Off Page SEO क्या है? Blog का OFF Page SEO कैसे करे

off page seo optimization
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OFF Page SEO क्या है? Blog का OFF SEO कैसे करे? Off Page SEO Technique कैसे use करते है? OFF Page SEO किसलिए जरुरी है? क्यों उपयोग करना जरुरी है? इन सभी कि जानकारी हम आज howHindi Site पर बताने जा रहे है| इससे पहले मेने Post में on page SEO कैसे करे? के बारे में बताया था. और SEO क्या है? इससे क्या फायदा है? इन Posts कि जानकारी नही ली है, तो पहले उन्हें read करे.

Because(क्योकि) on page SEO Post लिखते समय किया जाता है, जबकि off page SEO Post लिखने के बाद किया जाता है | यानी कि आतंरिक और बाहरी ! मैं आपको recommend कहना चाहुगा, कि off-page SEO क्या है? और कैसे करे? के बारे में जानने से पहले On Page SEO के बारे में एक बार जरुर पढ़े. तभी आगे आपको OFF-PAGE SEO के बारे में समझ में आएगा | मैं यह मान कर चलता हूँ, कि आपने इन दोनों article SEO क्या है? What is SEO? कि Post read कर ली है |और आपको on page SEO के बारे में समझ में आ गया है.

अब हम सीखते है, OFF Page SEO के बारे में| इससे पहले मैं एक बार फिर से OFF-page SEO or On-page में different जान लेते है | ताकि आपको आगे चलकर कोई problem ना आ जाये | साथ ही आप यह भी जान सके, website blog कि traffic increase कैसे करे ? blog पर traffic कैसे बढ़ाते है ? इन सभी कि जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ जाए | और  blog को top first page पर rank प्राप्त कर सके |

SEO क्या है? What is SEO?

SEO का Full Form search engine optimization | इससे समझने के लिए आपको simple भाषा में समझाने कि कोशिश करूँगा,अपने blog पर traffic और visitors लाने के लिए जो तरीका अपनाते है| उसको simply लैंग्वेज में SEO कहते है| दुसरे सब्दो में, blog पर high traffic लाने के लिए social media पर share करते है, promot करते है | उसी तरह search engine Google, Bing, Yahoo etc. से unique visitors लाते है| उसके लिए content को SEO करना होता है | website पर real unique traffic लाने के लिए जो भी काम करते है, उससे search engine optimization कहते है |

ON Page SEO क्या है?

हमने पिछले Post में बताया था, कि on page SEO Post के अन्दर करते है| यानी कि website Post लिखते समय on page SEO करते है, जैसे Post के अन्दर Post Title Heading (H1, H2, H3), URL Structure, Permalink, Meta Description, Internal linking, External Linking, Paragraph, Keywords, Image ALt Text, Category, Tags, आते है | अधिक जानकारी के लिए यहाँ से पढ़े- On Page Page

OFF Page SEO क्या है?

Blog Post on page SEO करने के बाद आती है Off-page SEO, जिन्हें बाहरी public में optimize किया जाता है | जैसे social media, Guest Post, Form Submission, Commenting, google plus, facebook, Ping, backlink आते है | इसके बारे में अधिक जानकारी के निचे देखे-

Blog का OFF Page SEO कैसे करे | How Off Page Seo in Hindi

अपने blog का off page SEO Optimization करने से Search Engine page rank improve होता है | कई new blogger और WordPress users Post लिखते है तो publish कर देते है | कुछ off page SEO को follow नही करते है| लेकिन google पर अच्छे ranking पाने के लिए OFF page SEO भी करना जरुरी है | चलिए जानते है, website Post off page SEO कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

Social Media Share करे (OFF Page SEO improve)

अपने blog content Post लिखने के बाद Post को social media पर share करना जरुरी है | अगर हम Post को social नेटवर्किंग site पर share नही करते है, तो हमारे site पर traffic slowly बढता है | off page SEO का सबसे important social networking site आती है | social media जैसे-facebook, Twitter, Google plus आते है| हर blog चलाने वाले को social media पर page और group जरुर बनाना चाहिए |

इससे social network पर share कि गयी Post boots और pageviews increase होता है | धीरे धीरे visitors direct blog पर visit करने लग जाते है | share कि गयी Post article पर क्लिक करके blog पर Post को पढना पसंद करते है | लोगो के सामने website का name भी हो जाता है | social media page group में हजारो और करोडो लोग होते है, उनमे से 500-1000 लोगो तक content viral हो जाता है | मैं यहाँ Post share करने के लिए most social media का name बता रहा हूँ, जिसका use करके blog पर 50 % Traffic बढ़ा सकते है.

facebook share to Increase Traffic

facebook सबसे popular social media website है, FB देश के हर कोने में इसका उपयोग करते है यहाँ तक छोटे-बड़े लोग भी facebook पर online रहते है | इसलिए facebook website पर Traffic बढ़ाने के लिए सबसे best way है, FB से traffic इनक्रीस करने के लिए facebook page like बॉक्स लगाये

Google Plus page & Group to Get Traffic in Hindi

second नंबर पर आता है google plus social networking. google plus भी group और page बनाये जाते है, जहाँ blog Post को share किया जाता है | google plus पर content Post को share करने पर google search engine से search करने पर भी google plus से भी index होते है | और Post search result में show करता है | इसलिए content publish करने के बाद google plus पर भी content daily share करे |

यह भी off page SEO में आता है | जिससे traffic बढ़ा सकते है| सबसे खाशियत बात यह है, कि social share google plus पर share करने के बाद search result में 10 minute बाद ही search में आने लगती है | इससे हर blogger को फायदा है| मैं भी google+ को Top social network मानता हूँ | मैं जब भी Post publish करता हूँ , तो सबसे पहले google plus पर share करता हूँ, अगर आप blogger पर हो तो, google+ auto share features enable करके इसका फायदा उठा सकते है |

Article Submission To Another Blog

कुछ लोग कहते है blog Directory Submission अच्छा तरीका नही है| इससे कोई फायदा नही है | Article Post दुसरे कि website पर submit करने से कोई backlink नही मिलता है | लेकिन मैं कहता हूँ Post को other website blog पर submit करने से बहुत फर्क पड़ता है | दुसरे कि website पर publish करने से अपनी website कि rank बढता है. और google से अच्छा Pageviews Improve होता है.

मैं मानता हूँ, कि इससे देरी से rank result मिलता है, लेकिन ऐसा करना बहुत फायदा है |जिन्हें guest Post कहते है| मैं कहता हूँ, आप भी guest Post करके other site से अपनी website पर visitors ला सकते है| visitors को हमारी website के बारे में भी पता चलता है कि यह Post कौनसी website ने Post publish की है | जिसमे Post के अन्दर आपका name और website कि link दी होती है.

Blog Directories To Submit Your Blog (Verified Blog All Search Engine)

अपने website को google search engine से unique traffic लाने के लिए google webmaster Tools में submit कर दिया होगा| शायद bing, yahoo search engine directory पर blog को submit कर दिया होगा| लेकिन क्या आपको पता है, इसके अलावा और भी blog directory available है| google search engine से traffic के अलावा other directory sites से भी website से traffic ला सकते है| आप सोच हो रहे होगे, कि other directory submission कौनसा बाकी रह गया है|

मैं आपको top best Blog submission website list के बारे में बताने जा रहा हूँ| जिसमे blog को submit करके blog traffic और बढ़ा सकते है| और google पर अपनी website कि अच्छी rank बढ़ा सकते है |

TOP Blog Submission Directory website List to Get Traffic More

  1. http://www.blogflux.com
  2. http://www.cipinet.com
  3. http://www.freetoprankdirectory.com
  4. http://www.freedirectorysubmit.com
  5. http://www.findsites.net
  6. http://fuelmyblog.com
  7. http://www.linkpedia.net
  8. http://somuch.com

यह top best Blog-Directories website पर submit कर सकते है| Blogger or WordPress दोनों users के लिए blog directories में submit करना चाहिए.

search engine Submission your Blog

सबसे मैं off page SEO search engine submission आता है| हम सभी जानते है search engine एक webmaster tools है | जो अपने website blog को google, bing, yahoo/Yandex webmaster tools में submit किया जाता है| google webmaster tools search console search console में submit करके blog पर high traffic बढ़ा सकते है| क्योकि हम सभी जानते है google search engine से ही हर problem का solution ढूंढते है |इसलिए blog को google search engine पर submit किया जाता है |

सिर्फ SEO फ्रेंडली content Post लिखने और social media पर share करने से ही traffic नही आता है | बल्कि off page SEO का main important काम यहाँ से शुरु होता है| अगर आपको website से पैसे earning करना चाहते है, तो आपके blog पर organic traffic भी आना जरुरी है| यानी कि google जैसे search engine से भी visitors लाना जरुर है| आपको इसलिए ज्यादा कुछ करने कि जरूरत नही है| बस एक बार google, bing, yahoo, yandex जैसे search engine पर submit करके verify करना होगा | इसके बाद blog sitemap को google webmaster tools में add करना होगा |

Forum Submission करके Off-Page SEO Increase करना

forum submission क्या होता है? form submission के simple अर्थ मंच होता है| कहने का मतलब यह ही कि किसी दुसरे के मंच पर connection करना, सवालो के जवाब देना, suggestion देना, advice देना, community करना| जिससे लोग attract होते है जानने लगते है| ठीक उसी प्रकार website भी एक forum submission होता है|

इसमें बस इतना काम करना है, किसी popular website पर comment करना, किसी person के सवालों के जवाब देना, उनके पूछे गये सवाल पर link देकर जवाब देना, advice & suggest करना| आदि जैसे forum submission करके blog traffic और improve कर सकते है| यह off page SEO का भी भाग है| यह off page SEO main advance SEO है| मैं आपको best do-Follow backlink site list बताने जा रहा हूँ, जिससे off page SEO increase कर सकते है और traffic boots कर सकते है.

S.NForum Submission sitesDAPAPR
1https://www.flickr.com/help/forum/en-us98619
2http://www.chronicle.com/forums88444
3https://bbpress.org/forums79647
4http://www.addthis.com/forum100578
5http://stackexchange.com1047

Social Bookmarking से Content Post share करके Off Page SEO Activity करे

social Bookmarking से blog कि traffic बढ़ा सकते है| social bookmarking site पर content Post share किया जाता है. शायद आपको इसके बारे में नही पता होगा. बहुत से professional blogger इस तरीके को अपनाते है| जिससे traffic और high हो जाता है| मैं आपको recommended कहना चाहूँगा. आप भी अपना content Post को bookmarking site पर जरुर share करे. यहाँ तक कि image, video, Post को share कर सकते है| off page SEO का इस्तेमाल करने का सबसे best तरीका है.

जैसे- अपनी Website कि image share करने के लिए Pinterest का use कर सकते है. यह सबसे Popular site है. जिस पर Blog कि image Pinterest पर pin करके traffic increase कर सकते है. google, Bing, yahoo जैसे search engine भी Pinterest site को index करती है. जो google पर search करने पर Pinterest site में Publish किये हुए Post भी search में आ जाती है. जिससे Traffic और Rank बढेगा.

Pinterest site के अलावा Diigo, Bibsonomy, Twinery जैसे bookmarking site पर भी share कर कर सकते है.

Other Tips Blog Post को OFF Page SEO कैसे करते है?

अब बात आती है ऊपर बताये गये blogger/WordPress Post को off page SEO कैसे करते है? के बारे में बताकर आपने off page SEO normally follow कर लिया होगा. लेकिन अब आती है Other Tips जिन्हें आप follow करके blog Post को off SEO कर सकते है.

कई लोग Normal off page SEO follow करते है. जैसे FB, Google plus और Twitter पर Post को Share कर देते है. इसके अलावा और भी कई तरीके है. जिन्हें follow करके blog और Blog Post को High Position पर ला सकते है. हम आपको बताने जा रहे है other tips और advance blogger Post को off page SEO कैसे करे?

Image Submission (Blog की image Share करे)

जैसे कि मेने ऊपर content share करने के बारे में बता चूका हूँ. social media share पर Image/photo को Pinterest पर करके traffic पा सकते है| यह सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है. हमारे image को traffic में बदलने का best way है.

अपने blog Post कि featured image set करते है ताकि वो link share करने के साथ साथ photo भी दिख जाए| इसलिए बात यह है, कि content का जो featured image बनाये जाता है उसको pinterest, photo bucket, picasa, flicker, जैसे image media पर share करके image से traffic ला सकते है| इसमें एक बात का ध्यान हमेशा ध्यान रखे| जब कि photo को photo media से traffic लाने के लिए image के साथ link भी share डाले| और image के साथ watermark भी use करे| जितना हो सके तो watermark हर picture में blog का watermark जरुर use करे| इससे visitors watermark देखकर हमारे blog website तक पहुच सके |

इस प्रकार image पर watermark का use करके image media पर share करके blog कि traffic बढाये| मैं आपको Top image submission sites list का name बताने जा रहा हूँ| जिस पर image share करके off page search engine optimization के साथ traffic बढ़ा सकते है | मैं sites list Alexa rank, Domain authority(DA), page authority(PA) के साथ बता रहा हूँ-

S.N.image Submission SitesAlexaPADA
1http://picasa.google.com187100
2.https://www.facebook.com397100
3https://www.imgur.com479391
4https://www.instagram.com189698
5https://www.tumblr.com489398
6https://www.flickr.com3669697
7.https://www.photobucket.com9478088

Video Submission से Optimize करना

अपने blog के लिए video tutorial या video submit करते है | यह भी एक off page SEO techniques के अतंर्गत आते है| website पर Post डालने के साथ साथ video बनाकर youtube या video media पर share करते है, तो ये भी off page SEO का important का भाग माना जाता है.

आप चाहे तो video बनाने का काम नही करते है तो कम से कम अपना blog का information & Introduction short video बना सकते हैं. और उसको youtube पर upload कर सकते है.

मेरा suggestion website Post के साथ साथ youtube जैसे video sharing sites पर video share करके blog पर traffic boots कर सकते है. blog Post के साथ साथ video page rank improve होगा.

Top Video Sharing Sites List

S.N.Video Sharing Sites
1.http://www.youtube.com
2.http://www.dailymotion.com
3.http://www.veoh.com
4.http://www.vimeo.com
5.metacafe.com
6.vidmax.com
7.atom.com

Infographic Submission

infographic submission भी submit site है. यह एक local social Media की तरह होती है. infographic submission social media के माध्यम से search engine optimization सबसे अच्छा और best technique है. यह data और information के साथ समन्वित होते है. infographic submission पर submit करके blog website और blog content Post को high rank प्राप्त कर सकते है.

Blog की off-page SEO करने के लिए infographic sites पर submit करके blog traffic और google rank प्राप्त करे-

Best Infographic Submission Websites List

S.N.website listDAPAPR
1.http://visual.ly84877
2.http://www.reddit.com/r/infographic99554
3.http://infographiclove.com26382
4.http://submit infographics.com44504

Document sharing site

हमारे blog Post को off page SEO करने का सबसे अच्छा तरीका है| document sharing site पर document share करने भी एक best तरीका है| document में website page को pdf file में convert करने तरीका होता है | जिसमे webpage को pdf file document बनाकर blog पर डाल सकते है | इससे visitors Post को download करके offline भी पढ़ सकता है |

साथ ही document file को online sites पर भी share कर सकते है | जिससे visitors हमारे site पर आना पसंद करेगा | और google पर page rank बढेगा | blog पर traffic बढ़ने के chance होगे | online website पर document या pdf file share करने के लिए अलग से site पर share करना होता है | मैं आपको best top sites का name बता रहा हूँ| जिस पर share करके website कि traffic बढ़ा सकते है | off page SEO increase कर सकते है |

Document Share Sites List-

  1. issuu.com
  2. slideshare.net
  3. en.calameo.com
  4. free.yudu.com

सवाल और जवाब(Question/Answer)

सवाल जवाब करने से भी website Post का off page SEO कर सकते है| नही समझे? चलो मैं समझाता हूँ? सवाल जवाब से website को off page SEO कैसे करे? यह समझने के लिए पहले off page SEO का मतलब तो आप जानते है | जैसे मैंने ऊपर समझाया था| Post के अन्दर को छोड़कर| बाहरी की कि ध्यान देना| यहाँ तक कि एक क्लिक में social media में share करना| social media पर जब भी Post share करते है तो  वह Post का link भी साथ में होता है| visitors उस link पर क्लिक करके हमारी website पर आ जाते है|

ठीक, उसी प्रकार किसी popular website या social media sites पर पूछे गये सवाल का जवाब link के साथ देकर किया जाता है| जिससे users उस link पर क्लिक करके blog आ जाते है | इस प्रकार सवाल जवाब से blog Post और website दोनों का off page SEO किया जाता है| इससे google पर SERP मिलेगा| और हमारी Post अच्छे position में search में आता है | सवाल जवाब देकर off page SEO से भी बढ़कर होती है | आप Quora, Yahoo answer जैसे form को join करके website कि link डालकर दुसरो help कर सकते है|

Last Words

यह हो गया website ka off page SEO kaise kare? off page SEO in Hindi? blog Post को OFF page SEO करके google search engine में first page पर kaise laye? first page improve traffic blog Post Hindi?Off page SEO tips trick in Hindi. हमने Off page SEO के सभी topic पर cover करने की कोशिश की है| अगर कोई topic missing हो गया है| तो हमे comment करके जरुर बताये | साथ ही आप कौनसा off page SEO technique का use करते है? उसका जवाब भी हमे comment में जरुर बताये| off page SEO क्या है? off page SEO कैसे करते है? से related सवाल जवाब, सुझाव ? जरुर पूछे और बताये | हमारे blog HowHindi site से daily free Post प्राप्त करने के लिए subscribe करे |

3 thoughts on “Off Page SEO क्या है? Blog का OFF Page SEO कैसे करे”

Leave a Comment