Smart TV And Android TV Difference in Hindi (क्या अंतर हैं?)

Smart TV And Android TV Difference in Hindi
Photo of author

By Admin

Smart TV And Android TV Difference in Hindi? आजकल के युग में सब कुछ बदल गया हैं. पहले के ज़माने में TV आते थे, फिर LCD, LED TV आई. लेकिन 2008 में पहली बार Smart TV लांच हुआ. लेकिन बाजार में इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं थी.

इसलिए कुछ लोगो को Smart TV के बारे में ज्यादा information नही हैं. Smart TV एक दम Android जैसे चलता हैं. लेकिन कभी-कभी हमारे दिमाग में कई सवाल आता हैं.

What is Smart TV? (स्मार्ट टीवी क्या हैं?). और What is Android Tv? (एंड्राइड टीवी क्या हैं?) Difference between Smart TV & Smart TV in Hindi? दोनों में क्या अंतर हैं? इसके बारे में लोगो को काफी confusion हैं.

हम सभी जानते हैं, Android एक Operating System हैं. जो Mobile, Tablet जैसे device चलते हैं. जिसमे सभी Apps को install कर सकते हैं. Apps को चला सकते है.

इसमें भी Ram, Rom, Processor होता हैं. Same वैसे ही Android का बना TV को Smart TV नाम निकाला गया हैं. जिसको Android Tv भी कह सकते हैं.

लेकिन Android TV और Smart Tv में क्या फर्क हैं? यह आपको निचे देखने को मिलेगी. तभी आप अच्छे से समझ पायेगे. अन्यथा Confuse हो जायेगे. चलिए Details में जान लेते हैं-

What is Smart TV in Hindi?

Smart TV का अर्थ हैं, Smart तरीके से काम को आसान बनाना. जैसे internet Connection, इशारे पर चलना, पहचान करना, Bluetooth, wifi जैसे Advance technology से काम को आसान बना देता हैं.

आप सभी लोग जानते हैं की आजकल के LED TV में कई ऑप्शन आने लग गए है. USB PORT, HDTV PORT, HDMI PORT, आदि कई नए नए ऑप्शन आ चुके हैं. और इन्हें ज्यादातर सभी लोग जानते भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है, इन सभी ऑप्शन के अलावा मोबाइल फ़ोन की तरह ही TV भी आने लग गए है.

जिनमें हम Android Apps, Download & install, internet Browser, Google Assistant, Google Map, आदि चला सकते है. जिससे हम कोई भी Movie, Channel, News, YouTube आदि कई Apps चला सकते है.

इस Smart TV में कभी भी कुछ भी Online देख सकते है. क्योकि पहले लोग Dish पर channel देखने के लिए रिचार्ज करना पड़ता था. लेकिन आजकल के Smart TV में Internet Data से सब कुछ फ्री में देख सकते है.

जिसमे Wifi, Bluetooth, Hotspot और Android Support जैसे features आने लगे हैं. इसलिए इसका नाम Smart TV पड़ा.

Note:-

सभी Smart Tv Android से नहीं बने होते हैं. कुछ TV Tizen Os से बने होते हैं. कुछ webOS से बने होते हैं. जिसमे कुछ लिमिट तक Apps होते हैं. जैसे Samsung के कुछ स्मार्ट टीवी.

जिस प्रकार Mobile Samsung Z1, Samsung Z2, Samung Z4 आदि. वैसे Samsung के कुछ TV जो Tizen Os से बने होते हैं. जिसमे कुछ लिमिट तक Apps Install कर पाते हैं. वो Android TV नही होते हैं. इसलिए इन्हें Android TV साफ़ नही कह सकते हैं.

What is Android TV in Hindi?

यह Android Tv भी Smart TV की तरह ही काम करती हैं. उसको भी smart Tv कहते हैं. लेकिन जो TV Android Operating System से बनी होती हैं. वही Smart Tv कहलायेगे. Android Tv में सभी प्रकार के TV आ गये हैं. लेकिन कुछ Company के Smart TV जो Android से नहीं बने होते हैं.

इसलिए Android वाले जितने भी TV हैं. उनमे सभी Apps चला सकते हैं. यहाँ तक Apps install, Download कर सकते हैं. APK एप्प को इनस्टॉल भी किया जा सकता हैं. मोबाइल की तरह google Play store होता हैं. वहां से कोई भी Apps को डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ तक Game भी खेल सकते हैं.

किसी भी टीवी में इंटरनेट कनेक्शन और एकीकृत स्मार्ट सिस्टम जैसे इशारा पता लगाना, पहचान आदि को स्मार्ट टीवी कहा जा सकता है. जबकि, Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले टीवी को Android TV कहा जाता है.

यह हमारे मोबाइल की तरह ही होते हैं, जैसे iPhone 11, और Samsung Galaxy S10 दोनों ही Smartphone हैं. लेकिन Samsung Galaxy S10 ही Android Device हैं. क्योकि यह Android Os पर चलता हैं.

इसलिए इसको एक Quotes के रूप में समझा सकते हैं-

सभी Android TV स्मार्ट टीवी है. लेकिन सभी Smart TV एंड्राइड टीवी नही हैं.

Smart TV And Android TV Difference in Hindi

यहाँ निचे Smart TV और Android Tv में Different के बारे में बताया गया हैं. जिनको पढ़कर आपको अंतर समझ में आ जायेगा. Difference between Smart Tv And Android Tv in Hindi.

Smart TV vs Android TV

Smart TVAndroid TV
Smart TV Android TV होता हैं, लेकिन सभी TV नहीं होता हैं.इसके प्रकार के TV Android TV होता हैं.
कुछ TV में सभी Apps नहीं चला सकते हैं.इस प्रकार के TV में सभी Apps चला सकते हैं
सभी Smart TV Android TV नहीं होते हैंसभी Android TV Smart TV होते हैं.
इसकी कीमत ज्यादा नहीं होती हैंइसकी कीमत और भी ज्यादा होती हैं.
इसमें अलग से Android TV Box लगाना पड़ सकता हैंइसमें Android TV Box लगाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं

Android TV Box क्या होता हैं? इससे Android TV कैसे बनायें?

साधारण TV में Android TV Box लगाकर Android TV बना सकते हैं. यह एक छोटा सा box आता हैं. जिसको USB cable या HDMI Cable से TV में Connect कर सकते हैं. और Smart TV की तरह चला सकते हैं.

Difference Between Smart TV And Android Tv Box Buy Hindi

जिसमे सभी Android के Apps को इनस्टॉल कर सकते हैं. जैसे- hotstar, Amazon Prime, Google Maps, Google Voice Assistant, Games, Facebook, WhatsApp, Google सभी चला सकते हैं.

इसकी कीमत Average 1500-3000 रुपयें के बीच आसानी से मिल जाती हैं. Standard TV को कम कीमत में खरीदकर Android TV Box लगाकर Android TV बना सकते हैं. जो की बहुत ही अच्छा हैं. और अपने पैसे बचा सकते हैं.

इस प्रकार आपको Smart TV And Android TV Difference in Hindi? के बारे में समझ में आ गया होगा. Android TV सबसे अच्छा और सबसे Best TV हैं.

यदि आप Smart Television खरीदने जा रहे हैं. तो याद रहे हैं, Android TV ही ख़रीदे. क्योकि इसके बारे में हमने ऊपर समझा दिया हैं.

यदि हमने कुछ जानकारी सही नही हैं, तो हमें निचे कमेंट करके जरुर बताएं. मुझे उम्मीद हैं, आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं. तो 1 Share जरुर करें. Thank You

4 thoughts on “Smart TV And Android TV Difference in Hindi (क्या अंतर हैं?)”

  1. एंड्रॉएड़ टीवी हैंग भी तो हो जाता होगा
    स्मार्ट टीवी और एंड्रॉएड टीवी में कुछ और जानकारी दीजिए ।

    Reply
    • जी नहीं, बहुत कम चांस से हैंग होता हैं. TV में भी Ram or Rom के अनुसार ख़रीदा जाता हैं. जिस प्रकार मोबाइल में Ram or rom देखा जाता हैं. एंड्राइड फ़ोन को smartphone भी कहते हैं. सीधी-सीधी सी बात हैं, Smart+Phone= Smartphone स्मार्ट तरीके से काम करना. लेकिन कुछ फ़ोन smartphone तो होते हैं, लेकिन Android नहीं होते हैं. इसे फ़ोन बहुत से हैं जैसे- Windows Phone, Blackberry यह सब अलग हैं. बोलने में यह भी smartphone ही हैं. लेकिन एंड्राइड नहीं. इसलिए Android TV or Smart TV में बहुत फर्क हैं.

      Reply

Leave a Comment