Feedburner Feed Blogger में​ कैसे ADD करें? (Email Subscribe Box के लिए)

feed burner email subscription on blogger
Photo of author

By Admin

FeedBurner Feed Blogger me Kaise Add kare? RSS Feed क्या होता हैं? FeedBurner Feed के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. सभी लोग only website बनाते हैं. और उस पर पोस्ट डालते हैं. Facebook पर और Google प्लस पर शेयर कर देते हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं करते है.

Website Blog के लिए FeedBurner Feed बहुत जरुरी होता है. अपनी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए feedburner Feed की मदद ले सकते हैं.

यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. FeedBurner Feed सभी blog users के लिए एक बहुत बढ़िया सर्विस हैं.

सभी लोग blog Post को first page में top पर लाने की कोशिश करते हैं. और social media जैसे Facebook, WhatsApp, Google Plus, जैसे बनाते हैं. और उस पर share करते हैं.

और भी कई तरीके जैसे website पर Facebook page like box लगाना, Facebook popup like box Lagana, blog के sidebar me share button लगाना.

blog Post के ऊपर-निचे share button लगाना. जैसे widget blog में Add करते हैं. जिसे visitors share button पर click करके आसानी से share कर सके. आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि इन सभी के अलावा FeedBurner Feed की सहायता से भी content Post को लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. और हमारे website पर Traffic Increase कर सकें.

FeedBurner क्या होता हैं?

FeedBurner वह होता है. इससे RSS भी कहते हैं. जिसमें email द्वारा content Post को लोगों तक पहुंचाना. यह  अपने blog में लगाया जाता है. जो visitors को email subscribe कर सकें. और new पोस्ट आते ही कस्टमर के पास ईमेल द्वारा जानकारी मिल जाती हैं.

subscribe करने के बाद वह email हमारे पास आ जाते हैं. फिर हम उन सभी emails को content Post को email द्वारा उनके पास भेज दिया जाता है. visitors के पास Gmail में notification मिल जाता हैं.

इसके लिए हमे email list प्राप्त करने के लिए हमें FeedBurner widget blog में लगाना होता है. और visitors से subscribe करवाना होता है. अब आप समझ गये होगे FeedBurner Feed क्या होता है.

Content Post को Email से Share

FeedBurner सभी blog website- Blogger, WordPress, Joomla, और भी कई website blog जो FeedBurner use करते है. और लोगों तक free में content Post share कर देते हैं.

इस प्रकार email से लोगों तक content Post फ्री में share किया जा सकता है. और traffic बढ़ाया जा सकता है.

Blogger FeedBurner Feed कैसे बनाये? Blogger Website के लिए

first of all Feeds.FeedBurner.com open करें.

Gmail से login करें.

login करने के बाद 1 new page खुलेगा. जिसमें आपको blog ka URL डालना होगा. then एक new page खुलेगा. जिसमें 2 option मिलेंगे.

feedburner feed create in hindi

first option वाला सेलेक्ट करें. और next page पर click करें.

feedburner feed 2 option

then next page में आपको Feed title or Feed Address डालना होगा.

Feed title– Feed Title में Blog Title नाम लिखे.

 Feed Address– Feed Address me Blog का नाम लिखें. नीचे image देखकर समझ सकते हैं.

feedburner feed kaise bnate hai

लिखने के बाद Next पर क्लिक करें.

next page में देखेंगे कि आपका FeedBurner का URL बन गया है. अब फिर next पर क्लिक करें.

feedburner url address for blog to save

next पर क्लिक करते ही आपको इस तरह message दिखाएगा. “you have successfully updates the Feed”

इस प्रकार आपका FeedBurner तैयार हो जायेगा. और अब आपको FeedBurner को Blogger me Add  करना होगा.

FeedBurner URL को Blogger में Add कैसे करें?

Blogger dashboard में जाये.

setting पर क्लिक करें.

नीचे other पर क्लिक करें.

फिर “Post Feed redirect URL” दिखाई देगा वहां पर अपना FeedBurner URL डाले.

feedburner feed url set on blogger

last में save setting पर click करे. इस प्रकार आपकी FeedBurner Feed Blogger ब्लॉग में Add हो जायेगा.

FeedBurner Feed कैसे बनाये? और Blogger में Add कैसे करते है? इसके बारे में हिंदी में जानकारी समझ में आ गयी होगी. अगर कोई problem आती है. तो निचे comment करे. आपको यह content पोस्ट पसंद आया है. तो हमारा फेसबुक page like करना न भूले. Thanks.

17 thoughts on “Feedburner Feed Blogger में​ कैसे ADD करें? (Email Subscribe Box के लिए)”

  1. Hi Aman,

    feedburner kya hai ye to samjh aaya sath hi ise blog me add karna q jaruri hai ye bhi samjh aa gya..

    Par ye batao kya mai feedburner ko website traffic badhane ke liye use kr sakta hu kya, specially news website?

    Thanks in advance!!

    Reply
  2. Nice post about How add Style lables on Blogger.I must say you have high quality content here.
    Your website should go viral

    Reply

Leave a Reply to Barnypok Cancel reply