HomeHow ToPaypal क्या हैं? How to Create PayPal Account in Hindi

Paypal क्या हैं? How to Create PayPal Account in Hindi [Business & Verify]

Paypal Kya hai? How to Create PayPal Account in Hindi India, Canada, Nepal, us. PayPal क्या है? Paypal Account कैसे बनाएं With Bank Account & Debit, PAN Card? Can I Create PayPal Account Without the Credit Card? Can you Make PayPal Account Without Credit Card & Debit Card? Create a PayPal Account for eBay & Business? Create a PayPal Account to Receive Money in India, Bangladesh, South Africa, Canada, And More.

How To Create PayPal Account in India in Hindi Verify Account

can I Create a Paypal Account with PAN Card & Debit And Credit Card? Set up Paypal Paypal Merchant Account in Hindi. आदि सभी चीजों की तलाश होगी। हम सभी जानते हैं, पैसे भेजने और लेने के लिए Paypal Account की जरूरत होती है। आप Online काम करते हैं तो आपको Payment Send और Payment Receive करने के लिए एक मोड़ की जरूरत होती है। PayPal ID Online Business से पैसा कमाने वाले के पास जरूर होते हैं ।

Paypal क्या है?[What is PayPal in Hindi?]

जिस प्रकार किसी चीज के Payment Online Pay & Receive करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड और Debit कार्ड का उपयोग करते हैं। ठीक उसी प्रकार आउट ऑफ कंट्री के currency Dollars(USD), Euro(EUR), Hong Kong Dollar(HKD), Japanese yen (JPY), Chinese Yuan (CNY), Australian Dollar (AUD), All country के पैसे कन्वर्ट करने और उसे अपने Bank में प्राप्त करने में मदद करती है। साथ ही Bank से पैसे भी भेज सकते हैं।

ज्यादातर Payment भेजने और Payment प्राप्त करने के लिए यूज़ होता है। Paypal एक Online Money Transaction Service with Security & Safe है। अगर आप इंडिया से हैं तो आपको विदेशों से Payment प्राप्त(Receive) करने के लिए इसका Use कर सकते हैं।

Paypal क्यों जरुरी है? Why Use Paypal For Business in Hindi

और अगर आपका Online Business या Online प्रोडक्ट सेल करते हैं. तब आप कस्टमर या Company (AdSense, Amazon, Flipkart & More) से Payment प्राप्त कर सकता है. या फिर कस्टमर से Payment Credit Card द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं. जो आपके Paypal Account में पैसे प्राप्त किया जा सकता है.

Paypal Account Verify करने के लिए Bank Account ADD करने की आवश्यकता होगी. जिससे किसी भी Company या कस्टमर से पैसे प्राप्त करते हैं, तब एक दो दिन के अंदर आपके money Paypal द्वारा आपके Bank Account में ट्रांसफर कर देगी.

अगर आपके पास Bank Account नहीं है. तभी आप Paypal Account खोल सकते हैं. लेकिन Paypal Account आपको “unverified PayPal Account until you don’t add Bank details on it” जैसा नोटिफिकेशन देगा. और दूसरी बात unverified Bank Account होने पर पैसे भेजने और प्राप्त करने की Limitation रहती है.

अर्थात् Money Send & Receive बड़ी रकम में नहीं कर पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं, Paypal Account कैसे खोलें? How to Create PayPal Account Debit Card(ATM Card) And PAN Card in Hindi. और इसके लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी. Requirements To Open Create PayPal Account in Hindi. आगे देखे-

PayPal Open Account Requirement (Paypal Account खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए)

  1. Email ID
  2. Bank Account
  3. PAN Card
  4. Debit/Credit Card
  5. Mobile Number
  6. Your Address

How To Create PayPal Account With Debit Card, PAN Card & Bank Account in Hindi (Paypal में Account कैसे बनाएं?)

How to Create Paypal Account in Hindi? अपना paypal अकाउंट कैसे बनायें? पेपाल में Account बनाना बहुत ही आसान है. आप मेरे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए

  1. सबसे पहले Paypal.com पर जाओ
  2. Site पर जाने के बाद  Sign Up बटन पर क्लिक कर दीजिए
    How To Create Paypal Account Sign Up hindi
  3. For Shoppers Select करें और “Next” बटन दबाये |
    How to Create individual shoppers PayPal Account
  4. Gmail ID Or Password डालिए और “Continue” बटन पर क्लिक कीजिये
    Create Paypal Account information hindi
  5. (इमेज में दिखाएं इस तरह अपना Information भर दीजिए) Last में  “agree and create account” बटन दबा दीजिए.
    Create Paypal Account information india
  6. फिर, Next पेज पर “ i”ll link My Card Later ” छोटे अक्षरों में लिखा हुआ आएगा, उस पर क्लिक कर दीजिये |
    PayPal Account Link Debit Credit Card
  7. आपका PayPal Account बन गया है | अब निचे “Go to Your Account” पर क्लिक करें
  8. फिर Login or Password का पेज खुलेगा, अपने PayPal को Email or Password डाल कर login कर लीजिये
  9.  PayPal Account खुल जाने के बाद Setting में जाये
    PayPal Setting to Verify Account
  10. फिर Email Addresses के Section में “Confirm” पर क्लिक कर दीजिये
  11. अब आपके Gmail ID पर एक Mail आएगा. उसको open करें और “Click to Activate Your Account” पर क्लिक करके Activate कर लीजिये
    PayPal Email Verify Activation

PayPal Upgrade To Business Account & Verify Hindi [अपग्रेड कैसे करें in Hindi]

अपने PayPal Account को upgrade करना जरुरी है. PayPal Account को Business Account में Upgrade कैसे करें? (How to Upgrade Your PayPal Account in Hindi. इसके बारे में बात करेंगे. PayPal Account को बिज़नेस Account में upgrade करना बहुत जरुरी है. अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से पैसे कमाते है. या Affiliate Marketing करते है. तो आपके लिए यह जरुरी है.

  1. सबसे पहले PayPal Profile में जाये. और वहां “Upgrade to a Business Account” पर क्लिक कीजिये.
    PayPal Upgrade To Business Account
  2. Business Type “Sole Trader” Option सेलेक्ट करके “Continue” पर क्लिक करें.
    Paypal Business Type Select
  3. फिर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे अपने details और information डालना होगा और लास्ट में “Agree and Continue” पर क्लिक करे. (निचे image में देखे)
    PayPal Upgrade to Business Account details
  4. अगला पेज में Business Category or Sub-category, PAN Card Number, Business URL जैसे Information भरे और “Continue” पर क्लिक करें. [निचे image देख के समझ सकते है]
    PayPal Business upgrade
  5. अब आप PayPal Account के Homepage पर पहुच जायेंगे और “Link Your Bank Account” पर क्लिक कर दीजिये.
  6. निचे image में दिखाए अनुसार अपना बैंक details डाल दीजिये.
    paypal Bank account linking details
  7. Review पर क्लिक करके एक बार चेक कर ले और “Submit” पर क्लिक कर दीजिये.
Enter Amount Paypal

PayPal में बैंक details add करने के बाद आपके बैंक Account में 2 छोटे amount भेजेगा जो 24 hours से 4-5 Days के अन्दर आपके बैंक में आ जायेंगे | जिन्हें आप  बाद में PayPal login करके सबसे ऊपर verify Link पर क्लिक करके 2 Amount डालकर Verify कर लीजिये |

Note:- Bank Account Details सही-सही भरे. और PayPal की तरफ से फ्री में 2 छोटे-छोटे amount में पैसे आये है. उनके PayPal में डालकर Verify जरुर करें. और PayPal id PAN कार्ड में जिस नाम से है, उसी नाम से बनाये.

Benefits of Using PayPal For Business in Hindi [Business के लिए PayPal उपयोग करने के लाभ]

  • PayPal Account से आप कुछ भी shopping कर सकते है.
  • बिना किसी को Credit Card Details share किये online Payment कर सकते है.
  • Online Payment के लिए Debit Card(ATM) का उपयोग(Use) कर सकते है.
  • अगर आपके पास Credit नही है. तो यह आपकी मदद कर सकता है.
  • International Payment के लिए इसका use कर सकते है.
  • आप विदेशो से Payment प्राप्त(Receive) कर सकते है.
  • blog use के लिए Hosting & Theme buy करने में मदद कर सकती है.
  • आप PayPal के माध्यम से विदेशो में पैसे भेज(Send) सकते है. और आप invite client के लिए Invoice Create कर सीधे पैसे भेज सकते है.
  • online सेवाओ के Payment में Recurring Charge लग जाते है, अगर आप PayPal Account के साथ Payment करते है, तो आपका Recurring Charge हटा सकते है.

PayPal Indian Users होने पर कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको पता होना चाहिए-

  • Online सामान खरीदना और भुगतान(Payment) PayPal के माध्यम से करना, PayPal और Indian PayPal में कोई limitation नही थी, बाद में बैंक द्वारा नया नियम लागु करने पर आप खुद ही बैंक खाते से PayPal Account द्वारा पैसे निकल पाएंगे (ऑनलाइन खरीदारी और Payment सीधे PayPal के पैसे से नही कर सकते है) इसके लिए कोई समाधान नही है.
  • आप India में PayPal To PayPal Transaction(लेन-देन) नही कर सकते है. अथार्त India से Indian users में Payment नही कर पायेंगे.

How To Get Verified PayPal Account in Hindi? [पेपाल अकाउंट को Verify कैसे करें?]

  • Purpose Code
  • Bank Account Details

इन दोनों का details add करने पर आप PayPal को Verify किया जा सकता है. जो ऊपर Verify करके दिखाया गया था.

How To Add Debit/Credit Card to PayPal Account in Hindi

PayPal Account में Debit/Credit Card आसानी से जोड़ सकते है. जैसे आपने Bank Account Add किया था. PayPal Account में Debit कार्ड या Credit कार्ड कैसे add करें. अगर आप Payment Debit कार्ड से करना चाहते है. तो निचे बताये गये तरीके से PayPal Account में linking करें अथार्त जोड़े.

  1. सबसे पहले PayPal Account login करें.
  2. Money” Option में क्लिक कीजिये और “Credit & Debit Cards” Section में “Link a New Card” पर क्लिक कीजिये
  3. वहां पर Card Type, Card Number, Expiration MM/YYYY, CVV Number, Address भर दीजिये और save बटन पर क्लिक कर दीजिये.
  4. Debit/Credit Card Paypal Accounts में add हो जायेगा.

यह हो गया आपका PayPal Account में Debit Card या Credit कार्ड कैसे Add करते है? इस प्रकार PayPal Account में बैंक ATM Card Linking कर सकते है. और Payment कर सकते है.

How To Transfer Money PayPal To Bank Account in India in Hindi [PayPal से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?]

How To Transfer Money PayPal To Bank Account in India in Hindi [PayPal से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?]. अपने PayPal Account में पैसे है. और Bank Account में पैसे Transfer करना चाहते है? आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. अगर आपका Account Verify है, तो आपके बैंक Account में Payment 4-5 Days में Automatic Withdrawl हो जायेगा. आपको Login करने की जरूरत नही है. PayPal द्वारा भेजा गया 2 Small Amount डालकर Verify कर लीजिये.

That is Provided. What is PayPal? How To Create PayPal Account in India in Hindi. पेपाल क्या है? PayPal Account कैसे बनाये? हिंदी में पूरी details और information के साथ share कर दिया गया है.

आपने PayPal Account बना लिया होगा. अगर PayPal Account बनाते समय किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है. तो हमे comment करके सवाल पूछ सकते है. और Share करना ना भूले.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here