Posted in

Online Paisa income Internet से घर बैठे पैसे कमाए Typing Job

Online Paisa income। Online Internet से पैसे कैसे कमाएं? (How to Earn Money Money from Online internet) घर बैठे Online Income कैसे करें? (How Earn Money Online Income sitting at home) इन सभी चीजों की जानकारी पता करने में जुटे हुए हैं। ऐसी कौनसी Website है जिसकी मदद से Online पैसा Income किया जा सकता है।

घर बैठे-बैठे Mobile या Computer से बहुत सारी Income कर सकते हैं। पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं। जैसे Email पढ़ कर पैसे कमाए, Advertising Video देखकर पैसे कमाए, Captcha Code Solver से पैसे कमाएं, Affiliate Marketing से पैसे कमाएं, GTP Website से पैसे कमाए, Servey से पैसे कमाएं, PTC Site से पैसे कमाएं, Website बनाकर पैसे कमाएं, Earn Money from Youtube, Make Money from Facebook and Instagram. और भी बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन आपको थोड़ा सा नॉलेज की जरूरत है।

अगर आप Internet से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Internet चलाना आना चाहिए। Starting में कम कमाई होती है, बाद में एक्सपीरियंस हो जाने पर आप बहुत सारे 5000, 10,000, 20,000, 50,000, 1 लाख तक Income किया जा सकता है।

कुछ लोग सोचते हैं कि Online Internet से नहीं कमाया जा सकता है, मैं कहता हूं हम Online Internet से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए दिमाग का इस्तेमाल करना होगा। अगर इतना आसान होता तो आज गरीबी मिट जाती। इसलिए कहता हूं, शुरुआत में बहुत कम ही Earning होगी | लेकिन धीरे-धीरे High income हो जाती हैं.

Internet पर बहुत सारी ऐसी Website है, Online Income करके पैसे कमा सकते हैं । मैं नहीं कहता कि उनमें से सभी स्कैम(घोटाला) होते हैं, लेकिन विश्वास के लिए उनमें से बहुत से Scam होते हैं। उनमें से कुछ कंपनियां हिट और रन होती है। जिसका Payment प्राप्त करने के इंतजार में रह जाएंगे। पैसे के लिए शॉर्टकट जैसी कोई चीज नहीं होती, परंतु हां, कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जैसे, Affiliate Marketing से पैसे कमाना, चीजें बेचना, Servey Form भरना, Captcha Code solver से कमाना, Facebook, Instagram से Income करना, ऐसे और भी बहुत सारी चीजें हैं जिसे अच्छी कमाई कर सकते हैं परंतु जब भी आप कोई भी Website पर काम करे तो उसका review और फीडबैक जरूर पढ़ें अन्यथा आप Online Scam के शिकार हो सकते हैं।

यह सभी Sites आपसे Account बनाने और वर्क करने का कोई चार्ज नहीं लेती । आप Free में SignUp करके Website पर Online वर्किंग करके मनी Earn कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात तो यह कि, आपसे पैसे लेने के बजाए Account Sign Up करने के पैसे देती हैं।

Online Paisa Income घर बैठे पैसे कैसे कमायें Website list-

Earn Money Online Paisa Income. Howhindi.com पर आपको कुछ ऐसी Website के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर बैठे Online पैसा Income कर सकते हैं। इस पोस्ट में उस Website के बारे में बताने जा रहा हूं जिनसे Email पढ़ कर और Servey कंप्लीट करके अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता है अथार्थ अनलिमिटेड Online पैसा Income किया जा सकता है। Typing Job—-

#1. Matrixmails (घर बैठे पैसे कैसे कमाए । Online Paisa Income Typing JOB

matrixmails online income paisa typing job kaise kamaye hindi

Online पैसा Income कमाने के लिए Matrixmails बहुत अच्छी Website है। इस Website पर Daily Email पढ़ने, Ads और Offers पर क्लिक करने, और उनके द्वारा दिए गए Website पर विजिट करने के पैसे मिलते है। यह Website 2002 में लांच हुई थी। इसके साथ-साथ रेफर और इनवाइट Offer के माध्यम से दूसरे लोगों को बताकर Money Earn किया जा सकता है। इस प्रकार आप रोजाना कम से कम 2 से 3 घंटे काम करके ₹500 से लेकर ₹2000 तक कमा सकते हैं। Online पैसा income करने के लिए यह अच्छी Website है। Email पढ़ने का अच्छा सॉक है, तो आप Daily High Money Earn कर सकते है।


#2. Clixsense

clixsense Online paisa income website paise kamaye typing job hindi

पूरे वर्ल्ड में सबसे Best` PTC Advertising Website है। Clixsense से Online पैसा Income घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। PTC(Paid To Click). इसे PTC Website भी कहते हैं । PTC नाम से ही आप समझ गए होंगे। इसमें भी Ads देखने और Ads पर क्लिक करने और Servey और Offer भी दिए जाते हैं। इस Website से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। इस Website से आप बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे Ads देखना, Surverys complete करना, Task पूरा करना, गेम खेल कर पैसे कमाना (Clixgrid), और Referrals(invite) करके Online पैसा Income किया जा सकता है।


#3. Cash4offers

online paisa income cash4offers ghar baithe paisa kamaye typing job hindi

इस Website से भी आप Online पैसा Income कर सकते हैं। इसमें भी Email पढ़ कर पैसे कमा सकते हैं। यह Website Metrixmails की तरह ही है। लेकिन इसमें गोल्ड मेंबर भी बन सकते हैं जो बहुत ही फायदा मिलता है। अगर आप इस Website के गोल्ड मेंबर बन जाते हैं तो आपको Payment 3 दिन में मिल जाता है। इसलिए इस Website पर 3 दिन में जितना काम हो सके पैसा कमा सकते हैं और उसका Payment अगले 72 घंटे में मिल जाते हैं।
Online पैसा income करने के लिए और घर बैठे पैसे कमाने के लिए इस Website पर Email पढ़ना, Servey कंप्लीट करना, Offer, और Online गेम खेल कर पैसे कमा सकते हो । इस Website पर सबसे खास बात यह है कि, Account बनाने के भी 3$ से 5$ मिल जाते हैं। अथार्त Account ID बनाने के भी 200-300₹ मिल जाते है ।


4. Kolotibablo

Kolotibablo Online Paisa Income typing job kaise kaise kamaye

यह Website Online Paisa Income कमाने के लिए सबसे बढ़िया Website है। यह Site अन्य Website से बिल्कुल डिफरेंट है। Kolotibablo site Captcha Entery Job प्रोवाइड करने वाली Website में से एक है। यह Website Data Entery Job की तरह ही है। इस प्रकार की Website में Online Image में दिखाए गए Captcha Code को भरकर Money Earn किया जा सकता है। अपने घर बैठे Online पैसे Income (Earn Money Online Online) कमाने के लिए Data Entery Job 1000 Captcha Image को सही तरीके से Solve(सुधार) करके 0.30$ से 1$ तक मनी Earn (Paise kmana) किया जा सकता है।

इस Website के माध्यम से बहुत से लोगों ने 100$ से 200$ per month कमा चुके है। Online Income कमाए हुए पैसे को आपके Account Payza or WebMoney Account में भेज देती है। इसके अलावा और भी बहुत सी Website है जो captcha solve करने का काम देती है । इसमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस Account बनाना है और उस पर Captcha Code Image में दिखाए अनुसार भरकर घर बैठे-बैठे Online paisa Income किया जा सकता है।


#5. SendEarnings से Online Paisa Income कैसे कमाएं

SendEarnings online paisa income kaise kamaye

घर बैठे पैसे कमाने के लिए SendEarnings website बहुत अच्छी Website है। Online Paisa Income, Earn Money Online कमाने के लिए Matrixmails website की तरह ही है। Earn Money Online Income करने के लिए इसमें भी Watching video, Taking Surverys, Shopping & Cash Offers करना होता है। यानी कि, Email पढ़कर, Servey कंप्लीट करके, और Online Shopping करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको SendEarnings website पर Account Registration करना होगा । उसके बाद आपको Daily email पढ़ने हैं, Email पढ़ने के लगभग $1 से $5 तक मिल सकते हैं।

यानी कि, एक Email पढ़के 60₹ to 300₹ तक Online पैसा कमाइए। इस Website से Payment लेने के लिए आप की Income कम से कम $30 होनी ही चाहिए। तभी आप Payment रिसीव कर सकते हैं। जिसकी मिनिमम Payout 30$ है।


6. Mega Typers Website से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएँ?

MegaTypers Online Paisa Income Typing Job paise kaise kamaye

यह भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट में आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन टाइपिंग जॉब कर सकते हैं। यह किसी भी प्रकार की फीस नहीं लेती है और न ही कोई निवेश (Investment) करना पड़ता है। बिना किसी निवेश के आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस साइट के अंदर भी कैप्चा कोड सॉल्व किया जाता है।

Mega Typers साइट से टॉप अर्निंग की बात करें, तो प्रति माह $100 (₹6,000) से लेकर $250 (₹15,000) तक कमाए जा सकते हैं। नए उपयोगकर्ता (User) को शुरुआत में $0.45 प्रति 1000 वर्ड इमेज टाइप करने के मिलेंगे। बाद में धीरे-धीरे इससे भी ज़्यादा कमाई होने लगती है। कमाई शुरू करने के लिए Mega Typers पर साइन अप करें।


7. ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स (Audio to Text)

क्या होता है ये काम?
इसमें आपको वीडियो या ऑडियो को सुनकर उसे टेक्स्ट फॉर्मेट में टाइप करना होता है चाहे वो किसी इंटरव्यू, वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग या कॉल का हो। कई कंपनी ने YouTube वीडियो, यूजर इंटरव्यू और पॉडकास्ट का ट्रांसक्रिप्ट करवाती हैं। कंपनी ऐसे काम को आउटसोर्स करती हैं। आप सोशल मीडिया या किसी बड़े यूट्यूबर, कंपनी को ईमेल करके बात कर सकते हैं।

कमाई कितनी होती है?

  • ₹150 से ₹300 प्रति घंटे
  • अनुभवी लोग ₹1000-₹1500 तक डेली के कमा लेते हैं।

8. वेबसाइट और ऐप टेस्टिंग (Online Tester Jobs)

इसमें क्या करना होता है?
इस जॉब में आपको वेबसाइट और मोबाइल ऐप को टेस्टिंग करनी होती है। मतलब टेस्टिंग के लिए। आपको यह बताना होता है कि ऐप या वेबसाइट का यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है। मतलब कैसा चल रहा हैं। – क्या चीज़ें सही से काम कर रही हैं, क्या नहीं। इसके लिए आपको कोई टेक्निकल स्किल्स की जरूर नहीं हैं। बस थोड़ा ध्यान से चेक करना होता है। और जो भी प्रॉब्लम या सुझाव हों, उन्हें रिपोर्ट करना होता है। यानी बताना होता हैं।

कमाई कितनी होगी:
हर एक टेस्ट के लिए $10 से $20 (लगभग ₹800 से ₹1600) तक मिलते हैं।
अगर आपको दिन में 2 से 3 टेस्ट मिल जाएँ, तो आप महीने के ₹20,000 से ₹25,000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

Online Paisa income Typing JOB से पैसे कमायें

Internet से पैसे कमाने के लिए मैं जितने भी ऊपर Website बताई है | वह सब Real Payment करेगीं | अगर fake Website होती तो वह ज्यादा दिन तक नही चलती | और यह सब कई सालो से चलती आ रही है | Fraud Website 1-2 के अन्दर बंद हो जाती है | बाकी आप इन Website के terms पढ़कर उसके बारे में पता लगा सकते है, कि यह site कब से काम कर रही है | By The Way अगर आपको पोस्ट पसंद आये, तो जरुर share करें |

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.

10 thoughts on “Online Paisa income Internet से घर बैठे पैसे कमाए Typing Job

  1. Bahut achhi jankari aur best ways aur sabse alg tarike share kiye apne thanks .. kripya aise hi aur post bhi likhe .

  2. I must say – Very Informative aur fayadeymand Article hai.

    Thanks a lot for sharing. Bahut accha likhte hain aap.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *