Simple Present indefinite Tense Hindi To English Translation

Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Simple Present indefinite Tense Hindi To English Translation With Examples. आज हम जानेगे Present Indefinite Tense हिंदी में.

Present Simple Tense को Present Indefinite Tense भी कहते है. हिंदी को इंग्लिश में सिखने के लिए आपको टेंस आना जरुरी है. मैंने आपको Tense के बारे में बताया था.

Tense 3 प्रकार के होते है. Present, Past, Future Tense. यहाँ पर Present Tense की बात चल रही है. इसके भी 4 प्रकार के होते है.

जिसका पहला Type Present indefinite Tense है. Present Indefinite Tense की पहचान वाक्य के अंत में ता है, ती है, ते है, ता हूँ आता है.

अगर आप चाहते है, कि बिना डर के English बोलना आना चाहिए. बिना हिचकिचाहट के english Super fast बोलना आ जाये. तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. howHindi Website पर सीखेंगे.

Simple Present indefinte Tense hindi to english translation

Present indefinite Tense कैसे यूज़ करें?[How To Use Simple Present Indefinite Tense in Hindi To English with examples].

तो चलिए शुरू करते है. सबसे पहले Tense के सभी रूल्स और अर्थ समझ लीजिये. हमने यहाँ पर बहुत Simple तरीके से सिखाया है. ताकि आपको निचे बताया गया Table Chart से समझ में आ सके. जिनमें से पहला Present Indefinite Tense सीखेंगे-

Simple Present Indefinite Tense के Rules:-

  1. S(एकवचन) + V1 + S या es
  2. S(बहुवचन) + V1....

S(एकवचन)= यहाँ पर S का मतलब Subject(कर्ता) है. किसी भी काम को करने वालो को कर्ता कहते है. Subject का हिंदी अर्थ कर्ता है.

  1. अगर कर्ता एकवचन है, तो s/es का प्रयोग करें.
  2. कर्ता(Subject) बहुवचन होने पर S/es नहीं लगाते है.

Examples:- जो शब्द लाल रंग के है वो सब Subject है.

  • राम खाना खाता है |
  • रमेश स्कूल जाता है |
  • क्या किरन पाठ याद कर रही है |
  • हम खाना खा चुके है |
  • वह स्कूल नहीं जाता होगा |

Verb क्या है?

कर्ता(Subject) जिस काम को करता है, वह वर्ब(verb) होता है. उठाहरण निचे देखे(Verb लाल शब्द वाले हैं):-

  • किरण किसी से प्यार करती है.
  • राम सुबह से खाना नही खा रहा है.
  • मैं पत्र लिखता हूँ
  • क्या बच्चे रोते है?
  • सविता भोजन नहीं पकाती है.

अब बात आती है कि Verb(V1, V2, V3) क्या है. इन्हें कैसे निकाले जाते है. उठाहरण के लिए निचे देखे-

V1V2V3
drinkdrankdrunk
eatateeaten
cookcookedcooked
forgetforgotforgotten

ऊपर बताये Verb के form है. जिन्हें टेंस के अनुसार किया जाता है.

उठाहरण:-

  • सविता भोजन नहीं पकाती है
  • Savita Does not cook food.
  • कविता भोजन पकाती है.
  • kavita cooks food.

Use Of Present Indefinite Tense Rules Hindi To English With Examples

  1. पहचान:- Present Tense की पहचान वाक्य के अन्त में ता है, ती है, ते है, ता हूँ आता है.
  2. Present Indefinite Tense में helping verb Do/Does होता है.
  3. ध्यान दें:- एकवचन(Single) में Does तथा बहुवचन(Plural) के साथ Do का प्रयोग होता है. I, We, You, They भी Plural में आता है.

Helping Verb=> Do/Does

उठाहरण:-

  • तुम दोड़ते हों = You run.
  • लड़के स्कूल जाते है = Boys go to school.
  • वह लिखता है = He writes.

यहाँ पर हमने सिंपल वाक्य दिया है. हम इसी तरह के निचे simple sentence दे रहे है, जिन्हें बनाने कोशिश करें

Simple Present Tense Hindi To English [Practice]

यहाँ Simple Present Tense Hindi To English बताया गया है-

  1. मैं क्रिकेट खेलता हूँ | (Play)
  2. हम सोते है | (Sleep)
  3. लड़का मेज बनाता है | (Make)
  4. मैं पानी पीता हूँ | (Drink)
  5. अमन पुस्तक पढ़ता हैं |(Read)

यहाँ हमने ब्रैकेट में helping Verb लिख दिया है. ताकि आपको Hindi से English Translation करने में Easy हो. और इन सभी Sentence को Comment करके बताएं की आपने सही बताया या गलत.

यह Easy Sentence था. अब हम अगले स्टेप में जायेंगे. हमारा Next Step नेगेटिव सेंटेंस हैं. जिसमे नहीं वाले वाक्य को Hindi To English ट्रांसलेशन करना सीखेंगे.

Simple Present indefinite Negative Tense in Hindi

मैं पानी नहीं पीता हूँ|

नहीं वाले वाक्य को ट्रांसलेशन करने में बहुत प्रॉब्लम होती है. यहाँ पर हम easy तरीके बतायेंगे जो आप कभी नही भूलोगे.

इस वाक्य में नहीं का प्रयोग हो रहा है. जिस सेंटेंस में नहीं शब्द आ रहा है. उसके लिए “Not” का उपयोग करना है. अथार्थ हमारे पास helping verb Do/does के बाद Not उपयोग करना है. बाकि के जैसे था वैसा का वैसा लिखना है.

Subject + Do/Does + Not + M.V. + Object

Not का कहाँ यूज़ करना है, चलिए सीखते है-

Present Simple Tense Examples Hindi To English

मैं पानी नहीं पीता हूँ = I do not drink water

Simple Present Tense में Do/Does का प्रयोग होता हैं. और यहाँ I सिंगल पर्सन की बात हो रही है इसलिए Do का यूज़ करेंगे.
I=मैं
drink=पीता
Water=पानी
Not=नहीं

इसलिए I do not drink water. इस प्रकार लिखेंगे. चलिए थोडा प्रैक्टिस और कर लेते है-

  • मैं क्रिकेट नहीं खेलता हूँ|
  • I do not play cricket.
  • हम नहीं सोते हैं |
  • We do not sleep.
  • लड़के स्कूल नहीं जाते हैं |
  • Boys do not go to school.
  • सविता भोजन नहीं पकाती हैं |
  • Savita does not cook food.
  • लड़का मेज नहीं बनाता हैं |
  • Boy does not make table.

Note:-

  • i/You/We/They के साथ हमेशा Do का प्रयोग होता हैं
  • He/She/it के साथ Does का प्रयोग होता हैं.

यह हो गया Simple Present Indefinite Tense Hindi To English Translation. यहाँ हमने Do/Does का प्रयोग करना सिखा है. अगर कोई सवाल है, तो हमे निचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते है.

Negative Tense Translation

प्रेजेंट टेंस की जगह Past Tense या Future Tense में भी Not का यूज़ कर सकते है. बिलकुल same है. बस Helping verb Do/Does की जगह Past Tense में Did और Future Tense में Will/Shall का यूज़ करना है.

Did का यूज़ कैसे करना है अब हम इसके बारे में सीखेंगे-

आपको याद हो तो हम Past Tense की बात कर रहे है. जो वाक्य के अंत में ता था, ती थी, ते थे आते है. जैसे-

मैं पानी नहीं पीता था (ता था) इस तरह वाक्य को पहचान सकते है.

ट्रांसलेशन= I did not drink water.

Future Tense के लिए भी same ऐसे ही Not का यूज़ होगा-

मैं पानी नहीं पीता होगा=I will not drink water.

अब आपको Present indefinite Tense Hindi To English Translation करके बताना. साथ में Past और Future Tense का भी ट्रांसलेशन करना होगा. आपको हमने सिखा दिया है कि वाक्य की पहचान कैसे करना है-

Present Tense- ता है, ती है, ते है => Do/Does
Past Tense- ता था, ती थी, ते थे => Did
Future Tense- होगा, होगी, होगे => Will/Shall

  1. मैं पत्र लिखता नहीं लिखता हूँ |
  2. रिया गाना नहीं गाती है |
  3. राम फुटबॉल नहीं खेलता था |
  4. जितेश मुंबई नहीं जाता होगा |
  5. राम किताब नहीं पढ़ता है |

अब इसका प्रैक्टिस कीजिये और हमे कमेंट करके जवाब दीजिये कि आपने सही से ट्रांसलेशन किया है या नहीं.

अगर आपको Simple Present Tense hindi से English करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है, तो निचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते है. मुझे उम्मीद है Prense indefinite Tense Hindi To English Translation समझ में आ गया होगा. शेयर जरुर करें धन्यवाद !!

26 thoughts on “Simple Present indefinite Tense Hindi To English Translation”

  1. मैं पत्र लिखता नहीं लिखता हूँ | I do not write letter
    रिया गाना नहीं गाती है | Riya does not sing a song
    राम फुटबॉल नहीं खेलता था | Ram did not play football
    जितेश मुंबई नहीं जाता होगा | Jitesh will not go to Mumbai.
    राम किताब नहीं पढ़ता है | Ram Does not read book.

    Reply

Leave a Comment