Google Drive Kaise U
जिस प्रकार हम अपने Phone Memory या Memory Card में डाटा, फाइल, फोटो Save करके रखते हैं. जिसका हम इस्तेमाल करते हैं. उसी प्रकार गूगल के द्वारा दी गई Free Service Google Drive हैं.
जहाँ हम Online Internet पर Data File, Video को save कर सकते हैं. इंटरनेट के द्वारा File को Upload(अपलोड) करना होता है.
Free Service 15 GB तक use कर सकते हैं. गूगल ड्राइव क्या हैं?(What is Google Drive & How To Use it). इसका उपयोग कैसे करते हैं? हिंदी में जानकारी यहाँ पेश करेंगे.
Online internet पर अपनी data File को Upload करके इसका फायदा उठा सकते हैं. कुछ लोगो के important Photo, Video, Documents होते हैं. चाहे वो Mobile हो, या Computer, Laptop हो.
अपने Android या iOs का किसी भी प्रकार की Problem आ सकती हैं. कई बार Software उड़ जाने का डर रहता हैं. या चोरी हो जाती हैं. ऐसे में हम अपनी जरुरी Documents को Online Google Drive पर डाल सकते हैं.
गलती से Documents, Photo, Video delete हो जाने पर Recover कर सकते हैं. उन्हें File वापस ला सकते हैं. चलिए शुरू करते हैं- और इसका उपयोग कैसे करते हैं?
गूगल ड्राइव in Hindi
- What is Google Drive-क्या हैं?
- Online Google Drive कैसे use करें?
- Google drive में Data File कैसे डाले (Upload करें)?
- Google Drive से Photo, Data File कैसे Download करें?
- क्यों करें गूगल ड्राइव का उपयोग?
What is Google Drive-क्या हैं? (in Hindi)
गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन free स्टोरेज हैं. जहां पर हम किसी भी प्रकार का डाटा फाइल सेव करके रख सकते हैं. जैसे:- Document, PDF file, image(Photos), Video, Album, Song, Apps, Software, scripts, All Data File. कभी भी जरूरत पड़ जाने पर वो फाइल गूगल ड्राइव से डाउनलोड कर सकते हैं.
उसके लिए सबसे पहले आपके पास Email id या जीमेल अकाउंट का होना जरूरी है. अगर आपने जीमेल आईडी नहीं बनाया है. तो यह पोस्ट पढ़े- how to create Gmail ID Account in Hindi. इसमें बताया गया कि आप किस प्रकार आसानी से 2 मिनट में जीमेल अकाउंट बना सकते हैं.
चलिए शुरू करते हैं- Google Drive कैसे Use करें. और online internet पर डाटा फाइल कैसे upload करते हैं.
Google Drive कैसे Use करें? (How To Use & Save Data File)
1.सबसे पहले अपने Mobile में Drive Name का App को open करें.
(google Drive सभी Android Phone में पहले से Install किया हुआ होता हैं. इससे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैं) आप चाहे तो फिर भी Google Play Store से Download कर सकते हैं- निचे डाउनलोड बटन दिया गया हैं-
अगर आपको App Download करना नहीं आता हैं. तो पढ़े-> Apps install और uninstall कैसे करें?
2. Drive App को Open करने के बाद Gmail Id से Login कर लीजिये. (आपका पहले से Gmail Id से login किया हुआ हो. तब यह स्टेप रहने दीजिए)
3. वहां + (Plus) का चिह्न दिखाई देगा. वहां क्लिक करोगे तो वहां Options दिखेगे. जिनमे Folder और Upload का भी Option(विकल्प) मिलेगा. Upload पर क्लिक कर दीजिये.
4. फिर आपके Phone Memory या Gallary खुलेगा. जो फाइल या data डालना चाहते हो. वो अपलोड कर सकते हो.
आपके internet से file Upload होना शुरू हो जाएगी. जितनी Size की File होगी. उतना Time लगेगा. इस प्रकार अपने Mobile Phone में Data file डाल सकते हैं. पूरा Mobile का Backup भी ले सकते हैं. फिर जब चाहे उसको वापस Download कर सकते हैं.
Online Google Drive में Data File कैसे Save करें? या डालें?
आप Computer से भी Google Drive पर Data File Save कर सकते हैं. इतना ही नहीं सभी प्रकार की files, Documents, Photos(Picture), Docs, PDF, Zip, RAR, Notepad, Apps, Software, Videos, and All Folder डाल सकते हैं. चलिए Pc से कैसे Save करें?
सबसे पहले google Drive की Site खोलने के लिए ब्राउज़र में https://www.google.com/drive टाइप करके सर्च करें. या फिर यहाँ क्लिक करें-> Google Drive
Open करने के बाद वहां Go to google drive का option(विकल्प) मिलेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये. फिर Gmail id और Password डालकर login कर लीजिये. (पहले से Email id से Login किया हुआ हैं, तो डायरेक्ट Google Drive खुल जायेगा)
जैसे ही आपका Drive खुल जायेगा. तब My Drive लिखा हुआ मिलेगा. वहां क्लिक करने पर Upload करने का ऑप्शन(Option) मिलेगा. यदि आप Folder(फोल्डर) save करना चाहते हैं. तो “Upload Folder” पर क्लिक करें. और यदि फाइल(Files) Save करना चाहते हैं. तो Upload Files पर क्लिक कर दीजिये.
इस प्रकार Data files को Online google Drive पर Save कर सकते हैं. जो google Drive का Free Service हैं. यहाँ पर 15GB तक आप Data को Save कर सकते हैं.
Photo/Video/Data कैसे Download करें-google Drive से
google Drive से Photo/Video/Data कैसे Download करें? के बारे में भी हिंदी में जानकारी यहाँ मिल जाएगी. यदि आपने Data File Drive में Upload कर रखी हैं. तो उन्हें वापस लाना चाहते हैं. तो अपने mobile में Google Drive नाम का App को खोल लीजिये. उसमे आपने जितने भी Data डाली हैं. उनको सीधा अपने Phone में Download कर सकते हो. उसके लिए कैसे करें? निचे देखे-
सबसे पहले google Drive को ओपन करें
सामने आपके data दिखाई देंगे. (जो आपने अपलोड या Save की हैं).
मान लीजिये, हमने Photo save की हैं. अब उसको Mobile में Download करना चाहते हैं. तो उस फोटो के साइड में 3 dot(डॉट) दिखाई देंगे. उस पर क्लिक करेंगे.
फिर Download का विकल्प(Option) मिल जायेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये. डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
अगर आप computer या laptop से data डाउनलोड करने जा रहे हैं. तब file पर right(राईट) क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- Google Chrome Extensions कैसे Install करे? [10 Best Useful Extension]
- Google Map में Address Location कैसे डालें
- Email ID कैसे Recover करें?
- Deleted Photos(image) को Recover कैसे करें?
- Email पर Photo [Profile Picture] कैसे लगाये?
- Email से Photo कैसे भेजे Send करें?
- Memory Card Recover Deleted Files वापस कैसे लाये?
इस प्रकार mobile phone या Computer में Uploaded Data को वापस ला सकते हैं. इस प्रकार हमने google Drive क्या हैं? Google Drive कैसे use करें? Drive में Data File कैसे डाले(Upload) करें? और साथ ही Mobile Phone या Computer में Data File photo कैसे Download करते हैं?
अगर आपको इस Drive से सम्बंदित कोई सवाल हैं. तो निचे Comment करके पूछ सकते हैं.
good article
Draive lok kaise kare
Google Drive जीमेल id पासवर्ड से चलता हैं। इसलिए आप जीमेल का पासवर्ड Change कर सकते हो। जरुर हो तो App Lock का उपयोग कर सकते हो।
Sir mere mobile m data upload Karne pr can’t reach your connection Likha aa tha h
Setting m jakr only WiFi connection ko cheak jr liya h for BHI nhi Kam or rha h
Internet Data ON कीजिये. फिर Google Drive App को खोले. फिर Google Drive की सेटिंग में जाएँ. फिर “Transfer Files only over Wi-Fi” को Off कर दीजिये. आपका फाइल अब सीधे upload हो जायेगा. Thank You
Kya google drive save item ko ham kisi aur phone me bhi gmail id dalkar backup kar sakte hai
Pls
ji haa aap jarur le sakte hai.