How To Make Hindi To English Translation | हिंदी इंग्लिश Converter Apps

How To Make Hindi English Translation Converter Download
Photo of author

By Admin

How To Make Hindi To English Translation [हिंदी English Converter]. अपने Android Mobile Phone या Computer से Hindi से English कैसे Translation करें. English To Hindi Language में Change करते हैं? आज इसके बारे में समझेंगे. Online Internet पर बहुत से Apps और Software उपलब्द हैं. किसी भी Sentence को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना Easy हैं. हमें English से हिंदी या Hindi To English में अनुवाद की जरूरत पड़ जाती हैं.

Hindi To English में Translation करने के लिए बहुत से Tools, Apps & Software मिल जायेंगे. यहाँ पर सभी प्रकार के Convertor के बारे में बताया गया हैं. आपको जो तरीका पसंद आये. उसको Download कर सकते हैं. घर बैठे बिना Tense Grammer Rules जाने translate कर सकते हैं.

किसी भी Sentence, Spellings या Word को Translate मोबाइल Oxford Dictionary, Online Mobile या Website के माध्यम से कर लेते हैं. कभी-कभी बड़े Note, Story या Page को Translate करना मुस्किल हो जाता हैं. यदि हमारे पास 5000 Words Hindi में लिखा हुआ कोई भी Article हैं.

तो hindi To English Tranlation करने में कुछ Second भी लगेगें. मैं भी इस Tools का Use करता हूँ. जब भी मुझे English से Hindi Translation या हिंदी से English Change करने की जरूरत पड़ती हैं.

Google Translate (Spelling & Sentence Converter)

यह google Translate 2006 में  लांच किया था. जो 106 भाषा(language) से भी ज्यादा Language को 1-2 Seconds में translate कर सकता हैं. Google Translate Android, Windows PC, iOs, Or Mac सभी Platform के लिए tools Available हैं.

Internet पर काम करने वाले सबसे ज्यादा Browser Extension Google Translate का यूज़ करते हैं. 200+ Million से भी ज्यादा इस Google Translate का यूज़ करते हैं. इससे किसी भाषा में Translation किया जा सकता हैं.

जैसे- English To Urdu, English To Hindi, Marathi, Punjabi, Bengali, Dogri, Odia Etc.

How To Make English To Hindi [हिंदी English Translation कैसे करें]

यहाँ पर Online Google English To Hindi Translation के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा Mobile Phone के लिए Google translation Apps के बारे में बतायेंगे. कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में Use कर सकते हैं.

1. Online Google Translation से Hindi To English बनाना

1. Online Google Translation Site को PC Browser में Open करें

सबसे पहले यहाँ click करें- https://translate.google.co.in

2. Box में अपना Language(भाषा) सेलेक्ट करें और Translate पर click करें

Translate Website ओपन हो जाने पर 2 Option मिलेंगे. जिसमे पहला बॉक्स में अपनी भाषा चुन लीजिये और दुसरे में Translate हो जायेगा.

hindi to english translation

जैसे कोई भी Sentence या paragraph को Copy करके first वाले बॉक्स में Paste करते हैं. फिर Translate बटन दबा देते हैं. कुछ ही सेकंड में परिवर्तन हो जाता हैं. जो आपने भाषा चुना था.

Google Translation Language Hindi English

प्रकार आप Online Computer पर Google Translation Site से आसानी से एक भाषा से दुसरे भाषा में बदल जाता हैं. कैसे लगा Hindi To English Maker Online Tools.

2. #Mobile Translate App से Hindi की English बनाना

अपने मोबाइल फ़ोन से hindi की English कैसे बनाये? इसके बारे में निचे ध्यान से पढ़े. यह भी बहुत ही सरल है. बस एक app अपने मोबाइल में install करना होगा. Android या ios Users दोनों के लिए Available हैं. चलिए थोडा सीखते हैं Mobile App से Hindi English Convert कैसे करते हैं-

Translate App Mobile Hindi English banana

Android User के लिए-

iOs user के लिए-

Computer के लिए-

हिंदी को English बनाने वाला Apps Download

निचे दिए गये कोई भी एक Apps पर click करके Google Play Store से install करके Download करें-

3. #Browser Extension/Addons से English Hindi Convert करना [PC Users]

यह सिर्फ Computer/Laptop Users के लिए Available हैं. कंप्यूटर Internet Browser में एक Extension addons Features होता हैं जिसे Add करके Mouse से marking करके Convert किया जाता हैं. इस Features का उपयोग करने में बहुत fast हैं. इसका उपयोग All World में किया जाता हैं. चलिए जानते हैं, Crome & Firefox Browser में Google translation कैसे इनस्टॉल किया जाता हैं?- निचे देखें-

  1. अगर आप Mozilla Firefox या Chrome Browser चलाते हैं, तो निचे Extension Download पर click करें
  2. डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. Download Complete होने पर Add बटन आएगा. उस पर click कर दीजिये.
  3. Chome & Mozilla Firefox दोनों के लिए अलग-अलग हैं [ध्यान रखें]
  4. अगर Extension Add करना नहीं आता हैं, तो Details में समझने के लिए यहाँ click करें-> Browser में Extension कैसे install करें?

Mozilla Firefox users के लिए-

Chrome Browser User के लिए-

>>Chrome Extensions Android Mobile में Install और Use कैसे करें?

यह भी पढ़ें:-

इस प्रकार किसी भी तरीके से हम Hindi को English में Translate कर सकते हैं. English से Hindi बनाने वाला Apps के बारे में भी बताया है. जिन्हें Download करके install कर सकते हैं और आसानी से कुछ सेकंड में Hindi To English बनाया जा सकता हैं. How To Make Hindi To English Translation? इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा. इसे जरुर Share करें. ताकि हम आपके लिए ऐसे ही जानकारी लिखते रहे. धन्यवाद

Leave a Comment