Blog Ko Bina WWW Ke Kaise Set Kare? [ब्लॉग एड्रेस को बिना WWW के कैसे लगायें?]
Why Not Open Without WWW My Website? Website को बिना WWW के खोने के लिए सेटिंग करनी पड़ती हैं. यह बहुत ही आसान है.
अपने Domain को अगर बिना WWW के setting नही किया है, तो आपका blog बिना WWW के open नही होगा. कई new users url में direct blog name डालकर website को open करना पसंद करते है.
लेकिन हमने तो इसकी Without WWW के set नही है. तो users को हमारा WWW डाले बिना open नही होगा. यह हमारे के लिए सबसे बड़ी problem है.
इस problem को दूर करने के लिए godaddy account में Without WWW के open करने के लिए setup करने करने होते है. वो settup एक IP के रूप में होते है.
Blog को बिना WWW के कैसे Set करें?
हम जानते हैं कि Blogger Par Blog बनाने के बाद उसमें theme(template) change karna, Facebook like widget lagana, layout change करना.
Blogger Navbar Remove, Domain name kharidna, Domain Name Blogger में add करना, जैसे बहुत कुछ करना होता है.
लेकिन बात यह है कि Website को बिना WWW के कैसे Open करते हैं. इसके लिए हमें kya setting karni hoti hai इसके बारे में हम यहां जानेंगे
Blogger Blog को बिना WWW के कैसे लगायें?
Website Blog URL Address में WWW को हटाने के लिए या Redirect करके Without WWW के कैसे add करें? यहाँ Godaddy Domain site से बिना WWW. के set करने की स्टेप बता रहे हैं. चलिए निचे देखते हैं-
सबसे पहले domain site open करें. (जहाँ से आपने Domain Name ख़रीदा है). यहाँ हम Godaddy का स्टेप बता रहे हैं>
“manage my domains” पर क्लिक करे.
फिर अपना Domain Name पर क्लिक करे.
“DNS ZONE FILE” पर जाये और “add Record” पर क्लिक करे.
फिर एक Popup window खुलेगी. जिसमे 2 खाली बॉक्स मिलेगे.
उसमे निचे बताये गये 4 ip address एक-एक करके डालना होगा. वो इस प्रकार डालना है-
उदाहरण:-
Record type में– CNAME(Alias) सेलेक्ट करे.
host में- @
Point to में- पहला IP address- 216.239.32.21
फिर Add Another पर क्लिक करे. फिर से वही window open होगी. इस प्रकार निचे दिए गये बाकी 3 IP address डालना होगा.
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
IP Address डालने के बाद finish button पर क्लिक करे.
finish button पर क्लिक करने के बाद आपको एक notification दिखाई देगा उसमे “save change” पर क्लिक करे
अब A(Host) section पर क्लिक करके check करे की 4 ip address add हुए है या नही, Add होने पर आपको इस प्रकार दिखाई देगा.
अब वापस blogger Dashboard में जाए>> setting पर क्लिक करे>>Basic>> Redirect पर tick करे और save करे.
Note:- अगर बिना Blog website Without WWW. के open नही हो रहा है. तो wait करे. क्योकि DNS setting update होने में 24 Hours लग सकता है.
यह हो गया blogger address को Without WWW. के set करना. अब आप blog(website) को बिना WWW के open करके देखे open होने लग जायेगा.
अगर फिर भी address को बिना WWW. के open करने के बाद भी open नही होता है. तो wait कीजिये मैं अगले पोस्ट में godaddy name पार्किंग द्वारा और domain forwarding से भी कर सकते है.
इस प्रकार आप website address को बिना WWW. के set कर सकते है अगर कोई problem आती है तो निचे comment करे और पूछे धन्यवाद
bina www ke bhi kya hame isko use kar skte hai plz tell me sir
Ha aap Bina Www. Ke Use kar sakte hai