WannaCry Ransomware Virus Atteck Se Kaise Bache Virus Atteck hindi

Ransomware Virus atteck howhindi
Photo of author

By Admin

Wannacry Ransomware virus Cyber Atteck Se Kaise Bache | How Safe Data from Atteck Virus Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ransomware virus Cyber Atteck Se Kaise Bache? Wannacry Ransomware virus Atteck देश में बहुत असर हुआ है लेकिन इसे दुनिया भर में online सुरक्षित व्यवस्था की पोल जरूर खुल गई है आज कल की दुनिया में सभी काम Internet से होते हैं इसलिए सबसे important जानकारी और data को Safe रखना होता है

Virus से बचने के लिए पैसों से जुड़े important काम जैसे banking, online transaction, ticket booking को virus से बचाना होता है इसलिए mobile और personal computer को भी virus के खतरे से बचाना जरुरी होता है

WannaCry Ransomware Cyber Atteck Kya Hai | Wanna Cry Ransomware साइबर atteck क्या है?

Wannacry Ransomware इंटरनेट के इतिहास में 12 मई 2017 को सबसे बड़ा Atteck हुआ है, यह WannaCry Ransomware Atteck D.I.N. or D.D.O.S. से भी बड़ा Atteck है, यूरोप में होने वाले सबसे बड़ा ऊपरी केंद्र के साथ Wannacry Hack एक Ransomware Web के माध्यम से हमला हुआ है Ransomeware एक Malware का भाग है जो किसी भी website के File या अन्य File को lock कर देता है और इस file को प्राप्त करने के लिए Payment मांगता है, सीधे सिंपल शब्दों में किसी की फाइल को चुराना और उसका लॉक लगा देना और इस फाइल को वापस प्राप्त करने के लिए उनसे पैसे मांगना जो फिरौती के रूप में जाना जाता है और फिरौती भुगतान मांगता है

Ransomeware is 2 Types | Ransomeware दो प्रकार के होते हैं-

  1. Encryption- यह encryption algorithms को शामिल करता है जो content फाइल को ब्लॉक करता है और Blocked Content File को decrypt करने के लिए payment की मांग करता है
  2. Lockers- जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम से Desktop या File or Any Apps को Access करना impossible हो जाता है जिसे चला नहीं पाते हैं, फाइल को encrypt नहीं किया गया लेकिन hackers संक्रमित कंप्यूटर को अभी भी फिरौती की मांग करते हैं

Wannacry Rensomware Virus से कैसे बचे update करके

हमारे घर के computer या laptop के operating system को हम update नहीं करते, अगर आप LAN या Wi-Fi के अलावा Internet browser जैसे Mozilla Firefox, Google Chrome browser को भी update करें, यह Virus wannacry नए window के old operating system जैसे window-8 और window-XP को निशाना बनाया गया है इसलिए जितना हो सके तो operating system के साथ साथ antivirus, anti phishing, antimalware को अभी अपडेट करें

File extension Check kare or Delete kare Safe Virus Se Bachaye

अगर आपके Gmail पर कोई  link आती है तो उस पर click ना करें, अगर email के साथ आने वाली file extension जैसे PDF फाइल (.pdf), डॉक्यूमेंट फाइल(.doc) रार फाइल(.rar) आती है तो गलती से उस पर क्लिक ना करें और ना ही download करें, अगर File extension  आपके किसी भी काम की नहीं है तो उससे open किए बिना delete करें, अगर आपकी ईमेल पर लॉटरी के नाम पर या किसी कंपनी के कोई ऑफर जैसे संदेशों के साथ email message आते हैं तो एक बार जरुर चेक कर ले कि यह message कहां से आया है उसका address check करें,

Ransomeware virus se Bachaye important Safe Tips

अगर आप Wannacry ransomware virus attack से बचना चाहते हैं तो यह भी ध्यान रखें की RBI,Govt of India जैसे government job या government से related message या Gmail आते हैं तो एक बार भेजने वाले का address जरुर देखें

file extension को ओपन रखे ransomware virus Se Safe Rakhe

कई बार हमारे computer में file का extension नहीं दिखता virus होने की वजह से पता नहीं चलता की file क्या है और file किस चीज का है इसलिए virus से बचने के लिए और data सुरक्षित रखने के लिए file का extension जरूरी है, इसके लिए अपने system की setting में change करनी होगी की सभी File के extension दिखाई दे

File का extension कैसे करें और Ransomeware virus Cyber Atteck से कैसे बचाए
  1. My computer पर क्लिक करें
  2. Menu bar में tool पर क्लिक करें
  3. फिर tool में folder option में जाऐ
  4. यहां view पर जाकर “High extension for file” चेक करें
  5. अगर उस पर टिक बना हुआ है तो उसे हटाए
  6. फिर apply करके ok करें

इस प्रकार computer में file का Extension दिखने लग जाएगा और आपका data और file Safe रहेगा

Virus se Kaise Bachaye Tips | वायरस से कैसे बचाएं टिप्स

Remote desktop connection band Rakhe or ransomware virus se bache | रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन बंद रखें और रैनसमवेयर वायरस से बचे

Remote desktop connection Kya Hai? सबसे पहले यह जान लेते हैं कि remote desktop connection क्या होता है? Remote desktop connection वह होता है जो IP address से computer या mobile चलाना होता है, दूसरे शब्दों में दूर बैठा कोई व्यक्ति सिर्फ IP address के माध्यम से आपका system(computer, Mobile) संचालित करना या चलाना, इसलिए remote desktop connection को बंद रखना जरूरी है क्योंकि आजकल के Technology में छोटे-बड़े hackers IP address से or remote desktop connection से hack कर लेते हैं, इस प्रकार wannacry Ransomware attack से बचाया जा सकता है

Remote desktop connection बंद करके computer को virus से कैसे बचाएं

  1. सबसे पहले control panel में जाए
  2. फिर system and security में system पर click करें
  3. अब remote setting में जाकर “User to connect remotely या “Allow Connection” पर click हो तो उसे हटाए

इस प्रकार virus और hacker से बचने के लिए computer में remote desktop connection को बंद कर सकते हैं

Ransomeware Virus Cyber Atteck Se Kaise Bachaye Other Tips

Password Kaise surakshit Rakhe | password Kaise Safe Rakhe | How Safe Password in Hindi

Ransomware Virus Atteck से बचाने के लिए Website Blogger, WordPress Blog का password safe रखे, मैं आपको निचे other Ransomware Virus Atteck से data safe रखने के लिए tips रहा हूँ

निचे बताये गए virus atteck File encrypt होने से बचा जा सकता है और password भी इस तरह secure रखे-

  1. Ransomware virus attack से बचने के लिए हमारे email account, Internet mobile banking आदि के password भी मजबूत होनी चाहिए
  2. Password में lower-case or upper-case latters का use जरूर करें जैसे- Lower Case “a”,”b”,”c” और upper-case “A”,”B”,”C”  का यूज़ करें
  3. Password में Uppercase​ or lowercase के साथ साथ Special characterless का भी used करें
  4. Online banking या online transaction  जैसे Bank से related काम करते समय virtual keyboard का use(इस्तेमाल) करें
  5. Gmail लॉगिन का टू स्टेप वेरिफिकेशन [one Time Password(otp code)] एक्टिव करें
  6. Public में Wi-Fi का use(इस्तेमाल) करते समय online banking transaction करने से बचे

Leave a Comment