Posted in

Prem Rawat Maharaj Ji का जीवन परिचय Biography in हिंदी

Prem Rawat Maharaj Biography

Maharaj Ji Ka Jivan Parichay Biography in Hindi (प्रेम रावत महाराज जी का जीवन परिचय बायोग्राफी हिंदी में

Biography of  Prem Rawat Maharaj in Hindi Prem Rawat Maharaj biography in Hindi शांति प्राप्त करने के लिए मनुष्य बाहर तो सब कुछ करने के लिए तैयार है परंतु मेरा यह कहना है कि “जिस शांति की मनुष्य को तलाश है वह उसके हद्य में पहले से ही विद्यमान है” केवल मनुष्य को अपनी बाहर जाती हुई वृत्तियों​ को अंदर की ओर मोड़ने की जरूरत है जिसके लिए उसे ज्ञान की आवश्यकता है (Prem Rawat Shanti Ka Sandesh,Shanti Ka Anubhav)

यदि आप अपने हृदय में उस शांति को प्राप्त करना चाहते हैं तब मैं आपकी मदद कर सकता हूं- प्रेम रावत महाराज(Prem Rawat Maharaj)

प्रेम रावत महाराज जी का जीवन परिचय (शांति का अनुभव)

Biography Prem Rawat Maharaj in Hindi प्रेम रावत महाराज जी(Prem Rawat Maharaj Ji) का जन्म 10 दिसंबर 1957 में हरिद्वार नामक स्थान पर भारत में हुआ उनके पिता जी उनके माननीय सद्गुरु भी थे एक सरल किंतु गहरे संदेश पर प्रेम रावत महाराज(Prem Rawat Maharaj) पूरे विश्व में लोगों से आंतरिक शांति पाने की संभावना के बारे में चर्चा करते हैं, उनका संदेश शब्दों से कई अधिक महत्वपूर्ण है जो कि जो लोग अपने जीवन में शांति को अपनाना चाहते हैं उन्हें वे एक विधि बताते हैं जिसे वे “ज्ञान” कहते हैं

उनके संदेश से प्रभावित लोग उन्हें महाराज जी कहकर संबोधित करते हैं उनका उद्देश्य यही रहा है कि वह हर एक व्यक्ति के हद्य में विधमान शांति का अनुभव कराने में उसकी मदद कर सके

प्रेम रावत महाराज जी का बचपन बायोग्राफी इन हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=UeZdJ5udWuU

Prem Rawat Maharaj ka Bachpan biography in Hindi( Jeevan Story) उनके पिता जी और माननीय सद्गुरु के लिए आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने ज्ञान के बारे में मात्र 3 वर्ष की उम्र से ही बोलना शुरु कर दिया था और 4 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया, जब वे 8 वर्ष के हुए तब उन्होंने आशा और शांति से भरी इस संदेश को पूरे विश्व में जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी संभाली, जिसे वे आज भी कुशलतापूर्वक निभा रहे हैं वे है-प्रेम रावत महाराज(Prem Rawat Maharaj Inspiration man) 

प्रेम रावत महाराज(Prem Rawat Maharaj) केवल 9 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने भारतवर्ष में बड़ी संख्या में लोगों को अपने संदेश से आकर्षित कर लिया था, स्कूल की छुट्टियों के दौरान उन्हें 13 वर्ष की उम्र में ही लंदन और लॉस एंजेलिस में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया, उसके बाद उन्हें निरंतर लगभग हर महाद्वीप से बोलने के लिए आमंत्रण आने लगेगा, तब से उन्होंने 80 से भी अधिक देशों के 250 शहरों में लोगों को संबोधित किया है

Prem Rawat Maharaj के Place invitation Programme

Maharaj Prem Rawat के place invitation Programme. सिडनी के ओपेरा हाउस, लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल, न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर, बैंकॉक के यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस, विश्व के कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज तथा बिजनेस फोरम्स में उन्हें नियमित रूप से आमंत्रित किया जाता है जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम दिल्ली भारत में हुए कार्यक्रम में 1 लाख 30 हजार श्रोताओं की रिकॉर्ड संख्या से यह स्टेडियम पहली बार खचा-खच भर गया था,उनके इस महान कार्य के लिए उन्हें संसार के कई शहरों की चाबियां सम्मान के रूप में प्रदान की गई है, उनके संदेश का अनुवाद 60 भाषाओं में किया जाता है जिसे 80 देशों में उपलब्ध कराया जाता है।

Prem Rawat महाराज का सन्देश का विडियो देखे (About Speech- जिस दिन समझ लेंगे जीवन बदल जायेगा)

प्रेम रावत महाराज जी की पूरी विडीओ देखें:-

प्रेम रावत महाराज का संदेश को अब तक 45 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सुना है। श्रोताओं की लगातार बढ़ती हुई संख्या के बावजूद उनका संदेश प्रत्येक व्यक्ति को सही राह दिखाता है जो उनके संदेश को पढ़ते हैं या सुनने के लिए आते हैं- गुरु महाराज जी प्रेम रावत(guru Maharaj Ji Prem Rawat)

इस प्रकार Prem Rawat महाराज का जीवन परिचय, Biography Story in Hindi में समझ में आ गयी होगी। इतना ही नहीं आप youtube पर जाकर Prem Rawat महाराज के कुछ Video देख सकते हैं। जो मन की शांति, सन्देश, जीवन महसूस कराते हैं। जिनको सुनने पर मन को शांति मिलती हैं। प्रेम रावत महाराज की जीवन कहानी पढ़कर अच्छा लगा। तो निचे कमेंट करके जरुर बताएं। Thank You.

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.

11 thoughts on “Prem Rawat Maharaj Ji का जीवन परिचय Biography in हिंदी

  1. गुरु जी को मेरा प्रणाम मैं पवन जांगिड़ गुरु जी को एक बार देखना चाहता हूं और मैं देख नहीं पा रहा हूं कृपा आप मेरी मदद करें मेरे मोबाइल नंबर 9145936619 मैं बहुत परेशान हूं मैं गुरु देख नहीं पा रहा कृपया आप मदद करें आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद

      1. मैं आप का सिस्य बनना चाहता हूं अगली बार आप का प्रवचन भारत में कब होगा
        मेरा मोबाइल नंबर
        6201144040है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *