Google AMP क्या हैं? WordPress में Google AMP Settup कैसे करें?

google amp kya hai google amp settup kaise kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google AMP kya hai? Google AMP setup Kaise Kare? क्या आप अपने WordPress Website Me Google AMP Setup करना चाहते है? AMP का Full Name Accelerated Mobile Page है. AMP Mobile Device में Loading Speed को बढाता है आपकी Website की Loading Speed से Traffic improve होती है. जिससे Users Experience के साथ Traffic बढती है. अब इस Article में आप पढेगे WordPress Me Google AMP Setup Kaise Karte hai?

Google AMP क्या हैं?

How Setup Google AMP WordPress In Hindi? “Acceleration Mobile Page” जिसका short Name AMP है. Google AMP का उद्देश्य Mobile Device में Website की Loading Speed करना होता है. यानि की Website Content की Loading को Fast करती है जो Users आसानी से Slow Network पर भी Mobile में Fast Open होगा.

हम सभी जानते है PC/Laptop से ज्यादा Mobile SmartPhone का ज्यादा use होता है. लेकिन कभी कभी मोबाइल में Website Open करने पर all पूरा Page Open नही होता है. अथार्त all Content Open नही होता है. जिससे SmartPhone Users अच्छी तरह Website Content को access नही कर पाते हैं. जिससे Users उस Website से left हो जाते है.

इसलिए Google AMP इस Problem को दूर करने के लिए new technology लांच किया है. बस Google AMP का काम Slow Mobile web Page को Speed करना.

Google AMP कैसे काम करता है?

Google AMP or Acceleration Mobile Page HTML और javascript का use बहुत कम करता है. Website का Content Google AMP cache file में store हो जाता है| जब Users web Content पर click करता है तो Google Cache file में store डाटा से Content available करा देता है जिससे web Content Fast Open हो जाता है.

Pros and Cons Of Google AMP [Google AMP के फायदे और नुकसान]

  • Google AMP के Advantage or Disadvantage भी होता है. कई SEO Expert का कहना है की AMP se Google Ranking में काफी ज्यादा helpful है Google AMP से Slow interned पर भी Page Fast Open का होना इसका फायदा है.
  • AMP में HTML, javascript, CSS limit ही set कर सकते है. लेकिन आप all widget or Features Add नहीं कर सकते है. जो आप normal use करते है. जैसे Facebook like box, अन्य Dynamic Features Google AMP me Add नही कर सकते है. Google Amp me सब कुछ लिमिट में use कर सकते है.
  • इसके अलावा AMP Google Analytics को supported करता है. लेकिन यह अन्य other Analytics platform को supported नहीं करता है.
  • AMP Mobile Page में Ads enable कर सकते है अथार्त आप मोबाइल Page पर Google Adsense, Amazon Ads, Flipkart, media. net, other Ads show कर सकते है.

इस प्रकार Google AMP में limitation होने के बाद भी Mobile Page Loading or boost में बढावा देता है. इस Google AMP से यह भी फायदा है. आपका Mobile Search Traffic कम है तो Google AMP आपको Mobile Traffic improve करेगी.

लेकिन कई Blogger इस Google AMP को लेकर अपने अपने विचार बताये है किसी ने Google AMP को better मानते है. कई ब्लॉगर ने इस Google AMP के लिए bad news भी दिए है. में आपको इस Google AMP के लिए suggest नहीं कर सकता. की Google AMP use करना है या नही ? मैं आपको Google AMP WordPress me Setup कैसे करें? उसके बारे में जानकारी निचे दी गयी है.

Google AMP Setup कैसे करें?

अगर आप Website की Loading Speed बढ़ाना चाहते हैं. तो अपने ब्लॉग के लिए AMP लगा सकते हैं. जो Article या Page ज्यादा Load Time लेता हैं. उसके लिए AMP लगा सकते हैं. और Page Loading Fast कर सकते हैं. यहाँ हमने WordPress User के लिए Setup Process बताया हैं.

How Setup Google AMP in WordPress in Hindi

first of all अपने WordPress Blog में AMP plugin install करके activate करें.

Active करने के बाद Dashboard Menu में AMP पर क्लिक करें. वहां Default सेटिंग का उपयोग करने को सलाह देंगे.

AMP Setting for wordpress

अगर आप post के साथ Page, Media, का भी AMP Version में change करना चाहते हैं. तो इनको Enable कर सकते हैं.

AMP Plugin active करने के बाद Appearance>>AMP  पर click करके AMP setting को Open करे.

Open होने के बाद आप setting कर सकते है कि किस प्रकार Mobile में look दिखाना है. आप निचे AMP Plugin setting को देख के समझ सकते है.

google amp setup in wordpress design hindi

आप AMP Plugin setting में header background color or header text color change कर सकते है. header background change करने के लिए links का भी use कर सकते है.

आप AMP Plugin में site का logo or icons change कर सकते है. अगर आपकी WordPress theme support करती है.

4. सब AMP setting करने के बाद last में “Save & Publish” बटन पर click करे.

अब आप अपनी किसी भी post का AMP Page देख सकते है. अगर आप single post ka AMP Page देखना चाहते है तो इस प्रकार देख सकते है –

https://howhindi.com/free-Website-Blog-kaise-banaye-hindi-me/AMP/

इसमें URL में last “AMP” लिखा हुआ आ रहा है .आप भी किसी भी पोस्ट के last में /AMP/ लगाकर AMP Page देख सकते है. अगर site 404 Error  show कर रहा है तो आप WordPress setting>>Permalink में जाके Save change पर click करे. फिर आपका AMP version working करने लग जायेगा. अब आप AMP web Page check कर सकते है.

नोट:- धयान रहे Permalink में कुछ भी change नही करना बस Save change पर क्लिक करना हैं.

Google Search Console में AMP Website Appearance Setup करें

आप Google Search Console में देख सकते है की आपकी Mobile Device AMP Appearance कैसे काम कर रही है. आप easy रूप से Direct यहाँ से Google Search Console check करे.

  1. AMP ke Liye Google Search Console login करके Search Appearance>> Accelerated Mobile Page में जाके देख सकते है
    Google search console AMP Appearance check in hindi

जैसे में image में बताया किस प्रकार AMP (Accelerated Mobile Page) check कर सकते है. अगर आपको AMP कुछ भी show नही हो रहा है तो don’t worry आपको अपनी site को index करना होगा.

AMP Website को Customize, Design कैसे करें?

मेने बताया था की AMP me Customize and design limit ही कर सकते है. लेकिन में आपको यहाँ Advance Customize And design करना सिखा रहा हु. जानिए Kaise AMP Website Ko advance design Karte hai?

अगर आप advance design Karna करना चाहते है. तो WordPress plugin करना होगा जिससे आप AMP Website डिजाईन और customize कर सकते है और features change कर सकते है.

Glue For Yoast AMP setting Google AMP Settup kaise kare hindi2

अगर आप पहले से Yoast By Seo plugin install है तो आपको Glue For Yoast Seo & AMP Plugin install करके active करना होगा.

Glue for Yoast SEO & AMP Plugin activation करने के बाद WordPress Dashboard में जाके SEO>> AMP पर click Karke setting में जाये.

Setting में सबसे पहले “Post Types” section में post, Page, Attachment (media) ke Liye AMP “Enable” कर कर सकते है. इस  plugin में other post Type के लिए AMP support Enable Allow करती है. तो आप यहाँ post=enable कर दीजिये. और बाकी को disable कर दे

Next “Design” Tab में आप Design और color change कर सकते है. साथ साथ आप Website Blog का logo & Icons और header default image लगा सकते है. (अगर site में किसी Post Content में featured image नहीं है तो यहाँ से default image show करेगी.

Glue For Yoast AMP setting Google AMP Settup kaise kare hindi3

इस AMP setup में “Content color” section में AMP header color, title color, Text Color, post meta Info color जैसे color change कर सकते है.

“Analytics” Tab

यहाँ “Analytics” Tab  में Google Analytics ID add कर सकते है. और last में Save button दबा कर Save करे.

यहाँ और भी इसे plugin है जिसकी मदद से आप Google AMP Page में Related post, Footer widgets, social media icons add कर सकते है.

Tips:- जब भी कोई अन्य addon Plugin install करते है. तो आप यहाँ से site का AMP Page यहाँ से validate check कर सकते है. की आपकी site में क्या Problem आ रही है और Problem को solve करने का suggestion भी वही मिल जायेगा.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार Google AMP आप Mobile Device की web Page(Content Page) Speed Loading के लिए use किया जाता है. Users experience और better ranking Traffic increase करने मे Google AMP plugin better improve करती है. अब आपको समझ में आ गया होगा. कि Google AMP Setup कैसे करें? अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें. Thank You.

15 thoughts on “Google AMP क्या हैं? WordPress में Google AMP Settup कैसे करें?”

  1. भाई क्या इस plugin में amp auto ads लगा सकते हैं क्या ? अगर हाँ तो adsense के amp auto ads के कोड कहाँ पर paste करने होंगे। इसमें मुझे head और body tag का option दिखाई नहीं दे रहा।

    Reply
  2. Hi Aman,

    Yadi main AMP ke liye Ahmed Kaludi, Mohammed Kaludi ke AMP plugin ka use karta hu to mere liye Glue For Yoast SEO & AMP ka use karna sahi rahega.

    Reply
  3. Bahut helpful post likha hai bhai aapne thanks shared with us. Kafi dinon se khoj thi mujhe iss post ki thanks ki aj akhir kar mil hi gayi. Thank you.

    Reply
    • WordPress me Google Amp use karne se koi nuksan nahi hai, aap use kar sakte,isse speed loading achhi hogi or, index crawl increase hogi, but ads km lga payege.

      Reply

Leave a Comment