GoDaddy क्या है [What is GoDaddy Information in Hindi]

GoDaddy Kya Hai Information in Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GoDaddy Kya Hai? What is GoDaddy in Hindi? GoDaddy के बारे में सुना ही होगा, लेकिन इसके बारे में जानते नही है.

History of Godaddy (GoDaddy का इतिहास). क्या GoDaddy Safe है? आज इसके बारे जानेगे. GoDaddy एक Domain Seller Website है.

यह हमे Website URL Short Address जैसे- Howhindi.com लेकिन बड़ा Blog Address Howhindi.blogspot.com, Howhindi.wordpress.com नहीं होता हैं. याद करने में भी आसान हैं.

अपनी फ्री website बनाने के बाद उसका URL Address लम्बा रहता है. उसको छोटा बनाने के लिए Domain Name खरीदना पड़ता है.

Domain Name खरीदने के लिए सबसे बेस्ट website GoDaddy है. इन्हें Domain Registrar भी कह सकते है.

वैसे Otherwise Domain Sellers Available है. Bigrock, Namecheap, Bluehost, HostGator, Hover, Gandi, Dreamhost, And Other Site है.

GoDaddy Kya Hai What is GoDaddy informtion in Hindi

Domain Name IP Address, Internet Protocol Or Address को और अधिक Human-Friendly बनाने के लिए बनाया गया. था.

GoDaddy की स्थापना 1997 में Baltimore, Maryland, Entrepreneur Bob Persons द्वारा हुई थी. May 2017 तक, GoDaddy दुनियाभर में लगभग 17 लाख ग्राहक और 6,000 से ज्यादा कर्मचारी है. यह बहुत ही बड़ी और Famous Company है.

जो Online Domain Service देती है. TV और समाचार पत्र पर GoDaddy का Ads देखने को मिलती है.

आपने कई बार TV में इसका ads देखा होगा. अगर आपने उसमे ध्यान दिया है. बताते है की Business को Internet से Connect करिए. जिसका मतलब यह है कि आप जो भी Bussiness कर रहे है.

उसका Service को काम में लेकर Website बनाइए. ताकि Users को online ला सके. और इन्टरनेट के जरिये आपसे कांटेक्ट में रहे.

चाहे आपका Business Moter Car Service की Shop हो, Showroom, मिठाई की शॉप, Hotel Room, Shopping हो.

GoDaddy क्या है? What is GoDaddy Full information in Hindi

अब बात आती है, आखिर GoDaddy है क्या? यह कैसे काम करती है? आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ेगें. GoDaddy का नाम तो सुना होगा? लेकिन GoDaddy क्या है?

आपने website के बारे में सुना तो होगा. website क्या होती है? इसके बारे में जरुर जानते होगे. अगर नही जानते है, तो आज हम यहाँ जरुर जान लेंगे.

आप इन्टरनेट पर जो भी चीजे देखते है, या पढ़ते है. वो सब Access के माध्यम से पढ़ पा रहे है और देख पा रहे है. अभी आप हमारी website Howhindi पर GoDaddy के बारे में पढ़ रहे है.

वो internet Web Access से ही पढ़ पा रहे है. हमारी website का नाम howhindi.com यह भी एक website है. इस प्रकार Flipkart.com, Amazon.in, Facebook.com भी एक website और ब्लॉग होते है.

Simple भाषा में बात करें तो, website वो होती है जो Service देती है | और Blog वह है जहाँ पर जानकारी मिलती है | अब आप जान गये होगे GoDaddy क्या है? GoDaddy Domain Name Seller & Registrar है जो Service देती है | अब बात आती है Domain Name क्या होता है?

Domain Name इसका मतलब website का नाम जैसे- Facebook का Domain Name है Facebook.com | और How Hindi का Domain Name है Howhindi.com | website के नाम के पीछे .com लगाया है वो Domain Name कहलाती है | Domain Name बहुत से होती है

जैसे- .in .net .org .news .info .Club .Store .co.in .co .tech .org.in .us और भी होती है |

Domain Name खरीदने के बाद website बनाई जाती है. और Internet की दुनिया में Service दी जाती है. किसी की website खोलने के लिए जो Name या URL का इस्तेमाल करते है वो Domain Name कहलाता है |

खुद का Domain Name लेने के बाद Hosting खरीदना पड़ता है | जिन्हें Setup करके एक Website बनाई जाती है. इसलिए GoDaddy Seller Company है. जो Online website GoDaddy.com  पर Domain Name Sell करती है | अब GoDaddy के information के बारे में जानते है |

GoDaddy क्या हैं? [Information in Hindi]

  1. GoDaddy एक American Company है, जिसकी स्थापना 1997 में की गयी थी
  2. इसकी Official Website Address www.godaddy.com है
  3. GoDaddy के Founder ‘Bob Persons’ है
  4. इसके CEO ‘Blake Lrving’ है
  5. इनकी Revenue 1.84 लाख Doller है जो बहुत ही Famous है
  6. GoDaddy की Alexa Renk अक्टूम्बर 2017 के अनुसार 187 है
  7. अप्रैल 2005 में, GoDaddy इंटरनेट पर सबसे बड़ा आईसीएएनएन-मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रार(ICANN-accredited registrar) बन चूका है
  8. 22 मार्च, 2017 को, GoDaddy ने Sucuri का अधिग्रहण किया हैं.
  9. 6 सितंबर 2016 को, GoDaddy ने ManageWP प्राप्त किया है.

GoDaddy Customer Care Number:-

हिंदी (India)
+91  40 67607600
24/7  Helpline

Pakistan
+1 480 463 8811
24/7 Support Helpline

यह भी पढ़े-

अगर आपको GoDaddy Kya Hai? Information About GoDaddy in Hindi? अच्छा लगा हो तो share जरुर करें? और अधिक जानकारी चाहिये. तो हमे कमेंट करके जरुर बताये. ताकि आप लोगो के लिए ज्यादा से ज्यादा जानकारी share कर सकें धन्यवाद.

5 thoughts on “GoDaddy क्या है [What is GoDaddy Information in Hindi]”

Leave a Comment