Website Blog कैसे बनायें? (Complete Free guide Hindi)

Free Website (Blog) Par Blog Kaise Bnaye Hindi (Complete Guide)
Photo of author

By Admin

Website Kaise Bnaye, Blog Kaise Bnaye? or Website Kaise banate hai? कही लोगो का सवाल है- Mujhe Apni Website banani hai. Free Website Blog Kaise Banaye? Blog Kaise Banate hai? Google Par Website Kaise Banaye Hindi Hindi me Puri Jankari. इन सब की जानकारी प्राप्त करने से पहले पोस्ट को ध्यान से पढ़े

आज की दुनिया में Website or Internet का उपयोग करना बहूँत बढता जा रहा है. आपने कभी सुना होगा Website or Blog के जरिये Internet से Paise घर बैठे-बैठे कमाया जा सकता है. Website को Web भी कहते है. दुनिया का पहली Website “Tim Berners-Lee” ने CERN में बनाया गया था. उन्होंने 6 August 1991 को Online Internet पर डाला था.

आज की दुनिया में अनोखा अविष्कार है जो Internet और Website से पैसे कमाना और उसका उपयोग करना. आज के समय में हर कोई users ya visitors ya कोई व्यक्ति Internet से कोई भी चीज Search करता है. या किसी चीज को Google, Bing जैसे Searching site से Search करता है. तो वो चीज Search में मिल जाती हैं.

आप यह भी कह सकते है Internet के अलावा चीज का solution Internet कम समय में देख Search कर सकते है. या solution मिल जाता है. और भी शोर्ट काम होता है. जो Internet से हमे मिल जाती है. आपने कभी सोचा ही की हम जो भी Google से Search करते है. वो result ya solution कहा से आते है. क्या Google आपके लिए solution लिखता है ? जी नही! Google आपके solution को नहीं लिखता है.

Google का सिर्फ इतना सा काम है. अलग अलग Website ya Blog के link को  या उनके द्वारा लिखे गये Article को Database बना कर रखता है. फिर उन Data को Google Search में result निकालकर देता है.

Website क्या हैं?

हम जैसे चाहे वैसा Free और Paid दोनों Type के Website बना सकते है. हम सभी जानते है Facebook एक Website और सबसे बड़ा social Network Website है. Facebook का काम करना. Online Chatting करना और लोगो से connect करना और Photo or video share करना.

ठीक उसी प्रकार Google भी एक Searching Website है. और लोगो को Problem or solution का Result दिखाता है. जो Website द्वारा Post या product डालते है. और वो Search करने पर हमे मिल जाती है. जरुरी नही आप social media, Chatting Website बनाये. आप जैसा चाहे, वैसी Blog बना सकते है.

मुझे वेबसाइट Website बनानी हैं क्या करू?

Website Kaise banate hai? Mujhe Apni Website Banani Hai? Kaise banau? हम इसके बारे में बात करते है कैसे एक Website बनाते है. उसकी पूरी जानकारी में यहा पेश कर रहा हूँ.

Internet पर Website बनाने के 2 तरह के Website होते है. यहाँ में बात करता हूँ Free Website or Paid Website के बारे में. Free Website बहुत सारे बनाने को मिलेगी. और Paid Website भी मिलेगी. लेकिन यहाँ Best Free Creating website Flatform बतायेगे.

  • Free Website
  • Paid Website

Website बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए? Requirement

  • Paid Website बनाने के लिए Paise(Money), Gmail ID, और Computer या Mobile की जरूरत होगी.
  • Free Website बनाने के लिए Gmail id, Computer or Mobile की जरूरत होगी.

Website कैसे बनाते हैं?

खुद Website बनाने के लिए बहुत नॉलेज की जरूरत पड़ती हैं. Website बनाने के लिए सबसे पहले पैसे (money), Domain Name(.com, .net, .in, .co.in, & more), hosting, Web Design, or Web Programming knowledge (HTML, CSS, Javascript, PHP, .net) जैसे knowledge की जरूरत पड़ती हैं.

अगर आपके पास बहूँत से पैसे Investment करने के लिए है. तो आप आप किसी Web Designer या Web Developer से आपके बताये अनुसार Design करवा सकते है. Website बनवा सकते हैं. लेकिन आपके investment ज्यादा लग सकते है. आपके Design बताये गये Design और अच्छे Website के आधार पर Costly लगते हैं.

या हमसे [email protected] पर Email करके बनवा सकते हैं.

अगर आप Free में Website Kaise banate hai? बनाना चाहते है. तो निचे दिए फ्री Website जो आप अपने पसंद करके फ्री Website Create कर सकते है-

  1. www.wix.com (Most popular Website & easy to create Website)
  2. www.weebly.com
  3. ca.Web.com
  4. www.imcreator.com
  5. www.sitebuilder.com
  6. www.sitey.com
  7. www.jimdo.com

बताये गये Website list मे से Free Website Account बनाकर Website बना सकते है.

Blog क्या हैं?

Blog kya hai Blog Kaise banaye? यह भी एक WeBlog या Web Log कहा जा सकता है. Blog वो ब्लॉग होता है. जिसमे हम कोई चीज या विचार विमर्श अपने दुनिया को बताते है. या share कर सकते है या बता सकते है.

Example- जैसे मैं कोई product बनता हूँ. और उससे बाहर विदेश में या out side city में उससे बेचना चाहता हूँ. तो ब्लॉग हमारी मदद करेगा. या कोई व्यक्ति  Technology से Related knowledge है. या कोई Mobile information या Mobile Review (Mobile के बारे में Information देना) interest है.

Blog बनाकर Blog पर डालकर दुनिया को share कर सकते है. जिससे हम जो भी Search करते है. तो Google में आ जाता है. तो सबसे ज्यादा Result Blog का ही आता है. इसलिए Blogging करना बहूँत popular है. अब आप समझ ही गये होगे Blog क्या हैं?

Free Website कैसे बनायें?

Free Blog में आपके एक भी पैसे खर्च नही करना पड़ता है. यह एक दम Free Blog है. मैं आप लोगो को बताऊगा आपको Free Blog से Blog सुरुआत करना चाहिए. सिख जाने के बाद आप Blog में पैसे लगा सकते है. आपको काफी हद तक सिखने को मिलेगा. Blog kya hai? Blog Kaise Bnate hai? or Blog Kaise use karte hai?

Free Blog वैसे बहूँत मिलेगे. लेकिन मैं आपको popular Blog के बारे में बताऊगा. जिसमे आप Free Blog Account बना सकते है और उस पर काम कर सकते है.

  1. Blogger
  2. WordPress

Blogger पर Free Website कैसे बनाएं? Step By Step Guide in Hindi

  1. सबसे पहले www.Blogger.com ya www.Blogspot.com Computer में open कीजिये |
  2. Open होने के बाद “Create New Blog” Click करे 
    create New blog Website (Blog) Par Blog Kaise Bnaye (Complete Guide)1
  3. “Create New Blog” पर Click करते ही आपके सामने एक New Pop Up Window खुलेगा जिसमे आपको Blog Details डालनी है
    how create new Blog Website (Blog) Par Blog Kaise Bnaye (Complete Guide)
    1. Title Name (1)- यहाँ पर आपको Blog का Name डालना है |(जैसे मेने Howhindi रखा हैं|)
    2. Address(2)- यहाँ पर Blog का Address डालना है अगर Blog Available है तो वो बता देगा की this Blog Address is Available (इससे यह बताता है की आपका Blog उपलब्द है यानि की ये Blog Address किसी और ने नही लिया है ) और आपका Blog Address->> howhindi.Blogspot.com इस प्रकार होगा |  अगर आप Blogspot हटाना चाहते है तो आपको Domain Name (.com, .in, .net, .co.in) लेना होगा 
    3. Template- यहाँ आपने Blog का Design Theme पसंद कर सकते हैं |(आप अलग से Theme भी लगा सकते है Theme Free और Paid Theme दोनों use कर सकते है)
    4. सब details भरने के बाद आपको “Create Blog” पर क्लिक कीजिये |

यह लो आपका ब्लॉग ready हो गया है अब आप Free Blog use कर सकते है और आप अपने विचार विमर्श  अपने Free Blog पर डालकर Blogging कर सकते है जो Bilkul Free हैं |

WordPress पर Free Website/Blog कैसे बनाये?

आपके लिए WordPress पर Blog/Website बनाना बहूँत आसान है. WordPress पर Blog बनाना चाहते है. तो इसमें भी Gmail id की ही जरूरत पड़ेगी. जैसे Blogger पर Blog बनाये थे. ठीक उसी प्रकार इसमें भी वही होगा.

How To Create a Website Using WordPress in Hindi- Step By Step

  1. सबसे पहले www.Wordpress.com Website par जाईए
  2. वहा आपको 3 Options मिलेगे.
    wordpress par Blog website step By step kaise banaye
    1. first “start with WordPress.com
    2. second “Start With Bluehost
    3. third “Start with pressable
  3. आपको first option “start with WordPress.com पर क्लिक करना है |
  4. Next page open होगा (आप अपना WordPress Design select करे, कि आप किस तरह के Website/ Blog दिखाना चाहते है, वो select करे )
    wordpress website blog design select
  5. फिर WordPress Website की Theme select करनी होगी. जिस तरह आप Website दिखाना चाहते है.
    Wordpress Theme Select
  6. Next page page पर आपका Website का Name डाले और first option select करे 
    wordpress website name select kaise kare
  7. इसके बाद आप देखेगे WordPress plans show होगा. जिसमे अलग अलग plan के हिसाब से है. अगर आप WordPress पर Free Website बनाना चाहते है. तो first option “select Free ” पर क्लिक करे 
    wordpress free plan kaise select kare hindi
wordpress website blog gmail password kaise dale hindi me 1

“Free plan” select करने के बाद एक page खुलेगा. जिसमे आप अपना Gmail id, और password डाले और “create my Account” पर क्लिक करे. आपका WordPress Website तैयार हो गया हैं. WordPress पर अपना Post /article डालकर Website पर काम कर सकते है.

आपको बस WordPress login करने के लिए WordPress.com पर login करना होगा. और आप चाहे WordPress Android App से WordPress login कर सकते है. WordPress Applicaton For your Phone यहाँ से Download करे-

WordPress App (Android users के लिए)

Download WordPress App (ios users के लिए)

WordPress App (Desktop Computer user के लिए)

अपनी Website बनाने के बाद क्या करे?

Website बनाने के बाद क्या करें? यह सब जानने के बाद और बनाने के बाद अपना Blog का Address change करना होगा. क्योकि फ्री Website/ Blog जो Sub-Domain से बना हूँआ है. जो इस प्रकार दिखाई देती है- Howhindi.Blogspot.com or Howhindi.Wordpress.com

यहाँ देखिये, मेरा Blog Howhindi.com एक Professional look की तरह दिखाई देती है. साथ में याद करने में भी easy है. अपना Blog का url Blogspot.com या WordPress.com बदलने के लिए .com, .in, .net, other खरीदना होगा.

अपना Blog का url Address change करने के लिए Domain Name खरीदना पड़ता हैं. अगर आपको Domain Name buy करना नही आता है. Domain Name ख़रीदे और Domain Name Blog में Set करे.

Best SEO Ready Theme(Template) लगाये

Website बनाने के बाद और Domain Name खरीदने के बाद आती है. Website की Theme Set करना. जिस प्रकार Mobile में Theme लगाया जाता है. ठीक उसी प्रकार Website में भी Theme लगाया जाता है. Blog Website में Theme change करने के लिए or SEO के लिए यहाँ से पढ़े-Theme लगाये कैसे लगाये?

Blogger Blog का SEO Setting करे

Blogger Website अच्छे से Design करने के बाद Blog की Setting करके SEO बनाना. Website की SEO Setting करने के लिए निचे बताये गये follow करे. क्योकि Website को Google Search Engine दिखाई देगी.

Website Blog बनाने के बाद Google Search Engine में Submit करे

अब आती है, Free Website को Google Search Engine में Submit करना. हमारा Blog के लिए सबसे Important काम होता है. Website को Google में Submit करना. तभी हमारा Blog तथा Blog में लिखे Article Google Search में आने लगती है.

  1. Google Search में Blog को Submit करे
  2. Blog Website को Google Webmaster Tools में Submit करना
  3. Yahoo और bing Search में Blog को Submit करना
  4. Website को Yahoo और bing  Webmaster Tools में Submit करना

Daily Write Post and Publish On Website

रोजाना Website पर  Post लिखे और Publish करे.

Next काम क्या होता है? Website पर daily Post लिखना और उससे Publish करना होता है| कुछ नही Website बनाने वाले को starting में दिखाई नही देता है. कि Post कैसे लिखे? लेकिन मैं कहता हूँ. daily ऐसा Post लिखे जो बिलकुल unique हो. यानी कि, किसी भी Website की copy नही किया हूँआ हो. और daily Post लिखे.

Website पर Design करे

अगला हमारा काम होता है, Website की Design करना. Website Blog में कई Features हटाये जाते है. कुछ Most Important Features जोड़े जाते है. जिससे हमारी Website एक Professional की तरह दिखने लगती है| Blog को Professional look देना जरुरी है. तभी हमारा Blog को लोग पसंद करेंगे. और उस पर अच्छे Traffic आयेंगे.

कुछ Features हटाये जाते है. और New Features जोड़े-

इस प्रकार हमने सिखा है Free Website/Blog Kaise banate hain? or Kaise Free Website Account banate hain? उम्मीद है आपको Free Website बनाना आ गया होगा. अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो हमसे जरुर पूछ सकते है, हम आपकी help करगे. साथ ही आपको यह सिखाने की Tutorial अच्छा लगा, तो शेयर करना नही भूले, ताकी आगे भी इसी तरह की जानकारी मिलती रहें. Thank You.

54 thoughts on “Website Blog कैसे बनायें? (Complete Free guide Hindi)”

  1. Hello, Aman Sir has given you information. We hope that you continue to give better information in the future. We will be waiting for your upcoming information

    Reply
  2. Bhut hi aachi post hai sir thanks for sharing this post

    Sir mera bhi blog hai par google me post index nhi ho rhi hai kya kru plz help me sir

    Reply
  3. 1st sir aapne kafi acchi jankari share ki so thank you
    2nd sir blog banane ke bad usme bulk me traffic kaise laye

    Reply
    • Free website bnane ke bad aap usme post likhe…post likhe ke liye blogger dashboard me jaaye or left side me “new post” likha hua aayega waha click kre or post teyar krke publish kare, km se km 10-15 post ho jane ke bad aap google sitemap par submit krna hoga..iske liye me new post teyar kr rha hu.

      Thanks & keep visiting..

      Reply
  4. bahut achhi jankari..hindi me di hai.
    thank u so much
    lekin free or paid website me paid we site me advance features kya aata hai..

    Reply
  5. free me website kaise banate hai? post padkar bahut achha lga sir..
    mene bna liya hai par..google me search me kyo nhi aa rhi kya kru

    Reply

Leave a Comment