Jio wala Recharge Plan के बारे में देखने को मिलेगा। जिओ रिचार्ज प्लान के फूल लिस्ट 2024, अगर आपके पास रिलायंस जिओ की सिम है। और आप जिओ सिम के रिचार्ज प्लान की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हो। 2024 के बाद प्रीपेड जिओ रिचार्ज प्लान में काफी बदलाव किया गया है। जिसमें आपको 4G, 5G इंटरनेट डाटा प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की जानकारी पेश किया है।
रिलायंस कंपनी में अलग-अलग प्राइस की कैटेगरी के हिसाब से रिचार्ज प्लान ऑफर किया गया है। जो आप अपना जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप जियो के कस्टमर है तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हमने 2024 New Jio Recharge Plan की full list की जानकारी दी गई है।
Jio का 1GB डाटा वाला प्लान
- Jio का 209 रुपए वाला प्लान: डेली के 1GB डाटा प्लान के लिए सबसे पहला ऑप्शन 209 रुपए का प्लान हैं। इसमें आपको रोजाना 1GB डाटा इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोजाना मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 22 दिनो के लिए है। यानी total 22 GB internet डाटा मिलेगा।
- Jio का 249 रुपए वाला प्लान: जिओ प्लान में सबसे सस्ता रिचार्ज 249 रुपए का भी है। जिसमें रोजाना 1GB डाटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अनलिमिटेड कॉल मिलेगा। और 100 sms प्रतिदिन मिलेगा। यह प्लान अब तक का सबसे बढ़िया और सबसे सस्ता जिओ का प्लान है।
Jio का 1.5GB इंटरनेट डाटा वाला प्लान
1.5GB per day वाला प्लान में सबसे सस्ता जिओ का प्लान देख रहे हैं। तो नीचे यहां देख सकते हैं-
- Jio का 199 रुपए वाला प्लान: 1.5GB इंटरनेट डाटा प्लान आपको 199 रुपए में मिल जायेगा। इस प्लान की वैधता 18 दिन की है। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 100 sms दिया जाएगा।
- Jio का 239 रुपए वाला प्लान: इस प्लान के अंतर्गत आपको 1.5GB इंटरनेट डाटा रोजाना मिलेगा। जिसमें अनलिमिटेड कॉल मिलेगा। और 100 sms रोजाना दिया जायेगा। इसकी वैलिडिटी 22 दिन का रहेगा। यानी कुल 33GB इंटरनेट डाटा पैक मिलेगा।
- 299 रुपए jio का रिचार्ज प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन हैं। इसमें भी 1.5GB per day(रोजाना) मिलेगा। यानी कुल 42GB मिलेगा। जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान में से एक 299 रुपए वाला प्लान है। इसमें रोजाना 100 SMS मिलेगा और अनलिमिटेड कॉल 28 दिन तक दिया जायेगा।
- 319 रुपए वाला jio रिचार्ज प्लान: यह जिओ का कैलेंडर मंथ प्लान हैं। जिसमें आपको 1.5GB प्रतिदिन मिलेगा। जिसकी वैधता पूरे एक महीना की मिलेगी। अर्थात यदि 30 दिन का महीना है तो पूरे 30 दिन के वैलिडिटी मिलेगी। और अगर 31 दिन का महीना है तो आपको पूरे 31 दिन के वैलिडिटी मिलेगी। रोजाना 1.5GB, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और ऐप्स बेनिफिट्स मिलेंगे।
- 329 रूपये वाला jio रिचार्ज प्लान: जिओ का 329 रुपए वाला प्लान में आपको डेली 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी। यानी 329 रुपए के प्लान में कुल 42GB डाटा आता है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस मिल जाएगा। Jio saawn pro का बेनिफिट मिलेगा।(जिसमें एड्स फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड कॉलर ट्यून दी जाएगी)। यह जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन से लैस प्लान है)
- 579 रुपए वाला jio रिचार्ज प्लान: जिओ का 579 रुपए वाला रिचार्ज प्लान में डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। जिसकी वैधता 56 दिन तक रहेगी। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस दी जाएगी। इसमें जिओ एप बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
- 666 रुपए वाला Jio रिचार्ज प्लान: जिओ का 666 रुपए वाला रिचार्ज प्लान में डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा 70 दिनो की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इसमें भी फ्री अनलिमिटेड कॉल और 100 डेली एसएमएस दिया जाएगा। जिओ का ऐप बेनिफिट में मिलेंगे। 70 दिनो का सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान हैं। जो पहले 84 दिनों की थी।
- 799 रुपए वाला Jio रिचार्ज प्लान: जिओ का 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान में अब 799 रुपए का हो गया है। यानी 84 days वाला प्लान 666 रुपए का था, वो अब 799 रुपए का हो गया हैं। जिसकी वैधता 84 दिन तक की हैं। इसमें भी फ्री अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस मिलेगा। साथ ही जिओ एप फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।
- 899 रुपए वाला जिओ रिचार्ज प्लान: जिओ कंपनी के इस प्लान में भी 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान है। इसमें आपको जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी। जो एड्स फ्री म्यूजिक और अनलिमिटेड जिओ ट्यून मिलेगी। इसमें 1.5 जीबी डाटा डेली मिलेगी। और अनलिमिटेड कॉल और 100 sms डेली मिलेगा।
Jio का 2GB डाटा वाला प्लान
2 GB per day वाला रिचार्ज प्लान की लिस्ट चाहिए, तो नीचे यहां देख सकते हैं-
- Jio का 198 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ कंपनी के 198 रुपए का प्लान में डेली 2GB मिलेगी। और जिसमें सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी। इसकी वैलिडिटी 14 दिन तक दी गई है। और डेली 100 sms मिलेगा। 5जी मोबाइल फोन यूजर के लिए 5जी अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगी।
- Jio का 349 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: डेली 2GB इंटरनेट डाटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान हैं। यानी आपको रोजाना 2जीबी मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिन तक हैं। इसमें भी सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल मिलेगी। और डेली 100 sms मिलेगा। इसके अलावा 5जी मोबाइल यूजर के लिए 5जी अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगी।
- Jio का 448 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: इस रिचार्ज प्लान में 2GB इंटरनेट 28 दिन वैधता के साथ मिलेगी। जिसमें आपको सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे। और जिओ आपको रोजाना 100 sms देता है। इसके अलावा जिओ एप तथा अन्य फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- Jio का 629 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ सिम के लिए 629 रुपए के प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ 2GB per day मिलेगी। यानी रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा मिलेगी। यानी टोटल 112 GB मिलेगी। जिसकी वैधता 56 दिनों तक मिलेगी। और प्रतिदिन 100 SMS दिया जायेगा।
- Jio का 719 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान में सबसे लंबी अवधि मिलेगी। जिओ कंपनी के 719 रुपए के प्लान में आपको 2GB data रोजाना मिलेगी। फ्री अनलिमिटेड कॉल और 100 sms की सुविधा दी जा रही हैं। साथ ही जिओ एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
- Jio का 749 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ में 749 रुपए के प्लान में 72 दिन के लिए रोजाना 2GB डाटा की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 20GB+ एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यानी कुल 164GB मिलेगी। जिसमें आपको 72 दिनो तक वैधता दी गई हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 sms की सुविधा मिलेगी। और जिओ एप सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी।
- Jio में 859 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ में 3 महीने वाला यानी 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान 859 रुपए में मिलेगा। जिसमें आपको 2GB डाटा डेली मिलेगी। 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 100 sms मिलेगा। कुछ इंटरनेट डाटा पैक आपको 168GB मिलेगी।
- Jio में 899 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: सबसे लंबी अवधि के लिए सबसे बेस्ट प्लान 899 रुपए का है। 90 दिनो की वैधता के साथ आपको रोजाना 2GB डेली के साथ 20GB एक्स्ट्रा डाटा मिलेगी। साथ में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस दी जाएगी। 2024 में फिलहाल 5G यूजर्स के लिए पूरी अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दी गई है। साथ ही जिओ एप्स सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी।
- Jio में 949 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान में Hotstar mobile सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलेगी। और 84 दिनो की वैधता के साथ डेली 2GB डाटा ग्राहकों को दी जा रही है। इस प्लान में जिओ एप सब्सक्रिप्शन के अलावा अन्य एप्स के सब्सक्रिप्शन भी दिए जा रही है। साथ ही अन्य जिओ एप सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी दी जा रही है।
- Jio का 999 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: 98 दिनों तक वैलिडिटी वाला जिओ का 999 रुपए रिचार्ज प्लान में भारतीय जिओ यूजर्स का 2GB इंटरनेट डाटा डेली मिलेगी। जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट और डेली 100 sms दिया जायेगा। टोटल 196 जीबी के साथ आपको जिओ एप सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी जा रही है।
- Jio का 1028 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ में 1028 रुपए वाला प्लान में कस्टमर को डेली 2GB 5G इंटरनेट डाटा के साथ 84 दिनों तक वैधता मिलती हैं। वही प्लान में डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा ₹50 कैशबैक व SWIGGY ONE LITE का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- Jio का 1029 रूपये वाला रिचार्ज प्लान: PRIME VIDEO MOBILE EDITION का सब्सक्रिप्शन के साथ 2GB डेली का लाभ मिलेगा। जिसकी वैधता 84 दिनों तक है। वही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोजाना दिया जाएगा। प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी 84 दिन तक है। और जिओ एप सब्सक्रिप्शन का भी लाभ दिया जाएगा।
- Jio का 1049 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: SONY LIV, ZEE5 और जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन के साथ जिओ यूजर्स को 1049 रुपए के प्लान में 84 days के लिए दे रही हैं। वही आपको 2GB per day, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। जिओ ऐप तथा अन्य ऐप के सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 84 दिनों तक दे रही है।
- Jio का 1299 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ कंपनी ने इस प्लान में Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ ही डेली 2GB डाटा इंटरनेट 84 दिन की वैधता दे रही है। और अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस इस प्लान में दे रही है।
Jio का 2.5GB डाटा वाला रिचार्ज प्लान
2.5 GB per day वाला रिचार्ज प्लान की लिस्ट चाहिए, तो नीचे यहां देख सकते हैं-
- Jio का 399 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ कंपनी के इस प्लान में 399 रुपया वाला प्लान में आपको 2.5 GB डाटा डेली के साथ 28 दिन तक वैलिडिटी मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलती है। 5G यूजर के लिए 2024 में 5G अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है।
- Jio का 3599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: 365 दिन के लिए जिओ का रिचार्ज प्लान में से 3599 रुपए में मिल रही है। जिसमें आपको 5G इंटरनेट डाटा के साथ डेली 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस इस प्लान में उपलब्ध है। बाकी जिओ एप सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। यानी यह प्लान 1 साल के लिए जिओ रिचार्ज प्लान है।
- Jio में 3999 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: 1 साल के लिए जिओ रिचार्ज प्लान में से एक प्लान 3999 में भी मिल रही है। इसकी भी वैलिडिटी 365 दिन तक है। साथ ही Fancode का सब्सक्रिप्शन भी मिलती है। 5G इंटरनेट डाटा के साथ डेली 2.5GB डाटा मिल रही है। वही अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस दे रही है। जिओ एप का सब्सक्रिप्शन भी मिल रही है।
Jio के 3GB डाटा वाले प्लान 2024
3 GB per day वाला रिचार्ज प्लान की लिस्ट के बारे में जानने के लिए नीचे देखें-
- Jio में 449 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: जिओ सिम में 449 रुपए वाला रिचार्ज प्लान में 5G डाटा के साथ डेली 3GB मिलेगी। जिसमें सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेगी। इसकी वैधता 28 दिन रहेगी। और जिओ एप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
- Jio में 1199 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: 84 दिन वाला जिओ रिचार्ज प्लान में 1199 रुपए में डेली 3GB 5G इंटरनेट डाटा के साथ मिलेगी। अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
- Jio में 1799 रुपए वाला रिचार्ज प्लान: Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 3GB डाटा कुल 84 दिन तक वैधता मिलेगी। अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलेगा। जिओ एप का सब्सक्रिप्शन भी इसी में शामिल है।
Jio Freedom Plan
- जिओ का 355 रुपए वाला प्लान: रिलायंस जिओ के सिम में 355 रुपए वाला प्रीपेड प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी लाभ दे रहा है। इसमें 25 जीबी मिलती है। जो बिना FUP लिमिट के मिलती है। जिन्हें जिओ फ्रीडम प्लान के नाम से भी साइट पर लिस्ट किया गया है।
Jio 5G ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान
अगर आपके पास 5G मोबाइल फोन है। और अपने 4G प्लेन का रिचार्ज कर लिया है। जिसमें डेली 1.5GB प्लान रिचार्ज कर रखा है तो यह आपके लिए है।
- 51 रुपए वाला jio डाटा प्लान: इस प्लान में आपको 3GB 4G डाटा मिलेगा। यह प्लान daily 1.5GB डाटा प्लान 30 दिन या 30 दिन से नीचे कोई भी डेली 1.5GB वाला कोई भी प्लान लेते है, तो 51 रुपए के रिचार्ज पर आपको 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसकी वैलिडिटी आपके एक्टिव बेस प्लान तक रहेगी।
- 101 रुपए वाला jio डाटा प्लान: इस प्लान में आपको 6GB 4G डाटा मिलेगा। 1GB डाटा डेली वाला कोई भी प्लान के साथ 101 रूपये का रिचार्ज करने के बाद आपको 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इतना ही नहीं और यदि आपने डेली 1.5 GB का 1 महीने से 2 महीने तक वैलिडिटी वाले प्लान का रिचार्ज करवाते हैं और ऊपर से 101 रुपए का रिचार्ज पर आपको 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसकी वैलिडिटी आपके एक्टिव बेस प्लान तक रहेगी।
- 151 रुपए वाला Jio डाटा प्लान: 151 रुपए के प्लान में आपको 9GB 4G डाटा मिलेगा। यदि आपने डेली 1.5 GB का 2 महीने से 3 महीने तक वैलिडिटी वाले प्लान का रिचार्ज करवाते हैं और ऊपर से 101 रुपए के रिचार्ज पर आपको 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसकी वैलिडिटी आपके एक्टिव बेस प्लान तक रहेगी।
Jio वाला रिचार्ज प्लान की Full List 2024 Update
जिओ वाला रिचार्ज प्लान की लिस्ट
यह भी पढ़े:-
- Jio सिम नंबर कैसे निकाले? पता करें (जिओ नंबर चेक कोड)
- Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें [Jio/Airtel/VI]
- PhonePe से रिचार्ज कैसे करें [Airtel, Jio, Idea, Vodafone All SIM]
- Jio Sim का नंबर, इंटरनेट डाटा, बैलेंस कैसे चेक करें
- ऑनलाइन Jio सिम कैसे ख़रीदे [घर बैठे होम डिलीवरी)
- Jio नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करे/लगाये [Active Free Hello Tune]
जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है?
अगर आप जियो में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। तो यह आपके लिए ही है। अगर आप डेली इंटरनेट डाटा नहीं चलाते हैं और अनलिमिटेड कॉल वाला रिचार्ज प्लान देख रहे हैं तो नीचे अफॉर्डेबल जिओ पैक प्लान की लिस्ट बताई गई है।
>> Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान की डिटेल चाहिए तो यहाँ पढ़े
1899 रुपए वाला जिओ का सस्ता रिचार्ज प्लान
रिलायंस जिओ कंपनी ने जिओ सिम यूजर्स के लिए 1899 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल और टोटल 24 GB इंटरनेट उत्तर का लाभ दे रही है। जिसकी वैधता 336 दिन तक है। जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान यही है। और यदि आपका 24 जीबी इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो आप इंटरनेट डाटा पैक अलग से छोटे-छोटे पैक खरीद सकते हैं। जैसे 139 रुपए का रिचार्ज पर 12 जीबी डाटा पैक अलग से खरीद सकते हैं। जिसकी वैधता आपके एक्टिव बेस प्लान पर रहेगा।
479 रूपये वाला jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
रिलायंस जिओ सिम में 479 रुपए का रिचार्ज प्लान पर आपको 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ टोटल 6GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। यह प्लान भी जिओ का सबसे सस्ता प्लान है।
189 रुपए वाला जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
मोबाइल फोन जिओ सिम के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 189 रुपए का है। जिसमें आपको टोटल 2GB इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन तक है। जिओ सिम के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 189 रुपए का है।
जिओ एंटरटेनमेंट प्लान की लिस्ट
JioTV PREMIUM Plan 175: 175 रुपए में आपको जिओ टीवी प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। इस प्लान में 10 जीबी डाटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में कुल 12 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह SONY LIVE, JIO CINEMA, ZEE5, Lionsgate Play, DISCOVERY+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, JioTV का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
JioTV PREMIUM Plan 448: 448 रुपए में आपको जिओ टीवी प्रीमियम प्लान का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। ट्रू 5G इंटरनेट के साथ 2 GB डेली 4G के हिसाब से कुल 56 GB डाटा और डेली 100 sms दिया जाएगा। इस प्लान में कुल 12 OTT का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह SONY LIVE, JIO CINEMA, ZEE5, Lionsgate Play, DISCOVERY+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode, JioTV का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Netflix Plan: 1299 रुपए के प्लान में Netflix mobile का प्लान शामिल है। इतना ही नहीं Daily 2GB / day के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। नेटफ्लिक्स की वैलिडिटी भी 84 दिन की मिलेगी। इस प्लान में ट्रू 5G अनलिमिटेड का लाभ भी दिया गया है।
Netflix Plan: 1799 रुपए के प्लान में Netflix Basic का प्लान शामिल है। इतना ही नहीं Daily 3GB / day के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। नेटफ्लिक्स की वैलिडिटी भी 84 दिन की मिलेगी। इस प्लान में ट्रू 5G अनलिमिटेड का लाभ भी दिया गया है। Netflix के अलावा JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Prime Video Mobile Edition: 1029 रुपए में prime video mobile edition का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ट्रू 5G अनलिमिटेड के साथ 4G Daily 2 GB डाटा रोजाना दिया जाएगा। प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 84 दिन हैं। अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 sms के साथ कुल 168 जीबी डाटा मिलेगा। प्राइम वीडियो के अलावा अन्य एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
Disney+ Hotstar Plan: disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 949 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं। जिसमें आपको प्रो 5G अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ daily 2 GB मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 एसएमएस का पैक भी शामिल हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनो तक हैं। जबकि disney+ हॉटस्टार मोबाइल की वैलिडिटी पूरे 3 month (90 दिन) की है। टोटल 168 GB 4G डाटा के साथ अन्य एप्स JioTV, JioCinema (premam not include), JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलती है।
FanCode Plan: इस प्लान की कीमत 3999 रुपए हैं। जिसमें आपको 365 दिन तक मिलेंगे। ट्रू 5G के साथ डेली 2.5 GB Data , अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS रोजाना देता हैं। इस प्लान की वैलिडिटी भी 1 ईयर हैं। यानी पूरे 365 दिन का प्लान हैं। साथ ही आपको FanCode का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। FanCode के अलावा JioTV, JioCinema(प्रीमियम नही), JioCloud जाति सब्सक्रिप्शन भी दे रहा हैं।
JioSaavn Pro Plans: यह प्लान 329 रुपए का हैं। जिसमें रोजाना 1.5 GB डाटा, 100 SMS, और अनलिमिटेड कॉल मिलेंगे। साथ में बिना एड्स के JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। जिसमें आप अनलिमिटेड कॉलर ट्यून या जिओ ट्यून लगा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन हैं।
JioSaavn Pro Plans: यह प्लान 889 रुपए का हैं। जिसमें रोजाना 1.5 GB डाटा, 100 SMS, और अनलिमिटेड कॉल मिलेंगे। साथ में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन हैं। जियोसावन के अलावा JioTV, JioCinema(प्रीमियम नहीं), JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
Zee5 SonyLiv Combo: 1049 रुपए प्लान में आपको Zee5, SonyLiv का सब्सक्रिप्शन 84 दिन का मिल जाएगा। जिसमें आपको daily 2 GB /Day, UNLIMITED Call और Daily 100/ Day SMS मिलता है। ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन तक रहेगी।
जिओ का 28 दिन वाला रिचार्ज कितने का है?
जिओ का 28 दिन वाला रिचार्ज 189, 249, 349, 399, 448, 449 रुपये का है। 189 रुपए में आपको अनलिमिटेड कॉल और कुल 2 GB डाटा मिलेगी। और 300 SMS दिया जाएगा। 249 रुपए में 28 दिन वाला प्लान में डेली 1 GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलेगा। यानी कुल 28 GB डाटा का लाभ मिलेगा।
क्या मैं केवल कॉलिंग के लिए जिओ रिचार्ज कर सकता हूँ?
जी हाँ! जिओ में केवल कॉलिंग वाला रिचार्ज वाला 189 रुपए का हैं। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन तक की हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल मिल के साथ 2 GB डाटा भी मिल जाएगा।
1 महीने के लिए कौन सा जिओ डाटा प्लान बेस्ट है?
1 महीने के लिए 299 रुपए वाला जिओ डाटा प्लान बेस्ट हैं। इसमें डेली 1.5 GB इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस का लाभ मिल जाएगा। इसके अलावा 249 रुपए का भी हैं। जो 1 महीने के लिए जिओ डाटा प्लान बेस्ट हैं। 249 रू. में आपको डेली 1 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल, daily 100 SMS का लाभ मिलेगा।
जिओ का 90 दिन का रिचार्ज कितने का है?
जिओ का 90 दिन का रिचार्ज 799, 859, 899 रुपये का हैं। इसमें 799 रुपये के रिचार्ज पर डेली 1.5 GB डाटा इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल, रोज 100 SMS का लाभ मिलेगा। 859 रुपये के रिचार्ज पर डेली 2 GB डाटा इंटरनेट, फ्री कॉल, और रोजाना 100 SMS पैक मिलता हैं। वही 899 रुपये का रिचार्ज जिओ का 90 दिन का रिचार्ज प्लान हैं। 899 रुपये के प्लान में Daily 2 GB Data, Free Call, Daily 100 SMS का लाभ मिलता हैं।
जिओ का 199 वाला रिचार्ज कितने का हो गया है?
जिओ का 199 वाला रिचार्ज की वैलिडिटी अब 18 दिन की कार दी गई हैं। इस प्रीपेड प्लान में डेली 1.5 GB इंटरनेट (कुल 27 जीबी), अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और JioTV, JioCinema, JioCloud आदि का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जिओ का 1 महीने वाला रिचार्ज प्लान कितने का हैं?
जिओ का 1 महीने वाला रिचार्ज प्लान 299 रुपये का हैं। इस प्लान में डेली 1.5 GB डाटा इंटरनेट, डेली 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलता हैं। साथ ही JioTV, JioCinema, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं। 349 रुपये में भी 1 महीने वाला रिचार्ज प्लान मिलता हैं। इस प्लान में 1.5 GB की जगह 2 GB डेली डाटा इंटरनेट मिलेगा।
जिओ का 2 महीने वाला रिचार्ज प्लान कितने का हैं?
1. जिओ का 2 महीने वाला रिचार्ज प्लान 579 और 666 रुपये का हैं। 579 रुपये के प्लान में डेली 1.5 GB डेटा इंटरनेट (कुल 84 GB डाटा), डेली 100 SMS, Unlimited Calling मिलता हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन तक की हैं।
2. जिओ का 2 महीने वाला रिचार्ज प्लान 666 रुपये का भी हैं। इस प्लान में डेली 1.5 GB डाटा इंटरनेट( कुल 105 GB डाटा इंटरनेट), अनलिमिटेड कॉल, रोज़ाना 100 SMS पैक मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों तक की हैं।
3. जिओ का 2 महीने वाला रिचार्ज प्लान 629 रुपये का भी हैं। इस प्लान में ट्रू 5G अनलिमिटेड डाटा के साथ डेली 2 GB इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल, रोज़ाना 100 SMS मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन तक की हैं।
जिओ का 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान कितने का हैं?
1. जिओ का 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान 799 रुपये का हैं। इस प्लान में डेली 1.5 GB इंटरनेट (कुल 126 GB डेटा इंटरनेट), अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS रोज़ाना मिलेगा। वैलिडिटी 84 दिनों तक हैं।
2. जिओ का 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान 859 रुपये का भी हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की हैं। इस प्लान में ट्रू 5G अनलिमिटेड डेटा के साथ डेली 2 GB डाटा (कुल 168 GB डाटा), अनलिमिटेड कॉल, डेली 100 SMS पैक देता हैं।
जिओ में केवल कॉलिंग वाला रिचार्ज प्लान कितने हैं?
जिओ में केवल कॉलिंग वाला रिचार्ज प्लान 479 रुपये का हैं। जिओ का 479 रुपये वाला प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों तक हैं। साथ ही कुल 6 GB डाटा इंटरनेट, 1000 SMS भी मिलेगा। jiotv, JioCinema, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।