Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 2025 जाने कौनसा प्लान सस्ता पड़ेगा?

Jio Ka Sabse Sasta Recharge Plans
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Ka Sabse Sasta Recharge Plan Konsa Hai? अपने मोबाइल सिम के लिए कौनसा रिचार्ज सस्ता पड़ेगा। इन्टरनेट चलाने के लिए इन्टरनेट data pack जरूरत होती हैं। jio, Airtel, VI (Vodafone Idea), तथा अन्य कंपनी में रिचार्ज महंगा हो गया हैं। अब सबसे सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौनसा हैं? इस बार सवाल उठता हैं।

जिओ सिम में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 479 रुपए का है। जिसमें अनलिमिटेड कॉल और 6GB के साथ 84 दिन तक वैधता दी जा रही है। यह प्लान जिओ प्रीपेड यूजर के लिए है।

2025 इंडिया में लगभग सभी jio और Airtel, vi, BSNL कंपनी की सिम use करते हैं।

jio 4G 1GB Data Per Day (1GB/Day), 1.5GB / day, 2GB/day, 2.5GB, 3GB वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है? या जिओ का सबसे सस्ता अनलिमिटेड कॉलिंग वाला रिचार्ज प्लान कौन सा है?

3 Month वाला सबसे सस्ता Recharge Plans, 1 Year वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है? सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 5G अनलिमिटेड कौन सा है? सबसे सस्ता रिचार्ज कैसे करें? जैसे तमाम सवाल पूछते रहते हैं। लेकिन जिओ में रिचार्ज महंगा होने के बाद रिचार्ज प्लान में बदलाव किया गया है। अपडेटेड न्यू रिचार्ज प्लान में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है?

विषय-सूची

Jio का सबसे सस्ता Recharge Plan 2025

jio में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौनसा हैं? यह जानने के लिए आप सही जगह पर आये हैं. आइये देखते हैं, jio का सबसे सस्ता रिचार्ज कौनसा हैं? और अपने मोबाइल jio सिम नंबर पर रिचार्ज कैसे करें? jio में रिचार्ज कैसे करते हैं? और सबसे सस्ता रिचार्ज कौनसा हैं? साथ ही साथ jio रिचार्ज प्लान की लिस्ट भी शामिल किया गया हैं।

Jio sim का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौनसा है? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौन सा है? 2025 New Update

अगर आप जियो में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। तो यह आपके लिए ही है। जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 479 रुपए का हैं। जिसमे 3 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और 6 GB data पैक मिलेगे। अगर आप डेली इंटरनेट डाटा नहीं चलाते हैं और अनलिमिटेड कॉल वाला रिचार्ज प्लान देख रहे हैं तो नीचे अफॉर्डेबल जिओ पैक प्लान की लिस्ट बताई गई है।

Jio Ka Sabse Sasta Recharge Plan Details in Hindi

1899 रुपए वाला जिओ का सस्ता रिचार्ज प्लान

रिलायंस जिओ कंपनी ने जिओ सिम यूजर्स के लिए 1899 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉल और टोटल 24 GB इंटरनेट उत्तर का लाभ दे रही है। जिसकी वैधता 336 दिन तक है। जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान यही है। और यदि आपका 24 जीबी इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है तो आप इंटरनेट डाटा पैक अलग से छोटे-छोटे पैक खरीद सकते हैं। जैसे 139 रुपए का रिचार्ज पर 12 जीबी डाटा पैक अलग से खरीद सकते हैं। जिसकी वैधता आपके एक्टिव बेस प्लान पर रहेगा।

479 रूपये वाला jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

रिलायंस जिओ सिम में 479 रुपए का रिचार्ज प्लान पर आपको 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ टोटल 6GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। यह प्लान भी जिओ का सबसे सस्ता प्लान है।

189 रुपए वाला जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

मोबाइल फोन जिओ सिम के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 189 रुपए का है। जिसमें आपको टोटल 2GB इंटरनेट डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन तक है। जिओ सिम के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 189 रुपए का है।

Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लिस्ट New 2025

Benefits(Unlimited voice &SMS plans)Validity(days)New PlanPrice (Rs)

Monthly
2 GB28189
1 GB/day28249
1.5 GB/day28299
2 GB/day28349
2.5 GB/day28399
3 GB/day28449
2-month Plans1.5 GB/day56579
2 GB/day56629
3-month Plans6 GB84479
1.5 GB/day84799
2 GB/day84859
3 GB/day841199
Annual24 GB3361899
2.5 GB/day3653599
Data add-on1 GBBase plan19
2 GBBase plan29
6 GBBase plan69
Postpaid30 GBBill cycle349
75 GBBill cycle449

जिओ का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान

जिओ का सबसे सस्ता 1 GB प्रीपेड प्लान

जिओ के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान 209 रुपए का प्लान है। यह जिओ का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान मे से एक है। जिसमें आपके बच्चे 1GB डाटा डेली मिलेगी। यानी आपको कल 22 GB इंटरनेट मिलेगा। 209 रुपए प्लान की वैधता 22 दिन हैं। और अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 sms मिलेंगे। साथ ही आपको जिओ एप Jio TV, Jio Cinema(प्रीमियम नहीं है), JioCloud के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।

209 रुपए वाला प्लान के अलावा 249 रूपये का प्लान भी मौजूद है। और डेली 1 GB इंटरनेट पैक मिलेगा, आपको कुल 28 GB मिलेगा, बाकी इसमें भी same अनलिमिटेड कॉल एसएमएस और सब्सक्रिप्शन वही मिलेगी जो 209 रुपया के प्लान में शामिल हैं। जिसकी वैधता 28 दिन तक है।

Jio का सबसे सस्ता 1.5 GB प्रीपेड प्लान

जिओ प्रीपेड यूजर के लिए जिओ सिम में सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 sms के साथ 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 1.5 जीबी रोजाना वाला प्लान में से एक हैं 199 रुपए का। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। जिओ एप का सब्सक्रिप्शन का लाभ भी मिल रहा है।

28 दिन की वैलिडिटी के लिए 299 रुपए का प्लान है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल,रोजाना 100 sms दी जा रही हैं।

जिओ में सबसे सस्ता 2GB प्रीपेड प्लान

2GB वाला इंटरनेट का सबसे सस्ता प्लान जिओ सिम कौन सा है? 2GB/Day डाटा प्लान के लिए 198 रूपये का प्लान जिओ का सबसे सस्ता प्लान हैं। जिसकी वैलिडिटी 14 दिन है। 2025 में 5G डिवाइस यूजर के लिए फिलहाल अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।

इस रिचार्ज पैक में जिओ एप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। जैसे जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड इत्यादि

जिओ में सबसे सस्ता 2.5 GB प्रीपेड प्लान

डेली 2.5 जीबी प्रीपेड प्लान के लिए ट्रू 5G के साथ 399 में 28 दिन के लिए वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलती है। इस प्लान में आपको 70 GB के साथ 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। यानी डेली 2.5 GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps रह जाएगी।

जिओ में सबसे सस्ता 3GB प्रीपेड प्लान

3GB per day (प्रतिदिन) के लिए जिओ में सबसे सस्ता 399 रुपए का हैं। ट्रू 5G अनलिमिटेड के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगा। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल और 100 sms रोजाना दिया जाएगा। और जिओ एप के कुछ सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। जैसे जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड। आपको कुल 84 GB डाटा पैक मिलेगा।

जिओ का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान

जिओ का सबसे सस्ता 299 रुपए पोस्टपेड प्लान

जिओ सिम में सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान की प्राइस 299 रुपए है। इस पोस्टपेड में कस्टमर को मासिक बिल जमा करना होता है। यानी महीने का बिल के हिसाब से वैलिडिटी होती है। 299 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ साथ 30 जीबी डाटा अनलिमिटेड ट्रू 5G इंटरनेट मिलता है। 4G इंटरनेट के हिसाब से 30 GB खत्म होने के बाद ₹10 पर जीबी के हिसाब से चार्ज लगेगा। इस पोस्टपेड प्लान में प्रतिदिन 100 SMS फ्री मिलता है। इस प्लान के साथ बेनिफिट की बात करें तो Jio TV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं), JioCloud आदि का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

जिओ का सबसे सस्ता एंटरटेनमेंट प्लान

जिओ का सबसे सस्ता 175 रुपए एंटरटेनमेंट प्लान

जिओ सिम में रिचार्ज के साथ एंटरटेनमेंट प्लान की price 175 रुपए हैं। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। यह एक तरीके से डाटा पैक प्लान है। यह प्लान एक्टिव बेस प्लान पर काम करती है। इसमें आपको टोटल 10 जीबी इंटरनेट डाटा पैक मिलेगा। (इसमें वॉइस कॉल और एसएमएस नहीं है)। साथ ही एंटरटेनमेंट 12+ OTT का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। जिनमें से SONY LIVE, JIO CINEMA, ZEE5, Lionsgate Play, DISCOVERY+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, JioTV इत्यादि शामिल है। 10 जीबी डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी।

जिओ सिम में सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स प्लान

जिओ सिम में नेटफ्लिक्स प्लान की बात करें तो 1299 रुपए का प्लान में डेली के 2GB इंटरनेट के साथ unlimited call और Daily 100 SMS देता हैं। इस प्लान की 84 दिन तक वैलिडिटी रहेगी। नेटफ्लिक्स मोबाइल कास्ट सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी 84 दिनों तक है। 168 GB डाटा के साथ 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। 4G में 2GB डेली खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps रह जाएगी।

जिओ का सबसे सस्ता डाटा बूस्टर प्लान

जिओ का सबसे सस्ता 19 रुपए डाटा बूस्टर प्लान

इंटरनेट डाटा खत्म होने के बाद एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा के लिए डाटा बूस्टर प्लान लिया जाता है। डाटा बूस्टर प्लान में 19 रुपए का रिचार्ज करवाने पर आपको 1GB डाटा मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी आपके एक्टिव बेस प्लान पर रहेगी। 1GB, 2 GB, 3GB रोजाना खत्म होने के बाद 4G यूजर के लिए डाटा बूस्टर प्लान 19 रुपए का करवा सकते हैं। जिओ का सबसे सस्ता डाटा बूस्टर प्लान है।

जिओ का सबसे सस्ता 1 year रिचार्ज प्लान

जिओ का सबसे सस्ता 3599 रुपए प्लान

जिओ सिम का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 1 ईयर के लिए कौनसा है? जिओ में सबसे सस्ता 1 साल का रिचार्ज प्लान 3599 रुपए का है। 1 ईयर का प्लान में डेली 2.5 GB इंटरनेट डाटा मिलेगा। यानी कुल 912.5 GB 4G डाटा मिलेगा। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन तक है। यानी आपको साल भर के लिए रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। और 2024 में जिओ कंपनी 5G यूजर के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है।

जिओ का सबसे सस्ता जिओफोन प्लान

JioPhone का सबसे सस्ता 75 रुपए का प्लान

JioPhone के लिए जिओ सिम का सबसे सस्ता प्लान 75 रुपए का है। इस प्लान में 2.5 GB डाटा (100 MB/ Day + 200 MB) मिलता है। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 50 एसएमएस मिलेगा । इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है। सब्सक्रिप्शन की बात करें तो आपको इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud मिलेगा।

यह प्लान JioPhone और JioPhone Prime दोनों के लिए है।

JioPhone का सबसे सस्ता Data Add-on प्लान

जिओ फोन और जियो फोन प्राइम यूजर्स के लिए सबसे सस्ता Add-on Data 26 रुपए का है। जिओ फोन के एक्टिव बेस प्लान पर एक्टिवेट किया जा सकता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा मिलता हैं। जो कीपैड वाला जियोफोन ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं।

Jio का सबसे सस्ता Full Recharge Plans List 2024

Jio Ka Sabse Sasta Recharge Plans Table list New Update

Leave a Comment