Virus हटाने वाला ऐप्प Download करें

Virus Hatane wala Apps download kare
Photo of author

By Admin

Virus Hatane Wala Apps Download kare. हमारे मोबाइल फ़ोन में बहुत चीजो से भरे हुए रहते हैं. Photos, Virus, Apps, PDF File, Cracked Version Apps, Internet Cookies, Files, Folder, Cache Files में वायरस हो जाते हैं. कभी-कभी मोबाइल का Android Crack हो जाता हैं. जो update करना मुस्किल हो जाता हैं.

ऐसे में Virus हटाने वाला apps की जरूरत होती हैं. जो virus को Scan करता हैं. फिर उन वायरस को अपने मोबाइल से हटा देता हैं. Delete भी कर देता हैं. आप Documents File या Folder को भी Secure रखता हैं. Pendrive से एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में लेन-देन करने से वायरस आ जाता हैं.

Mobile, Computer, Laptop, Browser में भी virus आता हैं. अगर हम असावधानी या गलती कर देते हैं. तो हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का वायरस आ सकता हैं.

वायरस बहुत प्रकार के होते हैं. Rensomware Virus, Elk Cloner, Mydoom, Stuxnet जैसे अन्य वायरस होते हैं. जिनसे सुरक्षित रखना जरुरी हैं. आप अपने मोबाइल या pc में एंटीवायरस का उपयोग भी कर सकते हैं. Antivirus एक तरह से आपके मोबाइल में वायरस नहीं आने देता हैं. और समय-समय पर जाँच भी करता रहता हैं.

Virus हटाने वाला Apps Download

Virus Hatane Wala Apps Download Kare. आज के समय मे जैसे हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते है उसी प्रकार हमे अपने स्मार्ट फ़ोन का भी ध्यान रखना होगा इंसानी शरीर की तरह हमारे स्मार्ट फ़ोन को भी बहुत सी बीमारी घेरे रहती हैं. बीमारी का नाम है वायरस.

ये वायरस नाम की बीमारी हमारे स्मार्ट फ़ोन के लिए बहुत घातक है. बदलते समय के साथ Android फ़ोन या iphone का इस्तेमाल बहुत तेज़ी से बढता जा रहा है. फ़ोन के उपयोग के कारण इन्टरनेट का उपयोग भी बढता जा रहा है.

इन्टरनेट मे कुछ हानिकारक वायरस भी ट्रेवल करते है. जो आपके फ़ोन के लिए बहुत हानिकारक हो सकते है. यहाँ तक की आपके फ़ोन को खराब या डेड भी कर सकते है.

अपने फ़ोन को स्वस्थ रखने के लिए और खतरनाक वायरस से बचाने के लिए आपको एंटी-वायरस ऐप इनस्टॉल करना होगा. जो आपके स्मार्ट फ़ोन के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा. और आपके फ़ोन को वायरस के बचाएगा. हमारे फ़ोन के लिए कौन- कौन सी ऐप ठीक रहेगी. हम अक्सर इसी उलझन मे रहते है. अगर आप भी वायरस हटाने वाला ऐप की खोज में है. तो हमारे इस पोस्ट पर बने रहे.

और इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े हम आपके लिए यहाँ Top 5 Virus Remover Apps की सूची लेकर आये हैं.

Avast Mobile Security

Avast Mobile Security Virus hatane wala Apps download kare

avast मोबाइल सिक्योरिटी ऐप वायरस हटाने वाला ऐप हैं. इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फ़ोन को वायरस से बचा सकते है. यह एंटी-वायरस एप्लीकेशन है इस एन्टी-वायरस एप्लीकेशन मे आपको बहुत से फीचर मिलते है.

एंटी-वायरस एप्लीकेशन मे आपको VPN (Virtual Private Network) का फीचर भी मिलेगा. ये एंटीवायरस ऐप है आपके फ़ोन को वायरस और Malware से बचाता है.

Avast Mobile Security ऐप के फीचर कुछ इस प्रकार हैं

  • Virus Cleaner (वायरस क्लीनर)
  • RAM Boast (RAM बोस्ट)
  • App lock (ऐप लॉक)
  • Anti-theft (एंटी थेफ़्ट)
  • VPN (Virtual Private Network ) (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)
  • WiFi Security (वाई-फाई)

AVG Antivirus

AVG Antivirus Virus hatane wala apps software Download kare

AVG एंटीवायरस एप्लीकेशन भी वायरस हटाने वाला ऐप है. जिससे आप अपने फ़ोन को घातक वायरस और Malware से बचाते है. यह एक paid एंटीवायरस ऐप है. कुछ दिनों तक आप इसका इस्तेमाल कर सके है.

लेकिन आपको बाद में इस ऐप को खरीदना पड़ेगा. इस ऐप में आपको अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से फीचर मिल जायेगे. इस ऐप मे आपको VPN (virtual Private Network ) का फीचर भी मिलता है.

AVG एंटीवायरस के स्पेशल फीचर

  • App lock
  • WIFI Security
  • Power Save
  • WIFI Protection

McAfee (बेस्ट Virus हटाने वाला)

ये एप्लीकेशन बहुत भरोसेमंद और पसन्द किये जाने वाली एप्लीकेशन है. ये आपके फ़ोन को वायरस से बचाती है. और हानिकारक वायरस से उसकी रक्षा करती है. ये ऐप बहुत जबरदस्त है.

क्यूकि इसमे आपको VPN (Virtual Private Network ) का फीचर मिलता है. McAfee एंटी वायरस एक Trusted एप्लीकेशन है. ये ऐप आपके फ़ोन को हर प्रकार के malware और वायरस से बचाता है. ये एक paid ऐप है. जिसका चार्ज लगता हैं.

McAfee Virus hatane wala apps software download kare

यदि आपको इसका प्रयोग करना है. तो आपको इस ऐप को खरीदना पड़ेगा.

और यदि आप इस ऐप का उपयोग फ्री में करना चाहते हैं. तो हम आपको बता दे कि यह आप फ्री में उपयोग करने के लिए ट्रायल के रूप में उपलब्द हैं.

McAfee एंटीवायरस के फीचर कुछ निम्न प्रकार हैं

  • Camera Trap (कैमरा ट्रैप)
  • Remote Wipe (रिमोट वाइप)
  • Device Lock (डिवाइस लॉक)
  • Battery consume (बैटरी कांसुमे)

Buy Mcafee Antivirus for 6 Month, price: 99/- visit:- lalmarket.com

Kaspersky Antivirus

ये एक एंटीवायरस Application है. ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन को भयानक नुकसान झेलने से बचाता है. आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट दोनों मे इस्तेमाल कर सकते है.

इस Apps के कारण आपके मोबाइल में आने वाले वायरस और malware को Block कर देता है. आपका फ़ोन वायरस से सुरक्षित हो जाता है.

Kaspersky Virus Scan karne wala Apps Download

यदि आप Kaspersky एंटीवायरस ऐप के फीचर जानना चाहते हैं. तो निचे पढ़े-

  • App lock (ऐप लॉक )
  • Anti-Theft (एंटी –थेफ़्ट)
  • Web Filter (वेब फ़िल्टर)
  • Background check (बैकग्राउंड चेक)

NORTON मोबाइल security

यह Norton एप्लीकेशन एंटीवायरस के रूप मे काम करता है. ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन को हानिकारक वायरस और malware से बचाता है.

ये आपके पर्सनल डाटा को सेफ रखता है. notron एंटीवायरस एप्लीकेशन के बहुत से फीचर है. जो ऐप लॉक, फोटो वॉल्ट, वाई-फाई सिक्योरिटी स्कैन और ऐप अनुमतियां सलाहकार के साथ आपके व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखता है.

NORTON Virus remove karne wala apps download
  • Automatic Scanner (आटोमेटिक स्कैनर)
  • Virus Cleaner (वायरस क्लीनर)
  • Surveillance App Protection (सर्विलांस ऐप प्रोटेक्शन)
  • Web Protection (वेब प्रोटेक्शन)
  • Safe Search (सेफ सर्च)
  • Call Blocking (कॉल ब्लॉकिंग)

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि इस पेज पर साझा किये हुए टॉप 5 वायरस हटाने वाले ऐप आपके लिए लाभदायक रहेंगे. ये सभी एंटी वायरस ऐप अत्यंत विश्वसनीय और अद्भुत हैं. इन वायरस हटाने वाला ऐप को आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं.

इन ऐप में आपको बेहद आचे फीचर मिलेंगे. जिनके कारण ये ऐप Paid हैं. हमे उम्मीद हैं कि इस पेज पर दी हुई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. आपको हमारी दी हुई यह जानकारी कैसी लगी? ये हमें कमेंट करके जरूर बतायें और इस जानकारी को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें.

2 thoughts on “Virus हटाने वाला ऐप्प Download करें”

  1. आपने काफी अच्छे तरीके से साइट डिज़ाइन किया है Brother 👍

    Reply

Leave a Comment