On Page SEO Optimize कैसे करें (2024 Update)

on page seo blog post
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

On Page SEO कैसे करें, Blog Post को Perfect Optimize करे? On Page Search engine optimization का use कैसे करें? One page seo से Google search Engine में First पेज पर Rank कैसे करें। इस बारे में हम यहां हिंदी में जानेंगे।

किसी blogger post को Google Search में First Rank लाना बहुत बड़ी बात होती है| हर कोई blogger चाहता है कि, Blog post को Google में First Page पर कैसे लाते हैं? यह SEO का पार्ट है| यह On Page SEO, Google search engine का फ्रेंडली है, जो हमें Post को Readability or SEO Friendly तैयार किया जाता है। जिसे Google SEO or Readability देखकर Blog Improvement करती है.

On-Page SEO कैसे करे 2024

On Page SEO से अपनी Blog post को Google search Engine में First Rank पर Fast Index कर सकते हैं।  मुझे किसी blogger ने पूछा कि, आपकी site की post इतनी Fast google search में कैसे आती है?

Blog post First पेज पर कैसे दिखाई देती है? Tips tricks बताइए? मैंने उनसे कहा कि, On Page SEO Post तैयार करें? SEO का फॉलो करें, Off Page SEO Post का यूज करें। फिर वह पूछते हैं कि, On Page Seo कैसे करें?

Off page SEO कैसे यूज करें? इसलिए मैं आज यहां ON PAGE SEO के बारे में Full detail Guides हिंदी में बताने जा रहा हूं। यह SEO blogger और वर्डप्रेस दोनों के लिए है। Blog Post ko ON PAGE SEO kaise kare?

मैंने पिछली post में बताया था, SEO क्या होता है? और Blog Post के लिए SEO क्यों जरूरी है? मुख्य रूप से SEO दो प्रकार के होते हैं ON PAGE SEO or OFF PAGE SEO. अब हम बात करते हैं कि, ON PAGE SEO क्या होता है? or क्यों जरुरी है?

Post को On-Page Optimize करना क्यों जरुरी हैं? 2024

blog post को on page seo कैसे करे? और क्यों जरूरी है? बिना on page seo के wordpress या blogger users कभी success life नही बन सकते है, ना ही blog search engine में rank मिलती है|

अपने post को google search में first page पर लाने के लिए on page seo,off seo का knowledge होना जरूरी है| साथ साथ seo करना भी आना जरूरी है| rank to improve search engine optimization

why my blog are not ranking on the first page of search engine? यानी कि मेरा blog search engine में first page पर क्यों नही आती है ? यह सभी के सवाल मनन में पैदा होती है| लेकिन मेरा एक ही suggestion है, blog post को seo(one page, off page) करो| यहाँ मैं on page seo के बारे में details बताने जा रहा हूँ, जिनको follow करके search engine में अपना blog का rank बना सकते है |

What is on page seo? । ओन पेज एसईओ क्या है? 2024

क्या होता है On Page SEO? इसे कैसे करते हैं? इस अब सवाल आपके मन में आ रहा होगा? SEO का मतलब है, search engine optimization. webpage में ऐसा post लिखना जिसे Google search में First Rank पर लाया जा सके। सीधे शब्दों में बात करें तो, On Page SEO का अर्थ है कि, Web page में लिखे गए Content post को google search पर First पेज में लाने की Practice करना। ON PAGE SEO में दोनों Content और HTML Source code पेज को Optimize किया जा सकता है। जिसके अंतर्गत Heading(H1,H2,H3,H4 .Etc), Title length, Keywords, Labels, Category, Meta Tag Description, other आते हैं।

इसके Opposite(उल्टा) OFF PAGE SEO में बाहरी Linking करना होता है, Linking & External singles करना। दूसरे शब्दों में OFF PAGE SEO social media Google Article Submission, Blog Marketing , जैसे बाहरी SEO Optimize किया जाता है। On PAGE SEO में Content post के अंदर और OFF PAGE SEO में Content post को छोड़कर Outside Optimize करना होता है। अब आप समझ गए होगे, ON PAGE or OFF PAGE में अंतर क्या है? अगर अभी भी समझ में नहीं आया है तो नीचे full Guide in Hindi समझाने जा रहे हैं।

ON PAGE SEO in Hindi

on page seo वह होता है जो google search पर First Rank लाने के लिए seo Optimize करते हैं । Search engine optimization में PAGE Title, Heading (H1-2-3-4), URL Structure, Permalink, Meta Description, Meta Tag, High-Medium CPC Keywords Use, Interlinking, Outbound linking Insert, First Paragraph SEO Use, Transactions Words Use, Image Alt Text Use, Keywords density, Other SEO किया जाता है। अगर आपको इन सब के बारे में नहीं पता है, कि On Page SEO कैसे Use करें? तो कोई बात नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं।

OFF PAGE SEO in Hindi 2024

on-page SEO वह होता है जो google search पर First Rank लाने के लिए SEO Optimize करते हैं । Search engine optimization में PAGE Title, Heading (H1-2-3-4), URL Structure, Permalink, Meta Description, Meta Tag, High-Medium CPC Keywords Use, Interlinking, Outbound linking Insert, First Paragraph SEO Use, Transactions Words Use, Image Alt Text Use, Keywords density, Other SEO किया जाता है। अगर आपको इन सब के बारे में नहीं पता है, कि On-Page SEO कैसे Use करें? तो कोई बात नहीं हम आपको बताने जा रहे हैं।

Blog Post में ON-PAGE SEO कैसे करें 2024

यदि आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है। और अपनी पोस्ट पर seo ऑप्टिमाइजेशन करना चाहते हैं। आप सही जगह पर आए हो।  अपनी पोस्ट को गूगल सर्च इंजन पर फर्स्ट नंबर पर लाने के लिए हमें बहुत कुछ करना होता है।  हमने  On Page SEO or OFF Page SEO  के बारे में बताया है। किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल को ON Page SEO  करने के लिए नीचे बताए गए कुछ स्टेप फॉलो करना होगा। जिससे आपको दूसरों से बेटर आर्टिकल लिखने में मदद हो सके।

PAGE Title SEO Friendly करें

PAGE Title SEO Friendly करना SEO का Main Important का पार्ट है। अपने Blog post और पेज का टाइटल यूनिक होना चाहिए, जिसके अंदर Title में main Keywords का Use होना चाहिए। यह use करने में बहुत ही Easy है, लेकिन इसका फर्क बहुत ज्यादा पड़ता है। mostly Keywords जो गूगल में ज्यादा search किए जाते हैं, वह Keywords Title का Use किया जाता है। लेकिन उस Keywords को Post Title के शुरू में रखे। अगर फिर भी आप Keywords का Use शुरू में नहीं कर पा रहे हैं , तो जितना हो सके उतना कोशिश कीजिए कि, Keywords PAGE के शुरू में आ सके। फिर भी कोई वाक्य या मीनिंग नहीं बन पा रही है तो, Keywords PAGE Title के End में ना रखें।

Post Title में “Modifiers” Use करे  for on Page Seo 

Modifiers को post title में add करने से Blog post को search engine में attractive बना सकते है| जब users google पर कुछ चीज कि जानकारी लेता है, तो वहां modifiers add हुए post पर ज्यादा क्लिक करते है| उन्हें आकर्षक करते है |modifiers जैसे-Best,  Top, New, Guide, reviews, details, Coolest, Perfect, आदि post title में add करके traffic Boots कर सकते है| और अच्छी rank प्राप्त कर सकते है|  

URL Structure (Permalink) SEO Friendly करें

 Permalink को हमेशा छोटा और Keywords के साथ बनाए। लंबा और बेकार URL को Ignore करें,अब में बताता हूँ, कैसे URL Permalink seo friendly बनाते है| example-

Bad URL SEO-

  • Howhindi.com/p-215646
  • Howhindi.com/on-page-seoblog-post-perfect-optimized-कैसे-करें-full-guide2017-update

Good URL SEO-

  • Howhindi.com/on-page-seo
  • Howhindi.com/Learn-on-page-seo
on page seo hindi
Good SEO URL Permalink

इसमें आप देखेंगे कि, Bad seo और Good seo में कितना फर्क है, लेकिन google में better Rank पाने के लिए url seo करना जरुरी है| आप सोच रहे होगे कि, ऐसा क्यों और कैसे? ऐसा इसलिए, क्योकि google blog post के permalink में शुरु के 3-5 words को ही ज्यादा value देती है| और google से better Rank भी उन्ही को मिलती है|और google search engine, short url को किस तरह focus और attractive करती है| google most keywords को bold करती है, दूसरी तरफ users को attractive करती है, और क्लिक करने के ज्यादा chance बढ़ जाते है|

Stop Word

url को भी SEO करते है | जब आप post title लिखते है, तो url में stop words भी आ जाते है| stop words seo के लिए अच्छा नही है|

The Focus Keywords Use On First Paragraph

focus keywords का use करना भी seo के लिए important है| keywords क्या होता है? keyword कैसे use करते है? यह भी आपके मनन में सवाल आ रहा होगा, अगर नही जानते है तो, इसका मतलब भी समझा देता हूँ| ऐसा keywords जो users google में जो search करते है, उस words को लेकर focus करना| जैसे आप मेरे post में देख रहे है, On Page seo क्या होता है? और कैसे use करे? इसमें main keywords On Page Seoहै|

On page seo keyword paragraph
Paragraph Keywords Use

ऊपर image देख के समझ सकते है, मैंने most keywords”seo”, “On page seo”, “search engine optimization”, “google search”, आदि को focus किया है| ध्यान रहे , कोई भी post तैयार करते समय keywords का use 100-150 शब्दों के अन्दर होना चाहिए| दूसरी ओर search engine शुरू के keywords को ज्यादा read करता है, और search result में index और show करता है.

Image Alt Text use करके on-page SEO करे

only content post लिखना ही सब कुछ नही होता है| इसके अलावा अगर आप post में image और video का भी use करते है, तो और भी seo image से better rank मिलता है| कई blogger कोई भी post तैयार करते तो बस image बना लेते और post में छाप देते है, जबकि उसमे ना तो image का कोई name दिया होता है, और ना ही seo search rank मिलता है | इसलिए अपने post में seo image alt text में photo का name देना चाहिए.

image alt text optimization

ऊपर दिखाए गये image को समझ सकते है| यहाँ मैंने image का name डाला है| और upload करने के बाद “Alt Text” में image का name keywords के साथ लिखा है| जो short और keywords के साथ use किया है| इससे google image को read करता है और rank increase करती है | एक बात यह भी ध्यान रखे, image कि size बड़ा नही होना चाहिए| so size 10-15 KB की बनाये, image आकार में बड़ा न रखे| जितना कम हो सके,उतना कम आकार में रखे|

image Description

img content post में use करते समय alt text name के साथ साथ उसका description भी लिखे| इससे को google को समझ में आ जाता है, कि इस image में क्या है और किस बारे में post लिखा गया है| और users के लिए भी समझने में आसानी होती है| post में pic 100 words के बराबर होता है |

img alt tag one page seo

photo कि size KB में resize करने के लिए online site से भी किया जा सकता है| image compress online site- optimizilla.com. पर img को compress किया जा सकता है| अगर img को compress नही करते है तो site कि loading स्पीड slow होती है| इससे search engine batter rank decrease होता है |so website wordpress और blogger को स्पीड loading बढ़ाये|

Related Image use करे

website blog में content post लिखने के अलावा related image(img) का भी use कर सकते है| blog post में जिस topic पर post लिखने जा रहे हो, उस topic से related pic add करे| इससे users उस pic को देख कर समझ जाये, कि यह post किस बारे में लिखा है| और दूसरी बात social media पर share करने से भी pic show होती है| इससे इन्टरनेट users attractive होते है| और उस blog कि लिंक पर click करने के chance ज्यादा बढ़ जाते है| इसलिए एक featured img blog post में add करे|

But ध्यान रखे, image post से related और attractive बनाये| इसे visitors ज्यादा आते है और bounce rate भी कम होगा, और daily time on site बढेगा| और visitors ज्यादा देर तक रुकता है, साथ ही alexa rank improve होगा|

Words Count Per Post 

wordpress या blogger के content post में  seo के लिए minimum 300-500 words जरुर लिखे, जितना ज्यादा हो सके,उतना ज्यादा लिखे| उस post में keywords का भी use करे| इससे use करने से blog traffic increase होगी, और google में अच्छी rank मिलेगी| अगर आप content लम्बा लिखते है तो और भी अच्छी बात है|

वैसे, official रूप से post count कि कोई limit नही है| इससे लम्बे समय तक पदों में better rank रहता है| उदाहरण के लिए, यह post 2000 words से ऊपर है| ज्यादा  लम्बा लिखने के लिए keywords planner tools का use कर सकते है, आपको बहुत से online site मिल जाएगी|  post से related keywords use करने से google search engine में better rank मिलता है|

keywords density

keywords density का मतलब यह है, कि post में कितने keywords बार बार use किया है, focus keywords कितनी बार use हुआ है| इसके लिए आपको content post में minimum 2-5% keywords का use करे| इसे google search engine देखता है, कि आपका content किस बारे में है| एक ही keywords बार बार use ना करे| google robot चेक करके search engine से banned कर सकता है| और rank पर इसका असर पड़ता है| और blog में success नही मिलता है| इसलिए में आज आपको बता रहा हूँ, अच्छे से keywords का use करे और repeat ना करे|

Internal linking [most Tips]

internal linking वो होता है, जो content post में post से related post replace करते है | internal linking करने से on page seo बढ़ता है, और visitors ज्यादा देर तक blog पर रुकता है| यानी कि, आपके blog post के अन्दर आपके post से related post की link डालना| आपके blog post कि interlinking से blog readers आपके blog पर और अधिक time तक रुकेगा| इससे आपके blog में other page को भी alexa rank improve करने में हेल्प करेगा| और bounce rate बढेगा|

जब interlinking करे, तो keywords को anchor text के रूप में use करने की try करे| interlinking करना one page seo का most tips है| और दूसरी बात, interlinking से visitors को post में ही सारी जानकारी उसी post में मिल जाती है| और internling पर क्लिक करके visitors को और अधिक जानकारी प्राप्त करता है| इसलिए यह internal linking blog post में use करे | इसलिए अपने blog post on page seo जरुर improve करे|

External Linking

अपने blog post को linking करने के अलावा other website कि भी linking करने का एक बढ़िया तरीका है| बाहरी website कि link को post में linking करते है, उसको external linking करते है| केवल उसी website कि ही linking करे, जो Outside website कि जानकारी आपके post में दी गयी है |

while external linking(external linking करते समय) केवल उसी website की ही linking करे, जिस website पर trusted हो| अथार्त, trusted website से ही linking करना चाहिए| फिर भी, अगर आपको किसी website के authority और popular website पर doubt हो तो, उस ख़राब website को nofollow Tag का use करके bad linking से avoid कर सकते है|

trusted website के लिए dofollow links और trustworthy/बेकार, अविश्वसनीय website के लिए NoFollow links tag का use करना चाहिए| dofollow और nofollow links का use करके google search result में first page पर ला सकते है| इसके साथ साथ trust less website का nofollow tag use करके आपके blog post को like करेंगे, और site rank पर कोई bad effect नही पड़ेगा|

दोनों internal linking और external linking को ध्यान रखे तो on page seo बढेगा| और search rank improve होगा| अब आपको समझ में आ गया होगा, कि दोनों internal linking और external linking से on page seo कैसे करते है? और इसका कैसे use होता है?

Meta Tag optimization

meta tag description seo

आपको every blog post के साथ एक unique और related meta description add करना चाहिए| जब आप blog post में target keywords का use करते है, तो उस Target keywords को Meta description में भी use करना चाहिए| meta tag से google search result में blog post के निचे shorts words में description दिखाई देता है| इस description में focus keywords add किया जाता है| जिससे readers search result में post के निचे लिखे short शब्दों को पढकर समझ जाता है, कि website की post में क्या लिखा है? और किसके बार में लिखा है?

अगर आपकी Blogger या WordPress website में Meta Tag Description नही है,तो blogger में meta tag Description Add करे और WP blog के लिए “WP Meta SEO” Plugin install करके add करे|

Labels /Category Use

blogger और wordpress में content लिखते समय labels, category का use करना चाहिए| labels or Cateory use करने से visitors को post article ढूंढने में आसानी होती है| अगर आपकी site blogger plotform पर है| और कोई भी content post लिखते है, तो side में category का option दिखाई देता है| वहां post से related category जरुर add करे| इससे visitors आपकी site पर अधिक समय तक ठहरेगा| और time on site बढेगा और bounce rate कम होगी| blogger में labels add करे

example– suppose मैंने on page seo के बारे में post लिखा है| मैं इसको seo, blogger, wordpress labels में add किया हूँ| इस प्रकार आप भी post से related labels add जरुर करे| और अगर आपकी blog wordpress platform पर है, तो labels जरुर add करे| क्योकि wordpress के labels google search engine में आते है|

Heading [H1, H2, H3, H4, etc.]

कई blogger या wordpress writer post लिखते समय h1, h2, h3 का मतलब नही समझते है? बस मनन मर्जी से h1 , h2 जैसे heading tag use करते है| हर किसी को यह नही पता होता है, कि body tag(heading tag) से search engine में क्या improve होता है| search engine content का heading चेक करता है| और चेक करता है, कि आपकी post में क्या important है?

येही कारण है कि, keywords rich heading most usefully है | heading में keywords use करने से search improve होता है| बढ़िया rank मिलता है| इसलिए content में h1, h2, h3 heading tag seo के लिए use करे|

Interesting(Attractive) content

search engine optimization के लिए और traffic बढ़ाने के लिए Interesting post लिखे| अगर आपकी website में कुछ special और real working content डालते है, तो visitors दोबारा visit करना पसंद करेगा| content post ऐसा तैयार करे, कि post को देख के impress हो जाये| interest post में keywords का भी use जरुर करे| आपका blog में जरुर traffic बढेगा और visitors बढ़ेंगे|

यदि आप low quality content और trick से traffic लेन कि try कर रहे है, तो आप fail हो जाओगे| traffic कुछ दिन के लिए आएगा, मगर long time तक traffic नही आयेंगे| और visitors कि संख्या कम हो जाएगी| अधिक traffic पाने के लिए visitors क्या search करते है ? क्या questions और answers ज्यादा search करते है? उस topic पर content लिखे| keywords target करके article लिखे |

Post Big & Unique

post big और unique लिखने से search engine में rank improve बढेगा| कोई भी post तैयार करते समय यह ध्यन रखे, कि वो post कही किसी ने नही लिखी है| पहले वो post google पर search करे| अगर already google पर है, फिर भी उस topic पर post लिखना चाहते है, तो उससे अच्छा और  लम्बा लिखने का try करे| मेरा suggestion है, आप unique content लिखे है, जो google पर वो post ना हो|

content post लिखते समय हमेशा बड़ा लिखे| कम से कम 500 शब्द के जरुर लिखे | मेरा suggestion है, आप 1000 words के content लिखे| और दिल से लिखे | वैसे तो search engine optimization के लिए minimum 300 वर्ड मायने है| इसकी कोई limit नही है | better rank पाने के लिए unique content ज्यादा लिखे|

Other On Page SEO Techniques (Tips)
  • Don’t use Stop word on URL
  • ADD multimedia(video, slide)
  • content words minimum 500 words
  • meta description less 500 words
  • page load speed optimize
  • use Long Tail Keywords

इस प्रकार blog post on page seo करके google search में first page पर improve कर सकते है| अब आप समझ गये होगे, कि blog post on page seo कैसे करे, और website on page  seo करके traffic कैसे बढ़ाते है|और इससे आपका blog page google में better rank मिलेगा | अब हम अगले post में सीखेंगे off seo क्या है और कैसे करे ?

blog post on page seo कैसे करे| अगर आपको यह post अच्छा लगा है तो share करना नही भूले और हमारा facebook page like करना ना भूले| मुझे उम्मीद है यह post आपको हिंदी में बहुत कुछ सिखने को मिला है| और आप जरुर अपने website को भी better rank पाने के लिए on page seo का follow करेंगे | अगर on page seo से related कुछ सवाल पूछना है, तो comment करके सवाल पूछ सकते है| How Hindi site पर advance seo के बारे में जरुर share करूँगा | धन्यवाद

19 thoughts on “On Page SEO Optimize कैसे करें (2024 Update)”

  1. आपकी Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge

    Reply
  2. Aap ne on page seo ke bare me bahut achi jankari shere ki he. Or aap me apne is article ke jariye logo ko ache se samjhaya h.

    Reply

Leave a Reply to shrey kumawat Cancel reply