Hostgator se Hosting कैसे ख़रीदे [60%OFF]

hostgator se hosting kaise kharide hindi me
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hostgator India se Hosting kaise kharide Step By step Puri jankari? How To Buy Hostgator Hosting in hindi?

आज इसके बारे में details से जानेगे| मैंने बताया था wordpress और blogger पर फ्री website कैसे बनाये? कुछ लोगो ने blogger पर blog बना रखा है. कुछ ने wordpress.com पर फ्री website बना रखी है.

लेकिन blogger में full features नही होने के कारण blogging करते जोर आता है. आज हम यहाँ पर hosting खरीदने के बारे में जानकारी लेकर आये हैं. जो अपनी वेबसाइट पर SuperFast तरीके से काम करने के लिए hosting Buy करना चाहिए.

वैसे hosting Reviews की बात करें तो Hostogator or Bluehost दोनों कंपनी सबसे बेस्ट हैं.

अगर आप hostgator से Hosting Buy करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आये हैं. वैसे होस्टिंग के फायदे के बारे में एक बार जरुर जाने.

Why Buy Hostgator Hosting in Hindi (Hostgator Hosting क्यों ख़रीदे?)

Blogger और WordPress में बहुत अंतर होता है लेकिन Features के हिसाब से बात करें तो WordPress सबसे Best रहेगा.

क्योंकि WordPress में बहुत सारे Unlimited Features होते हैं. जो हमारे समय की बचत करता है. और Blogger Shortcut Features नहीं होने के कारण कुछ लोग निराश हो जाते हैं.

बार-बार Post के अंदर दूसरी Post का Interlinking करना, Post को Social media पर share करना, HTML Codding की Knowledge प्राप्त करना, Advance Features, Category, Label setup, Label Widget Add करना.

यह सब काम करने में Blogger में अधिक समय लग जाता है. वही सब काम WordPress पर बहुत ही कम समय में किया जा सकता है.

WordPress में एक Click में ही Website को कंट्रोल में कर सकते हैं. एक Click में Website की Theme बदल सकते हैं. उसमे बार-बार Adsense Ads नहीं लगाने पड़ते हैं.

WordPress में Plugins के द्वारा Adsense Ads लगा सकते हैं. मैंने आपको यहां Ads लगाने का Example बताया है, की एक Click में क्या-क्या कर सकते हैं. ऐसे ही बहुत सारे Features एक Click में Install कर के उस Features को जोड़ सकते हैं.

कुछ Blogger कई important Features आसानी से उपयोग नहीं कर पाते हैं और भी कई सारी Restriction होती है, जैसे Blogger का delete हो जाना।

अगर आप वास्तव में Blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं. तो आपको WordPress पर Website बनाना चाहिए. जो सभी Features आपके हाथ में होगी और कोई भी Problem नहीं होगी. जो Restriction के चलते बहुत Problem आती है. जिसके चलते आप कम समय में Solve कर सकते हैं.

Hostgator से Hosting कैसे ख़रीदे Details in Hindi

अब हम बात करते हैं Hostgator Hosting के बारे में| Self-hosted WordPress पर India से बाहर की Traffic generates करने के लिए Hostgator US या Bluehost US दोनों Best web host companies है.

आज हम Howhindi site पर Hostgator Hosting कैसे buy करें? how to buy Hostgator Hosting in Hindi? के बारे में Step by step जानकारी देंगे-

अगर आप Hostgator पर new हो तो आपके लिए Coupon code से कम Price में सस्ती Hosting मिल जाएगी. अगर आप Confuse हो रहे हैं कि कौन सा plan Best रहेगा. so मैं आपको suggestion देना चाहूंगा. कि आप हमेशा shared Hosting plan खरीदे.

क्योंकि इसकी कीमत बहुत कम है. और daily 5000 pageview per day Traffic को आसानी से handle कर लेता है. अगर आपकी Site पर already बहुत अच्छी Traffic आ रही है. तो आप VPS या Dedicated Hosting plans buy कर सकते है.

इसके अतिरिक्त US Hostgator से Hosting purchase करने के लिए आपके पास credit card या PayPal account होना जरूरी है.

यदि यह सब Payment करने के लिए credit card ya PayPal account है. तभी आप purchase कर पाएंगे. अब हम बात करते हैं, Hostgator पर web Hosting कैसे खरीदते हैं? How to buy Hostgator Hosting in Hindi?

Hostgator से Hosting कैसे ख़रीदे? | How to Buy Hostgator Hosting in Hindi?

Hostgator से Web Hosting Purchase करने के लिए एक Domain की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए आपको गो डैडी से Domain खरीदें, वैसे Hostgator company से भी Domain खरीद सकते हैं, लेकिन domain name Register करने के लिए 12$ देने पड़ेंगे.

इसलिए मैं आपको suggestion करना चाहूंगा, कि आप Godaddy या Bigrock से Domain Buy करें, यहां पर 99₹ में 1-year के लिए मिल जाएगा. Domain खरीदने के बाद Hostgator se Hosting kharidne के लिए नीचे बताए गए step by step follow करके Hosting purchase(खरीदे )करें?

Step-1 Hostgator Hosting

सबसे पहले हमारी link पर क्लिक करके web Hosting(Hostgator) खरीदेंगे तो आप Discount मिलेगा, तो सस्ते में Hosting खरीदने के लिए यहाँ पर क्लिक करे. Hostgator.in वेबसाइट को खोले।

Step-2 Choose Web Hosting plans

अब HostGator website पर जाने के बाद ऊपर “Web Hosting” पर क्लिक करें,

hostgator hosting web hosting

आपके सामने Plans show होंगे,जिसके details निम्न इस प्रकार के होंगे-

Basic Plan:-

इस basic plan में Single domain, और unmetered bandwidth मिलेगा| यानी कि इस प्लान को खरीदने पर एक ही website बना सकते है. अगर आपको केवल एक ही website blog बनानी है, तो यह वाला प्लान choose करे. Basic Plan को Baby Plan भी कहते है|जो अभी plan के name में बदलाव हुआ है.

Essentials Plan [High Recommend]:-

इस plan में unlimited domain, और Unmetered Bandwidth मिलेगा| यानी कि Essentials plan खरीदेंगे तो unlimited website बना सकते है| अगर आपको एक से ज्यादा website बनानी है, तो आपके लिए Essentials Plan Best रहेगा|

मैं आपको suggestion देना चाहूँगा, कि आप चाहे एक ही blog क्यों नही बना लेते है, तो भी आप Essentials Plan ख़रीदे, क्योकि आप कभी जरूरत पड़ने पर एक से ज्यादा website बना सकते है|

इसके लिए आपको अलग से Hosting नही लेनी पड़ेगी. क्योकि Essentials plan में एक से ज्यादा website blog बनाने की service मिलती है. और आप future में जरुरत पड़ने पर c panel में extra WordPress install करके blog start कर सकते है. Essentials plan को Hatching plan भी कहते है.

PRO Plan:-

इस Hostgator के pro plan में Essentials Plan के जैसे समान है| लेकिन इस plan में अतिरिक्त SSL or IP security private की भी service मिलती है और साथ में VoIP Phone service भी मिलेगी|

जो यह सब business man के लिए best रहता है| जो बड़े-बड़े E-Commerce website या Business website के लिए बनाया जाता है| अगर आप बड़ी website business website बनाना चाहते है, तो आपके लिए PRO Plan अच्छा रहेगा| इससे Business plan भी कहते है|

hostgator hosting essetial hindi

Step-3 (A)Choose Domain Name

अपना Hosting choose करने के बाद new page खुलेगा, जिसमे domain के बारे में कहेगा,

hostgator hosting kaise kharide domian name hindi

आप “I Already Own This Domain” पर क्लिक करे|और वहां अपना domain name डाले|

Note:- आपके पास पहले से domain ख़रीदा हुआ होना चाहिए, अगर अपने अभी तक domain name नही ख़रीदा है, तो यहाँ से अपना domain ख़रीदे|>>>Godaddy से Domain Name कैसे ख़रीदे?

(B)Choose a Hosting Plan

domain name डालने के बाद उसके निचे Hosting plan choose करना होगा,

hostgator hosting plan hindi
  1. Package type:- यहाँ plan select करें, मैं Package type “baby” select कर रहा हूँ|
  2. Billing Cycle:- यहाँ पर आप कितने month का लेना, मैं आपको recommended कहना चाहूँगा कि आप minimum 2 या 3 years के लिए ख़रीदे, क्योकि Hostgator पर the first time खरीदने पर ही discount मिलेगा, इसलिए first time ही ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सकते है.
  3. Username:- यहाँ पर कोई भी name डाले.
  4. Security Pin:- अपना account security बनाये रखने के लिए Number डाले| Security digit code 4-8 तक code डाले, ताकि आपका account सुरक्षित रहे| और ownership होने में Help करता है.

(C)Hostgator- Enter your Billing Info:-

hostgator se hosting kaise kharide
  1. Email- यहाँ अपना email address डाले
  2. confirm- यहाँ पर भी वहीँ email डाले
  3. first name- यहाँ पर आपका first name डाले
  4. last name- यहाँ पर आपका last name डाले(जैसे- कुमावत, शर्मा, जैन, शैख़, खान)
  5. company- अगर आपकी कोई company है तो अपना company का name डाले, नही है, तो खली छोड़ दे
  6. phone- अपना mobile नंबर डाले
  7. Address- पूरा address type करें
  8. Address 2-  दूसरा address डाले, अगर आपका कोई other address है, अन्यथा खली छोड़ दे
  9. country- अपना देश name select करें, आप India से है, तो India से है, तो India select करें|
  10. ZIP Code- यहाँ पर area code या postal code डालें.
  11. city- शहर का name डाले
  12. state- यहाँ पर अपना राज्य select करें
  13. payment type- किससे payment करना चाहते हो, वो select करें, credit card है, तो credit card select करें. otherwise आप Paypal से भी payment कर सकते है|

(D) ADD Additional Service(Hostgator Hosting)

payment info. भरने के बाद निचे add additional service option आता है, जो website की security के लिए service देती है, इसके लिए आपको इसकी जरूरत नही है, future में कभी भी बाद में खरीद सकते है| इसलिए इन सबको untick कर दे,

hostgator se hosting kharide additional service

(E) Enter a coupon code(-HostGator Hosting)

यहाँ पर coupon code डाल सकते है, “FREEUPGRADE3D” इस coupon code को डालकर आप 60% तक discount मिल जायेगा| discount लेने के लिए coupon code डालकर  “Validate” पर क्लिक कर दें|

hostgator hosting coupon code hindi

(F)Review Oder Details -(Hostgator Hosting details)

ऊपर बताये coupon डालने के बाद आपका discount मिल जायेगा, उसके बाद निचे आप details check कर लीजिये, जो HostGator Hosting खरीदने के लिए जितना payment करना है उसकी details निचे मिलेगी| वहां आप देख सकते है, और चेक कर सकते है, कि कितना Total हुआ है.

hostgator hosting kaise kharide hindi checkout paymet hindi
  • सभी details summary check करने के बाद “I have read & agree” पर tick करे|
  • last में “Checkout Now” पर क्लिक करें

Checkout पर click करते ही आपका payment by gateway से redirect हो जायेगा| यहाँ आप login details से sign in करके payment किया जा सकता है|

Payment होने के बाद आपके Gmail पर HostGator Hosting C-Panel और payment details मिल जाएगी|

How to Buy HostGator Hosting in Hindi? Hostgator se Hosting Kaise kharide step by step puri jankari Hindi me?

मुझे उम्मीद है, आपको HostGator से Hosting खरीदने में किसी भी प्रकार की problem नही आयेगी|

और हमारा coupon code use करके discount के साथ सस्ते में Hosting खरीद सकते है| और इस offers का फायदा उठाने के लिए अपने दोस्त को भी बताये और social media पर share जरुर करें.

और HostGator से Hosting buy करने में किसी भी प्रकार की problem आती है, या उससे related सवाल comment करके सवाल पूछ सकते है. Thank You

2 thoughts on “Hostgator se Hosting कैसे ख़रीदे [60%OFF]”

  1. hello friends
    aap ki wordpress site me kosi theme ka app use karteho please mera reply dena kyu ki me ak bahut hi achhi theme ki talas me hu

    Reply

Leave a Comment