Website Blog को Google search console Webmaster Tools में Submit कैसे करते हैं

google search console engine
Photo of author

By Admin

Blog को Google search console Webmaster Tools में submit कैसे करें । How Submit Blog To Google Search Console Webmaster Tools in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब हम एक website बनाते हैं, तो सबसे important बात यह पता होना चाहिए की website Address को Google जैसे search engine list में कैसे Add किया जाता है। कुछ नए लोग free / paid Website बना लेते हैं लेकिन search engine में website को Submit/Add करना भूल जाते हैं। कुछ लोगों को यह भी नहीं पता कि Google या Other search engine में Website को कैसे submit किया जाता है। जब भी मैं नए लोगों से बात करता हूं जिनको Google search console(Google Webmaster Tools) के बारे में नहीं पता है। कुछ लोगों को यह नहीं पता होता है की Google search engine कैसे काम करता है।

वे यह सोचते हैं कि अपनी website को Google या other search engine पर list में add करने के लिए पैसे लगते हैं। जी बिल्कुल ऐसा नहीं है, आप अपनी website blog को Google search में free में दिखा सकते हैं। बस आपको एक चीज पर काम करना होगा जो आपके blog को search में लाने के लिए Google की help कर रहा है, वो है “Google Webmaster Tools”

Google search engine में Blog को कैसे Submit करें । how blog submit to Google search engine in Hindi

मैं इस post में Google के search engine में अपनी Google Sitemap Submitting करने के बारे में बताऊंगा । कुछ नए लोग यह जानना चाहते हैं कि अपनी website को Google search में कैसे लाते हैं, अपनी website की पोस्ट को google search में कैसे लाएं? सबसे पहले Google Webmaster Tools के बारे में एक बार जरूर जान लेंलें

Google Webmaster Tools क्या है

Google search console(Formerly Google Webmaster Tools) को Google Webmaster Tools भी कहते हैं यह free tools हैं। जो अपनी website को search में लाती है और control करती है। इसका काम website/Blog को सर्च इंजन में लाना। कभी आपने देखी है कि इंटरनेट पर कुछ चीज सर्च करने पर बहुत से website दिखाई देती है वो सब कैसे होती है? यह सब काम Google Webmaster Tools करता है, GWT का पहले गूगल सर्च कंसोल नाम था,अब इसका नाम बदल दिया है

Website Blog को Google Search Console(Webmaster Tools) में Add क्यों करें और इसके फायदे

Google के अलावा बहुत से सर्च इंजन है, Bing, Yahoo, Ask.com, DuckDuck Go, Baidu and Other सर्च इंजन है। लेकिन Google सबसे बड़ा सर्च इंजन है यह हम सभी जानते हैं,क्योंकि 90% लोग Google से ही अपनी प्रॉब्लम सर्च करते हैं। इसलिए ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Google सबसे बेस्ट इंजन है, और वैसे भी ads Earning में Google सबसे ज्यादा पैसे देती है।

अपने Blog को Google Search Engine में Website को कैसे submit करें

Step-1

  1. First Of All Google Search Console (Google Submission) Page पर जाएblog google search console submit hindi
  2. ऊपर बताये इमेज के अनुसार URL में अपना blog का url(Link) डाले
  3. i’m Not robot पर टिक करे(अगर टिक करने पर image show करे, तो photo को पहचाने के लिए कहा जायेगा सभी photo पर क्लिक करके verify करे)
  4. “submit Request” पर क्लिक करे

Submit Request पर क्लिक करते ही एक Notification इस प्रकार show होगा-screenshotsgoogle search console webmaster message

Step-2

  1. अब Webmaster Tools में जाये “Search Console” पर क्लिक कर दीजियेgoogle search console button hindi
  2. Next Search Console पर क्लिक करने के बाद next पेज open होगी, जिसमे blog का URL डाले और Add a property पर क्लिक करें-screenshots given BelowGoogle webmaster Add property url hindi

Step-3

  1. Add a Property पर क्लिक करने के बाद एक new page खुलेगा, जिसमे blog को verify करना होगा, verify करने के लिए बहुत से option दिखाई देंगे-1.Recommended Method 2. Alternative Methodgoogle webmaster tools verify code html
    1. 2nd option “Alternative Method” पर क्लिक करे
    2. “HTML Tag” पर क्लिक करे
    3. code को copy करे (Step-4 में code को paste करना है)
    4. verify Button पर दबाये (HTML Code को Blogger template में Paste करने के बाद ही verify Button दबाना है, अभी इसको ऐसे ही खुला रहने दो)

Step-4

  1. Blogger.com पर जाये और अपनी website को open कीजिये
  2. Theme>>Edit HTML>> पर क्लिक करे,वहां बहुत से HTML Code दिखाई देंगे
  3. उस codes में Control+F दबाकर <head> सर्च करना है Blogger html code paste search console webmaster toolsweb
  4. Step-3 में जो आपने code copy किया था, वो code <Head> के नीचे paste कर दे or theme save कर दे
  5. Ab “verify” Button दबा दीजिए(Step-3 में जो verify करना था)
  6. “Verify” पर क्लिक करते ही आपको एक successfully Message दिखाई देगा.वहां “continue” पर क्लिक कर दीजिए

ये हो गया आपका website Blog Ko Google Search Console me Blog ko Kaise add kare? How ADD Blog To Google webmaster Tools in Hindi? इस पोस्ट को पढ़कर आपने GWT(google webmaster Tools) में Blog को Submit कर दिया होगा। इसके बाद एक काम और बाकी रह गया, वो है Google search console(google webmaster tools) में Sitemap submit करना? यह पढ़े- Blog Sitemap को Google search Console में Submit कैसे करें

Note:-

  • website को google search में आने में 2-4 दिन लगते हैं
  • Blogger website or google webmaster Tools account दोनों की Gmail Same रखे(क्योंकि सेटअप करने में आसानी होगी)

22 thoughts on “Website Blog को Google search console Webmaster Tools में Submit कैसे करते हैं”

    • blog sitemap ko google search console me submit karne ke liye yeh post pde-https://howhindi.com/blog-sitemap-google-webmaster-tools-submit-hindi

      Reply
  1. sir aap site how hindi bahut achhi site hai…and search console ke bare me achhe se details se bataya hai…so easy post

    Reply
  2. sir ek bat puchni hai..jab mene google search console me url dala to niche “i’m not robot” par tick kiya to waha kuch chitra aaya tha..mene sabhi chitra par click kiya hai….all mark kr diya..verify nhi ho rha..tick nhi ho rha..kya karu

    Reply
    • chitra me jo sawal puche usi ke anusar tick kare…example shop, grass, sign board…ese kuch bhi sawal puchne par tick kare..jarur tick ho jayega…ek bar dyan se padkar image tick kare.

      Reply
  3. google search console ko google webmaster tools bhi kahte hai…thanks achha hua aapne bta diya..confuse ho rha tha google webmaster or search console alag hai ya same..very nice post and achhe se samjhane ke liye thanks bhai

    Reply

Leave a Reply to himmant Cancel reply