apps उसके पास भी होना चाहिए और Internet भी होना चाहिए [जिसको आप Video Call करोंगे]

Google Duo App से Video Call कैसे करें?

How To Make Video Call With Google Duo App in Hindi. अब बात आती है, गूगल डुओ से विडियो calling कैसे किया जाता है। friend या family को विडियो कॉल करने से पहले Internet Data On(चालू) कर लीजिये. और निचे बताये स्टेप से कीजिये-

ऊपर Google Duo App को डाउनलोड कर लीजिये और उसको ओपन कीजिये।

Google Duo Verify Number se Video Call kaise kare

अब अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिये।

Google Duo Apps se Video Call Kaise Kare

फिर आपके मोबाइल नंबर पर Automatic Sms सेंड हो जायेगा। और आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।

उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर से Google Duo App के द्वारा Video Call कर सकते है। Video Call करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका Google Duo को Open करके Contact Number List में से किसी को भी विडियो कॉल कर सकते हैं।

WhatsApp से Video Call कैसे करें?

whatsapp kaise use kare photo video call audio location contact song file

अगर आपके फ़ोन में WhatsApp App इनस्टॉल है। और आप Whatsapp का इस्तेमाल करते है, तो आपके लिए खुशखबरी की बात है।

आसानी से WhatsApp App से भी Video Call कर सकते है। जिसको आप Video Call करना चाहते है, तो उसके पास भी Whatsapp होगा।

आप अपने फ्रेंड्स या Family को भी Video Call कर सकते है। WhatsApp से Video Call करने के लिए यहाँ click करें-> WhatsApp कैसे use करते है Whatsapp से Video Call कैसे करें?

ऊपर Screenshots में दिखाया गया है. option Number 2 से आप Video Calling कर सकते हैं।

Video Call कैसे करें Facebook Messenger Apps से?

Facebook Messenger Se Video Call kaise kare

यदि आप Facebook चलाने का शोकिन रखते है, तो आपके लिए Video Call करने के लिए FB Messenger App सबसे बढ़िया तरीका हैं।

लेकिन याद रहे, Facebook Messenger Chatting Apps से विडियो calling करने जा रहे हों, तो Frinds के पास भी Facebook Account होना जरुरी है।

और Face 2 Face Video Call करने के लिए Fb Messanger App भी install होना जरुरी है। Facebook Messanger Apps से Face To Face Video Call कैसे करते हैं? इसके बारे में जानकारी निचे दी गयी हैं-

इस इमेज में देख सकते है, की ऊपर Video Call का बटन दिखाया गया है। वहां click करके विडियो Calling कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Computer से Video Call कैसे करते हैं?

Computer Se Video Call Kaise Kare Laptop PC Hindi

अगर कंप्यूटर लैपटॉप से Video Call करना चाहते हैं। तो आप PC laptop से भी video calling कर सकते हैं। उसके लिए क्या-क्या चाहिए? और किन-किन चीजो की जरूरत होगी? यह आपके मन में सवाल जरुर आया होगा। हम आपको बता देते हैं। कंप्यूटर के लिए भी वही same चीजो की जरूरत होगी। जो मोबाइल के लिए जरूरत होती हैं। जैसे front Camera, Internet और Software की जरूरत होगी। तो चलिए हम आपको कुछ इसे ऐप्प के बारे में बता देते हैं। जिनसे आप Video Call के जरिये अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं।

Facebook Messanger, Telegram App, Skype App की मदद से विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।

सबसे पहले Facebook Messanger software कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करना होगा। यानि FB Messanger कंप्यूटर के लिए अलग से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा। उसमे फेसबुक लॉग इन करें। और दोस्तों को विडियो कॉल पर बात करें।

Skype से भी विडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें एक साथ group में video call कर सकते हैं। यानि ज्यादा से ज्यादा 9 Member या उससे ज्यादा एक साथ Video Conference कर सकते हैं। इससे बड़े बड़े लोग Meeting भी करते हैं।

Skype से विडियो कॉल करने के लिए इस पर अकाउंट बनाना होगा। फिर आप किसी से को भी कॉल कर सकते हैं। इतना ही नहीं message Chatting, Audio, Video भी भेज सकते हैं। यह काफी Popular हैं।

Video Call करने वाला Best Apps List

निचे बेस्ट Video Calling करने वाले apps हैं, जिनके माध्यम से Face 2 Face कॉल कर सकते हैं। और डायरेक्ट डाउनलोड बटन पर click करके Download भी कर सकते हैं-

IMO: विडीओ कॉल करने वाला ऐप्स

विडीओ कॉल करने वाला ऐप्स में से एक IMO app भी सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन हैं। जो android, ios, Windows और Mac सब में डाउनलोड कर सकते हैं। और इन सभी में imo को चला सकते हैं। यदि आपके iphone हैं। तो भी आपके लिए imo ऐप्स अवेलबल हैं। जो free में internet से video कॉल, chat, voice message, media file, message सब इस ऐप से कर सकते हैं।

इसका उपयोग करना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए mobile नम्बर से imo app चला पायेंगे। मोबाइल नम्बर डालकर इस पर अकाउंट बना सकते हैं। जैसे whatsapp अकाउंट बनाते हैं। फिर whatsapp में जैसे फ़ंक्शन मिलते हैं। ठीक वैसे ही imo में भी देखने को मिल जाएगा।

Live Talk: विडीओ कॉलिंग वाला ऐप्स

यह Live talk ऐप भी whatsapp की तरह ही हैं। इस ऐप के ज़रिए भी विडीओ कॉल कर सकते हैं। किसी को भी विडीओ कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें अजनबियों से बात कर सकते हैं। direct किसी से भी बात कर सकते हैं। इसमें random video कॉल चलता रहता हैं। हर कोई ना कोई विडीओ आता रहता हैं। विडीओ कॉल चलता रहता हैं।

Video Call Karne Wala Apps Live Talk

इसमें girls के ज़्यादा विडीओ कॉल आते हैं। आप अनजान लड़की से बात कर सकते हैं। इस app से विडीओ कॉल करके मज़ा ले सकते हैं। इसका उपयोग काफ़ी लोग करते हैं। टाइम पास के लिए बनाया गया हैं।

यह भी सबसे अच्छा विडीओ कॉल करने वाला ऐप्स में से एक हैं। यह एक सिर्फ़ Dating और chatting ऐप हैं।

Viber: विडीओ कॉल करें

यह Viber ऐप भी विडीओ कॉल करने के लिए बेस्ट ऐप्लिकेशन हैं। इस ऐप से विडीओ कॉल किसी भी कर सकते हैं। विडीओ कॉल करने के लिए intenet pack होना ज़रूरी हैं। क्योंकि online विडीओ कॉलिंग के लिए नेट की आवश्यकता होती हैं। यह भी Whatsapp की तरह private और secure ऐप्स हैं।

Viber Se Video Call kaise kare

Viber ऐप्स से विडीओ कॉल करने के लिए पहले इस app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होता हैं। उसके बाद मोबाइल नम्बर से अकाउंट बनाना पड़ता हैं। फिर आप viber से viber यूज़र से ही बात कर पायेंगे। जैसे whatsapp से whatsapp यूज़र बात करते हैं।

chat करने के लिए या विडीओ कॉल करने के लिए नम्बर save करने की ज़रूरत पड़ती हैं। उसके बाद ही विडीओ कॉल या chat कर पायेंगे। इसमें भी Chats, Groups, Delete Message ,Edit Message, Hide Chats, देखने को मिल जाएगी।

कहा जाए तो एक तरह से प्राइवट और secure ऐप्स हैं। इस ऐप से विडीओ कॉल करके आनंद ले सकते हैं।

इस प्रकार इन सभी Apps से भी Video Calling कर सकते हैं. Video Call के अलावा Chat, SMS, Voice Message, Sticker, Emoji, Data File, PDF File, Song, Audio Call, Image/Photo/Video भी सेंड कर सकते हैं। अब आप अपने दोस्त को Video Call कर सकते हैं। विडियो कॉल करके दोस्तों से बात करके आनंद ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी post अच्छी लगी और किसी प्रकार का Video Call कैसे करें? से संबधित कोई सवाल हैं, तो निचे Comment करके पूछ सकते हैं. और Like & Share करना नहीं भूले. Thank You.

Leave a Comment