Chrome Extension Android Mobile में Install & Use कैसे करें

Android Mobile Chrome Extension kaise install kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chrome Extension Android Mobile Me Install or Use Kaise Kare? आज आपको इसकी तलाश होगी? कि Mobile Phone के लिए Extension/Add-ons कैसे install करें? जैसे:- Chrome Browser या Mozilla Firefox, Internet Browser में Plugin (Extension) install किया जाता है. वैसे ही Android या Tabet users के लिए ऐसा कौनसा Internet Browser है. जिसमे Extension भी install किया जा सकता है. Chrome Extension क्या होता है? Chrome Extension से आप advance features and Tools उपयोग कर सकते है. बिना कंप्यूटर, laptop के Mobile फ़ोन में Extension का use कर सकते है.

Extension से Ads block, One Click Invite All Friends Request, Like, Share जैसे Use कर सकते हैं. यह हमारे के लिए बहुत उपयोगी है. जो हर Blogger के लिए जरुरी है. मैंने पिछले पोस्ट में बताया था. बेस्ट Extension useful Tools के बारे में. Internet पर Mobile के लिए बहुत सारे Browser उपलब्द है. जिसमे से कुछ Browser Chrome Extension को Support करती है.

Mobile में Chrome Extension Install कैसे करें?

Mobile Phone में Chrome Extension install करना बहुत easy है. इस Extension Install और use करने के लिए बस एक Apps की जरूरत होगी है. वो App का नाम है- Yandex Browser (Beta) है. यह Apps Yandex Browser का बीटा version है. जिसको Download करके Chrome Browser के जितने भी Extension या add-ons है. उन सबको Mobile या Tabet में install कर सकते है. उन्हें use कर सकते है. चलिए शुरू करते है. Mobile में Browser के लिए Extension कैसे install करें? तथा उसका use कैसे करते है? हिंदी में पूरी जानकारी जानेगे.

  1. सबसे पहले Android फ़ोन में google play Store खोले. और “Yandex Browser Beta” search करें. जिसकी size- 38MB की है. निचे से इनस्टॉल करें.

>>मोबाइल में App Install और unistall कैसे करे?

chrome extension android mobile me install kaise kare

2. Yandex Browser (Beta) Download हो जाने के बाद install करें और उससे open करें.

3. उस Browser में सर्च box में  Chrome.google.com/webStore” डालकर search करें.

Chrome Extension mobile me install kaise kare

4. फिर आपका Chrome web Store खुल जायेगा. जिसमे ऊपर Right side(दाहिने तरफ) में Search Box दिखाई देगा.

5. उस box में Extension का नाम डाल दीजिये. जैसे हमे Facebook Toolkit चाहिए. तो मैं सर्च कर रहा हूँ “Toolkit for Facebook” सामने “Add To Chrome” लिखा आ जायेगा. उस पर क्लिक कीजिये.

chrome extension android mobile install

6. फिर एक पॉप-अप खुलेगा. यहाँ “Add Extension” पर क्लिक कीजिये. कुछ सेकंड बाद Extension install हो जायेगा.

इस प्रकार आप Mobile में Chrome Extensions installs कैसे करें. यह तरीका मैंने यहाँ simple तरीके से सिखा दिया है. अब बात आती है, Chrome Browser में Extension Add-ons कैसे use करें? अथार्त Mobile में Chrome Browser के Extension को इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

Android Mobile में Chrome Extensions कैसे Use करते हैं?

अब बात आती है, Chrome Extension Internet browser में कैसे use करते है? उसका उपयोग करने का तरीका भी हम सीखेगे. चलिए शुरू करते है- Extension Phone में कैसे use करते है? Mobile में “Toolkit For facebook” Extension को install करके बताया था. वो ऊपर demo बताया था. इसी प्रकार अन्य Extensions आप सर्च करके install कर सकते है. और उसका उपयोग कर सकते है.

अब आप सोच रहे हो, कि आखिर Mobile में Extension का इस्तेमाल कैसे करेंगे? मैं Toolkit for facebook Extensions को लेकर use करना सिखा रहा हूँ. जिनको समझ कर अन्य Extension का use कर सकते है.

1.सबसे पहले Yandex ब्राउज़र ओपन कर लीजिए. Toolkit for Facebook extension का उपयोग करने के लिए FB account login करेगा.

Fb login करने के बाद 3 Dot पर क्लिक करे. फिर Extension लिखा हुआ मिलेगा. उस पर टच कर दीजिये.

chrome extension mobile me install

उसके बाद “Toolkit for Facebook” का  option दिखाई देगा | उस पर क्लिक कीजिये |

अब facebook पर जो भी आपको Likes, Share, Invite to All Friend, Likes जैसे वो आप toolkit में दिखाई देगा.

और इससे आपके facebook पर एक क्लिक में All like, Share, Invite जो भी बटन दबाओगे, वो हो जायेगा.

हमने Toolkit Extension का उपयोग करना सिखाया हैं. जो एक प्रकार का एक्सटेंशन हैं. यह facebook के लिए बहुत काम आया हैं. इस प्रकार और भी extension अवेलेबल हैं. जिसका उपयोग अलग-अलग चीजो के लिए किया जाता हैं. यहाँ पर हमने Best Chrome Extension के बारे में भी बताया हैं. जो आपके लिए Useful होगी.

यह हो गया आपका Android Mobile में Chrome Extension कैसे install करें? How to install All Chrome Extension on an Android Mobile phone in Hindi? तथा उसका use कैसे किया जाता है हिंदी में पूरी जानकारी. अगर आपको इस पोस्ट से किसी भी प्रकार की Problem आती है. तो हमे comment करके सवाल जरुर पूछ सकते है. facebook पर share करना नही भूले.

6 thoughts on “Chrome Extension Android Mobile में Install & Use कैसे करें”

  1. Ah Google Chrome, the amazing useful (for Google) spy tool that allows browser applications to run in the background when the browser is CLOSED and this is the DEFAULT setting.

    Reply
  2. Sir, bahut achhi information de aapne actually Mai android mobile se blogging kartu aur mujhe ek extension use karna Tha keyword everywhere. Ab aapke is post ko padhne ke bad Mai usse apne android mobile me use kar sakta hu. Thank you.

    Reply

Leave a Comment