Google Chrome Extensions कैसे Install करे [10 Best Useful Extension]

google chrome extension install top best usefull
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Chrome Extensions कैसे Install करे [10 Best Useful Extension]. आज में Google Chrome Extension For bog and other users के लिए बताने जा रहा हूँ. Chrome बहुत popular Browser बन गया है.

Chrome हमे बहुत सारी सुविधाए प्रदान करता है जिनमे से एक है Extension. Google Chrome सभी  Browser में एक है. जो सबसे ज्यादा use में लिया जाता है. Google Chrome Extension एक plugin जोड़ने में काम आती है. Chrome Extension advance features के साथ साथ समय की बचत करता है.

आज कल के Technology में Mobile Apps, Computer software, Application, Extension का उपयोग दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है. जिस प्रकार Computer में Application installs किया जाता है.

इसमें Computer का उपयोग काम करने के लिए किया जाता है. उसमे advance features जोड़ने के लिए App को install किया जाता है. उसी प्रकार Chrome Advance Feature के लिए Use किया जाता है.

Chrome Browser में advance features जोड़ने के लिए Extension install किया जाता है. जिन्हें plugin भी कहते है.

अब हम बात करते है. Google Chrome Browser में Extension कैसे install किया जाता है? इसका उपयोग कैसे किया जाता है?

Google Chrome में Extensions कैसे install करें? कैसे Use किया जाता है?

अपने Computer में कोई भी Extension को install करने के लिए Chrome Extension store से ही install किया जाता है. Google Chrome Extension store में जाने के लिए  यहाँ Click (Chrome Extension store) करे.

मैं यहाँ “Google Translation” demo Extension करना सिखा रहा हूँ? अब देखिये, Computer में Chrome Browser में Google Translation Extension कैसे install करते है?

सबसे पहले(First Of All) अपने Computer में Chrome Browser open करे.

Google Chrome Extensions settings

ऊपर right side में 3 dot पर click करे.

फिर More tools>>Extensions पर click कीजिये.

एक new page खुलेगा, निचे-निचे “Get more Extensions” दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.

फिर से एक new page open होगा, जिसमे बहुत सारे Extensions दिखाई देंगे.

chrome extension store search box

ऊपर left side में search box दिखाई देगा, उसमे कोई भी Apps का name डाल सकते है. example- मान लो, मैंने Google Translation name डाला, और search किया-

add extension chrome browser

search करने पर, आपके सामने बहुत सारे Extensions show होगे, Google translation के सामने “ADD TO CHROME” पर click करे

एक pop window open होगा, फिर “Add Extension” पर click करे.

Note:-

  • मैंने जिस तरीके से install करना बताया है. ठीक, उसी तरह ही निचे बताये गये top best Chrome Extensions install कर सकते है, जो बहुत ही usefull है. यहाँ मैं ज्यादातर Blogger और WordPress users के लिए best useful installation Extension बता रहा हूँ.
  • जैसा Chrome Browser में Extension ADD करना सिखाया गया हैं, ठीक वैसा ही Mozilla Firefox में भी ADD किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़े:-

Top Best Google Chrome Extensions

Best Google Extensions आपके Internet चलाने को simple बनाने के साथ साथ Faster भी बनाता है. और आपके काम को आसान बना देता हैं.

Top Best Google Chrome Extensions Useful

हम यहा आपको ऐसे Extensions बतायेंगे. जिनका उपयोग Million Users(मिलियन उपयोगकर्ता) करते है-

Alexa Traffic Rank (Useful Extension)

alexa rank checker extension tools chrome

यह Alexa Traffic Rank Chrome का एक Extension है. और केवल यह Extension आपको Alexa Traffic Panel में शामिल करता है. यह internet चलाने में आने वाले Traffic को दूर करता है. Alexa Extension आपको बिना बाधाओ के Browsing करने में सहायता करता है.

Facebook Invite All-Extensions For Blog Users

क्या आप जानते है? Facebook Invite All एक ऐसा Extension है. जिसकी सहायता से आप Pc(Computer) या Laptop में आसानी से friends या उनके Friends को किसी event अथवा Pages पर invite कर सकते है. Facebook Invite All से आपके काम को आसान बनाकर आपके टाइम को बचाता है.

इस Extension का उपयोग करने के लिए Facebook पर invite box पर Click करे और address bar में Extension पर click कर. आप इस Extension से एक click में सभी facebook friends को invite कर सकते है. आपको एक-एक करके invite नही करना पड़ेगा. बस यह Extension Chrome Browser में install करो. और सभी friends को एक click में invite button दबाओ. यह facebook page के लिए FB invites Extension बहुत बहुत अच्छा और easy है.

Facebook Group Invite Extensions All For Bloggers Users

Facebook Group Invite All एक ऐसा Extension है. जिसका उपयोग से आप अपने सभी friends को single click से Group में add कर सकते हो. इससे आपका Time बचता है और आपको ज्यादा  मेहनत नही करनी पडती है.

यह भी सबसे best तरीका है. आप “Facebook group invite All” Extension से सभी facebook group में Message, image, video send कर सकते है. मैंने Blogger और wp users के लिए best tips Extension बता रहा हूँ. अब कही भी, यह search करने की जरूरत नही है. बस Extension इस्तेमाल कीजिये, और सभी group में invite कीजिये।

Adblock Plus- Extensions

यह Adblock Plus Extension ऐसा Extension है। जिसके द्वारा आप website में आने वाले ads से बच सकते है. Adblock Plus ads को block करने के लिए सबसे ज्यादा popular है. इसके द्वारा आप ads को block कर सकते है. इस Extension का प्रयोग 50 millions से ज्यादा लोगो द्वारा किया जाता है.

Instagram Extensions (For Chrome Browser)

Instagram For Chrome एक बेस्ट Extension है जिसके द्वारा आप pc या laptop में जल्दी से जल्दी like, comment और बहुत कुछ कर सकते हो। directly Browser से Instagram को उपयोग किसी time को गवाए जल्दी से जल्दी चला सकते हो।

Browsec- Extension

इसके द्वारा आप Traffic को रोक सकते हो। और साथ ही blocked website को भी open कर सकते हो या sites को unlock कर सकते हो। आप इसकी सहायता से अपनी Privacy को protect सकते है। ताकि आपके नेटवर्क को कोई भी Track न कर पाये। Browsec Extension millions users इसका use करते है। सबसे ज्यादा use में लिया जाता है। site safe और unlock करने के लिए browsec Extensions को install कर सकते है। और Computer को secure कर सकते है।

Video Download Helper- Extension

Video Download Helper एक free all-in-one download manager है। जिसकी सहायता से आप internet से कई प्रकार की file download कर सकते है। खासकर Video Download करने में हेल्प करती हैं। यानि आप इस Extension की मदद से Video Download कर सकते हैं। और साथ ही इन्हें internet explorer, Google Chrome, Mozilla Firefox और opera में सम्मिलित कर सकते है।

Gmail- Extensions

Gmail Google Chrome में बेस्ट Extension है। आप अपने Computer या laptop में Chrome Application में More Tool option में Extension पर click करे। उसके बाद आप वहा Gmail को Enable कर सकते है। इससे आपके समय की बचत होगी।

PDF Converter- Extension Useful

PDF Converter Extension बहुत Important Extension है। इसके माध्यम से आप speedily किसी भी file को pdf में convert कर सकते है। इसे आप Google Chrome में more tools में जाकर Extension में जाकर Enable कर उसे देख सकते है।

Anti Porn Pro- Extension Usefully

AdGuard आपके browsing को safe रखने पर आधारित है अर्थात यह application को filter करता है और Million websites और Billion web Pages पर नजर रखकर आपकी family के लिए safe internet का वातावरण बनाता है.

अब आपने समझ लिया है, Google Chrome Extension कैसे use करते है?  Chrome Extension को Chrome Browser software में install किया जाता है.

मुझे उम्मीद है, आपने बहुत कुछ हद तक, Chrome Extension को install और use करना सिख लिया है. एक बार का ध्यान रखे, ज्यादा Extension install ना करे. इससे आपके Browser hang हो सकता है. या internet slow चल सकता है. इसलिए कम ही Extension ही install करे.

Chrome Extension कैसे Uninstall करते हैं? [How Remove Browser Extension]

chrome extension uninstall remove

अगर आप Computer में Chrome Browser से Extension को uninstall करना चाहते है. यह भी हम यहाँ सिख लेंगे. Chrome Browser में Extension कैसे uninstall करे? remove करना easy है.  निचे देखिये-

  1. किसी भी install किया हुआ Extension पर right क्लिक करे
  2. फिर “Remove from Chrome” पर क्लिक कर दीजिये.

बस यह हो गया आपका Chrome Browser में Extension uninstall करना| इस प्रकार एक आसानी से Extension को remove कर सकते है.

Last Word

इस प्रकार अपने Computer में Chrome Extension का use करके अपने समय को बचत कर सकते है. अब आप समझ गये होगे, Google Chrome Extension कैसे install करते है? top best Chrome Extension हिंदी, best Google Chrome Extension tools for Blogger और WordPress users.

2 thoughts on “Google Chrome Extensions कैसे Install करे [10 Best Useful Extension]”

  1. आपने बहुत ही आकर्षक और विस्तरत मे Chrome Extensions के बारे मे बताया है। आप ऐसे ही पोस्ट हाउ हिन्दी पर लाते रहें!धन्यवाद !!

    Reply

Leave a Comment