Hosting कैसे ख़रीदे? [How To Buy Hosting in Hindi]

Hosting Kaise Kharide Buy Hostgator Bluehost in Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hosting Kaise Kharide? (How To Buy Hosting From HostGator or Bluehost For Website).

अगर आपकी खुद की Website है. या आप कोई Blog बनाना चाहते हैं. या Website बनाने के लिए hosting कैसे ख़रीदे?

लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि how to buy hosting in Hindi. तो आज का हमारा यह article केवल एक ही विषय के बारे में A-Z बतायेगे. (How To Buy a Web Hosting in Hindi).

Online Internet पर बहुत सारी कंपनी(Company) Hosting प्रदान(Provide) करती हैं. जो अलग-अलग Service देती हैं. खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के लिए Domain और Hosting खरीदना पड़ता हैं.

Server, bandwidth और Space को सबसे ज्यादा ध्यान में ख़रीदा जाता हैं. वैसे Free Website भी बना सकते हैं. लेकिन उनमे कुछ Limit तक सुविधा होती हैं. जैसे- Cheap & Free hosting. जो Google Rank में अच्छा Position नहीं देता हैं. इसलिए यहाँ निचे Top Best Hosting के बारे में Provide की हैं.

अगर आपकी Website या blog Google के platform जिसे हम blogger कहते हैं. उस पर है तो आपको hosting की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

अगर आप की Website या फिर blog WordPress पर है. तो उस समय आपको hosting की जरूरत पड़ेगी. अगर आप internet पर Online काम शुरू करना चाहते हो. या फिर internet पर Website बना कर पैसे कमाना चाहते हो.

आपको 2 चीजों की बहुत ही जरूरत पड़ेगी.

  1. Domain
  2. Hosting

Domain जैसे कि google.com, howhindi.com, facebook.com. आप चाहे तो .com की जगह .in, .net, .org, .co.in, .co, .news, .Online, .club, तथा अन्य.

इन सभी Domain names को WordPress, Joomla, Magento, PrestaShop, phpBB3 जैसे Platform पर Add कर सकते हैं. या Domain Setup कर सकते हैं.

Domain को Godaddy Site से खरीद सकते हैं. इन Domains को चलाने के लिए आपको एक Web hosting चाहिए होगी. (Blogger Platform के लिए Hosting की जरूरत नहीं होती हैं)

अगर आप Domain कैसे ख़रीदे? के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हो. तो हमारी यह post भी जरूर पढ़िए- (How To Buy Domain in Hindi).

What is Hosting in Hindi? [होस्टिंग क्या है?]

Hosting एक ऐसी चीज होती है. जो हमारी blog/Website को internet पर एक जगह देती है active रहने के लिए.

इसकी मदद से हमारी Website या फिर blog internet पर 24X7 active रहते हैं. होस्टिंग हमें उन companies में से मिल जाती है. जो कि web hosting Sell करती है.

ऐसी बहुत सारी बड़ी बड़ी hosting companies है. जो कि आपको बहुत ही बढ़िया plan के साथ hosting provide करती हैं. Top Best Hosting Company के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

Best Hosting Company

Why Web Hosting is important in Hindi?

अगर आप cheap web hosting खरीदना चाहते हो. तो भी आपको कई सारी ऐसी Website मिल जाएंगी. जहां से आप केवल 50 rupees में भी होस्टिंग खरीद सकते हो. लेकिन यह सब से बेकार वाली Hosting होते हैं. जो कि आपकी Website/blog को कभी भी success नहीं दिला पाती हैं.

आप अगर इन Website से hosting खरीदते हो तो. यह बहुत कम Users Traffic(real Time) संभाल सकती हैं. लेकिन जब आपकी Website/blog पर 5 से लाख तक के users आए. तो उस समय आपकी Website/Blog Down हो जाती है. जिससे के काफी सारे users वापस चले जाते हैं. और कभी भी लौट कर नहीं आते हैं. इसलिए hosting खरीदने से पहले उसका Server, Space, Bandwidth, अन्य चीजो को देखना चाहिए.

यह सब चीजें Google भी पसंद नहीं करता है. और वह आपकी Website/blog को penalty भी दे देता है. उसके बाद आपकी Website/blog कभी भी internet पर show नहीं होती. इसीलिए Cheap web hosting से आप बच के रहिए. जिन best web hosting कि हम बात कर रहे हैं. वह भी आपको अच्छे cheap price में hosting provide करते हैं.

Hosting कैसे ख़रीदे? और क्यों?

100-500 rupees में आप hosting खरीद सकते हो. फिर चाहे आपकी Website/blog पर लाखों users ही क्यों ना आ जाए.

यह popular hosting companies लाखों users को बड़ी ही आसानी से संभाल सकती हैं. दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको web hosting kya hai. और Web Hosting Kyu Zaruri hai की पूरी जानकारी मिल गई होगी.

अब हम आपको step by step बताएंगे (How to buy hosting from HostGator or Bluehost For a Website). यहाँ हम आपको Hostgator, Bluehost, Siteground की होस्टिंग खरीदने को Suggest करेंगे.

Bluehost Hosting कैसे ख़रीदे? [How To Buy Hosting]

Bluehost hosting hindi

How to buy hosting from Bluehost in Hindi: Bluehost एक ऐसी hosting providing company है. जिसने अपना नाम केवल India में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बनाया है. यह उन कंपनियों में से एक best hosting company है. जो सभी बढ़िया होस्टिंग provider में से सबसे अच्छा है.

यह Daily par day 1k से लेकर 1 lakh या फिर उससे भी ज्यादा traffic को संभाल लेती है.

यह web hosting company सबसे fast loading के साथ साथ fast server connectivity provide करती है. अगर आप इनकी web hosting को खरीदते हो तो. इसमें आप को कई प्रकार के plans मिलेंगे.

चलिए दोस्तों अब हम step by step यह जान लेते हैं कि ब्लूहोस्ट से वेब होस्टिंग कैसे खरीदें

1. Go To Bluehost Site

सबसे पहले आप India Bluehost Website पर जाइये. और वहां जाने के बाद hosting Options पर क्लिक करके linux Hosting चुने.

Note:- वेबसाइट की Traffic के अनुसार(According) Hosting चुने. अगर आपकी वेबसाइट एक दम नई हैं. तो आप Linux hosting खरीद सकते हैं. और अगर आपकी Website पुरानी हैं. या उसमे Traffic 1 लाख के आस-पास आती हैं. तो आप अन्य Hosting को चुन सकते हैं.

2. Select Hosting Plans

Linux hosting select करने के बाद अब आपके सामने ब्लूहोस्ट की तरफ से कुछ plans show होंगे. जो सभी Plans में अलग-अलग सुविधा दी जाती हैं. यह सारे plans कुछ इस प्रकार होंगे.

1. Country(India & US)

अगर आपकी website/blog अगर English में है. और उस पर US से Traffic आ रहा है. तो उस समय आपको US की country को select करना होगा.

लेकिन अगर आप की website/blog हिंदी में है. और उस पर India से ज्यादा traffic है. तो उस समय आपको India country select करनी होगी.

साथ में होस्टिंग खरीदने में आसान भी हैं. जो Net banking, Debit Card/Credit Card, Paypal या Cheque से Payment कर सकते हैं. US के लिए US hosting ही सही हैं.

2. Choose Hosting Plans

अगर आप अपनी Website/Blog के लिए Web Hosting खरीदना चाहते हो. तो आपके सामने 3 Plans show होंगे. अगर आपके पास सिर्फ 1 ही Website है. और आप उसके लिए Hosting खरीदना चाहते हो. तो आपको Standard Plan को Choose करना होगा.

bluehost hosting plans india

लेकिन अगर आपके पास एक से ज्यादा या फिर 3 Website है. तो उस समय आपको Business Plan लेना होगा. लेकिन अगर आपके पास 3 से भी ज्यादा websites है. तो आपको Pro Plan लेना होगा.

3. Free Domain Claim

अगर आप कोई भी free domain claim करना चाहते हो. तो आप उस समय Claim कर सकते हो. लेकिन अगर आपके पास पहले से ही कोई old domain है. तो आप उसे वहां पर डाल दीजिए. जैसे- Howhindi.com

bluehost hosting free domain buy hindi

4. Uncheck Additional Service

अगर आप additional services जैसे कि site lock या फिर code guard बगैरा. खरीदना चाहते हो तो आप उसे खरीद सकते हो. लेकिन हम आपको यह recommend नहीं करेंगे. So please उस समय आप इन दोनों सर्विसेज को uncheck कर दे. और उसके बाद continue पर click करें.

additional service disable bluehost hosting hindi

5. Payment Option

उसके बाद आपको payment करनी होगी. जो कि आप Debit/Credit Card या Net Banking की मदद से कर सकते हो. यह सब करने के बाद आपको आपकी payment Summary Show होगी. और एक Receipt आपको आपकी email पर भी भेज दी जाएगी Bluehost की तरफ से.

अगर आप Bluehost से होस्टिंग कैसे खरीदें detail में जानना चाहते हो. तो हमारी यह post को जरूर पढ़िए. जहां पर हमने आपको step by step चीजें समझाई और बताइए है.

Hostgator Hosting कैसे ख़रीदे? [How To Buy Hosting]

hostgator se hosting kaise kharide hindi me

How to buy hosting from HostGator in Hindi: जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया. की HostGator और bluehost दोनों ही अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है. चलिए अब हम आपको बताते हैं कि. आप कैसे आसानी से होस्टगेटर से होस्टिंग खरीद सकते हो.

1. Get Start

सबसे पहले वाला step आपका यह होगा कि. HostGator India की official website पर जाना. Hostgator.in खोले-

Website पर जाने के बाद आपको Get started या फिर Start now पर click करना होगा.

2. Choose Plan

अब आपको 3 तरह के Plan देखेंगे. जिनमें से आपको कोई एक plan को choose होगा. यह तीन प्लेन कुछ इस तरह के होंगे-

Hostgator Hosting Plan india Buy Hindi

1) STARTER PLAN

अगर आपके पास केवल एक ही domain है. और आप उसके लिए hosting खरीदना चाहते हो. तो आप Starter Plan को Choose कर सकते हैं.

2) Baby Plan

अगर आपके पास एक से ज्यादा domain है. यानि कि 1 से ज्यादा Website बना सकते हैं. उसके लिए Baby Plan को Choose कर सकते हैं. हम Baby Plan खरीदने को Suggestion करेंगे.

3) Business Plan

Business Plan को हम Pro Plan भी कहते हैं. जहां से आप unlimited domains के लिए hosting खरीद सकते हो. और अपना खुद का business run कर सकते हो. इसमें Free Positive SSL भी मिलेगा. और Free Dedicated IP दिया गया हैं.

3. Add Domain

अब आपको अपनी कोई एक domain जैसे कि howhindi.com को Add करना होगा.

hostgator hosting kaise kharide domian name hindi

4. Uncheck Additional Services

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपको additional services को uncheck करना होगा. यहां पर भी same आपको दो तरह की service मिलेंगी (site lock और code guard). आपको इन दोनों तरह की additional services को uncheck करना होगा.

hostgator se hosting kharide additional service

5. Select Price

जिस भी तरह का plan आप ने choose किया होगा. उसी तरह का price आपके सामने दिखेगा. अब यह आप पर depend करता है कि आप कितने महीनों तक की hosting खरीदना चाहते हो.

हम आपको बस यही कहेंगे कि. सबसे पहले आप एक ही महीने की hosting खरीदना. अगर आपको hosting अच्छी लगे. तो आगे 1 Years के लिए Buy कर सकते हैं.

hostgator hosting plan hindi

6. Sign up or Log in

यह सब करने के बाद अब आपको HostGator पर अपना account बनाना होगा. वहां पर आपको सिर्फ जरूरी जरूरी चीजें डालनी होगी. जैसे कि name, password, email id, home address वगैरा-वगैरा.

Hostgator Hosting Account Buy Hindi

7. Choose Payment Method

अब आपको अपने हिसाब से payment करनी होगी. अगर आप net banking से payment करना चाहते हो. तो वह भी आप कर सकते हो.

लेकिन अगर आप credit card, debit card के through payment करना चाहते हो. तो वह भी आप आसानी से कर सकते हो.

Payment Hostgator Hosting Buy Hindi

Payment करने के बाद आप successfully hosting खरीद लोगे.

अगर आप HostGator Se hosting Kaise kharide की पूरी जानकारी. Step by step लेना चाहते हो तो हमारी यह post जरूर पढ़िए. जहां पर हमने आपको step by step बताया है कि आप होस्टगेटर से होस्टिंग कैसे खरीद सकते हो.

निष्कर्ष:-

Hosting Kaise Kharide (How to Buy Hosting from HostGator & Bluehost website in hindi?) Hostgator से Hosting कैसे ख़रीदे? & Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे? हमें पूरी उम्मीद है कि होस्टिंग कैसे खरीदें?

आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर आप यह चाहते हो. कि यह hosting की जानकारी दूसरों तक भी पहुंचे. तो आप इसे अपने अपने Social Media पर Share भी कर सकते हो. लेकिन अगर आपको hosting लेकर कोई भी doubt है. तो आप अपना वह doubt या फिर problem comment करके सवाल पूछ सकते है.

3 thoughts on “Hosting कैसे ख़रीदे? [How To Buy Hosting in Hindi]”

Leave a Comment