Corrupted Memory Card कैसे Repair करें? {CMD Method से}, समय में मेमोरी कार्ड जल्दी खराब हो जाता है। मेमोरी कार्ड खराब होने पर उसमे जितने भी Data, Photo, Video, File होते हैं। वह सब उड़ जाते हैं। कुछ लोग Memory Card को ख़राब समझकर फेक देते हैं। जबकि मेमोरी कार्ड इतनी जल्दी ख़राब नहीं होती हैं। लेकिन आपका card कंपनी का होना चाहिए।
सभी प्रकार के Memory card कंपनी Samsung, SanDisk, HP, TIITAN, Sony, A-DATA, Kingston, TOSHIBA, Strontium, Transcend, PNY, अन्य। किसी भी SD Card को सुधार सकते हैं। या Lost Data Recover भी कर सकते हैं.
Android Mobile में Deleted Photo(image) को वापस कैसे लायें?
और Android mobile Phone में error या unsupported लिखा हुआ दिखता हैं। इसको कैसे ठीक करते हैं। ऐसे स्थति में मोमोरी कार्ड को ठीक करना मुस्किल हो जाता हैं।
यहाँ 2 Method(तरीके) से Card Error को solve करने की Tips बताया गया हैं। Formatter App या Software setup से Problem को Solve कर सकते हैं। Memory कार्ड का damage होने पर Format नहीं कर सकते हैं।
अगर आपका Data Important हैं। तो Card से Data File चाहिए। तो आप किसी बड़े Company या Shop वाले से सम्पर्क कर सकते हैं। SD card ख़राब होने के कारण निचे बताया गया हैं-
Corrupted Memory Card के कारण(Reason)?
Memory Card (SD Card) कैसे Corrupt होता हैं? Corrupted और Error Memory Card के reason के बारे में निचे बताया गया हैं। जिनको पढ़कर अपने Card को Safe(सुरक्षित) रख सकते हैं।
- Photo save करते समय or Phone Viewing के समय Memory Card निकलने पर.
- “camera On/ Off” करते समय SD Memory Card को बाहर निकलने पर
- “camera On” के Time Memory Card Change करने पर
- Battery Low के time पर Photos/pic देखने से
- Virus के आ जाने पर
- Virus Computer/laptop में Memory Card लगाने से
- Computer/Laptop में मेमोरी कार्ड में Data copy-paste करते समय Data cable/ Card Reader को हटाने पर.
कोई भी काम जल्दबाजी में ना करें. कभी-कभी Memory Card पर लोड पड़ जाता हैं.
Corrupted Memory Card को Repair करें (Method 1)
- सबसे पहले Memory Card को Card reader में लगायें। और कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
- Connect करने के बाद Memory Card Drive पर Right-click करें। और “Properties” पर क्लिक करें।
- अब “Format” पर क्लिक करें। Click File System As FAT का pop box खुलेगा।
- अब box में देखेगे “File system‘ में “FAT” option(विकल्प) select करें। फिर निचे “Quick Format” option पर टिक कर दीजिये।
- अब “Start” बटन पर क्लिक कर दीजिये।
इस प्रकार Corrupted Memory Card Format/Repair हो जायेगा। कभी-कभी Pendrive या memory Card Read और Write नहीं करता हैं। इसलिए Formate करना पड़ता हैं।
अगर Memory Card में Important(जरुरी) Data हैं। जैसे Photo, Video, File जिनको डिलीट नहीं करना चाहते हैं। ऐसे स्थति में Memory Formate करके Data Recover कर सकते हैं।
Corrupted SD Memory Card कैसे Format करें (Method 2 )
Memory Card कैसे Repair/Format करें? यदि Method 1 से Repair/ Format नहीं होता हैं। तो निचे 2nd Method से Repair/Format करें-
सबसे पहले SD कार्ड या Memory Card को Card reader में लगाकर PC से कनेक्ट करें।
Start+R बटन दबाएँ।
अब Pop Box खुलेगा। उसमे “CMD” डालें। फिर “OK” बटन दबाएँ। (जैसे नीचे स्क्रीन्शाट में दिखाया गया हैं)
“ok” बटन दबाते ही एक Box खुलेगा। जिसमे आपको “FORMAT D:/FS:FAT32/x” लिखना हैं।
Note:- “FORMAT D:/FS:FAT32/x” command में “D” की जगह आप अपने Memory Card का Drive Latter लिखे।
Command करने के बाद “Enter↵ ” press करें।
इसके बाद कुछ देर में Memory Card Formatहोने लग जायेगा।
इस प्रकार आप CMD Method से आसानी से Error/Corrupted Memory Card ठीक हो जायेगा।
Best Memory Card Format/Repair करने के Software
Memory Card Repair/Format करने के लिये Computer में Software का उपयोग कर सकते हैं। Memory Card Format/Repair करने के लिए Best software setup निचे दी गयी हैं।
- EaseUS SD Card Format (for PC)
- SD Card Formatter 4.0 for SD/SDHC/SDXC
यह भी पढ़े-
- How to Recover Deleted Message On Smartphone in Hindi
- Deleted Photos(pic) को Recover कैसे करें?
- Easeus Software से Deleted File Recovery कैसे करें?
इस प्रकार आप करप्टेड मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को कंप्यूटर से ठीक कर सकते हैं। खराब हुई मेमोरी कार्ड को ठीक करने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर या लैपटॉप दोनों से खराब मेमोरी कार्ड को ठीक कर सकते हैं। खराब मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने के लिए ऊपर बताए गए कमांड में method से 99% चांस से ठीक कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आप करेक्ट मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कैसे करें। के बारे में जानकारी आपको समझ में आ गई होगी। यदि करप्टेड मेमोरी कार्ड को ठीक करने में या प्रॉब्लम फिक्स करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करता हूं कि आपका मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को प्रॉब्लम फिक्स करने में हम जरूर जल्द से जल्द कमेंट या सोशल मीडिया के माध्यम से मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमारी मदद के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर दोस्तों को भी जरूर शेयर करें।
MAINE HAR TRIC USE KR LI LEKIN CARD FORMAT NHI HO RHA H……
अगर आप खुद नही कर पा रहे हैं, तो आप Mobile Shop पर भी जा कर करवा सकते हैं.
Sir ye volume level mang rha hai
Thoda details me btaye
Memory card pc me lagane
Per show nhi karta. Per LED TV me lagane par PHOTO,SONG show and play karta hai. Per 5 minutes me auto disconnect ho jata hai.
Batayen mai kya kru ?
Memory Card formate karke Try karo
Mari memory card cmd camand sa bhi format Nahi ho raha ha to kya kara.please help
Iske bare me dusra Method jaldi se jald btayenge.
Thanks and keep visit.
Bro mera memory card formate hi nii ho rha h…plz plz help me
Cmd method se try kro..ho jayega
Cmd से भी नहीं हो रहा क्या करू
Aap EaseUS Software से करके देखिये
sir mera memory card kaam nhi kr rha ….usko pc me lga kr dekh liye bt 1-2second ke liye show hota h phir nhi …..phone me bhi nhi lg rhaa ….or music system me lgane pr song play hotee h …..usse phle me OTG se phone me lgaya tha tb kaam krta tha bt uske baad ye sb prblm aa rhii h …..aapki btaayi huyii saari trick use kr lii …bt kbhi kbhi show hota h tb …memory ka use or space dono btata h or kbhi FAT32 aata h
आपका memory card कौनसे company का है?
अगर मेरे बताये trick काम नही कर रही है, तो निचे बताये तरीके से corrupted memory card को ठीक कर सकते है-
memory Card Driver ko Update kare[ Show up ] के लिए-
Click Start and go to Control Panel.
2. Click Administrative Tools and then click Computer Management.
3. When the window opens, click on Disk Management and then find the device in the drive viewer.
4. Then Press Win+R > Type: cmd and Click Enter;
5. Type: chkdsk D: / f and क्लिक Enter; (आपका memory card का drive latter लिखना है)
या you can type: chkdsk D:/f /offlinescanandfix and hit Enter.
इस प्रकार आपका मोमोरी कार्ड show होने लगेगा|
Maine bataye huye tarike se card format kiya but card format nhi hua an kya Karna padega
Aparted SD Card Partition Apps se mobile me install krke bhi format kr skte hai..ya computer format tools se try kro..