HowHindi Knowledge and Help Tutorial Hindi

  • Blog
    • Computer tricks
    • Free recharge
  • How To
  • Android Tricks
  • Internet
    • Make Money Online
    • Paytm
  • Social Media
    • WhatsApps
    • Facebook
  • Blogging
    • WordPress
    • Adsense
    • Web Hosting
    • Youtube
You are here: Home / Seo / Fetch as Google क्या है और इसका Use(उपयोग) कैसे करें?

Fetch as Google क्या है और इसका Use(उपयोग) कैसे करें?

लेखक: Aman Kumawatश्रेणी: Seo, Wordpressपढ़ने का समय: 9 मिनट

Fetch as Google क्या है? और इसका Use(उपयोग) कैसे करें? आपने Google webmaster Tools में Fetch as Google Features देखा होगा.

Google Webmaster tools को (Google Search Console) भी कह सकते हो. आज में इस features के बारे में बताने वाला हूँ, Fetch as Google क्या है? और इस features का Use कैसे करें?

अगर आपकी कोई वेबसाइट ब्लॉग है, या किसी भी site के owner है. तो यह पोस्ट आपके लिए important है.

उन ब्लॉगर के लिए जो Google Search पर जल्द से जल्द पोस्ट दिखाना चाहते हैं. तब इस Fetch As Google का इस्तेमाल किया जाता हैं. इससे ट्रैफिक भी जल्दी मिल जाता हैं.

मुझ से कई ब्लॉगर ने पूछा की Post को index करने के लिए Fetch as Google का इस्तेमाल कैसे करते है?

और इस features का इस्तेमाल करना चाहिए या नही? करना चाहिए तो क्यों करना चाहिए? और किस प्रकार करना चाहिए?

इससे हमारे ब्लॉग पर क्या effect पड़ेगा? आज हम यहाँ Search Console के mostly features "Fetch as Google" or Google Fetch Tools के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जानेगे.

Fetch as Google क्या हैं?- What is Fetch as Google in Hindi

Fetch as Google kya hai? Fetch as Google kaise Use karen?

मैं एक बार फिर से बता देता हूँ| Google webmaster Tools ही Google Search Console भी कह सकते है? Fetch as Google एक Google Search Console का दिया हुआ features है.

जिनकी मदद से हम Website Post को fast index या Post को redirect कर सकते है. जो Blogger और wordpress दोनों Users के लिए important है.

वैसे Fetch as Google Tools only testing purpose के लिए Use किया जाता है. Fetch as Google से Post को जल्दी index की बात करते  है. तो वो भी थोड़ी के लिए Search engine में first पेज पर दिखाई देती है.

जो News, Jobs or Tranding Sites के लिए ज्यादा important है. बाद में Google SEO Post optimization check करके आपके page की Rank Decide करती है.

Fetch as Google कैसे Use(इस्तेमाल) करते हैं?

अगर आपकी वेबसाइट Google Search Console Submit और verify किया है, तब निचे बताये गये steps को follow करके fetch crawl करें-

Fetch Option use:-

first of all Google search Console login करें और उसमे साईट यूआरएल पर क्लिक करके dashboard में जाएँ.

Left Side में बहुत से options दिखाई देंगे. उसमे "crawl" option पर क्लिक करके, >>"Fetch as Google" पर क्लिक करें.

अब वहां खाली बॉक्स में post का url डालें. (पूरा url ना डाले, साईट address already add किया हुआ है)

अगला option->> Desktop or Mobile- दोनों में एक चुने (Mobile users के लिए Mobile और computer users के लिए Desktop option चुने)

अब "Fetch" क्लिक करें.

fetch as google add url search console

कुछ seconds बाद googlebot url को test करेगा और सब ठीक रहने पर status में "complete" show करेगा.

उसके बाद "Submit to Index" पर  क्लिक करें. (Submit to index option तभी दिखेगा, जब कोई error नही होगा)

इस प्रकार आप easy तरीके से ब्लॉग पोस्ट url को गूगल सर्च रिजल्ट और index करने के लिए fetch tools का use किया जा सकता है.

Note:- अगर आपके page में किसी भी प्रकार का error show कर रहा है, तो इसका मतलब सब ठीक है.

Fetch and Render option use:-

मैंने ऊपर बताया था, fetch and Render का use कब किया जाता है? यह url add करने के बाद url को पूर्ण रूप Deeply or Details से चेक करते है.

कही error होने पर हमे संकेत दे देता है, की इसमें क्या error और problem है. जिनको हम ठीक करके उस problem को solve कर सकते है. तथा सब ठीक होने पर submit पर क्लिक किया जाता है.

इसको use करने के लिए URL add करे और Desktop option चुने.

googlebot और visitors को किस प्रकार दिखाई देता ह, यह चेक करने के लिए "Fetch and Render" पर क्लिक करें.

Fetch as Google Render Webmaster tools hindi
Fetch and render webmaster tools hindi

next page खुलेगा, जिसमे आपको दिखाई देगा, की customer और visitors को किस प्रकार दिखाई देता है| निचे screenshot में देखे-

यह सब page चेक करने के बाद "Submit to index" पर क्लिक कर सकते है| जो गूगल search में fast index किया जा सकता है.

Fetch as Google क्यों Use करें?

इसका उपयोग निम्नलिखित निचे बताया गया है, तो देखिये क्या-क्या Use कर सकते है? और क्यों Use किया जाता है?

  • किसी भी Old पोस्ट में change या Update करने पर उसको आप Google में Crawl या index के लिए submit कर सकते है.
  • अगर आपने Post का Title Name या URL में बदलाव किया है, और आप New Title Search Result में Update करना चाहते है, तो उसके लिए भी Fetch Tools की मदद से index कर सकते है.
  • New पोस्ट लिखा है, तो उससे जल्दी Search में show करना चाहते है, तो इस Tools से कर सकते है|
  • और अगर आपने अभी अभी new site बनाई है, तो Google Search में दिखाना चाहते है, wait नही करना चाहते है, तो इस Tools की help से  URL डालकर fast index कर सकते है|
  • इस Google Fetch Tools से "Render" पर क्लिक करके Search Result में किस प्रकार show होगी, वो आप देख सकते है.

यह Fetch as Tools index करने के लिए 2 प्रकार से होते है-

  • Fetch
  • Fetch and Render

Mostly Fetch tools के 2 Method होते है. जिन्हें विस्तार से जानेंगे-

Fetch- (Fast Test & Index)

इसमें आप किसी भी site पोस्ट का url डालकर test कर सकते है, जो किसी भी प्रकार की problem होने पर show करेगा.

जैसे- Error, Redirect Error, Malware, Temporarily unreachable, not Found, unreachable, redirected Error, other Error show कर सकता है. जो problem होने पर जरुर दिखाता है.

अगर केवल url add करके index करना है. तो url डालकर fetch कर क्लिक कर दें. उसके बाद googlebot url को check करेगा. और देखेगा की कोई error तो नही है.

अगर error नही है, तो आपको success का message show करेगा, और last में Sumit to Index पर क्लिक करके fast index करा सकते है.

Fetch and Render

यह आपके द्वारा add किये url को deeply or details से check करता है. जैसे ही आप url add करके fetch and render पर क्लिक करेंगे.

तो url को fully source को scan करता है. जिसमे HTML code, Image, CSS, Javascripts  आदि को test करता है.

Test करने के बाद निचे बताये गये Screenshots में देख सकते है error को किस प्रकार show करते है, जो error आने पर visitors को क्या दिखाते है. और नही होने पर क्या?

Fetch as Google Error on webmaster tools hindi
Fetch as Google Error Status

इस प्रकार आपके url add करने पर इस प्रकार error दिखायेगा. जिन्हें solve करने के लिए error detect पर क्लिक करके problem को solve(ठीक) कर सकते है.

Status Of Fetch as Google in Hindi

  • Complete:- गूगल ने आपके page को crawl success कर दिया है| पूर्ण रूप से ok है|
  • Partial:- Google को आपकी साईट से responsive किया और fetch किया है| लेकिन all page को fetch नही किया है. क्योकि googlebot और robot.Text file ने block कर दिया है.
  • Redirected:- यह redirected के साथ responsive दिया गया है. जो गूगल automatic redirect नही करती है. इसके लिए आपको manually url को redirect करना होगा|
  • Other Error:- इन सबके अलावा अगर कोई error show करती है. जैसे- Not Found, unreachable, आदि| तो इसका मतलब यह है, उन url बिलकुल fetch नही किया है. या तो already index है. या page url में mistake किया है.

यह भी पढ़े:-

  • Website Blog को Google search console में Submit कैसे करते हैं?
  • Blog Sitemap को google webmaster Tools में submit कैसे करें?

Month में कितने URL Fetch कर सकते हैं?

आप month में maximum 500 URL Google webmaster Tools में fetch कर सकते है| सभी search console में|

और ध्यान रहे, गूगल webmaster tools केवल page URL को index करेगी, page के अंदर direct link को 10 URL Allow करेगी| यह अभी 2017 में बदलाव किया गया है.

Last Word:-

Fetch as Google क्या है? Fetch As Google कैसे इस्तेमाल करते है? इसका उपयोग कैसे किया जाता है? और क्यों किया जाता है? यह सब आपको समझ में आ गया होगा.

अब आपको search console में URL को fetch करने के लिए किसी भी guideline की आवश्यकता नही होगी.

अगर इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की problem आती है. या कोई point missing रह गयी है. तो हमे निचे comment करके जरुर बताये. अगर आपको हमारी पोस्ट हिंदी में पढकर अच्छा लगा. तो हमारा फेसबुक page और शेयर जरुर करें. आगे भी इसी तरह हिंदी में पूरी जानकरी देंगे.

टैग: fetch as google tool google search console google webmaster tools how to fetch as google how to index web pages in one day index post in google SEO

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Hostgator se Hosting कैसे ख़रीदे [60%OFF]

    Hostgator se Hosting कैसे ख़रीदे [60%OFF]

  • Website Blog कैसे बनायें? (Complete Free guide Hindi)

    Website Blog कैसे बनायें? (Complete Free guide Hindi)

  • Blog Sitemap को Google Webmaster Tools में Submit कैसे करे?

    Blog Sitemap को Google Webmaster Tools में Submit कैसे करे?

About the Author

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, Loan in Hindi.

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 13 )

टिप्पणियाँ देखें
  1. Niko

    Sir mera me to jahn url past karte he o oprion hi nahi ata he tab hum fetch as google me submit kaise kare.. Submit plz bata dijye sir..

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      google search console का New Version आ गया हैं. आप New Version में जाके ऊपर Inspect Any URL पर Paste करके Index कर सकते हैं. हम इस Post को जल्दी update करेंगे.

      जवाब दें
  2. दिनेश चंद्र

    भाई आपने बहुत बड़ी हेल्प कर दी मेरी.. कब से परेशान हो रहा था.... थैंक यू

    जवाब दें
  3. Mahi siyag

    Sir me jab post ko fetch as render karta hu to partial likha huya aata hai, what does it mean?

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      Index ho gya hai

      जवाब दें
  4. राजन यादव

    बहुत बहुत धन्यवाद भाई ये सारी जानकारी हिंदी में देने के लिए
    मै Fetch As Google को लेकर बहुत दिनों से परेशान था आपने इस पोस्ट में सारी परेशानी दूर कर दी
    धन्यवाद भाई ऐसे ही पोस्ट लिखते रहो

    जवाब दें
  5. Javed Akhtar

    Thanxx for shere this article. very helpful for me

    जवाब दें
  6. Swarup

    Fetch as render karne se thik hoga ya simole fetch karna accha hoga???

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      Fetch and Render. Fetch तथा fetch and Render दोनों का उपयोग अलग-अलग होता है।

      जवाब दें
  7. Ankit

    Submit to indax options na aaye to kya kare

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      Submit index aapko jarur milega. Aap achhe se dekho

      जवाब दें
  8. praveen

    Thankyou really nice post

    जवाब दें
    • Aman

      थैंक्यू प्रवीण जी Google webmaster tools या fetch as Google से संबंधित कोई सवाल हो तो जरुर पूछे|

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

यह भी पढ़ें

  • Call Recording कैसे करें [Call Record On Mobile]
  • Photo साफ़ करने वाला Apps Download करें [Photo Cleaner App]
  • फोटो जोड़ने वाला Apps Download (2 Photo कैसे जोड़े)
  • अपने नाम की Caller Tune कैसे लगायें [FREE] 2021
  • कपडे उतारने वाला Apps Download [Clothes Remover]
  • गाड़ी वाला Game Download कैसे करें (Android / iOS)

TOPICWISE

  • Adsense (6)
  • Airtel (18)
  • Android Tricks (63)
  • Apps (127)
  • Bank (10)
  • Blogging (30)
  • Computer tricks (23)
  • Domain (5)
  • Earn Money (15)
  • Education Apps (2)
  • Email (6)
  • English Speaking (5)
  • Exams (2)
  • Facebook (11)
  • Featured (2)
  • Festival (3)
  • Free Internet (9)
  • Free recharge (12)
  • Games (3)
  • Hack (12)
  • Health (4)
  • Hindi Story (8)
  • How To (236)
  • Internet (69)
  • iPhone (1)
  • jio (21)
  • Make Money Online (20)
  • Mobile (3)
  • Paytm (17)
  • Seo (13)
  • Shayari (3)
  • Social Media (32)
  • Spicy FOOD (7)
  • Stylish Text Generator (1)
  • Tech News Hindi (152)
  • Tenses (3)
  • Trick (44)
  • Web Hosting (3)
  • WhatsApps (17)
  • Wordpress (20)
  • Youtube (8)

Explore us!

How to Blogging Blogging
Security Tips Mobile App
Android Tricks Android
Educational Educational
Paisa Kaise Kamayen? Earn Money
Hindi Wikipedia Computer
Definations Meanings Internet
Social Networking Social-Sites
Technology Technology
Technology How to

Footer

हाउहिंदी.कॉम के बारे में

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, earn money, Loan in Hindi. Read More

SUBSCRIBE FOR MORE UPDATE

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, ये सर्विस बिल्कुल फ्री है।

GET ME ON SOCIAL


कॉपीराइट © 2015–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपब्लॉगटॉप