HomeAndroid TricksApp Lock कैसे तोड़े How to Unlock App Lock Application in Hindi

App Lock कैसे तोड़े How to Unlock App Lock Application in Hindi

Android Mobile Phone ka APP Lock kaise Tode? Application Lock Kaise Khole Bina Password/Pattern Lock ke? दोस्तों आपको इस तलाश होगी.

आप किसी friends, girlfriend का Phone में App Lock तोडना चाहते है. या कुछ important file gallery, Photos, Folder, WhatsApp, Facebook, Instagram, social media, Call history, contact number इन सभी के Lock लगाया हुआ है. जिन्हें आप देखना चाहते है. या सामने वाला girl/boy App Lock नही बता रहा है.

ऐसे स्थति में उसका कुछ important file को देखना चाहते है. यह App Unlock Trick Cracked आपके काम आ सकती है. जिन चीजो का आप पता लगाना चाहते है. और बिना software के Lock को तोड़(Crack) सकते है.

App Lock को Cracked या तोडना. इतना आसान नही है. लेकिन मैं आपको कुछ important trick बता देता हूँ. जिससे आप आसानी से App को Unlock कर सकते है. या तोड़ सकते है.

आप WhatsApp या facebook Lock लगाने पर कोई भी कुछ भी बिगाड़ नही सकता है| या कोई भी select किये गये App को मेरे अलावा कोई भी Access नही कर सकता है. तब आप गलत है.

आपके लगाया गये Lock को फिर भी कोई भी तोड़ सकता है. Cracked कर सकता है. जिसकी जानकारी मैं हिंदी में देने जा रहा हूँ. देखते है, कैसे और किस प्रकार App Lock Application का Password/Pattern Lock tod, Cracked किया जाता है.

App Lock कैसे तोड़े? How to UnLock/Cracked Apps

Application का Lock Pattern/Password/pin Lock कैसे तोड़ते है? trick के बारे में जानने के लिए निचे बताये गये simple Step को follow करके Unlock कर सकते है. या cracked कर सकते है. जैसे WhatsApp के Lock लगा रखा है. अब देखते है, कैसे तोड़ते है.

सबसे पहले यह check करें, कि कौनसा App से Lock लगा रखा है. मान लो App Locker से Lock लगा रखा है.

app lock kaise tode setting unlock cracked

उसका Phone लो, और फ़ोन की setting में जाये|

app lock kaise tode setting unlock

Apps में जाये| (या App Manager) में जाये.

app lock kaise tode setting cracked unlock hindi

App list खुल जाएगी| वहां App Lock select करें

Force Stop” पर क्लिक कर दीजिये|

यह हो गया आपका काम| सारे Lock हट गये है| 

अब आप check करके देख सकते है| WhatsApp को Open करके देखिये| वहां से Lock Parment हट गया है| यानि की App Lock reset हो गयी है, जितने के भी Lock लगे हुए थे| वो सब Password Lock हट गये है|

अपने App Lock तोड़ने से कैसे बचाएं? [How to Safe to UnLock in hindi]

Method-1

अगर आप इस trick से अपने मोबाइल फ़ोन को Unlock करने से बचाना चाहते है| या किसी ने अपने मोबाइल में लगाये गये App Lock को cracked/Unlock होने से बचाना चाहते है, तो निचे बताये गये Step follow करें-

  1. Phone setting में जाये
  2. Security” पर क्लिक करें
  3. Device administrators” पर क्लिक करें
  4. App Lock” को enable कर दीजिये.

यह हो गया आपका Safe. इस तरीके से कोई भी आपके मोबाइल फ़ोन में लगाया Lock को तोड़ नही पायेगा| इसके अलावा दुसरे तरीके से भी Safe कर सकते है| जो Unlock नही कर सके|

Method-2

WhatsApp के Lock लगा के रखे हो. ठीक वैसे ही आप App Locker से “Settings” के भी Lock लगा सकते है.

App lock secure bachaye

जिससे आपके App Lock को तोड़ने के लिए setting में जाना पड़ता है. वहां से भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-

इस प्रकार App Lock कैसे तोड़े? Locked app को कैसे Crack करते हैं? इसकी जानकारी कैसी लगी?

दोस्तों इस trick से App Lock Pattern Lock, Password तोड़ सकते है. आपको यह पोस्ट कैसे लगी? मुझे उम्मीद है, यह trick आपके काम आ सकती है.

कोई भी android smartPhone Samsung, Motorola, Xiaomi mi Redmi, Vivo, Lenovo, Oppo, Micromax, lava, Intex, Sony, HTC, Acer, Asus, LG, All mobile Phone के App Lock से लगाया गया Lock को तोड़ सकते है.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here