खुद की Website बनाकर पैसे कैसे कमाए? (Create a Website To Make Money)

website bnakar paise kaise kaye
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खुद की Website बनाकर पैसे कैसे कमाए? (Create a Website To Make Money). आज के समय में internet का उपयोग दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है|हम daily internet पर time spend करते है. कभी English की website से कुछ जानकारी लेते है. कभी song की website open करते है.

कभी आपने यह भी सोचा होगा, कि खुद की website कैसे बनाये? खुद की site बनाकर income किया जाये. दोस्तों क्योकि नही, आप भी खुद की website बनाकर पैसे कमा सकते है.

website के बारे में थोडा जानना होगा. आज के time में कोई भी income कर सकता है. बस, online earning के सही तरीके पता होना चाहिए.

मैं आपको इस article में घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहा हूँ, जिससे आप आसानी से online पैसे कम सकते है.

internet से पैसे कमाने के लिए कोई Qualification नही चाहिए. internet पर कोई भी काम कर सकता है. और website बनाकर income कर सकता है. boy, girl, student, woman, man, worker, आप में कोई भी qualification नही चाहिए. बस computer basic knowledge और होंसला होना चाहिए.

Website बनाने के बारे में Information

पैसे कमाने के लिए blog(website) बनाने की जरूरत पड़ती है| website blog 2 प्रकार से बनती है| एक free website और एक paid website| यह free blogger पर बनाया जाता है| और wordpress पर भी बनाया जाता है|wordpress पर paid website भी बनाया जाता है| india में ही नही, पुरे world में blogger पर ज्यादा website बना रखी है| और paid website भी बना रखी है| लेकिन मैं आपको बता दूँ, paid website बनाने से बनाने से पहले, free website पर blog बना के देखना चाहिए| और फिर उसमे work करके पैसे कमाया जा सकता है|

खुद की Website बनाकर पैसे कैसे कमाए

अब हम बात करते है, website कैसे बनती है? पहले की बात है, website बनाने के लिए html code programming की जरूरत पडती थी| आज बिना codding सीखे website को design कर सकते है| और customize करके website create कर सकते है| technology बदलने पर आप short simple 5 minutes में website create कर सकते है| मैं यहाँ website से पैसे कमाने की बात कर रहा हूँ|so मैं आपको 4-5 point के साथ details से समझाऊंगा ताकि आपको समझने में आसानी हो|

1.Create a Own Website |अपनी खुद की वेबसाइट बनाये

website बनाने के लिए programming language जैसे html, javascript, CSS, PHP, jquery etc. codding आनी चाहिए| अगर आपको इसका knowledge है|अगर इन चीजो का knowledge नही है, तो आपके पास 2 option है|

  • create website:- developer से site बना सकते है|
  • create blog:-wordpress, blogspot, joomla जैसे software से बना सकते है या blogging platform से site start कर सकते है|

अगर आप फ्री site बनाना चाहते है, तो आप blogspot.com site पर जाके बना सकते है | आप आसानी से 2-3 step follow करके site start कर सकते है|

2.Topic & Target Choose करे

जब आप site बना ले, तो आपको यह सोचना है, कि किस topic पर काम करना है. जैसे- healthy, shayari, blogging, etc choose करना है. ताकि आपको blog में सफलता मिले.

Website Topic:-

जब आप site बना ले , तो आपको यह सोचना है, किस topic पर site पर काम करना है, जैसे मैंने website से पैसे कमाने के बारे में लिखा है, आपको किस topic पर काम करना है| यह सोचे और topic choose करे.

Target & Focus on Site:-

site बनाने के बाद आती है| site पर target बनाना होता है| इसमें आपको यह decide करना है, कि किस topic पर काम करना है, और कितने दिन दिन में काम करना है| ताकि आप अपनी site को successfully बना सके.

3.Add content & publish

अपनी site बनाने के बाद आपको daily content post लिखे| और site पर publish करे| इसे नही कि फटाफट content post लिखा और site पर publish कर दिया|

content post लिखने से पहले decide कर ले, कि उस topic पर post google पर पहले से है. या नही. अगर बहुत कम है. तो आप उनसे भी अच्छा और perfect post लिखे|

मैं आपको content post के बारे में best tips बता रहा हूँ, जिनका follow करके आप site में success बना सकते है|

post को ध्यान से Read करे-

Non-Copyright Content:- ऐसा content post लिखे, जो google पर वो content ना हो, इससे आपके blog site पर अच्छे traffic आयेंगे| यह check करने के लिए google पर search करके देख जरुर देख ले | कही उस topic पर ज्यादा content post नही लिखा गया हो|अगर फिर भी उस topic पर post लिखना चाहते है, तो उनसे हटकर लिखे | किसी दुसरे website से copy नही करे|आप चाहे तो अपनी website को copy चोरी right क्लिक disable कर सकते है|

High Quality Post:-non- copyright content के अलावा दूसरा तरीका है, high quality content post लिखना| high quality content post लिखने से visitors दोबारा आना पसंद करेगा| और पढने में interest होगा| इसे blog के लिए अच्छा और ज्यादा earning करने का best तरीका है|

Readability Content:-इसके बाद आती है, content post readability बनाना| यानी visitors को पढने में आसानी हो|इसे visitors आपके blog को पसंद करेंगे| और दोबारा आना पसंद करेंगे|

Write For Visitors:- website बनाने के बाद post डालने की बात आती है, तो ऐसा content post लिखे जो visitors को पढना पसंद हो| visitors के लिए ज्यादा से ज्यादा post लिखे, और आपके blog पर और भी अच्छे traffic आयेंगे| अगर आपको website बनाकर पैसे कमाना है, तो यह सब करना जरुरी है| फिर देखना एक दिन जरुर success होगे| बस होसला और जूनून होना चाहिए|

4. Traffic On Website To Make Money [पैसे कमाने के लिए website पर Traffic लाये]

internet से पैसे कमाने के लिए केवल site बनाने का काम नही होता है| blog site से earning करने के लिए site पर traffic आना जरुरी है|

जब bog पर किसी भी प्रकार का Traffic नही होगा तो कमाई क्या होगी? इसलिए हमारे website से पैसे कमाने के लिए traffic बहुत जरुरी है|

जितने आपके blog पर visitors आयेंगे, उतने आप earning कर पाएंगे| एक बात और traffic google या other search engine से traffic आते है.

तो earn करने के लिए better है|अब आप सोच लो , google से ज्यादा traffic लाने के लिए क्या करना होगा?

मैं आपको site पर traffic लाने के लिए important tips short में समझा देता हूँ-

  1. online
  2. offline

Online Traffic include:-

इसमें google search engine में blog को submit करना, social media पर share करना, post में seo का follow करना, search directory में submit करना, advertisement करना.

content post को social media facebook पर promot करना, guest post करना. comment में अपना blog का link छोड़ना. जैसे बहोत से है. traffic के बारे में post भी किया है| इसे on page seo भी कहते है.

2. Offline Traffic include:-

Offline Traffic में friends, whatsapp, event, newspaper, कॉलेज friends, neighbours, other जैसे offline traffic के include आते है.

वैसे इनको off page seo भी कहते है. मैं आपको समझाने के लिए short तरीका बताया है|अधिक जानकारी के लिए seo guide follow करे.

Website से पैसे कैसे कमाए? Earn money From Website in Hindi

अब बात करते है, site से paise कैसे कमाते है? मुझे उम्मीद है, आपने अब तक website बना ली होगी, और उस पर content post भी डाल दिया होगा|

आपके wordpress/blogger पर अच्छे traffic भी आ गये| अब आगे सवाल आती है, खुद की website बनाकर kaise paise kamaye? tension लेने की जरूरत नही है|

मैं आपके लिए internet से पैसे कमाने के बहुत से तरीके लाया हूँ| जिसमे पर online वर्क करके घर बैठे-बैठे earning कर सकते है|

internet पर बहुत से ऐसे companies है, जो आपको अपना products और services का promot करने का promotion देती है| जिसमे से कुछ commission website owner को देती है|

खुद की Website से पैसे कमाने के तरीके-

  1. Advertising Ads
  2. Affiliate Marketing

#1. Advertising Ads

site पर ads लगाकर advertising दिखाया जाता है| कभी आपने देखा होगा, हर site पर ads क्यों लगे हुए होते है? ads होता क्या है? उनसे क्या फायदा मिलता है?

उन ads से ही blog owner को earning मिलती है. वरना internet की दुनिया नही होती है! ads advertising करके खुद की website पर कमी किया जाता है. इसे cpc और ppc ads भी कहते है.

#Advertising (CPC/PPC) Ads के प्रकार:-

  1. Adsense Ads
  2. Media.net
  3. Infolinks
  4. Revcontent
  5. Adbuff
  6. Chitika
  7. Clicksor
  8. Vibrant media
  9. blogads

इनमे से सबसे अच्छा site से पैसे कमाने के लिए adsense है| सभी advertiser site में से adsense सबसे better है| क्योकि यह सबसे ज्यादा trusted और commission देने वाला network है|

adsense से रूपए कमाने के लिए सबसे पहले आपको adsense पर account बनाना होगा| उसके बाद adsense की तरह से एक code मिलेगा.

उस code को adsense में डालकर verify करना होगा| तब जाके आपके blog पर ads दिखने शुरु हो जायेंगे| ads आपके content पर depend करता है |जब कोई visitor ads पर click करेगा,जिसे earning होगी.

#2. Affiliate Marketing Ads(PPS)

यह advertising ads ऊपर वाले ads से different है| इसमें cpc और ppc ads rule नही होता है| affiliate marketing ads से पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा और best ways है| जब हमारी site पर दिखाए गये ads पर क्लिक करके उस site से कोई product buy करता है, उसका कुछ commission हमें मिलता है| इसको pps(Pay Per Sell) भी कहते है| affiliate marketing में products का commission लेके अच्छी earning कर सकते है|

#Affiliate ads(PPC) के प्रकार:-

  1. vCommision
  2. Komli
  3. iCubeswire
  4. payoom
  5. Flipkart
  6. Amazon

इन site से हम अपने blog पर ads लगाकर commission ले सकते है | affiliate programme PPS(Pay Per Sell) पर काम करता है|जब हमारे site के ads पर क्लिक करके इनकी site पर जाकर कोई products buy करता है, तो हमे मिलता है|

affiliate marketing से commission 5-30% तक मिलता है, या इससे भी ज्यादा हो सकता है|adsense और affiliate से compare की जाये, तो affiliate marketing ही सबसे best है| क्योकि इसमें ज्यादा commission मिलता है|आप promot करके भी commission का ज्यादा फायदा उठा सकते है|

ये था, website बनाकर पैसे कैसे कमाए? website से income कैसे करते है? इस प्रकार आप site बनाये, और उस पर काम करे| बस काम इतना सा करना हो, कि आपके blog पर ज्यादा traffic आ जाये| और आपके blog को पसंद करने लग जाये| दुनिया में site बहुत बन चुकी है|

अच्छे traffic और visitors पाने के लिए आपको कुछ हटकर content डालना होगा| जिससे दुनिया को पता चल जाये, कि आप क्या करते हो? पर आपकी site पर क्या special जानकारी दी जाती है| तभी आप success होगे| और website से अच्छे पैसे कम सकोगे|

google खुद copy right blog पसंद नही करती है| मैं focus content का होता है| जो आप site पर post लिख कर publish कर रहे हो.

इस प्रकार खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमायें? इसके बारे में जानकारी कैसी लगी? मैं आपको suggestion करूँगा| आप सबसे हटकर website बनाये| और उन पर पैसे कमाए| आपको यह post कैसा लगा| अगर आपको अच्छा लगा तो हमारा fb page जरुर like करे. और comment भी करके जरुर बताये.

17 thoughts on “खुद की Website बनाकर पैसे कैसे कमाए? (Create a Website To Make Money)”

  1. Sit Meri website mein ek problem ho rahi hai jab bhi Amazon ke adds lagata hu mein website par to website unsecure hojati hai

    Reply
  2. वाह क्या समझाया है आपने क्या बात है सर बहुत ही अच्छा

    Reply
  3. Hello Aman,

    Sabse pehle mujhe aapka article kafi acha laga, jis tarah aapne pura detail me samjhaya ki blog yan website banakar kaise paise kamaye jaye.

    mera question ye hai ki hindi me blogging karke ham hamare blog ko kaise rank kara sakte hai? SEO ke alawa kya aur koi tips hai?

    Dhanyavad
    Andy Jadeja

    Reply

Leave a Reply to Aman Cancel reply