LTE VoLTE क्या होता है? दोनों में क्या अंतर(Difference) है in Hindi

lte volte kya hai antar difference hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LTE, VOLTE क्या होता है? दोनों में क्या अंतर है? What is LTE or VOLTE in Hindi? What is the Difference Between in hindi?

अगर आपने अब तक LTE or VOLTE में कोई फर्क नही कर पाए है. या समझ नही पाए है. तो आज ही जानेंगे दोनों में क्या अंतर(difference) है? दोनों में कौनसा अच्छा है? और कौनसा नही? और क्यों?

internet के technology में 1G, 2G,3G, 4G, LTE, VOLTE का use होता है. लेकिन 2017 में jio 4G launch होने कि वजह से 4G LTE or VoLTE का technology तेजी से बढता जा रहा है.

2017 में बहुत तेजी से VOLTE 4G smartphone खरीदने को देखा गया है. कुछ smartphone में lte 4G support करता है. कुछ में Volte support करता है. दोनों को लेकर कुछ लोग confuse रहते है.

कौनसा smartphone best रहेगा. दोनों में क्या फर्क है? लेकिन मैं यहाँ आपको सबसे अच्छे तरीके से आपको समझा रहा हूँ.

LTE और VOLTE क्या है? दोनों में क्या अंतर है?

reliance jio सिम के आने पर कम दाम में internet और calling की सुविधा दी है. जो कि 4G handset पर ही offers दिया गया है. जिसके चलते तोर पर india में लोग 4G, lte, volte smartphones खरीदने में लगे हुए है. सब के मन एक सवाल जरुर रहता है.

आखिर 4G,lte, Volte में क्या अन्तर है? उनमे क्या difference है. lte और volte से क्या  फायदा है? Volte or HD Calling क्या है? तो आज हम howhindi site पर इसके बारे विस्तार से जानेगे.

इन दोनों का अंतर जानने से पहले LTE, Volte, 4g का पूरा नाम जान लेते है| LTE(Long Term Evolution), Volte(Voice Over Long Term Evolution), और 4G(4th Generation) पूरा name है.

LTE high-Speed wireless communication एक mobile phone और terminate के लिए मानक है.

4G VOLTE क्या होता है? What is 4G VOLTE in Hindi

इसे HD Calling भी कहते है| पहले 1G(1st Generation) था, जिसमे wireless telecom technology में आवाज थोड़ी थी| उसके बाद 2G or 3G ने दस्तक दी.

उसके बाद 4G wireless technology ने Phone की भाषा बदलकर रख दिया था. जैसे-जैसे 4G के चलने पर internet users के बढते देख Volte technology आ गया है. जिसमे wireless voice Call में काफी सुधार किया है. जो काफी अच्छी voice Call सुधार हुई है.

volte में users फ़ोन से कॉल 2G, 3G से भी बेहतर network Connectivity मिलती है. Volte या HD Call जो की Call Connectivity को सुधार करना. जो VOLTE का important काम है .

यदि Volte 4G में reliance jio सिम की बात की जाये. तो jio network calling और internet के लिए VOLTE Smartphone की जरूरत होती है. न कि 2G or 3G के लिए.

इसमें calling करने के लिए हमे Jio Voice App की जरूरत नही पड़ती है. और internet की speed भी अच्छी improve होती है. reliance jio oprator को छोड़कर अन्य दूसरी company internet के लिए 4G फ़ोन और Calling के लिए 2G, 3G network का इस्तेमाल कर रही है.

और jio सिम call के लिए 4G or LTE के लिए अलग से band apps use करके कर सकते है. जबकि VOLTE में किसी भी band Apps की जरूरत नही होती है.

LTE(4G) क्या होता है? What is LTE(4G) in Hindi?

इसमें भी voice कर सकते है, लेकिन volte जितना HD Call नही कर सकते है. और network की बात करे. तो इसमें अधिकतम internet Speed 100-150 mb/ps आ सकती है. और स्थिर की अवस्था में होने पर up to 1 gb/ps तक आ सकती है.

वैसे LTE network को VOLTE भी name दिया गया है. क्योकि यह internet protocol or IP Address के आधारित है. बस users को lte से Call करने के लिए voice कॉल network में बदलाव लाना पड़ता है.

LTE से oprators को network or voice call के लिए अलग से band की जरूरत पड़ती है. जो कि या तो mobile फ़ोन को update करके या software की मदद से. जैसे reliance jio से call करने के लिए jio Voice App की जरूरत पड़ती है. जो की एक बैंड के रूप में काम करती है.

4G Network क्या है? What is 4G Network in Hindi

अब आती है, 4G network की. यह एक 4th generation Mobile Communication technology है. 4G का काम है, internet की speed करना होता है. जो की अधिकतक 3G से 5 गुना ज्यादा है. अच्छा network area में इसकी स्पीड 100mb/ps तक आ जाती हैं.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार LTE, Volte क्या है? दोनों में क्या अन्तर हैं? What Is LTE, Volte, or 4G in Hindi? What Is The Difference Between LTE, Volte in Hindi Full Information Knowledge?

VOLTE network or LTE network में क्या Defferent हैं? अगर कोई सवाल हो, तो बिना झिझके comment जरुर करे? और हमसे सवाल पूछे. हम आपकी सहायता करेंगे. किसी volte और LTE की जानकारी miss रह गयी है, तो comment में जरुर बताये| धन्यवाद.

5 thoughts on “LTE VoLTE क्या होता है? दोनों में क्या अंतर(Difference) है in Hindi”

    • agar Mobile me VoLte Likha Hua aa rha hai. to Volte Ho gya
      ek bar “mobile network settings” me jaye or waha “Enhanced 4G LTE Mode” Ko Enable kar dijiye..
      aapka Volte Ho jayega.

      Reply
    • Jio sim 4G or Volte Support karti hai. kyoki jio wale ne kewal 4G or LTE or Volte Users ke liye Bnayi hai. Jabki Airtel 3G handset me bhi chalti hai. but Internet speed nhi deti hai. jitni 4G or Volte me deti hai.

      or Volte kewal Voice call(HD) calling ke liye hai.
      4G internet server hota hai. or VoLte Voice calling serice hai(jo new technology ki chalte voice call me Sudhar kiya gya hai)

      jio company Only jio users badhane pe focus karti hai.(jitne jyada jio users badhenge utne jio company walo ko fayda hai. or Volte kewal jio ki hi nhi. sabhi operator ke liye hai

      Reply

Leave a Comment