Blogger blog Me HTML JavaScript Widget Kaise add kare (How Add HTML JavaScript(js) Widget in Blogger in Hindi) के बारे में हिंदी में जानकारी देने जा रहा हूं आपने Blogger में बहुत कुछ सीख लिया होगा Blogger par website भी बना लिया होगा(Blogger par Website Kaise Bnaye) लेकिन हमारे दिमाग में आता है कि HTML /JavaScript होता क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं और Blogger में HTML JavaScript Widget Kaise add Karte hai?
HTML / JavaScript Widget क्या होता है और कैसे Use करें
HTML JavaScript Widget बहुत Important widget है Blogger बनाने के बाद इसको Design करना भी बहुत जरुरी होता है और Professional Blog Website बनाना होता है Blogger Website mein HTML JavaScript Widget se Blog me kya kya Kar Sakte Hai |ब्लॉगर वेबसाइट में HTML JavaScript Widget से ब्लॉग में क्या-क्या कर सकते हैं
- Facebook like box ,
- subscribe box,
- Facebook popup like box,
- content lock box,
- sliding text,
- movement image and text,
- ads lgana
- Bina coding ke blog design karna
ऐसे बहुत से HTML JavaScript Widget se डिजाइन कर सकते हैं लगा सकते हैं
HTML coding ज्ञान के बिना भी आप Blog Website को Design कर सकते हैं Professional Blog बना सकते हैं अगर आपको HTML कोडिंग का ज्ञान नहीं है तो अभी आप Blogger को Design कर सकते हैं अच्छा लुक दे सकते हैं जैसे Blogger navbar htana, footer credit ko remove karna, Meta Tag Add karna जैसे सब HTML कोड से ही किया जाता है
अगर आपको HTML coding नहीं आती है तो भी आप Blogger website bana sakte hain Blogger को design कर सकते हैं जैसे Blogger ke side Baar me like box lgana, जो ब्लॉगर में html/JavaScript में HTML code डालकर लगा सकते हैं यह बहुत ही आसान है
Blogger में HTML/JavaScript Widget Add कैसे करें
इसके बारे में बताने जा रहा हूं वैसे मैंने पिछले पोस्ट में डाला था कि Blogger Blog में Facebook like box kaise lgate hai, Blogger Me Meta Tag Kaise Add Karte Hai. यह सब HTML कोडिंग से ही डाले जाते हैं
अब हम बात करते हैं Blogger me HTML/JavaScript kaise Add Karte hai
- सबसे पहले Blogger.com लॉगिन करें और Dashboard में जाए
- Layout पर क्लिक करें
- वहां आप देखेंगे कि बहुत सारे Add a widget दिखाई देंगे
जहां पर आप HTML CODE को डालना चाहते हैं वहां पर Add a widget पर क्लिक कर दीजिए
4. Add a widget पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज खुलेगी जिसमें बहुत सारे widget दिखाई देंगे आपको HTML/JavaScript पर क्लिक करना होगा( क्योंकि हमें HTML कोड डालना है)
5. HTML/JavaScript पर क्लिक करते ही एक New Page खुलेगी जिसमें 2 option होगी
- Title
- Content
1. Title- Title में कुछ भी नाम दे सकते हैं जैसे Facebook like box लगाने के लिए- “Facebook like us”
subscribe box lgane ke liye- “सब्सक्राइब करें” जैसे नाम डाल सकते हैं, आप चाहे तो खाली भी छोड़ सकते हैं
2. Content- Content में आपको HTML code डालना होगा, जो आप ब्लॉगर में Add करना चाहते हैं
6.html Code डालने के बाद save बटन पर click करके save करें
इस प्रकार Blogger me HTML/JavaScript Add kar sakte hai ya html JavaScript jod sakte hai. अब आप समझ गए होगे Blogger Blog में Advance Features जोड़ने के लिए HTML JavaScript ka use किया जाता है अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो नीचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछ सकते हैं |
भाई मूझे ये बतावो blog post ke ander javascript code kise lagay??????
Mene iske bare me achhe se btaya hai.
Hallo sir ji html code hme kha se प्राप्त होंगे
हमें आपको कौनसा HTML Javascript ADD करना चाहते है?