Android Phone को Root कैसे करें Without PC(100% Working)

android phone ko root kaise kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Android Mobile Phone को Root कैसे करें Without PC हिंदी। Android Phone ko root kaise kare? आज हम Android Phone को root की जानकारी हिंदी में बताने जा रहे हैं. जो Android की दूसरी दुनिया भी कह सकते हैं. यानि Root मोबाइल की System को बदल देता हैं।

मोबाइल को रूट करने के बाद IMEI Number, Android ID, IP Address, GPS Location, Tracking सब बदल सकते हैं. आपको कोई Trace भी नहीं कर सकता हैं. इतना ही नहीं Root से Mobile की बैटरी Performance भी Increase कर देता हैं. Earn Money, Account बनाने, पैसे कमाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

अब हम बात करते हैं. Android Phone को Root कैसे करे? के बारे में हिंदी में Step By Step Easy तरीके से बताने जा रहा हु. जिनकी वजह से आसानी Root करके कई फायदा उठा सकते है।

यहाँ तक की किसी का Wifi को Hack करना। Earning Apps से Unlimited Paise कमाने के लिए Android Phone को Root किया जाता है। जो unlimited बार IMEI Number, Android ID चेंज करके फ़ायदा उठाते हैं।

Root क्या होता हैं? इसके फायदे?

Root वो होता हैं। जो आप अपने Android Mobile का सभी चीजे बदल सकते हैं। जैसे- Android ID, IMEI Number, IP Address. जो चाहे Android System को Change कर सकते हैं। इस Root की वजह से सभी काम Third Party System हो जाता हैं।

इस Root की वजह से Android Apps से एक ही फ़ोन में बार बार पैसे कमा सकते हैं। जो चाहे बदल सकते हैं। कुछ refer या Invite करके पैसे कमाने वाला Apps भी इस root के बाद Unlimited पैसे कमा सकते हैं. रूट करने के बाद Exposed Framework इनस्टॉल करना जरुरी हैं। यह Important हैं।

Phone को Root करने के फायदे और नुकसान (Benefit and Disadvantage in Hindi)

किसी भी फ़ोन को रुट करने से क्या होता है? एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करे? मोबाइल को रुट करने से क्या फायदा होगा?

बिना PC/laptop के Phone Root कैसे करे? इससे क्या लाभ और हानि होगी? इन सभी की जानकारी हिंदी में यहाँ जननेगे.

Android Root करने के फायदे(Benefits)

  1. Root से IMEI number change कर सकते हैं.
  2. Battery life बढाई जा सकती हैं.
  3. IP address change कर सकते हैं
  4. Fake IMEI number डाल सकते हैं.
  5. App ko crack कर सकते हैं.
  6. किसी भी App को hack किया जा सकता हैं.
  7. Rom को बढ़ा सकते हैं
  8. Mobile का Function change किया जा सकता हैं
  9. ads को हटा सकते हैं. Virus Remove कर सकते हैं.

Phone को Root करने के नुकसान(Disadvantage)

  1. Company की कोई guarantee नहीं होगी.
  2. Root के बाद Mobile कभी भी Dead हो सकता हैं.
  3. Android software कभी भी crash हो सकता हैं.

अपने फ़ोन को Update करने में प्रॉब्लम हो सकती हैं. इन सभी चीजो से नो टेंशन रहें. आप Software डलवा सकते हैं.

अब हम बात करते है. अपने Android Mobile Phone को Root कैसे करते हैं बिना Pc/laptop/Computer के.

Android Phone Root कैसे करें Without PC/Laptop

सबसे पहले Kingroot Aap अपने Mobile में डाउनलोड करें. निचे से डाउनलोड करें-

Note:- King Root को install करते समय Mobile Screen पर “install Blocked” लिखा हुआ आये तो Settings में जाये और “Security” में “Unknown Resources” को Enable करें. फिर Kingroot App Install हो जायेगा.

unknown source enable root install android phone

App Install होने के बाद Root का options दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. Rooting की Process start हो जाएगी.

android phone root kaise kare

इस प्रकार Root का पूरा process हो जायेगा. or आपका मोबाइल Root हो जायेगा.

और Root के वक़्त Phone restart/Reboot हो सकता हैं. आपका कोई भी data loss नहीं होगा. मतलब data नहीं उड़ेगा. और यह method बिलकुल Safe हैं.

यह भी पढ़े-

note:-

howhindi.com इस प्रकार के hack, root जैसे सुविधा use करने से प्रतिबंध हैं। कृपया ऐसे चीजों से दूर रहे।

Mobile को Root कैसे करें की लास्ट वर्ड-

Phone Root कैसे करें? Without PC in Hindi? Kingroot App से Android Mobile को Root कैसे करते हैं? Step by step Hindi में जानकारी.

आपको कैसी लगी? आप एक क्लिक में किसी भी Android Phone को रूट कर सकते हैं। बिना कंप्यूटर के भी रूट किया जा सकता हैं. जो की सरल तरीका हैं. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें। और सवाल के लिए निचे कमेंट करें-

15 thoughts on “Android Phone को Root कैसे करें Without PC(100% Working)”

Leave a Comment