Whatsapp पर GIF Animation Image/Video कैसे बनाये?

whatsapp par gif animation video image kaise banaye create hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp Par GIF Animation Image Kaise Banaye? Whatsapp GIF Video Kaise Banaye? Kaise Send Karte Hai? आपको इनकी तलाश होगी? तो आप सही जगह पर आये हो.

मोबाइल में WhatsApp का use सभी करते है. लेकिन कभी अपने देखा होगा. की छोटी-छोटी size में WhatsApp विडियो भेजे जाते है? वो आखिर कैसे बनते है?

वो विडियो कहा से डाउनलोड करें? उसको gif animation video कहते है. जो 1-2MB की बनती है और 15 seconds होती है

हम सभी जानते है, WhatsApp पर तरह-तरह के gif photo/image send कर रहे है| लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में जानकारी नही रहती है|

WhatsApp के लिए gif video कैसे बनाये? How to create GIF Image for WhatsApp in Hindi? (Whatsapp gif video Kaise Banaye)

gif image बनाना बहुत आसान है| जिसके बारे में step by step जानकारी बताने जा रहा हूँ| आप easy तरीके से 2 second में gif image बना सकते है.

और अपने friends को whatsapp और facebook पर send कर सकते है. इसकी proccess ज्यादा से ज्यादा 5 second में आप GIF Picture बना सकते है.

मैं जो तरीका बताने जा रहा हूँ. उन्हें ध्यान से read करने के बाद ही आपके लिए और भी आसान हो जायेगा.

Whatsapp पर GIF Animation Video/Image कैसे बनायें?

How To Create GIF Image/Video For Whatsapp in Hindi.

Step-1

सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में WhatsApp open करें.

whatsapp gif animation video image kaise banaye hindi

जिस friends को gif video/image send करनी है. उसका chat box open करें|

अब निचे right side attachment Icon दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें|

फिर, Gallary Option पर क्लिक करें|

Step-2

Gallery खुल जाएगी.

create whatsapp gif animation image video

जिस video का gif video बनाना चाहते है. वो video सेलेक्ट करें| इस तरह आपके WhatsApp में दिखाई देगा|

Step-3

whatsapp gif animation video kaise banaye send kare

video select करने के बाद ऊपर video की Time Duration दिखाई देगा. आप मिनिमम 5-15 second तक video भेज सकते है.

अब video में आप जहाँ से चाहो वहां से video cut कर ले. ऊपर दिखाए गये image में “GIF” का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दिजिये|

क्लिक करने के बाद, send कर दिजिये| यह video 5-15 second video की size कम होती है. जो फ़ास्ट ही send हो जायेगी|

साथ ही,  भेजा गया gif video आपके मोबाइल में save हो जायेगा| जिन्हें आप चाहे तो “file manager” में जाकर देख सकते है.

यह भी पढ़े:-

Whatsapp GIF Video Kaise Banaye? GIF image kaise banti hai? Kaha se download kare? जैसे जानकारी आपको हिंदी में यहाँ मिल गयी है|

मुझे उम्मीद है, यह gif बनाने का तरीका आपको easy तरीके से समझ में आ गया होगा| अगर आपको इसे ही whatsapp से related ट्रिक टिप्स की जानकारी चाहिए. तो ऊपर बताये गये पॉइंट पर क्लिक करके पढ़ सकते है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी. तो शेयर जरुर करें. थैंक यू.

1 thought on “Whatsapp पर GIF Animation Image/Video कैसे बनाये?”

  1. Nice And Very useful info,
    This article important and really good the for me is.Keep it up and thanks to the writer.Amazing write-up,Great article. Thanks!
    used to really good
    your info is quite helpful to forever.

    Reply

Leave a Reply to Suresh Lukhi Cancel reply