Jio Ka 3 Mahine Ka Recharge Kitne Ka hai? जाने Jio 3 Month Recharge Plans 2024. जिओ सिम का 3 महीने का रिचार्ज करवाने के लिए अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट देखना होता है। अगर आप बिना इंटरनेट के सिर्फ कॉलिंग का रिचार्ज प्लान देखना चाहते हैं। या इंटरनेट और कॉलिंग दोनों के लिए 3 महीने का रिचार्ज प्लान देखना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।
यहां हम आपको Jio Recharge Plan for 3 Month details in Hindi के बारे में जानकारी लेकर आए है। यहां 4G, True 5G इंटरनेट के अलावा, only Calling recharge plan की लिस्ट की जानकारी नीचे दिया गया है। जहां आप अपने अनुसार jio कंपनी का 3 महकने का रिचार्ज करवा सकते हैं। Jio सिम में रिचार्ज कैसे करें? इसके बारे में भी पढ़ सकते है। जिसकी लिंक दी गई है।
Jio का 3 महीने का Recharge Plan details in Hindi
Jio sim का 3 महकने का रिचार्ज प्लान की डिटेल्स की जानकारी नीचे दी गई है।
Jio का 3 महीने 479 रुपए का रिचार्ज प्लान
479 रुपए का रिचार्ज प्लान में आपको 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। यानी लगभग 84 दिन तक है। जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको कुल 6 GB इंटरनेट डाटा और 1000 एसएमएस भी मिलेगा। इतना ही नही JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
जिओ का 3 महीने का रिचार्ज प्लान 799 रुपए में
जिओ का 3 महीने का रिचार्ज प्लान 799 रुपए का भी है। 799 रुपए में आपको रोजाना 1.5 GB डाटा के साथ 84 दिन तक इसकी वैलिडिटी मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलता हैं। इस प्लान में 4G यूजर के लिए सबसे बेस्ट प्लान है। JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता हैं।
जिओ का 3 महीने 859 रुपए का रिचार्ज प्लान
859 रुपए का प्लान में 4G इंटरनेट पर रोजाना 2GB डाटा, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 3 महीने की है। यानी 84 दिनों तक मिलेगी। ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट भी 5G यूजर के लिए लाभ मिलेगा। JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जायेगा।
जिओ का 3 महीने 889 रुपए का रिचार्ज प्लान
889 रुपए में 3 महीने की वैलिडिटी जिओ सिम में रिचार्ज करने पर मिलती है। इंटरनेट की बात करें तो डेली 1.5 GB के साथ 100 sms डेली के मिलेगी। यानी 4G इंटरनेट कुल 126 GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud जैसे अकाउंट का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
899 रुपए में जिओ का 3 महीने का रिचार्ज प्लान
यह 899 रुपए के प्लान में पूरे 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको रोजाना 2 GB/ Day के साथ +20 GB एक्स्ट्रा डाटा के साथ ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS डेली मिलेंगे। जिओ एप के अलावा अन्य एप्स के सब्सक्रिप्शन का बेनिफिट भी मिलेगा।
जिओ का 3 महीने 949 रुपए का रिचार्ज प्लान
जिओ सिम में 949 के प्लान के रिचार्ज पर 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है। पब इंटरनेट डाटा के साथ रोजाना 2GB डाटा 84 दिन के लिए मिलेगा। 90 दिन की वैलिडिटी वाला हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर UNLIMITED CALL और रोजाना 100 SMS मिलेंगे। इन सबकी वैलिडिटी 3 महीने(84 दिन) की हैं। और disney+ हॉटस्टार की पूरे 90 दिन की वैलिडिटी है।
जिओ का 3 महीने का रिचार्ज प्लान 1028 रुपए का
1028 रूपये के प्लान में भी आपको 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है। लेकिन इसमें बेनिफिट की बात करे तो SWIGGY ONE LITE का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी आप 3 महीने तक swiggy से FREE Home delivery मिलता हैं। साथ कुछ EXTRA DISCOUNT भी मिलते हैं। साथ ही cashback का ऑफर भी मिले रहा हैं।
इसके अलावा ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ-साथ डेली 2 GB डाटा 84 दिन की validity हैं।(यानी 84 दिन बाद रिचार्ज खत्म होगा)। अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 / Day मिलता है।
जिओ का 3 महीने का रिचार्ज प्लान 1029 रुपए का डिटेल्स इन हिंदी
जिओ में 3 महीने के लिए 1029 रुपए का भी रिचार्ज प्लान है। 1029 के प्लान में आपको Amazon Prime video का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 sms प्रतिदिन मिलेंगे। इन सब की वैलिडिटी 84 दिनों तक है। इसके अलावा JioTV, JioCinema (प्रीमियम मेंबरशिप नहीं), JioCloud काफी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जो बिल्कुल फ्री है।
1049 रुपए में जिओ का 3 महीने का रिचार्ज प्लान
जिओ में 3 महीने के लिए 1049 रूपये का भी रिचार्ज प्लान हैं। जिसमें अतिरिक्त बेनिफिट दिया गया हैं। जिसमें आपको SonyLiv, Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। साथ ही 100 SMS रोजाना मिलता है, इस प्लान वैलिडिटी 84 दिनो तक वैलिड हैं।
1199 रुपए में जिओ का 3 महीना का रिचार्ज प्लान
जिओ में 3 महीने के लिए 1199 रुपए का भी रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में ट्रू 5G अनलिमिटेड डाटा के साथ डेली 3 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS का पैक मिलता हैं। यह प्लान भी 84 दिन वाला वैलिडिटी प्लान है। और JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
1299 रूपये का जिओ में 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान
1299 रुपए का जिओ में 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान मिल जाएगा। लेकिन इसमें आपको Netflix (Mobile) का सब्सक्रिप्शन 3 महीने का मिलेगा। इस प्लान में भी ट्रू 5G अनलिमिटेड डाटा के साथ 2GB डेली इंटरनेट मिलेगा। टोटल 168 GB डाटा मिलेगा। रोजाना 100 sms और unlimited call की सुविधा मिलती हैं। इस प्लान पैक की वैलिडिटी 84 दिन मिलती हैं। इसमें भी JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं), JioCloud सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
1799 रूपये का जिओ में 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान
जिओ का 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान 1799 रुपए का भी है। इसमें बेनिफिट की बात करें तो 1799 रुपए के रिचार्ज पर Netflix Basic प्लान 84 दिन के लिए मिल जायेगा। जिनको आप लैपटॉप या कंप्यूटर में भी मूवी, सीरीज चला सकते हैं। 3 GB डेली, 100 sms डेली मिलेगी। इतना ही नहीं ट्रू 5G अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ 4G डाटा कुल 252 GB और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिल जाता है। और इसमें भी JioTV, JioCinema, JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिल जाता हैं।
ऊपर बताए गए सभी प्लान पैक जिओ का 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान है। अगर सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं तो 479 रुपए का प्लान 3 महीने के लिए सबसे सस्ता और बेस्ट प्लान है। यह सभी प्लान 84 से 90 दिन तक की हैं।
यह भी पढ़े: