अपने Mobile में TV कैसे देखे? Top Best Free Android Phone Live TV Apps. आज हम आपके लिए Best Apps के बारे में बताने आया हूं. सभी लोग घर पर TV(टीवी) देखते हैं. लेकिन लाइट आने पर ही देख पाते हैं. TV पर दूरदर्शन देखते हैं. कुछ लोग Serial, Natak, Movie(Film), Discovery, Cricket, Rishtey Channel, Tarak Mehta Ka Ulta Chasma देखते हैं. आज हम अपने मोबाइल में Free TV कैसे देखें? इसके बारे में पढ़ेंगे. हमने पिछले पोस्ट में बताया था. कि बिना Internet के Mobile Free TV कैसे चलाएं?
TV(Television) आज हम सब के लिए अहम हिस्सा बन गया है. सभी लोग साथ मिलकर टीवी देखते हैं. कभी-कभी कुछ कारण से टीवी देख नहीं पाते हैं. कुछ जरूरी काम से घर से बाहर जाना पड़ रहा है. और आपका Most Important TV Programme Miss हो जाता है. जिसे हम टीवी देख नहीं पाते हैं.
खुद के Mobile में Live TV देखने के लिए आपके पास Smartphone होना जरुरी हैं. जिसमे Live Tv Apps का होना जरुरी हैं. और कोई भी Channel देखने के लिए Internet का होना जरुरी हैं.
Mobile Par TV Dekhne के लिए क्या चाहिए
- Android Mobile
- Internet 2G/3G/4G
Mobile में TV कैसे देखे? [Best Free Android Live TV देखने वाला Apps]
Android Phone Me live Streaming TV Dekhne Ke Liye Apps Ko Jaan Lete hai. Play Store पर बहुत सारे TV Apps मिल जायेगे. लेकिन कुछ ऐसे App होते हैं. जिनमे सभी channel नही देख पाते हैं. कुछ TV Apps होते हैं. जो पैसे लगते हैं. Top Best Free Indian Live TV Android Apps To Watch Live TV Online. Jisme 3G-4G internet Se Streaming के साथ-साथ catch Up भी करता हैं.
Ditto TV (Free Mobile Live TV देखे)
Ditto Tv App Free Tv देखने की सुविधा देती हैं. इसका owner Zee Entertainment Pvt. Ltd है. इसकी सबसे ज्यादा खास बात यह हैं. कि इसमें सबसे ज्यादा
Download Ditto TV for Android from Google Play Store. [Expired]
अगर आपको App Download और Install नहीं करना आता हैं. तो यह पढ़े- App Download और Install कैसे करे?
#2.Jio TV (Free Online TV देखने का App)
JioTV App Mobile में Tv देख सकते हैं. Jio Tv App टीवी देखने वाला Apps में सबसे बेस्ट Application हैं. यह अभी ही नवम्बर 2016 में लांच हुआ था. इसमें 300+ Free Channel की सुविधा हैं. इसका उपयोग करना बिलकुल free हैं. इसको केवल Jio 4G Users ही चला सकते हैं. अगर यह Jio Users के लिए नहीं होती होती तो शायद आज First Number पर होती. इसमें बस अपने Mobile में install करना होता हैं. और Jio Sim से login करके Online Streaming से Television देख सकते हैं. यह Jio Tv App अपने Google Play Store पर अवेलेबल हैं. वहां से Download करके Free Channel का मजा ले सकते हैं.
Jio TV में कौन-कौनसे Channel देख सकते हैं
Is Jio TV App में Colors, Star Sports, Star Movies Select, Life OK, Movies OK, Suvarna, Sony Sab, Sony Pal, Sony ESPN, Sony Six, Zee TV, & TV, Ten Golf, Sun TV, Surya TV, Kiran TV, ETV, News 18, Aaj Tak, Headlines Today, Star Jalsha, Star Pravah, K TV, Pogo, Nick, Cartoon Network, Toonami, MTV, Food Food, Raj TV, Sony MAX, Sony MIX, Discovery, Animal Planet, NDTV, ABP News, Star TV, Star Plus, और भी channel उपलब्द हैं. अपने mobile में टीवी देखने के लिए निचे JioTV App Download करें.
#3. Hotstar [Free Mobile Online Tv देखे]
इस Hotstar App से Mobile में Free Live TV देख सकते हो. इसमें Free और Paid Channel दोनों हैं. जहाँ तक फ्री चैनल अवेलेबल हैं. वो भी काफी हैं. Hotstar पर “Star TV Network” के सभी channel देख सकते हो. नाटक के अलावा Movie(फिल्म) का भी आनंद ले सकते हो. इस Application का use दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा हैं. लोग Hotstar App में ही Online Live Cricket Match देखते हैं. जो IPL or World Cup दोनों देखने को मिलता हैं. आज कल 4G Internet सभी के पास हैं. 4G नेट से बिना अटके Live TV देख सकते हो.
Airtel TV से Mobile में Free Live TV कैसे देखते हैं?
अगर आपके पास एयरटेल की सिम है. तो Airtel TV Application आपके लिए बेस्ट हैं. क्योंकि एयरटेल टीवी एप केवल एयरटेल यूजर्स ही चला सकता है. अगर आपके पास एयरटेल की सिम नहीं है. तो भी आप चला सकते हैं. इसके बारे में Trick बाद में बताएंगे. यदि आपके पास Airtel SIM हैं. तो Airtel TV App Download कर लीजिये. और सीधा Airtel TV app को खोल लीजिये. फिर Airtel Number से Register करना होगा. उसके लिए अपना एयरटेल नंबर डाल दीजिये. कुछ सेकंड बाद OTP Code मेसेज आएगा. और उसमे कोड आएगा. वो डाल दीजिये. इस प्रकार Airtel TV खुल जायेगा. और वहां Live Tv देख सकेगे.
Note- Mobile में Free TV देखने के लिए आपके पास 3G/4G internet होना जरुरी हैं.
- Airtel में Free Internet कैसे चलाये? (By UC Browser)
- Airtel Free internet Trick in Hindi? (100% Working)
- Video बनाने वाला Apps and Software Download करें.
- VPN कैसे काम करता हैं? (How To Use VPN)
- Video Download करने का App डाउनलोड करें
अपने Android Mobile Phone में Online Live Free TV कैसे देखे? चलाना आया गया होगा. इस प्रकार Cricket Live TV देखने के लिए hotstar App से देख सकते हैं. कई बार Hotstar App में Cricket नहीं चलता हैं. जिसका solution भी कर सकते हैं. यह प्रॉब्लम कुछ लोगो के phone में हो जाती हैं. Hotstar App Free और Paid Version दोनों हैं. साथ ही Movie, Serial के लिए JioTV App का सहारा ले सकते हैं. यह बिलकुल free हैं.