Prepaid or Postpaid Sim में क्या Difference है? [दोनों में क्या अंतर हैं?]

prepaid or postpaid sim deference antar hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Prepaid or Postpaid Sim में क्या होता है दोनों में क्या अंतर है. दुनिया में सभी फ़ोन use करते है| कोई Android Phone use करता है. कोई Iphone, कोई java, कोई chines use करता है.

इन सभी Phone में अलग अलग Sim use करते है. वैसे ज्यादातर Prepaid sim उपयोग करते है|अब आप सोच रहे है, Prepaid sim क्या होता है? आज मैं इसके बारे में details में बताने जा रहे हूँ.

sim दो प्रकार की होती है. एक Prepaid sim और second Postpaid sim. दोनों में बहुत फर्क है. दिखने में एक ही लगते है. ज्यादातर india में Prepaid sim customers है. लेकिन क्यों है? और Postpaid sim users कम क्यू? आज इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे.

मैंने देखा है, बहुत से लोग इसके बारे में ज्यादा नही जानते है. Prepaid में पहले recharge करो? और Postpaid में बाद में. इससे ज्यादा कुछ knowledge नही रहती है. मैंने सोचा, क्यों ना! इसके बारे में भी internet पर share कर दिया जाये. कुछ new लोग jio sim के लिए confuse हो रहे थे.

jio की sim Prepaid या Postpaid लू? दोनों में क्या फर्क है? कोई नुकसान तो नही होगा? जैसे बहुत सवाल पूछने लगते है.

Prepaid Sim क्या होता है? (What is Prepaid Sim in Hindi)

इसमें कई company के Sim होते है. Airtel, Vodafone, Idea, TATA DOCOMO, BSNL, Reliance Jio, other company के Prepaid sim होती है.

जिसमे Calls, sms, internet उपयोग करने के लिए पहले recharge करना पड़ता है. इसमें पहले recharge, बाद में Call पर बात करो. जब चाहे recharge करवाना पड़ता है.

Prepaid Sim का प्लान महंगा आता है. इसके अन्दर बहुत से offers आते है. emergency में 5, 10RS तक loan ले सकते है. साथ ही बहुत से Plans होते है.

जिसमें internet और balance दोनों का अलग-अलग Plans होते है. इसमें किसी भी प्रकार का internal चार्ज नही लगता है. हम जब चाहे बंद कर सकते है. और Postpaid में ऐसा नही होता है. अब हम बात करते है, Postpaid Sim के बारे में details से जानते है.

Postpaid Sim क्या होता है (What is Postpaid sim in Hindi)

इसमें भी वही बात होते है. बस Prepaid से उल्टा होता है. Postpaid sim में internet और calls के balance बाद में करवाना पड़ता है. Postpaid Sim पहले use करो और बाद में balance recharge करो.

कहने का मतलब यह है. हर month में bill देना पड़ता है. या साल के bill देना पड़ता है. Month और Anual plan दोनों Type के Bill होते है.

दोनों का Plans अलग-अलग होते है. Prepaid or Postpaid दोनों Sim के Plans बहुत अलग है.

Prepaid or Postpaid Sim में क्या Difference है?

India में customers ज्यादातर Prepaid sim use करते है? और Postpaid sim कम क्यू use करते है? क्योकि Prepaid sim में balance डलवाने पर ही हम calls, SMS, Internet कर पाते है. और Postpaid में बाद में.

Sim Prepaid और Postpaid में different निचे category से जानेगे-

categoryPREPAIDPOSTPAID
RechargePrepaid Sim में calls,internet, sms करने के लिए पहले(Before)  recharge करवाना होगाजबकि Postpaid Sim में इन सबके लिए बाद(After) में recharge करवाना पड़ता है
RC validityPrepaid sim में करवाए गये recharge की validity कोई limit नही है.Postpaid sim में recharge की monthly होती है. जो बाद में करवाना पड़ता है.
Plansसस्ते होते है. लेकिन business वालो के लिए Plans सस्ता नही है.इसमें Plans महंगे है. लेकिन business वालो के लिए सस्ता पड़ता है. क्योकि वो अधिक calls और internet चलाते है.
Emergencybalance ख़तम होने पर Emergency 5-10rs somthing मिल जाते है.इसमें Emergency की tension नही रहती है, क्योकि monthly plan है. और balance बाद में करना होता है.
Benefitsज्यादा calls, sms, internet use  करने पर benefit नही मिलता है. ज्यादा खर्च हो जाते है.Postpaid sim में ज्यादा use करने से benefits रहता है| (लेकिन internet limit से ज्यादा नही use कर सकते है)
Paymentइसमें credit card की जरूरत नही होती है.जबकि Postpaid Sim में credit card की जरूरत होती है.
Bill

 

 

इसमें bill नही आता है. जितना balance होगा उतना use कर सकते है.और इसमें bill आता है. चाहे आप calls और internet use करो या नही| बस limit आएगा.

SIM Prepaid Or Postpaid दोनों में कौनसा Better है? और क्यों?

Different between Prepaid or Postpaid in Hindi. यह देखने के लिए अलग-अलग company की अलग-अलग Plans होते है|

जिसमे Jio, Airtel, Vodafone, Idea, BSNL, Aircel, Telenor, MTNL, MTS India, etc. इन सभी के Postpaid और Prepaid अलग होते है.

Prepaid sim और Postpaid sim में कौनसा Better होता है? अगर इस matter में बात की जाये, ज्यादा call के लिए Postpaid sim सही रहता है. और कम करने के लिए Prepaid का use कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार Prepaid or Postpaid Sim में क्या Difference होता है? [दोनों में क्या अंतर हैं?] इसके बारे में समझ में आ गयी होगी. आजकल Prepaid SIM काफी अच्छा हो गया हैं. जिसमे Unlimited Calls, SMS Or 1-2GB Per Day मिलने लगा हैं. जो 249-599 रुपये के बीच मिल जाती हैं. यह अलग-अलग validity के आधार पर मिलती हैं.

अब आजकल यह सब प्लान 2018 में पूरा प्लान Change हो चूका हैं. अब Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Telenor, Uninor जैसे Unlimited Calls or internet की सुविधा मिलने लगी हैं. अगर आप Free Recharge या Discount के साथ Recharge करना चाहते हैं. तो यह पोस्ट पढ़े- Free Recharge कैसे करें? All SIM

26 thoughts on “Prepaid or Postpaid Sim में क्या Difference है? [दोनों में क्या अंतर हैं?]”

    • सभी कंपनी के अलग-अलग प्लान होते हैं. Jio Postpaid में 399 रु. Monthly और Airtel में 299/- रु. Monthly से start हैं. मेरा यही मानना हैं, Prepaid Plan ज्यादा अच्छा हैं.

      Reply
  1. Aur mera number 9714757822 is par calls karna agar gujarat me esa Sim mile ke pure India ma bat kar sake j&k me bhi chake esa sik chahiye

    Reply
    • आप बड़े अक्षर में PORT लिखकर 1900 पर एक SMS भेजना होगा. आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें कोड होगे. वह कोड आप शॉप वाले को दे कर prepaid से Port में change करवा सकते हैं.

      Reply

Leave a Comment