HomeHow ToAmazon Account कैसे बनायें (अमेज़न अकाउंट खोले)

Amazon Account कैसे बनायें (अमेज़न अकाउंट खोले)

Amazon Account Kaise banaye Hindi 2021. Amazon एक largest online e-commerce प्लेटफॉर्म है। और यहां पर रोजाना लाखों लोग कुछ ना कुछ नया खरीदते रहते हैं।

आप भी Amazon से कोई भी चीज खरीदना चाहते हैं। तो आपको Amazon account कि जरूरत पड़ेगी। इसलिए आज का हमारा यह पोस्ट Amazon Par Account Kaise Banaye Hindi के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

आप सोच रहे हैं कि Amazon account बनाने के लिए आप को Bank number या फिर Pan card की जरूरत पड़ेगी। ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं।

क्योंकि अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ Mobile Number या email id की जरूरत पड़ेगी।

खुद का Amazon पर Account kaise बनाते हैं? के बारे में आप आसानी से समझ पाए इसलिए हम आपको STEP to STEP guide करते हैं ताकि आप 5 minute में अपना Amazon account बना लें।

Amazon App Download कैसे करें

Amazon App आप play store या फिर Google से Download कर सकते हैं। यदि आप Google पर Amazon account बनाना चाहते हैं। तो आपको Amazon App इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन मैं आपको यही Suggest करूंगा कि यदि आप कोई भी चीज ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं। तो आपको App अवश्य इंस्टॉल करनी होगी।

Amazon Account कैसे बनायें/खोले in Hindi

दोस्तों Amazon पर अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान काम है। इसलिए यदि आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए Steps को follow करेंगे। तो आप आसानी से अपना Amazon Account बना लेंगे।

STEP NO.1

Install करने के बाद जैसे ही आप open करेंगे। तो आपके सामने Language select करने का option आ जाएगा। भाषा चुनने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर कि आपको “New to Amazon? Create an account” पर click करना है। उसके बाद कुछ भरनी होगी।

Amazon Account Kaise banaye Khole

STEP NO.2

जैसे कि Full name, Mobile Number, Email और आखरी में Password लगा देना है। उसके बाद “Verify Mobile Number” पर click करना है।

Create Amazon Account hindi  information details

क्लिक करने के बाद जो भी आपने Mobile Number डाला है। उस पर एक OTP Code आ जाएगा। OTP Code डालने के बाद आपको “continue” वाले बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आपका Amazon Account बन जायेगा। और अब आपको दोबारा अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड याद रखना होगा.

Amazon account बनाने का आधा काम हो चुका है। अब सिर्फ थोड़ी चीजें डालना बाकी है।

STEP NO.3

अमेज़न ऐप्प खोलना हैं। वहां ऊपर एक option आएगा. उस पर क्लिक करें। वहां “Your Account” पर click करना है। फिर “Your Addresses” पर क्लिक करना हैं। वहां Add New Address पर क्लिक करके एड्रेस डालें।

Amazon Account Setting Hindi

जहां पर की आपको अपने घर का Address डाल देना है।

एक बात का खास ध्यान रखें। कि आप जब ऑनलाइन कोई भी चीज खरीदेंगे। तो आपको बार बार address डालने की जरूरत नहीं होगी। और यदि आप change करना चाहते हैं तो आप change भी कर सकते हैं।

इस तरह आप आसानी से अपना Amazon account Create कर सकते हैं। और कोई भी ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट (Amazon Account kaise banaye Hindi 2021) के माध्यम से आपने सीखा कि Amazon पर Account कैसे बनाते हैं? How To Create Amazon Account in Hindi? इसके लिए हमने आपको STEP to STEP guide किया हैं।

उम्मीद करते हैं कि आप सभी Step अच्छी तरह से follow करके Amazon account बना लेंगे। यदि आपको वाकई आज कुछ नया सीखने को मिला है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें। क्योंकि हो सकता है कि आपके दोस्त को भी Amazon Account kaise banaye Hindi 2021 के बारे में जानना चाहते हों।

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here