Website Blog Ki Loading Speed कैसे बढ़ाये blog speed बढ़ाने के 10 Tips

Website Blog Speed loading
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye Top 10 Important Speed Tips. Hindi Blog पर speed बढ़ाना जरुरी होता है Google से Traffic लाने के लिए blog की speed बढ़ाना होता है. जब blogger website की लोडिंग speed अच्छी नही है. या blog की लोडिंग time ज्यादा देर से खुलता है. तो हमारे blog पर Traffic नही बढेगा. क्योकि visitors जब हमारे blog पर आते है. और website पेज open होने में ज्यादा देर लग जाती है. इसलिए वो उस blog को छोड़कर दुसरे blog website पर चले जाते है. जो हमारे लिए अच्छा नही है और बिना Traffic के blog success नही कर पाते है.

website की better ranking पाने के लिए website की Page speed 80-95 Something होनी चाहिए. Google ने blog की speed को भी Algorithm में जोड़ा है. और Visitors को भी fast Loading Site पसंद आती है. और दुबारा site पर आना पसंद करता है. website Blog fast Loading के लिए Optimize करना शुरु कर देना चाहिए.

How Increase Website Blog Speed loading in Hindi? क्या आप जानते है website और Blog पर Traffic नहीं आने का सबसे बड़ा कारण होता है वेबसाइट का fast loading ना होना. एक बार सोचिए आप fast open होने वाली site को पसंद करते हैं तो visitors क्यों नहीं करेंगे.

visitors भी fast loading करने वाली website को ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि 60-70% लोगों के पास slow 2G Internet रहता है. 2G connection में fast loading वाली website भी बहुत देर से open होती है तो slow site और भी बहुत देर से open होगी

Website की Speed Slow क्यों होती हैं? (How To Increase Blog Speed Loading in Hindi)

  • website Page Size बड़ा होना
  • Mobile-Friendly ना होना
  • image size बड़ा होना
  • Google AdSense & other ads ज्यादा लगाना
  • Optimize का ना होना
  • HTML,JavaScript & CSS Code Uncompress होना
  • Advance Features Widget का use करने से site loading speed slow होती है
  • background-image set करने से
  • other

Website ki Page Speed Badhane ki Tips in Hindi

अपनी वेबसाइट की Loading Speed बढाने के लिए बहुत सारे Tips in Hindi में दी हैं. निचे दिए गये छोटे-छोटे Steps को Follow करते हैं. तो छोटे-छोटे काम से भी Website के लिए काफी हैं.

Compress Code करके Website (Blog) की स्पीड बढ़ाएं

blogger blog को speed करने के लिए code को compress करना होता है अगर code compress नहीं है तो आप के लिए तो अच्छा हो सकता है लेकिन uses और visitors के लिए अच्छा नहीं है इसे page की loading बहुत slow होती है इसके लिए ध्यान देने योग्य है,website Blogger की speed बढ़ाने के लिए HTML compressor से age की size कम करके blog की loading fast कर सकते हैं HTML Compressor से आपका HTML, JavaScript, CSS जैसे कोड की साइज कम करके  Website Loading Speed कर सकते हैं-HTML compressor

Image(Photo/Picture) की Size करना(Compress All Image)

blogger blog में Photo image की size कम करना Blog लोडिंग की स्पीड बढ़ाता है. कोई भी पोस्ट तैयार करते समय इमेज अपलोड करने से पहले इमेज की साइज कम करना चाहिए। फोटो की साइज कम करने के लिए आपको बहुत सारे online site मिल जाएंगे. जिनकी मदद से फोटो इमेज को compress किया जा सकता है.

फोटो की Size ज्यादा होने के कारण वेबसाइट तेजी से ओपन होता है. Image की साइज 10kb से 30KB के बीच होना चाहिए. blog image optimizer और Compress Online Site List- Smush.it, Jpeg-optimizer or Image Optimizer, Optimizilla. 

Number Of Widget कम करें

Blog Blogger या WordPress में ज्यादा से ज्यादा Widget  न रखें, ब्लॉग में Facebook like box widget, subscribe box widget, popup subscribe widget, popup like box widget, social share widget, Facebook group join box widget आदि जैसे ज्यादा से ज्यादा सभी widget use ना करें, इसे blog website की loading बहुत slow होती है

Avoid Too Many Ads(ज्यादा एड्स यूज करने से बचें)

कई लोग क्या करते हैं Blog Website में Google Adsense, Amazon Ads(Affiliates), Adnow, जैसे कोई भी Ads ज्यादा से ज्यादा लगा देते हैं। Website में ज्यादा Ads लगाने से ना तो ज्यादा Income हो सकती है ना ही Traffic आ सकता है क्योंकि ज्यादा Ads लगाने से Google Earning कम देती है और Page की Speed भी Slow होती है। मेरा कहना है कि आप Ads कम Use करें

Use Fast Loading Template (Theme)[फ़ास्ट लोडिंग वाली टैबलेट यूज करें]

ब्लॉग वेबसाइट में Speed Loading वाली Template Theme Use करें। Speed Loading वाली Template SEO और Mobile-Friendly दोनों होना चाहिए, इससे आपका Blog Search में Improve होगा और Loading भी Fast होगी। fast loading से traffic अच्छा मिलेगा

Remove Background Image( बैकग्राउंड इमेज हटाए)

वेबसाइट के Background में image फोटो लगाना looking अच्छा देता है लेकिन blog loading के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए Blogger या WordPress में background Image Remove करें

Online Tools से Blog की Speed Loading Check करना और Loading Increase करना

हर कोई ब्लॉगर चाहता है की website blog पर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा Traffic और unique visitors आये. मैं उन सभी लोगो को कहना चाहुगा की आप सबसे पहले blog की loading speed करे, blog की loading बढ़ाने के लिए site को optimize करना होगा | website को optimize करने के लिए online tools की help लेनी होगी. Online loading test tools से आप blog की speed loading Slow होने का कारण पता लगा सकते है.online tools slow speed को speed बढ़ाने का option भी show होगा और उसको को कैसे FIX किया जाता है वो भी आपको वहां मिल जायेगा-

Best Hosting ख़रीदे (Fast Server)

अगर आपकी वेबसाइट WordPress पर हैं. तो Cheap Hosting का उपयोग ना करें. क्योकि उनका Server अच्छा नही हैं. कभी-कभी उनका Server Down हो जाता हैं. सर्वर डाउन से हम ट्रैफिक खो देते हैं. और हमारा पोजीशन भी गिर जाता हैं.

इसलिए सभी चीजो को ध्यान में रखना जाता हैं. इन्टरनेट पर बहुत सारे Website हैं. जिनकी loading speed बहुत अच्छी है. यदि आप होस्टिंग खरीदना चाहते हैं. hostgator or bluehost से ही ख़रीदे. Hosting Buy करने की process हमने बताई हैं- Hosting कैसे ख़रीदे?

Online tools से Website blogger और WordPress दोनों की speed test किया जा सकता है. और इन्ही tools से blog को optimize and Compress किया जा सकता है. Blog की speed traffic पाने की मायने रखती है. Google Search engine Or Visitors दोनों को पसंद करती है अगर आपकी site loading speed 80-85% से कम है. और speed Increase करना नही आ रहा है. तो web developer से contact कर सकते है. या howhindi.com पर [email protected] पर contact कर सकते है. Website Blog Loading Speed Badhane me koi problem आती है. तो निचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं.

34 thoughts on “Website Blog Ki Loading Speed कैसे बढ़ाये blog speed बढ़ाने के 10 Tips”

    • उसके लिए जितना सिंपल theme लगाओगे उतना अच्छा हैं. और इसकी एक ट्रिक जरुर शेयर करुगा. उसके बारे में जल्द ही पोस्ट लिखने जा रहा हूँ.

      Reply
  1. sir jab me html compress karta hu to ye massage Code must have a min of 8 bytes and max of 300kb, but it has 310069 bytes ata he me kya karoo
    aap ek baar chek karo freetechntrick. blogspot. com

    Reply
  2. Nice post Sir, Sir mere blog ki desktop par speed achi ha but mobile par uski speed bhut jayada slow ha . mera blog blogger.com par ha so app kya mujhe isko badane ka tarika bata sakte ha

    Reply
  3. Sir koi aisa offline tool bataye jisse image ko optimize kiya ja sake. Sir main jaanna chahta hoon blogger blog ki page size kitna rakhe to thik rahega

    Reply
  4. sir jab template change karte hai aur new template lagate hai to pervious widget ko delete karne ke baad kya uska kuchh data temlate me bach to nhi jata ?
    agar previous data bach jata ho to unhe theme me easily kaise find kar sakte hai aur delete kar sakte hai ?

    Reply
  5. Sir me w3 super cache plugin use karta hu air maine use acche se setup bhi kiya hua hai . Par jab mene gtmetrix me page speed test ki toh baki toh sab thik tha par page open time 6s tak bata raha tha . Ese kaise fix kare plz bataye

    Reply
  6. Very most powerful knowledge explain
    Sun Mere block ki speed bahut slow hai usse Mein banana Chahta Hoon Main Kai tarikai Apna Hoon Lekin speedbird nahi rahi hai ab Main Kya Karoon please ek baar review Kar Lijiye

    Reply

Leave a Reply to Aman Cancel reply