Android Mobile Phone Update कैसे करें [Latest Version Hindi]

Android Phone Update kaise kare version upgrade hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Android Mobile Phone Update Kaise Kare in Hindi? आज हम बात करते है| अपने Mobile Phone का Android Version Update करना. हम सभी जानते है, कि Android(operating System) Update करना बहुत जरुरी होता है. Smartphone use करने वाले सबसे ज्यादा Android और ios है| अपने Mobile में जो भी Software install करते है|Android Smartphone List song, Whatsapp, Facebook, Instagram, Social media, MX player, HD Video, Movie यह सब Mobile Operating system पर depend(निर्भर) करता है. दुनिया में Android के Mobile सबसे  ज्यादा उपयोग करते है| जैसे- Samsung, LG, Xiaomi Redmi, Micromax, Oppo, Vivo, Sony, HTC, Motorola, Huawei, Lenovo, Karbonn, Leeco, And Other Mobile phone होते है. जिसमे Android operating system का उपयोग होता है. चलिए अब हम Android Mobile Update करने में बाते और जानकारी के बारे में पढ़ते है.

अपने Mobile Phone Android की बात करें. तो Android के भी बहुत से Version होते है. Android Version name जैसे- Android 2.1, Android 2.2, Android 2.3, Android 3.0, Android 4.0 (Ice Cream), Android 4.1 (Jelly Bean), Android 4.4 (KitKat), Android  5.0, 5.1 (Lollipop), Android 6.0 (Marshmallow), Android 7.0 (Naught), Android 8.0 (Oreo) आदि होते है. New Version आने पर Mobile Update मांगने लग जाता है. Mobile को Update करना पड़ जाता है. कुछ लोग अपने Mobile Phone को Update करना नही आता है. या Update करने में Problem आ जाती है. कुछ लोगो के Android Version Update करते वक़्त fail हो जाता है. चलिए अब हम बात करते है. Android Phone को Update(अद्यतन) कैसे करते है. उसके लिए क्या क्या requirement की जरूरत है.

Android Phone Update करने के लिए क्या-क्या चाहिए? (Need Requirement)

किसी भी Smartphone का Android old Version से New Version में Update करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखे. थोड़ी सी भी गलती Android Mobile Update नही होगा. चलिए निचे देखे Android Update करने के लिए क्या क्या चाहिए? step by step हिंदी में पूरी जानकारी-

Battery Full Charge करें

Update करने से पहले Phone की Battery minimum 70% जरुर रखे. ज्यादा हो सके तो 100% full charge कर लीजिये| क्योकि Android को Update करने में Time भी लग सकता है. यह 1 GB तक की file हो सकती है. अगर Update करने के दौरान Mobile switch off हो गया, तो Problem हो सकती है. Android Software Corrupt भी हो सकता है.

Use WiFi Network For Update (Wifi से अपडेट करें)

अपने Mobile को Update करने के लिए Wifi network Best तरीका है. क्योकि इससे Wifi ख़तम होने का डर नही रहता है. Mobile Network sim से Update करना 100 % Trusted नही है. क्योकि Network Speed कम-ज्यादा होता है. या अचानक Mobile network चले जाने पर Update Process होने में Problem हो सकती है. अगर आपको अपने Mobile data Network पर भरोसा है, तो Update कर सकते है.

Backup Your Mobile Data/File Before Upgrade (अपडेट करने से पहले फ़ोन का बैकअप ले)

अपने Phone का Backup जरुर ले लीजिये. हो सकता है, आपके Mobile Phone Android Update करने से कुछ Data file lost(डिलीट) हो जाये. इसलिए इन 3 चीजो का जरुर ध्यान रखे, जो मैंने ऊपर 3 बातें बताई है. एक बार Backup लेने के बाद किसी प्रकार की चिंता नही रहेगी. Backup को Memory card या Computer Save करके रखे लें. ताकि जरूरत पड़ने पर Data को वापस प्राप्त कर सकते है.

इस प्रकार मैंने ऊपर बताई गयी 3 चीजो का ध्यान रख लेते है. तब आपको किसी भी प्रकार की Tension नही रहेगी.

How To Check Your Android Mobile Updates?

Android Phone Update Check करने का 2 तरीका बताने जा रहा हूँ. जिसकी मदद से Update Check कर सकते है-

Check Android Update Version

Tips-1

  1. सबसे पहले Mobile की settings में जाएँ
  2. निचे-निचे About Phone पर क्लिक करें
  3. कुछ options दिखाई देंगे. उनमें से “System Updates” या (Software Update) पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आपका Mobile Update Check होने लगेगा. अगर Updated है. तो इस प्रकार दिखाई देगा-“Your device’s Software is Up to date”
  5. अगर Update नही है, तो आपको Update Available/New Update Available दिखाई देगा. जो Download करने का option दिखाई दे रहा होगा. इसका मतलब आपका  Android Mobile phone Update करने के लिए उपलब्द है.

ऐसे स्थति में, आप Android Phone Update करना जरुरी होता है. जो फायदा मिलता है, और Mobile performance बढ़ जाता है. Battery life भी बढ़ जाती है. New Features भी change हो जाते हैं.

Tips-2

  1. Android Mobile अपडेट Check करने के लिए नीचे दिए गए Code को डायल करें
  2. *#*#2432546#*#*  code डालकर call बटन पर क्लिक कर दीजिये|
  3. अगर Phone में Update available है, Update करने का notification दिखाई दे देगा, जिस पर क्लिक करके Update होना शुरु हो जायेगा|
  4. Congratulation” आपका Mobile Update होना शुरु हो जायेगा.

Tips-3

  1. Android Version Checker Apps (For All Android Users)

Android Mobile Update कैसे करें? (How To Update Phone in Hindi)

  1. first of all(सबसे पहले) WiFi से Internet connect करे या Mobile data on करें
  2. Mobile Settings में जाएँ
  3. About Phone पर क्लिक कर दीजिये
    Android Mobile Update kaise kare hindi
  4. वहां Software Update करने का option होगा. उस पर क्लिक कर दीजिये
  5. एक Window खुलेगी, उसमे Download/Install बटन होगा. उस पर क्लिक कर दीजिये
  6. Download होना शुरु हो जायेगा, Downloading के दौरान Mobile Data या wifi Disconnect(बंद) नही होना चाहिए
  7. इस प्रकार Download होने के बाद आपका Phone Automatic Restart हो सकता है. Download Time आपके Internet की Speed पर depend(निर्भर) करेगा

यह हो गया, आपका Android Mobile Update करना. इस प्रकार आपका Phone Android New Version में change हो जायेगा.

MOBILE UPDATE कैसे करें- विडियो देखे

Android Mobile Update करने के फायदे [Benefits of updating]

  1. Latest Android Version Use कर सकते है
  2. Battery Performance बढ़ जायेगा,
  3. New Shortcut Features Add हो जायेंगे
  4. Internet Performance अच्छा होगा
  5. installation performance भी perfect हो जायेगा
  6. Developer Active से benefit होगा|
  7. other customize features का फायदा मिलेगा
  8. Old Bugs Problem भी दूर हो जायेगें और भी बहुत कुछ आदि.

Android Phone Update Problem Solution in Hindi

  1. अगर आपका Android Phone Update नही हो रहा है. तो इसका कारण Android Corrupted है. जिसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी आती है. इस Problem का solution सिर्फ 2 तरीके है. जिसके बाद आप अपने Phone को Update कर पाओगे
    1. पहला Android Software को Manually install(खुद इनस्टॉल करना) करना.
    2. दूसरा Android Phone का Software install करवाना (किसी शॉप से)
  2. दूसरा कारण Android Mobile का Root करने से भी होता है. Root की वजह से भी Android Phone New latest Version में Update नही कर पाते है.

यह दोनों Problem की वजह से आपका Phone Update नही हो पता है. यह दोनों Problem मैंने बता दिया है. यह ही 100% कारण है  जिससे Phone Update होने में Problem आती है. इसलिए किसी शॉप से Android Software डलवाए. इसका charge only Rs.50 से 150 Rs. तक है. उसके बाद आप अपने Phone को आसानी से Update कर सकते है.

आपको यह समझ में आ गया होगा, Android Phone को कैसे Update करते है? अगर अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें| ताकि आपको आगे ऐसे ही जानकारी मिले.

9 thoughts on “Android Mobile Phone Update कैसे करें [Latest Version Hindi]”

    • Micromax में भी same इसी तरह Update कर सकते हैं. आपको कहाँ Problem आ रही हैं. हमें बताएं ताकि हम आपकी हेल्प कर सकें.

      Reply
  1. micromax a106 mene software par click kar diya ab sahi nhi ho raha hai
    please sir bataaiye ab kya kre niche char panch offsion bta raha kis par click kre

    Reply
    • Kai bar android crash hone ki wajah se update nhi ho pata. Update krne liye 2 options hai.
      1. Mobile Shop wale se new android software dalwana hoga. Uske bad update kro.
      2. Computer me “Sp flash tools” software se bhi update kar sakte ho.

      Reply

Leave a Comment