Google Map Kaise Dekhe Chalaye in Hindi. (How to use Google Map in Hindi Language). क्या आप गूगल मैप कैसे देखते हैं या फिर गूगल मैप कैसे चलाते हैं. के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. इस article में हम आपको Google map कैसे चलाए? हिंदी में पूरी जानकारी मिलेगी.
और यह भी बताएंगे कि आप कैसे अपने Mobile Phone में Google map को उपयोग(Use) करते हैं. अगर आप एक mobile user हो या फिर तो आप Google map अपने computer में चलाना चाहते हो. तो यह Article helpful साबित होगा. क्योंकि हमने इस Article में दोनों तरह के users को मदद करने की कोशिश की है. Map का सीधा अर्थ नक्शा हैं.
Use Maps in Hindi {Mobile/Computer}
अगर आपको घूमने-फिरने का बहुत शौक है. यानी कि आप घूमना पसंद करते हो. लेकिन ऐसी बहुत सारी जगह है. जहां पर आप पहली बार जा रहे हो. और वहां की सड़कों का आपको कोई भी पता नहीं है. तो उस समय आपको Google map का उपयोग कर सकते हैं. Maps से एक स्थान से दुसरे स्थान पर आसानी से पहुचने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. कई बार हम किसी जरुरी काम से या घुमने जाते हैं. तब हमे रास्ता पता नहीं होता हैं. ऐसे स्थिति में maps(नक़्शे) से रास्ता ढूंढ सकते हैं. या फिर किसी लोकेशन पर पहुंचने के लिए City(शहर) या गांव(Village) का Name डालकर सर्च(Search) कर सकते हैं. किसी destination(स्थान) पर पहुंचने के लिए Maps मदद करेगा.
लेकिन अगर आप कहीं पर पहुंच भी गए. तो वहां पर ऐसी बहुत सारी छोटी-छोटी गलियां होती हैं. जो कि आप को एकदम पागल बना देती हैं. और आपको किसी भी गली का कोई भी ध्यान नहीं रहता है. इन सब cases में Google map आपको मदद करेगा. छोटी-छोटी गलियों को पार करने में और उनको ध्यान रखने में भी.
What is Google Map in Hindi? | गूगल मैप क्या होता है?
Google ने हमें बहुत ही ज्यादा interesting चीजें दी हुई है. जैसे कि Google Drive, Google Calendar, Gmail, Google के अन्य Apps. जिनकी मदद से हम अपनी day to day life को अच्छे से जी सकते हैं. Google map भी उन में से एक ऐसा App है. जिसकी मदद से हम Location find करके कहीं पर भी आ-जा सकते हैं. GPS का Use भी किया जाता हैं. जो किसी Location को Trace करने में Help करता हैं.
Google Map एक बहुत ही पुराना App है. जिसको Google ने 2005 में launch किया था. लेकिन उस समय यह इतना Popular नहीं था. जितना कि आज है. Reports की मानी जाए तो Google Map ने 2016 के बाद Popularity gain की. उससे पहले यह सिर्फ बड़े-बड़े देशों में ही मशहूर था. जैसे कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, रसिया, जापान वगैरा-वगैरा.
लेकिन भारत में गूगल मैप 2016 में मशहूर हुआ. और देखते ही देखते लगभग आज सभी लोग Google Map का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप उनमें से हो जो कि Google Map Kaise Dekhe/Chalaye in Hindi में जानना चाहते हो. तो आप चिंता मत कीजिए आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी.
आज के जमाने में लगभग 1 billion से ज्यादा Google map के active users है. और इसीलिए आज गूगल मैप सबसे मशहूर (Popular) Navigation App माना जाता है. चलिए अब हम इसके बारे में जान लेते हैं कि. Google Map काम कैसे करता है?
How Google Map works? | गूगल मैप कैसे काम करता हैं?
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि गूगल मैप कैसे काम करता है?. या फिर तो अगर आपके मन में यह सवाल है कि How Google Map know About Traffic, How Google Map Traffic Work. तो अब हम आपको यह बताते हैं कि यह काम कैसे करता है.
Google Map encompass satellite imagery की मदद से काम करता है. जो कि आपको satellite की मदद से images कि form में Result दिखाता है. यह आपको कई तरह के results दिखाता है जैसे कि Street Views, Turn by Turn Navigation, public transportation, Traffic, conditions, hotels & food restaurant locations वगैरा-वगैरा.
Map कैसे देखे? | चलाए? हिंदी में पूरी जानकारी [Satellite, Traffic, Terrain, Street View]
Google map को चलाने के लिए सबसे पहले आपको इन 5 चीजों का ध्यान रखना होगा. और यह 5 चीजें यह है:
- Map
- Satellite
- Traffic
- Terrain
- Street View
1) Map
यह button गूगल मैप का एक default button होता है. जिसका background color grey type का होता है. और अगर आप छोटे-छोटे रास्तों के बारे में जानना चाहोगे तो. गूगल मैप इन रास्तों को white color में दिखाता है. लेकिन अगर आप बड़े बड़े रास्तों के बारे में जानना चाहोगे तो. गूगल मैप आपको yellow color में दिखाएगा. अगर हम Highways की बात करें तो गूगल मैप आपको blue color में दिखाएगा.
2) Satellite
अगर आप अपने गूगल मैप को satellite view पर सेट करते हो तो. गूगल मैप आपको same satellite की तरह दिखाएगा. इसकी मदद से आप छोटे-छोटे घर भी देख सकते हो. Satellite enable करने लिए Map ओपन करें. और ऊपर कोने में 3 dot पर क्लिक करें. फिर Satellite पर क्लिक कर दीजिये. Satellite Enable हो जायेगा.
3) Traffic
इस button पर click करते ही गूगल मैप आपको traffic का हाल बताएगा. बस आपको location को डालना है और search करना है. उसके बाद गूगल मैप आपको live traffic के बारे में बताएगा. अगर traffic ज्यादा हुआ तो वह आपको red color में road दिखाएगा. लेकिन अगर ट्रैफिक नॉर्मल हुआ तो वह आपको green दिखाएगा.
4) Terrain
अगर आप अपने गूगल मैप को terrain पर set करोगे. तो गूगल मैप आपको यह बताएगा कि जहां पर आप जा रहे हो. वह पहाड़ी एरिया area है या फिर तो straight road है. इस प्रकार Terrain का उपयोग(use) किया जाता हैं.
5) Street
अगर आप गलियों के बारे में जानना चाहोगे तो आपको अपना गूगल मैप street view पर set करना होगा. इसकी मदद से आप छोटी से छोटी गली को भी देख सकते हो. और अपना रास्ता बना सकते हो.
यह कुछ ऐसे important Buttons थे जिनके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी था. अगर आप Google Map Kaise Dekhe Chalaye in Hindi के बारे में जानना चाहते हो तो. चलिए दोस्तों अब यह जान लेते हैं कि How To Use Google Map in Mobile in Hindi.
यह भी पढ़े:-
- Google Map में Address Location कैसे डालें
- Google Drive कैसे Use करें in Hindi [Data File Save करें]
- Apps Install And Uninstall कैसे करे? in Android Mobile Phone हिंदी
Mobile से Map कैसे देखे? | How To Use Maps On Mobile
1.सबसे पहले अपने Mobile में Maps Name का App को open करें.
Important note:- Google Map सभी Android Phone के साथ साथ iPhone में पहले से ही Install किया हुआ होता हैं. इसलिए आपको गूगल मैप Download करने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन अगर गूगल मैप आप के Mobile Phone में नहीं है. तो आप इसे Google Play Store से या फिर App store से Download कर सकते हैं.
2. Google Map को Open करने के बाद. अब आपको अपनी Gmail Id से Login कर लेना होगा. (आपके फ़ोन में पहले से Gmail Id login हुई होगी). लेकिन अगर आप login नहीं है तो. आपको login होना होगा.
3. उसके बाद आपको अगर Nearby locations यानी के पास की लोकेशन चाहिए होगी. जैसे कि ATM, Restaurants, Petrol Pumps, Shopping Centres, Hotels वगैरा-वगैरा. तो आपको बस नीचे दिए हुए बटन पर click करना होगा. उसी समय गूगल मैप आपको आपके नजदीकी Centres की location दे देगा.
4. अगर आप कहीं की भी Location को search करना चाहते हो. या फिर तो आप कहीं पर जाना चाहते हो तो आपको गूगल मैप को Open करना होगा. उसके बाद सबसे ऊपर आपको एक Search का Option दिखेगा. वहां पर आप उस जगह का नाम लिखोगे और Search करोगे.
5. उसके बाद गूगल मैप आपको उसकी Direction के साथ-साथ यह भी बता देगा कि आप कितने समय में वहां पर पहुंच जाओगे. अगर आप वहां पर चल या फिर जा रहे हो तो आपको सबसे नीचे देखना होगा.
वहां पर आपको 2 Main Option देखेंगे.
- Directions
- Start.
6. आपको Direction पर Click करना होगा और उसके बाद Start पर Click करना होगा. (ऐसा आप इस लिए करोगे ताकि आपको Directions भी मिल जाए. और उसकी मदद से आप अपना सफर भी पूरा कर सकोगे).
7. आप यह सब Satellite View की मदद से भी कर सकते हो. तो दोस्तो यह थी गूगल मैप की जानकारी (How To Use Google Map in Android, iPhone Mobile). तो चलिए दोस्तों अब हम Computer में Maps कैसे चलाते हैं? इसकेे बारे में भी जान लेते हैं.
Computer से Map कैसे चलाए? | How to Use Google Map On Computer(PC)?
1. सबसे पहले आप अपने Computer का internet on कर लीजिए.
2. उसके बाद Google Map की Site Open करें. Google Map की Site खोलने के लिए ब्राउज़र में https://www.google.com/maps टाइप करके सर्च करें.
3. जैसे ही आपके कंप्यूटर में गूगल मैप Open हो जाएगा. तो उसके बाद आपको अपनी Gmail id से login करना होगा. उसके बाद Google Map Same Mobile की तरह Open हो जाएगा. और आप उसे Same इस्तेमाल करोगे. जैसे हमने आपको ऊपर वाली Subheading में बताया है.
Benefits of Google Map in Hindi
अगर आपके Mobile में या फिर तो आपके Computer में गूगल मैप होगा तो इसके कई सारे फायदे हैं जैसे कि:
- आप इसकी मदद से हर जगह की Location को Find कर सकते हो.
- अगर आपको अपनी Location किसी को send करनी है. तो वह भी आप location share के माध्यम से कर सकते हो.
- Whatsapp पर किसी को अपना Location भी Send कर सकते हैं.
- गूगल मैप की मदद से आप छोटी से बड़ी तक की गली का पता लगा सकते हो.
- इसकी मदद से आप Nearby चीजों की Location का पता भी लगा सकते हो. जैसे- ATM, restaurant, Hospital, Police Station, Shop, Cafe.
- अगर आपको किसी भी location को Zoom in या फिर Zoom out करना है तो वह भी आप कर सकते हो.
- आप अपनी favorite locations को save भी कर सकते हो.
- गूगल मैप पर आप बोल कर भी locations का पता लगा सकते हो.
- आप गूगल मैप की मदद से Traffic का पता भी लगा सकते हो.
यह भी पढ़े:-
- GPS कैसे चलाए How To Use GPS on Mobile Hindi
- How To Make Email ID [Gmail Account] in Hindi (मोबाइल फ़ोन से बनाये)
- Email ID Check करना हैं [Gmail Account कैसे Check करते हैं?]
- Google Play Store से App को APK App Phone Memory में कैसे Download करें
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस article में हमने आपको बताया कि what is google map in Hindi, Google Map Kaise Dekhe/Chalaye in Hindi, How Google Map Works?, Google Map Kaise Dekhe Mobile Se, Computer Se Google Map Kaise Chalaye. हम आशा करते हैं कि आपको गूगल मैप की जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी.
अगर आप यह चाहते हो कि बाकी सब भी Google Map के बारे में जाने. तो आप इसे Whatsapp, Facebook, Twitter पर share भी कर सकते हैं.
Sir Phone track kaise kare
इसके बारे में जल्दी 2 सीक्रेट शेयर करेंगे.