Website की Traffic कैसे बढ़ाये(Increase Traffic on Blog) 2024 Best

website ki traffic increase badhaye
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Website ki traffic बढ़ाना सबसे ज्यादा जरूरी है. website blogger और WordPress पर blogging करने वाले असफलता का सबसे बड़ा कारण Blog पर Traffic ना आना है। मैं आज आपको website blog पर Traffic कैसे बढ़ाते हैं? website की ट्रैफिक कैसे बढ़ायें? how to increase Traffic on Blog in Hindi? के बारे में जानकारी लेकर आये हैं।

पूरी दुनिया में बहुत लोगों ने Free/Paid website blog बना रखी है. किंतु सभी blogging में success नहीं हो पाते हैं। blogging में unsuccess(असफलता) के कई कारण हो सकते हैं.

जैसे website blog पर visitors का ना आना, Blog का नाम या Contant पोस्ट Google search में नहीं आना, website की loading speed नहीं होना, Google AdSense approval का नहीं होना Seo keywords का उपयोग नहीं करना आदि कारण हो सकते हैं.

Blog पर Traffic लाने का सबसे बड़ा reason यह होता है कि लोग website को पूरी तरह से नहीं बनाते हैं और अच्छा Blog की design नहीं करते हैं।

हर किसी को नहीं पता होता है कि website को कब Google AdSense apply करते हैं? और उससे पहले Google AdSense Apply कर देते हैं। Google AdSense उस blog को check करता है कुछ कमी आने पर उसे reject कर देता है.

कई लोग Google पर Blog की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए  Tips Trick Search करते हैं. कुछ लोग website पर Traffic बढ़ाने के लिए Traffic खरीदते हैं।

website पर Traffic तो आ जाएंगे. लेकिन कुछ समय के लिए ही ट्रैफिक आएंगे. और Google search Ranking कम हो जाएगी।

Traffic Buy करना  Black Hat Seo Techniques के अंतर्गत आते हैं। या seo की कमी का होना। Google AdSense earning भी नहीं होगी। मैं आपको recommended करना चाहूंगा कि आप blog पर Traffic ना खरीदें और Smart Work करे अच्छे quality post डालें।

अपनी Website पर Traffic कैसे बढ़ाये? (How To Increase Traffic To Your Website)

अगर आप blog पर Traffic बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले blog website को पूरा complete करना होगा और वेबसाइट को अच्छा डिजाइन करना होगा । blog को पूरा complete और designs करना है तो इस post को ध्यान से पढ़िए। अच्छी वेबसाइट दिखने और वेबसाइट को पूरा कंप्लीट करने पर ही visitors आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे और अच्छे Traffic आएंगे.

Website की Traffic कैसे बढ़ाएं? Tips हिंदी में पढेगे. अगर इस Tips को ध्यान में रखोगे. तो blog पर अपने आप traffic जरुर बढ़ेगा। चलिए जानते हैं Blog वेबसाइट पर Traffic कैसे बढ़ाते हैं? blogger & WordPress users के लिए.

वेबसाइट Blog की Traffic कैसे बढ़ाये? (Increase) कैसे करें?

Website ki Traffic Kaise badhaye increase traffic

Google से Traffic लाना बहुत जरुरी होता हैं. क्योकि Google से organic Traffic लाने से ही Google Adsense अच्छा response देती हैं. और अच्छी income होती हैं. Social Media से या Youtube से ट्रैफिक लाना Organic Traffic नहीं माना जाता हैं.

इसलिए Organic Traffic लाने के लिए हमें छोटी-छोटी चीजो का ध्यान रखना पड़ता हैं. तभी हमारी पोस्ट में दम होगी. और अच्छे पोजीशन पर आएगी. चलिए देखते हैं-

1. Fast Loading Template (Theme) Use करें

Fast Loading Theme for increase Traffic hindi

Blogger या WordPress पर traffic ना आने का सबसे बड़ा कारण Speed Loading न होना । GTmetrix Site पर जाकर website की loading check करें।

अगर आपकी website blog 3-4 सेकंड या उससे ज्यादा Time दिखा रहा है। कहने का मतलब यह है कि आपकी Blog की loading 3-4 Second में open होती है. तो यह ठीक नहीं है. कुछ लोगो के इससे भी ज्यादा time लेती हैं.

क्योंकि हर कोई visitors आपके blog को open नहीं करेंगे. और दूसरी website पर चले जाएंगे। Blog को open होने में Wait नहीं करते हैं. इसलिए इसके लिए यह पढ़े -> Blog की Loading speed कैसे बढ़ाएं (increase Loading Speed)

2. अच्छे Quality Content Post लिखे

आपके blog के content post अच्छी quality के होनी चाहिए। blog पर traffic बढ़ाने के लिए daily high quality content post लिखे।

इससे Google search ranking अच्छी होगी. और visitors भी दोबारा आना पसंद करेंगे.

3. traffic बढ़ाने के लिए Blog post में Share Button का Use करें

आपके blog post में social share buttons होना चाहिए। सोशल शेयर बटन Facebook, WhatsApp, Google Plus, Twitter (X), LinkedIn And Pinterest का यूज करें।

कोई विजिटर आसानी से social share buttons पर क्लिक करके शेयर कर सके। और facebook like box लगाये.

4. वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने के लिए- “Post का Title viral युक्त बनाए”

वेबसाइट पर post क्या करते समय पोस्ट का title Viral युक्त होना चाहिए । पोस्ट का title बडा रखे, ताकि visitors को पढ़ने में आसानी हो. कि यह पोस्ट किस बारे में लिखा है।

5. Photo का Use करें

Blog post के अंदर एक photo का जरुर use करें। post में फोटो का यूज़ करने से blog पर traffic बढ़ता है। इतना ही नहीं Photo में Alt Tag Keyword का यूज कर सकते हैं।

photo में Alt Tag Keyword यूज़ करने से आपकी site के लिए Search Engine Optimisation(SEO) बढ़ा सकते हैं। website Blog Post में Photo का Use करके Visitors को Attract कर सकते हैं.

लेकिन ध्यान रखें copyright photo का Use ना करें। क्योंकि इसमें risk है कि Google आपके blog को penalty लगा सकती है.

Blog के लिए free image Clipart.com, Freestocks.org, Pixabay.com site से Download करके Blog Post में photo use कर सकते हैं.

6. Keywords & Category का Use करें

Post तैयार करते समय पोस्ट में keyword और केटेगरी का यूज़ करें, इससे visitors को पोस्ट खोजने में आसानी होगी और आपकी Site पर अधिक समय(long Time) तक ठहर सकते हैं।

Blogger Stylish Labels कैसे Add करें?

7. Comments का Reply करे & Other Website में Comments करें

कोई भी Visitors आपके Blog Post में सवाल पूछे तो उसका जवाब जरुर दे, इससे Visitors आपके जवाब का Wait करेगा। इसलिए Old visitors बनाए रखने के लिए समय समय पर Comment का जवाब दे।

other website के कमेंट पर भी comment करते रहे. और कमेंट में अपने Blog का URL भी डाल दे। ताकि विजिटर्स उस Link पर Click करके आपकी website पर आ सके.

यह भी पढ़े:-

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा और इस पोस्ट को follow करके blog की traffic बढ़ा सकते हैं। अगर किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.

तो हमारी वेबसाइट Email Subscribe करे। Website Ki Traffic Kaise Badhaye & blog traffic Increase करे से related कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है. और social media पर share करना न भूले.

54 thoughts on “Website की Traffic कैसे बढ़ाये(Increase Traffic on Blog) 2024 Best”

  1. sir mujhe aapki post bahut psnd hai . mene free education website banai he jisse badi badi coaching me paise dene se bacha ja skta hai . aap meri website ka ek bar check kr lijiye sir, taaki me apni gltiya smjh paau

    Reply
  2. मैंने अपनी वैबसाइट दो महीने पहले बनाई थी पर सिर्फ पंद्रह फालोवर्स ही हुए हैं अब तक प्लीज़ विजिट करिए आप मेरी साइट और बताएं क्या करूं मैं ईमेल लिस्ट और फालोवर्स कैसे बढ़ाएं?
    https://rootsandwingsbysmita.wordpress.com/

    Reply
  3. namaste sir.
    aapki ye post bahut ki kaam ki h or bahut helpful he. meri bhi ek website he www. ntoffice. in. is par me hindi post likhata hu. or me aapse puchna chahhta hu ki meri site par topic ese he ki jo viral topic nhi hai or hindi me he to kya meri post or site pr traffice aa skta hai. ya hindi ya english me llikhne ka koi fayda hota hai.

    Reply
    • जी हाँ! आप इस पर ट्रैफिक ला सकते हैं. आप लर्निंग वेबसाइट बना सकते हैं. जिसको आपको प्रमोशन करने की जरूरत होगी.

      Reply
  4. Mujhe 1 month hua h meri website lauch kiye huye.
    kitne samay lagta hai achha treffic aane m website pe please guide me.
    meri website h. dhakosla com/

    Reply
  5. Bhai mai Hollywood Movies par blog likhta hu ore Movie poster post karta hu ore movie ko download krne ke liye link share krta hu kya ye legal hai please reply to me.

    Reply
  6. Sir ji
    Bhai website checker site me bahot sare error batate hai.. Mera kuch pages hindi contain hai uska ye log spelling mistakes batate hai. To kya aap muze suggest kar sakte ho ki mai kaise mere site ka ye issue solve karu.
    Aur mera website check karo aur batavo ki mai kya aur improve karu…
    Ayr baki visitors bhi muze suggest kar sakte ho..
    Dhanyawad
    Santosh

    Reply
    • English Mistake Ke Liye Grammarly Extension use Karo.
    • OR Dusra kaam Aaapka Image Size Km kare.
    • Minimum Size 10-30KB tak Rakhe.
    • Aapka Server Responsive Speed kijiye. aapka server slow hai.
    • Reply
  7. Meri website ki traffic bahut kam hai aur main usein jald se jald thik karna chahti hu isliye main aaj se hi aap ke in rules ko follow karugi, so thank you so much for this amazing article

    Reply
  8. sir meri ek bat puchni hai. mene post ko first page par lane ki bahot kosis ki hai. par wo 2nd or 3rd page par hi aate hai..mene bahot try kiya hai post ko first page par lane ki.kya karu?

    Reply
  9. bahot achhi janakri di hai.sabse most kaam blog ki loading speed karna hota hai..tabi website blog ki speed badhegi.

    Reply

Leave a Comment