Web Hosting क्या हैं in Hindi? [What is Web Hosting]

What is Web Hosting in Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Web Hosting Kya Hai? What is web hosting in Hindi? अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं या एक वेबसाइट डेवलपर हैं तो आपने वेब होस्टिंग का नाम जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपको वेब होस्टिंग के बारे में पता हैं ?

अपनी वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग का होना कितना जरुरी हैं। इसके अलावा Domain, Seo, Web Developer का knowledge होना कितना जरुरी हैं। क्योकि वेबसाइट तो बना ही लेंगे। लेकिन कोई भी issue आ जाएँ तो उसे टाइम पर ठीक करना जरुरी होता हैं। अन्यथा वेबसाइट पर Traffic Loss हो जाता हैं। और Ranking डाउन हो जाती हैं।

ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कुछ लोगो को होस्टिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती हैं। और वेबसाइट बनाने के जिद में वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग चुन लेते हैं। जिससे उन्हें फ्यूचर में परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।

इसलिए हम इस पोस्ट में Hosting Meaning in Hindi के बारे में जानकारी देंगे। और होस्टिंग क्या होता हैं? वेब होस्ग्टिंग कितने प्रकार के होते हैं? ताकि आप वेबसाइट बनाने के लिए सही Hosting खरीद सकें।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको वेब होस्टिंग किसे कहते हैं या what is web hosting समझायेंगे और वेब होस्टिंग का इस्तेमाल क्यूँ किया जाता हैं ये भी बताएँगे ।

वेब होस्टिंग क्या हैं What is Web Hosting in Hindi

Web Hosting हम एक प्रकार के सर्वर को कहते हैं। जिसका इस्तेमाल वेबसाइट के कंटेंट को स्टोर करने के लिए किया जाता हैं।

वेब होस्टिंग को आसान भाषा में समझे तो जैसे हमे किसी सामान को स्टोर करने के लिए एक कमरे के आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार जब हम कोई वेबसाइट बनाते है। तो उसके कंटेंट को स्टोर करने के लिए हमे एक सर्वर की जरुरत होती है। जो हर टाइम चालू रहें। ताकि जब भी कोई यूजर उस वेबसाइट के कंटेंट को देखना चाहे तो देख सकें।

What is Web Hosting in Hindi

Web + Hosting का सीधा अर्थ समझ में आ गया होगा। Web मतलब वेबसाइट और Hosting मतलब डाटा संग्रहण करना। यानि वेबसाइट के लिए डाटा स्टोर करने के लिए जगह प्रदान करना।

मान लो, कोई भी जनरल दुकान खोलने के लिए एक Store की जरूरत होती हैं। या कोई एक कमरा जो सामान रख सकें। ठीक उसी तरह internet पर कोई भी डाटा रखने के लिए Space की जरूरत होती हैं। जो Hosting का इस्तेमाल किया जाता हैं। ताकि वेबसाइट की सभी डाटा स्टोर कर सकें।

जैसे कोई Songs, Story, Videos, Documents, File, Software, Apps कोई भी डाटा ऑनलाइन रख सकें। और वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुचाएं।

वेब होस्टिंग कैसे काम करती हैं?

Web Hosting Kaise Kaam karti hai

वेब होस्टिंग के बारे में जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा की वेब होस्टिंग कैसे काम करता हैं और कैसे किसी कोई सर्वर ढेर सारी वेबसाइट का बोझ उठा लेता हैं ।

वेबहोस्टिंग कंपनी के खुद के बड़े -बड़े सर्वर होते हैं जो कई वेबसाइट को मैनेज करते हैं और इनके सर्वर हमेसा एक्टिव रहते हैं ताकि किसी की वेबसाइट डाउन न जाये और वेब होस्टिंग कंपनी को मैनेज करने के लिए बहुत सारे लोग होते हैं ।

वेब होस्टिंग में क्या-क्या स्टोर कर सकते हैं?

अगर आप वेबसाइट बनाते हैं तो आप उसका डाटा वेब होस्टिंग में स्टोर कर सकते हैं। वेबसाइट का Image, Text, और Video, File इन सभी चीज़ों को हम वेब होस्टिंग में स्टोर कर के रख सकते हैं। ताकि जब भी हमारा कोई डाटा डिलीट हो जाये। तो उसका बैकअप हमारे पास पहले से रहना चाहिए।

जब आप कोई वेबसाइट को बनाते हैं तो उसे किसी सर्वर पे चलाना पड़ता है। और उसका डाटा भी कहीं स्टोर करना पड़ता है तभी हम वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करके अपने टास्क को आसान बना सकते हैं।

वेब होस्टिंग के प्रकार

अब हम आपको कुछ वेब होस्टिंग के प्रकार के बारे में बताने वाले हैं की आखिर वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती हैं? वेब होस्टिंग बहुत से प्रकार के होते हैं। लेकीन हम मूल रूप से जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता हैं। आज उन्ही टॉपिक पर जानेगे। वैसे मूल रूप से 3 प्रकार के होस्टिंग होते हैं। यहाँ से आप Bluehost से Hosting कैसे ख़रीदे? के बारे में पढ़ सकते हैं-

  1. Shared होस्टिंग 
  2. VPS होस्टिंग (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर)
  3. Dedicated server होस्टिंग 
  4. Cloud होस्टिंग 
  5. Reseller होस्टिंग 
  6. Cococation वेब होस्टिंग 

1. Shared होस्टिंग –

इस होस्टिंग में आप अपनी वेबसाइट को ऐसी जगह होस्ट करते हैं जहाँ कई लोगो ने अपनी वेबसाइट को होस्ट किया है । आप इसे ऐसे भी समझ सकते हैं की आपने कोई एक कमरा लिया है जिसमे आप अपना सामान रखेंगे और आपके साथ और भी लोग हैं जो अपना सामान उसी कमरे में रखेंगे और आप सब मिलकर उस कमरे का रेंट देंगे ।

इसमें आपके पैसे भी बच जाते हैं और आपको सुविधा भी मिल जाती है , लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप सिर्फ इसे शुरू में ही लें ताकि आपको वेबसाइट चलाने में ज्यादा खर्च न देना पड़े । जब आपकी वेबसाइट पे अच्छा ट्रैफिक हो जाता है तब आप क्लाउड होस्टिंग लें जिससे आपकी वेबसाइट तेज चलेगी और सिक्योर भी रहेगी । अब हम आपको क्लाउड होस्टिंग की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप क्लाउड होस्टिंग को समझ पायें।

Hosting कैसे ख़रीदे? [How To Buy Hosting in Hindi]

2. VPS Hosting (वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग) –

VPS होस्टिंग में हमे कुछ बड़े सर्वर के हिस्से दिए जाते हैं। जिनका इस्तेमाल हम अपनी वेबसाइट को स्टोर करने के लिए करते हैं।

अगर आप shared होस्टिंग से vps hosting की तुलना करेंगे। तो ये आपको सामान्य लगेंगे। लेकिन VPS होस्टिंग आपको ज्यादा तेज़ सर्विस देता हैं। और इसमें आपकी इनफार्मेशन दूसरों के साथ शेयर भी नही की जाती हैं।

VPS होस्टिंग का प्राइस shared होस्टिंग की तुलना में ज्यादा होता हैं।

3. Dedicated Server होस्टिंग –

Dedicated server होस्टिंग का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनी करती हैं। क्यूंकि ये काफी महँगा होता है। इसमें आपको सर्वर का पूरा एक्सेस मिलता हैं। जिसे आप अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं। और यह होस्टिंग बहुत सरे ट्रैफिक को एक साथ उठा सकता हैं।

इस होस्टिंग में आप अपने सर्वर के मालिक रहते हैं। जिससे आपको किसी और के साथ सर्वर शेयर करने की जरूरत नही पड़ती हैं।

अगर आप अपने वेबसाइट को secure, fast बनाना चाहते हैं। तो इस सर्वर का इस्तेमाल कर सकते है।

क्लाउड होस्टिंग –

शेयर होस्टिंग के मुकाबले में आपको क्लाउड होस्टिंग महँगा मिलता है। लेकिन आपको इसमें सर्विस भी अच्छी देखने को मिलेगी।

क्लाउड होस्टिंग में कभी भी आपकी साईट डाउन नही होती हैं।

क्लाउड होस्टिंग की ख़ास बात यह की अगर आपके साईट का ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ भी जाता हैं। तो आपकी वेबसाइट स्पीड कम नही होती हैं।

इसमें आपको बहुत कम limitation मिलती है। जिससे आप इसमें जितना चाहे उतना कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं।

क्लाउड होस्टिंग अन्य होस्टिंग की तुलना में बहुत ज्यादा महँगा होता हैं। इसलिए इसे सभी लोग नही खरीद सकते हैं। इस होस्टिंग का ज्यादातर इस्तेमाल सरकारी वेबसाइट करती हैं।

5. Reseller होस्टिंग – 

Reseller होस्टिंग का इस्तेमाल करके बहुत सारी छोटी-छोटी वेब होस्टिंग कंपनी खुल रहीं हैं। कुछ बड़े होस्टिंग प्रोवाइडर अपने रिसेल होस्टिंग प्लान प्रोवाइड कराते हैं। जिनके उस प्लान को आप खरीद के उस होस्टिंग को resell कर सकते हैं। और अपना होस्टिंग बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं।

6. Cococation वेब होस्टिंग –

Cococation वेब होस्टिंग में भी आपको ख़ुद का सर्वर प्रोवाइड किया जाता हैं। जिसको आपको खुद ही मैनेज करना पड़ता हैं। cococation प्रोवाइडर अपने क्लाइंट को सीधा सर्विस नही दे सकता हैं।

Web Hosting कहाँ से ख़रीदे ?

मैंने आपको वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी दे दी हैं। लेकिन अब आप सोच रहें होंगे की मार्किट में बहुत सारी वेब होस्टिंग कंपनी हैं। तो हमे होस्टिंग कहाँ से खरीदने चाहिए?

मैं आपको आज कुछ आपको टॉप कंपनी बताऊंगा जहाँ से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं-

1. Hostgator

2. Hostinger

3. Digital Ocean

4. SiteGround

5. Bluehost

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए अच्छी होस्टिंग लेना चाहते हैं। तो आप इन कंपनी को एक बार जरुर चेक कर ले।

Linus vs Windows Web Hosting in Hindi

होस्टिंग खरीदते समय आपके पास 2 Option होते हैं। पहला Linux Hosting और दूसरा Windows Hosting का हैं। अब आप सोच रहे होगे। कि आखिर दोनों में Different क्या हैं? वैसे आप इनमे से कोई भी होस्टिंग का use कर सकते हैं। लेकिन विंडोज होस्टिंग थोडा महंगा हैं। और लिनक्स होस्टिंग सस्ता हैं। क्योकि लिनक्स होस्टिंग एक Open Source Operating System हैं। इसलिए इसका उपयोग करने के लिए अलग से होस्टिंग कंपनी को पैसे नहीं देने पड़ते हैं।

क्योकि windows होस्टिंग लाइसेंस के लिए कंपनी को पैसे देने पड़ते हैं। बल्की लिनक्स में लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती हैं। इसी वजह से लिनक्स होस्टिंग सस्ता होता हैं। लेकिन विंडोज होस्टिंग अधिक secure हैं। वैसे ज्यादातर ब्लॉग और वेबसाइट लिनक्स के सर्वर का इस्तेमाल करते देखने को मिलेगी। क्योकि यह सस्ते होते हैं। और इसमें Features भी ज्यादा मिलती हैं।

Server Uptime और Downtime का क्या मतलब होता हैं?

सर्वर अपटाइम उस समय को दर्शाता हैं, जब हमारी साईट पूरी तरह से Live रहती हैं। और वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का Issue नहीं आता हैं। जबकि Downtime में कभी-कभी आपकी साईट लाइव नहीं रहती हैं। यानि ओपन भीं होता हैं। उसे Downtime कहते हैं।

अपने साईट के लिए किस प्रकार की होस्टिंग लेना सही हैं?

यह आपकी वेबसाइट पर depend करता हैं। कि आपके साईट पर कितने ट्रैफिक आता हैं। अगर आप ब्लॉग पर न्यू हैं। तो मैं recommand करूँगा कि Shared Hosting का उपयोग करें। शुरुआत में छोटे होस्टिंग से करनी चाहिए। ताकि आपका खर्चा और समय दोनों की बचत हो सकें। समय के साथ आप होस्टिंग बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

निष्कर्ष (वेब होस्टिंग किसे कहते हैं)

मैंने आपको इस पोस्ट में होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी दे दी हैं। और वेब होस्टिंग क्या होता है। और होस्टिंग का इस्तेमाल क्यूँ होता हैं। इसके बारे में भी डिटेल में भी समझाया हैं। और मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। हमारी यदि कोशिश है, कि आप सभी को Hosting के बारे में सही जानकारी मिल सकें। इससे उन्हें दुसरे साईट या इन्टरनेट पर इस लेख के सन्दर्भ की जरूरत ही ना पड़ें।

इससे उनकी समय की बचत होगी और उन्हें पूरी जानकारी भी मिल जायेंगे। अगर आपको इस लेख में कोई कमी गलती हैं, तो हमे निचे कमेंट करके जरुर बताएं। ताकि हमें इस लेख को और बेहतर तरीके से अपडेट कर सकें।

यदि आपको यह लेख Web hosting kya hai in Hindi पसंद आया हैं या सिखने में हेल्प मिली हैं। तो कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter जैसे Social Media पर जरुर शेयर करें। इसके लिए निचे Share करने का बटन दिया गया हैं। ताकि हम आगे और जानकारी शेयर कर सकें। Thank You.

Leave a Comment