HomeHow ToHow To Open Demat Account in Hindi

How To Open Demat Account in Hindi [Demat अकाउंट कैसे खोले]

How to open Demat Account in Hindi.[Demat Account कैसे खोले]. आज हम इसके बारे में शेयर करने जा रहे है. internet की दुनिया में Share Market का प्रचलन तेजी से बढता जा रहा है. Share market में अपना पैसे investment करके लाभ(Profit) उठाया जा सकता है. आप भी इसका फायदा उठाना चाहते है. लेकिन Demat Account Open करना नहीं आता है. कुछ लोगो को इसकी जानकारी कम रहती है. इसलिए आज हम Share market Account Opening infomartion के बारे में बतायेंगे.

Bussiness का फायदा उठाने के लिए आप खुद Online Trading Account or Demate Account Open कर सकते है. अपना Demat Account Open करने के लिए किसी जानकर ब्रोकर या किसी फर्म के जरिये भी Help ले सकते है. ताकि हम share खरीदे और बेचे जा सके. यह प्रक्रिया बहुत ही easy है. Demate Or Trading Account दोनों एक ही जेसे काम करते है. Demate Account खोलने के लिए आपके पास 2 Color Photo, Pan card, Address Proof, Canceled Cheque,और 6 महीने का Bank statement भी जरुरी होता है.

आपका saving Account किसी भी  Bank में हो सकता है.और यह सब profit और loss के रूपए को Transfer करने के लिए काम आता है. आज Demate और Trading Account Open करने के लिए बहुत सी कम्पनीज market में है,आप किसी भी Company में Online जाकर अपना खाता खोल सकते  है. जेसे की नीचे दी हुई Online Company से आप अपना Demate और Trading Account खुलवा(Opening) सकते है.

  1. Religareonline.com
  2. Sharekhan.com
  3. Geojit. com
  4. 5 paisa.com
  5. kotak securities.com

How To Open Demat Account in Hindi

जब Account खुल जाता है तो Company की और से आपको एक एग्रीमेंट साइन करना पड़ता है जिसमे आपको मिलने वाली सुविधाए नियम और शर्ते  लिखे होते है,जो की आपको  अच्छे से  फड़कर साइन करना होता है.

Demat Account Open करने के लिए पहचान नंबर

Account की सारी formalties complete होने के बाद जब आपका Account खुल जाये तो तब आपको Company की और से एक बेनिफिशियरी ऑनर आइडेंटिफिकेशन नंबर (Beneficial Owner identification)जारी किया जाता है उस नंबर से share खरीदे और बेचे जा सकते है.

अपना Demat Account open करने के लिए जरुरी कागजात

Demat or Trading Account खोलने से पहले आप अपने सभी जरुरी कागजात एक जगह कर ले, जेसे-आधार कार्ड,पहचान-पत्र, Pancard, Passport, जन्म-प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आदि. क्योंकि Company इन सभी documents की कॉपी मांग सकती है.

Demate Account Openका चार्ज

अपना Demate या Trading Account खुलवाने के लिए DP आपसे फीस लेता है,लकिन यह फीस अलग अलग Company की अलग अलग होती है. Demate या Trading Account खोलने के लिए कुछ कंपनियां फीस लेती है. जेसे-ICICI,HDFC,UTI आदि,और कुछ कम्पनीज SBI,KARVY CONULTANCE,आदि कंपनियां फीस लेती है. इनमे कुछ कंपनियों की फीस REFUNDABLE भी होती है जो खाता बंद करवाने पर वापस कर देती है. कुछ फीस जैसे Annual maintance fees-Anual fees, Company ऐसी फीस साल के start में ही ले लेती है.

Demat Account बंद कैसे करें [अगर Broker(दलाल) से खाता खुलवाया हो

हम सभी जानते है, दलाल वाले चार्ज या Extra Charge लेते है. जो हमारे के लिए  नुकसान है. आप चाहे तो अपना पुराना Account(खाता) बंद कर सकते है. और फिर से New Demat Account Open कर सकते है.

Minimum Charge कितना लगेगा [How Money Minimum Charge of Demant Account Openning]

अपना Demat Account खोलने के लिए कम से कम 300-700/- Rs. तक लगते है.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here